Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

Mathura- भारतीय जनता पार्टी एवं संघ से जुड़े राष्ट्रीय पदाधिकारी को दिए गए धर्म संसद के निमंत्रण

Jan 11, 2025 15:23:28
Mathura, Uttar Pradesh

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा प्रयागराज कुंभ मेंआयोजित होने वाली विराट धर्म संसद को लेकर दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी, एवं विश्व हिंदू परिषद, संघ परिवार से जुड़े पदाधिकारी को आमंत्रण दिए गए श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलहारी, ने कहा कि धर्म संसद में विद्वान संत, अखाड़ा परिषद की पदाधिकारी, जो निर्णय लेंगे उसी के आधार पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु न्यायालय में पक्ष रखा जाएगा, विद्वान संतों की गवाही सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने बताया कि हमने दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति कार्यालय, उपराष्ट्रपति कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष के निवास पर निमंत्रण दिए हैं।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को व्यक्तिगत मिलकर निमंत्रण दिए।  

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRampravesh Kumar
Oct 22, 2025 11:17:56
Noida, Uttar Pradesh:आज AICC बिहार प्रभारी श्री Allavaru के साथ श्री Lalu Prasad Yadav एवं श्री Tejashwi Yadav के साथ बेहद सकारात्मक मुलाकात हुई। बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है एवं मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बिहार में भाजपा द्वारा महागठबंधन में फूट डालने एवं माहौल खराब करने के उद्देश्य से प्रायोजित कैंपेन चलाया गया। ऐसा माहौल बना दिया गया जैसे महागठबंधन में आपस में फूट डल गई है। 243 सीटों में 5-7 सीटों पर स्थानीय नेताओं एवं समीकरणों के कारण कई बार फ्रेंडली फाइट जैसी परिस्थिति बन जाती है। यह बहुत छोटी संख्या है परन्तु इसे लेकर मीडिया में महागठबंधन के खिलाफ कैंपेन चला दिया गया जबकि असलियत में कोई भी परेशानी नहीं है। बिहार अब बदलाव चाहता है एवं पूरे बिहार की जनता समझ रही है कि प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत देश एवं प्रदेश के हित में है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 22, 2025 11:17:30
Gonda, Uttar Pradesh:वीओ- वही पूरी घटना को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे नगर कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बभनी कानूनगो ग्राम पंचायत के पंडित पुरवा गांव में एक महिला का उसके घर में शव पड़ा हुआ है। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान है; इस सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव के पंचायतनामा की कार्रवाई करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है. घटना की खुलासे के लिए पांच पुलिस टीमों को लगाया गया है. तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मृतका कांति देवी के सगे बेटे संदीप वाल्मीकि को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई है. पूछताछ में बताया कि 5 साल पहले उसके पिता की मौत के उपरांत पिता की नौकरी से न देकर छोटे भाई को दे दी थी. इसके अलावा पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर भी अक्सर विवाद होता था; आज सुबह भी संपत्ति को लेकर के विवाद हुआ था. इसी दौरान गुस्से में आकर की सिलबट्टा उठाकर उसके सिर पर मार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Oct 22, 2025 11:17:12
