भगवान श्री राम जी के द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रावल फ़ैमिली ढावा मित्र मंडल के द्वारा विशाल भंडारा प्रशादी का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक चला जिसमे श्री राम भक्तों के साथ रावल मित्र मण्डल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए रावल मित्र मण्डल के वरिष्ठ आयोजक श्री हरपाल सिंह एवम सुधीर गोयल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया की आज श्री राम जी के द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर ये विशाल भंडारा आयोजित किया गया है और उसी दौरान कार्यक्रम में भगवान श्री राम के जयकारो की गूँज गूँजने लगी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ___________ बेतिया से खबर है जहां महात्मा गांधी के पोता तुषार गांधी भितिहरवा आश्रम पहुंचे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए तुषार गांधी ने कहा की वक्त है सत्ता बदलने की आजादी मिलने के बाद जनता की समस्या जस की तस है कोई बदलाव नहीं हुआ है आमलोग मुझे आवेदन दे रहे है जो लोग गांधी जी की हत्या कराए थे वो लोग भी आज गांधी जी के साथ फोटो शेयर कर रहे है देश की राजनीति में झूठ फरेब का बोल बाला हो गया है
बाइट__तुषार गांधी__
शहडोल में बारिश का कहर: घर में फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू, पुजारी की मौत, कई मार्ग बंद
व्यौहारी में 1 दिन में 10 इंच वर्षा हुई है जिससे बारिश ने आफत खड़ी कर दी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया रोड बह गई
एंकर -जिले में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, कच्चे मकान ढह रहे हैं और कई संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। शुक्रवार शाम ब्यौहारी क्षेत्र में बारिश ने तांडव मचाया, जिससे जन-धन की क्षति हुई और लोग जान बचाने को मजबूर हुए।
6 लोग घर में हुए कैद, SDRF ने किया रेस्क्यू
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सुखा गांव में शुक्रवार रात झारप नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। नदी किनारे स्थित राम सुमन कुशवाहा का घर चारों ओर से जलमग्न हो गया। 6 फीट तक पानी भर जाने से परिवार के छह सदस्य घर में फंस गए। घबराए परिजनों ने डायल 100 पर सूचना दी। थाना प्रभारी अरुण पांडे मौके पर पहुंचे और तत्काल एसडीआरएफ को सूचित किया।
शहडोल से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की कठिन मशक्कत के बाद सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि जलस्तर काफी ऊंचा था, और समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पुल के ऊपर से बहा नदी का पानी, मार्ग बंद
उधर, ब्यौहारी से पपौंध मार्ग पर भी खतरा मंडरा गया। नौड़िया गांव के पास स्थित समधिन नदी पुल से ऊपर बहने लगी, जिससे शुक्रवार शाम से मार्ग बंद करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई। शनिवार तड़के जलस्तर घटने के बाद मार्ग को आंशिक रूप से बहाल किया गया।
देवलौंद में कच्चा मकान गिरा, बुजुर्ग पुजारी की मौत
वहीं देवलौंद थाना क्षेत्र के चौकी टोला बुढ़वा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ। शुक्रवार रात तेज बारिश में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर 80 वर्षीय रामधनी बैस की मौत हो गई। वह गांव के शिव बाबा मंदिर में पुजारी थे और घटना के वक्त अकेले मकान में सो रहे थे। सुबह ग्रामीणों ने मकान गिरा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मलबा हटाया, तो पुजारी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एंकर - खरगोन से इंदौर निकली खरगोन की महाजन फैमिली के साथ देर रात 11 बजे धार जिले गुजरी के पास हुई लूट का मामला।
बदमाशों ने खरगोन के कार सवार महाजन परिवार को बनाया निशाना ।
लाठी और पत्थरों के हमले में तीन लोगों को आई थी चोट 15 से 20 लाख रूपये कीमत के सोने के गहने लूटे। कार में दो पुरुष सहित एक बुजुर्ग महिला एवं एक युवती सहित महिला मौजूद थी ।
महिला के कान की ज्वेलरी खींचकर निकालने में महिला कान कटा ।
खरगोन - इंदौर मार्ग पर धामनोद थाना क्षेत्र की घटना ।
महाजन परिवार के घायलों का धामनोद अस्पताल में इलाज किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर लूट एवं हमलावरों का कोई सुराग नहीं निकाल पाई पुलिस ।
VISUAL -1&2
BYTE - सचिन सुरेशचंद्र महाजन , पीड़ित परिवार
rakesh Jaiswal khargone mp
रीवा,..
रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस पाइप लाइन में लगी आग. नाली साफ सफाई के दौरान फट गई थी पाइप. होने लगी थी गैस रिसाव. हालांकि गनीमत रही की गैस रिसाव में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन एक बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सामान थाना पुलिस. जानकारी के मुताबिक गैस पाइपलाइन नियमित माँप दंड के अनुसार नहीं लगाई गई है जमीन से कुछ ही फिट की गहराई पर पाइप होने के चलते गैस पाइप फट गई थी इसके बाद से लगातार रिसाव होने लगा था..
बाइट - आंचल सिंह, SI थाना समान
एंकर- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों की रणनीति रंग ला रही है। कलेक्टर एलेक्सपाल मेनन के अपहरण में शामिल नक्सली समेत कुल 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 8 हार्डकोर इनामी नक्सली शामिल हैं। इन पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 14 पुरुष नक्सली हैं। ये सभी डीकेएसजेडसी, पीएलजीए और मिलिशिया जैसे सक्रिय संगठनों से जुड़े थे। पुनर्वास नीति और नियाद नैलानार जैसी योजनाओं से प्रभावित होकर किया गया।
इस कार्रवाई में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसटीएफ और कोबरा बटालियन समेत कई एजेंसियों की बड़ी भूमिका रही। यह सुकमा में शांति और विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
one to one आत्मसमर्पण करने नक्सलियों से
एंकर- टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते राजशाही समय 300 साल पुराना मकान भरभराकर गिरा, वो तो गनीमत रही की इस जर्जर मकान में कोई निवास नहीं करता था, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा, वही एडिशनल एसपी और एसडीओपी सहित नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा, वही स्थानीय निवासियों का कहना है की इस जर्जर मकान की कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया, कोतवाली थाना के प्रधानपुरा मोहल्ले की घटना।
वाईट-1- शेख इनायत अल्लाह (स्थानीय निवासी)
एंकर। 12 जुलाई वर्ष 2009 को मानपूर क्षेत्र के मदनवाडा कोरकट्टी मे नक्सली पुलिस मुठभेड मे तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे सहित 29 पुलिस जवान नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत की याद में वीर शहीदों को नमन करने प्रतिवर्ष राजनंदगांव शहर के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में नक्सली हमले में शहीद हुए 29 जवानों की शहादत को नमन करते हुए शहीद परिवार के सदस्यों को शाल, श्रीफल भेंट किया गया। नक्सल हमले में 29 शहीद जवानों के परिजनों के लिए एक बेहद भारी पल था अप नो की याद में परिजनों की आंखे छलक उठी बूढ़े हो चुके माता पिता पत्नियां बच्चों के लिए बेहद भावुक पल था ।इस मौके पर शहीद एस पी व्ही के चौबे की धर्मपत्नी श्री मति रंजना चौबे ने कहा कि नक्सली उन्मूलन के लिए एस पी साहब ने जो आगाज किया था आज अंजाम की ओर है ये हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है उन्होने कहा कि अमन और शांति की ओर हमारा प्रदेश अग्रसर हो रहा है ।
बाईट -- रंजना चौबे शहीद एस पी धर्मपत्नी ।
वीं ओ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि प्रति वर्ष शहीदो को नमन करने के लिए श्रध्दाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।उन्होने बताया कि घटना के बाद से 90 पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुए है जिनमे पुलिस ने 33 नक्सलियो को मार गिराया है वही 47 नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा मे जुडने का संकल्प लिया है । मारे गए नक्सली मे हार्डकोर नक्सली भी शामिल है ।
बाईट -- मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
बिजनौर---सोशल मीडिया पर दबंगई का वीडियो वायरल मामला । ZEE मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर। पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। फैसल,समीर,आदिल और रिजवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार।दबँगो ने एक युवक को जमीन पर गिराकर बेल्ट और लात घूसो से जमकर मारा पीटा। पीड़ित युवक वीडियो में दबंगों से माफी मांगता आया था नजर। थाना कोतवाली शहर के आवास विकास चौकी का मामला।