Raipur, Chhattisgarh:1 नवंबर राज्यस्थापना के दिन छत्तीसगढ़ को नया विधानसभा भवन मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को सुबह 11 बजे नवा रायपुर में स्थित नये विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. करीब 52 एकड़ के परिसर में स्थित इस भवन का निर्माण और साज-सज्जा अंतिम दौर में है. भवन का अनुमानित लागत करीब 324 करोड़ रुपये है. खास बात ये भी है कि नया विधानसभा भवन नवा रायपुर में स्थित मुख्यमंत्री निवास, मंत्रियों के निवास, राजभवन, स्पीकर हाउस, सर्किट हाउस और मंत्रालय सब आसपास ही है. आधुनिकीकरण और सर्वसुविधायुक्त इस भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई देगी. विधानसभा के सदन की सीलिंग में धान की बालियां उकेरी गई हैं. सदन के भीतर के ज्यादातर फर्नीचर बस्तर के शिल्पियों द्वारा बनाए गए हैं. नवीन विधानसभा भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसे तीन सेक्टरों में विभाजित कर बनाया गया है। भवन के सिविल कार्य पूरा हो चुका है. फिनिशिंग कार्य भी अंतिम चरण में हैं. जल्द ही शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसे अगले 50 वर्षों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. भविष्य में पेपरलेस विधानसभा संचालित हो सके, इसका भी ध्यान रखा गया है. सदन के भीतर के ज्यादातर फर्नीचर बस्तर के शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए हैं. इस नए भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखेगी, जहां छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप फैसलों को आकार मिलेगा. सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता है. 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है. विधानसभा परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है. दो सरोवर भी तैयार किए जाएंगे. नए विधानसभा भवन को इको फ्रेंडली बनाया गया है. विधानसभा भवन में सौर ऊर्जा लगाई गई है, उसी से रौशन होगा विधानसभा. यहां सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण किया जाएगा. वहीं सदन के मुख्य 1 नंबर गेट के पास ही मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का चेम्बर है, जिसे आखिरी रूप दिया जा रहा है.
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 22, 2025 11:16:38
Rudraprayag, Uttarakhand:स्पेशल रिपोर्ट केदारनाथ से:: - कल प्रातःकाल 8:30 बजे पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। - केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) प्रातः 8:30 बजे शीतकाल हेतु विधिवत बंद किये जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रातः चार बजे से विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। - कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा रामपुर द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी से होते हुए ऊखीमठ पहुंचेगी और वहां बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा। - कपाट बंद होने के उपरांत पूरे शीतकालीन अवधि में बाबा केदारनाथ जी की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में नियमित रूप से सम्पन्न की जाएगी। - इस वर्ष लगभग 17.39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। - जिला प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन, यात्रा प्रबंधन एवं संबंधित विभागों द्वारा कपाट बंद होने के उपलक्ष्य पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। - राज्यपाल, मुख्य सचिव, गढ़वाल सांसद और गढ़वाल कमिश्नर आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस यात्रा सत्र में धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। - जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने कहा कि कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 22, 2025 11:16:19
Washim, Maharashtra:वाशिम जिल्ह्यातील उंबर्डा बाजार गावात दिवाळीनंतरच्या आजगोवर्धन पूजेनिमित्त आजही शेकडो वर्षांची परंपरा उत्साहात साजरी करण्यात आली. गाईगोंधनाच्या दिवशी वाजतगाजत आणि ढोल-ताशांच्या नादात गोमातेची गावभर मिरवणूक काढण्यात आली. रंगीबेरंगी फुलांच्या हारांनी सजलेल्या गायींनी संपूर्ण गावाला उत्सवमय स्वरूप दिले. गावातील प्रमुख मार्गांवर आकर्षक रांगोळ्या काढून, तसेच चाऱ्याची विशेष व्यवस्था करून ग्रामस्थांनी गायंचे आदरपूर्वक स्वागत केले. मानाच्या हनुमान मंदिराभोवती गायींच्या कळपाची प्रदक्षिणा पाहण्यासाठी नागरिकांची मोठी गर्दी उसळली होती. पारंपरिक पद्धतीने आणि आनंदी वातावरणात ही मिरवणूक संपन्न झाली. फटाक्यांच्या आतषबाजीने या शतकानुशतक जुनी परंपरा यंदाही जल्लोषात साजरी करण्यात आली.