बाइट --संजीव वाजपेई एसपी सिटी
नोट R 1 मे एसपी सिटी की बाइट भेजी हैँ
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मुज़फ्फरनगर फैक्ट्री से गैस रिसाव होने से हड़कंप
सड़क किनारे आराम कर रहे कांवड़ियों मे मची भगदड़
आसपास की आबादी के लोगो मे भी मची भगदड़
फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से आये बहार
गुस्साए कांवड़ियों व ग्रामीणों ने काटा फैक्ट्री के बहार हंगामा
पुलिस व अधिकारियो ने मौक़े पर पहुंचकर मामला कराया शांत
ग्रामीणों की मांग आबादी क्षेत्र मे चल रही फैक्ट्री हो बंद
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंकुर फर्टीलाईजर का मामला
चित्रकूट- बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में आई भीषण बाढ
टॉपलीड- चित्रकूट में 24 घंटे तक लगातार हुई बारिश के चलते नदी नालों में भयंकर बाढ़ आई है चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में बाढ़ पानी ने खतरे के निशान को छू लिया है बाढ़ को देखते हुए चित्रकूट जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्राउंड जीरो में पहुंचकर लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील कर रहे हैं साथ ही चित्रकूट धाम के मंडल आयुक्त और डीआईजी ने भी जायजा लिया है।
चित्रकूट के अपर जिलाधिकारी उमेश निगम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कर में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंदाकिनी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं और चित्रकूट के रैन बसेरा को बाढ़ कैंप के रूप में डेवलप किया गया है जहां पर लोगों का सामान आदि रखवाया जा रहा है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बारिश को देखते हुए लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था सभी जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और जो लोग बाढ़ में फंसे हैं उनको रिस्क करके बाहर निकाला जा रहा है साथ ही लोगों को लगातार अनाउंसमेंट करके सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की जा रही है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और जिलाधिकारी शिवशरण अपन भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल रखा है जहां उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने साठी लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बाहर निकालने के लिए अपील करते नजर आए।
चित्रकूट में हुई लगातार मूसलाधार बारिश से जिले के सभी नदी नालों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित चित्रकूट का रामघाट इलाका रहा जहां लोगों के घरों दुकानों और होटल में भी पानी भरा हुआ है लोग अपना सामान सुरक्षित बचाने में जुटे हुए हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी नवादी से लोगों की मदद कर रहे हैं।
चित्रकूट में कई वर्षों के बाद ऐसी बाढ़ देखने को मिली है लोगों की माने तो ऐसी बाढ़ 2003 में आई थी उसके बाद इस वर्ष मंदाकिनी नदी ने रौन्द्र रूप धारण किया है। चित्रकूट में हालात ऐसे हैं की बस्ती के भीतर और मुख सड़क मार्ग में नाव चल रही है होटल और लाजो में रुके पर्यटकों को बाहर निकाला जा रहा है साथ ही जो लोग नदी की बाढ़ देखने के लिए पहुंच हुए हैं उनको भी बढ़ के पानी से दूर रहने की अधिकारियों द्वारा अपील की जा रही है। स्थानी लोगों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर भी आक्रोश देखने को मिला है लोगों को कहना है कि जो भी राहत बचाव कार्य किया जा रहे हैं वह खुद से किया जा रहे हैं कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है जिससे कि लोगों को अच्छी मदद मिल सके जबकि बारिश को देखते हुए पहले से ही लोगों ने प्रशासन को सूचित किया था।
बाइट- उमेश निगम ADM
बाइट- अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक