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Oct 22, 2025 11:15:49
Khagaria, Bihar:खगड़िया के गोगरी में स्थित भगवान हाई स्कूल मैदान में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष मे चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुँचे। जहां एनडीए के कार्यकर्ताओ ने चिराग पासवान को फूल का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। चिराग पासवान के साथ बी जे पी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मौजूद थे। दौरान सभा में सैकड़ो की संख्या में लोग चिराग पासवान को सुनने के लिए पहुँचे थे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने महागठबंधन के घटक दलो पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दल के लोग में आपस में ही एक दुसरे को नीचा दिखाने का काम करते है। जबकि एनडीए गठबंधन के सभी साथी एक जुटाता के साथ खड़े है। उन्होंने कहा की उनका मकसद है बिहार फस्ट और बिहारी फर्स्ट का। इसलिए सभी लोग परबता में लोजपा रामविलास पार्टी के उम्मीदवार बाबूलाल शौर्य को भारी मतों से चुनाव जीतबा कर बिहार विधान सभा में भेजने की अपील की।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 22, 2025 11:15:17
Dausa, Rajasthan:लालसोट, दौसा दो पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष घायलों को करवाया गया लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती प्राथमिक उपचार के बाद सात घायल हायर सेंटर रेफर जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा मामला सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर घटनाक्रम को लेकर पुलिस जुटी जांच में लालसोट शहर की हटिका कॉलोनी का मामला दौसा के लालसोट शहर की हटीका कॉलोनी में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया दोनों तरफ से झगड़े में लाठी डंडे का उपयोग हुआ जिसके चलते दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए सूचना पर लालसोट पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया लालसोट थाना अधिकारी श्रीकिशन मीणा ने बताया दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है आज दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हुई और कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जिसके चलते दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए सभी का उपचार जारी है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से झगड़े की शिकायत दी जा रही है ।
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 11:11:54
Nuh, Haryana:नूंह सर्किट हाउस में हुआ पत्रकार दीपावली मिलन समारोह — आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश। गोवर्धन पर्व के पावन अवसर पर नूंह के सर्किट हाउस में गौ भक्त पंडित योगेश हिलालपुर द्वारा पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पत्रकारों और समाजसेवियों के बीच आपसी संवाद, सौहार्द और सम्मान का प्रतीक बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नूंह जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू, पार्टी महामंत्री हेमराज शर्मा, तथा समाजसेवी गौ भक्त पंडित योगेश हिलालपुर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपस्थित पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर पंडित योगेश हिलालपुर ने कहा कि “दीपावली का पर्व प्रकाश, प्रेम, और भाईचारे का संदेश देता है। हमें इस त्योहार को आप
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 10:59:13
3
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 22, 2025 10:31:58
Jamui, Bihar:जमुई: चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व को लेकर बुधवार सुबह जमुई रेलवे स्टेशन पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय और आस-पास के जिलों से आए व्रती गंगा स्नान करने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे। मान्यता के अनुसार छठ व्रती गंगा स्नान किए बिना व्रत की शुरुआत नहीं करते, और इसके बाद चार दिन तक ‘नहाए-खाए’ सहित पूजा-अर्चना की जाती है। छठ व्रतियों ने बताया कि स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वे सिमरिया घाट, बख्तियारपुर, हाथीदह समेत अन्य प्रमुख घाटों पर गंगा स्नान के लिए जाते हैं। गंगा स्नान के बाद ही व्रतियों की चार दिवसीय लोक आस्था की परंपरा शुरू होती है। हालांकि स्टेशन पर व्यवस्थाएं बेहद नदारत पाई गईं। सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। व्रतियों ने कहा कि सरकार और रेलवे प्रशासन सिर्फ दावे करती है, लेकिन गंगा घाट और रेलवे स्टेशन पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। वहीं छठ वर्ती ने कहा कि हम लोग हर साल गंगा स्नान के लिए आते हैं, लेकिन इस बार भी कोई सुविधा नहीं है। न पानी है, न बैठने की जगह, न ही भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था। सरकार केवल दावे करती है, लेकिन वास्तविक स्थिति जस की तस बनी रहती है। व्रतियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्टेशन और घाटों पर सुरक्षा, सफाई और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि छठ महापर्व पर आस्था की परंपरा सुचारू रूप से निभाई जा सके。
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top