बाइट- स्थानीय बाढ़ प्रभावित लोग।
वाक थ्रू ओंकार सिंह
9935315533
बिलासपुर। 2 नाबालिको से दुष्कर्म के 9 आरोपियों की सजा बरकरार।सभी 9 दुष्कर्मियों की उम्र कैद की सजा को हाई कोर्ट ने रखा बरकरार। आरोपियों ने स्पेशल कोर्ट एट्रोसिटी बलौदाबाजार के सुनाए गए फैसले के खिलाफ HC में की थी अपील।HC ने आरोपियों के सभी अपीलों को किया खारिज।दोषियों को नाबालिग लड़कियों के अपहरण, बलात्कार,धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत ठहराया गया था दोषी।आरोपियों ने दो नाबालिको के साथ दुष्कर्म कर उनका बनाया था वीडियो और उनके पिता को दी थी धमकी।
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ ने तखतपुर का औचक निरीक्षण किया, जिससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओ को सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि नागरिकों को सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर और बेहतर तरीके से मिलनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से इन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि तखतपुर की जर्जर सड़कों को लेकर पिछले दो दिनों से क्षेत्र में भारी आक्रोश और विरोध देखा जा रहा है। जिसके कारण यहां स्थानीय लोगों ने चक्का जाम भी किया था और केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को भी रोक दिया था। इसी क्रम में कलेक्टर का यह निरीक्षण लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने बताया कि आज उनके जन्मदिन के अवसर पर कलेक्टर का आगमन उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा तखतपुर नगर के विकास के लिए DMF मद से 40 लाख रुपए की घोषणा की गई है, जिसका उपयोग नगर में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किया जाएगा।
बाइट - संजय अग्रवाल कलेक्टर बिलासपुर
बाइट - पूजा मक्कड़ नगरपालिका अध्यक्ष तखतपुर
श्रवण पंडित
शामली
स्लग .... कावड़ ड्यूटी से पुलिसकर्मी गायब
..एंकर .... सावन महीना आते ही जहां कांवड़ियों के बम बम के जयकारे चारों तरफ सुनने को मिलते हैं। वहीं कावड़ यात्रा को संपूर्ण करने के लिए प्रदेश सरकार व जिला स्तरीय शासन प्रशासन पूरी जातोजहत में लगे रहते हैं।लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी व पुलिस कर्मियों की कमी के कारण कुछ घटनाएं हो जाती है। कांवड़ियों का मेला शुरू होते ही जहां पुलिस प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त व अन्य कावड़िया मार्ग पर 24 घंटे अधिकारियों कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है।लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचते जिस कारण हादसे होने की आंशका हो जाती हैं।
। दरसल मामला सावन के मेले में कावड़ियों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।जहा कावड़ियों का जनपद में आगमन शुरू हो गया है। वहीं 11 तारीख से शामली जिला अधिकारी अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम के द्वारा हर तरीके से बंदोबस्त करने के दावे किए गए थे।लेकिन अधिकारियों के दावों की कुछ लापरवाह पुलिसकर्मी पोल खोलते दिख रहे हैं।जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर बलवा चोक पर पुलिस कर्मियों को कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वहीं दो कांस्टेबल ( महिला व पुरूष) और एक दरोगा अपनी ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचते , लापहरवाही करने वाले पुलिस कम्रियो ने मात्र एक होमगार्ड के भरोसे हाईवे से आने जाने वाले कावड़िया व आम जनमानस की सुरक्षा का जिम्मा छोड़कर रफू चक्कर हो गए। जब किसी चौराहे पर पिछले साल कई कांवड़ियों मौत हुई थी और लगातार हाथों की घटनाएं होती रहती है। मौके पर जब भास्कर की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला, कि एक होमगार्ड एक महिला कांस्टेबल एक कांस्टेबल और एक दरोगा की ड्यूटी 8 से 8 बजेशाम तक की समय निर्धारित कर लगाई गई है। जहां सुबह के करीब 9:15 बजे केवल अकेला एक होमगार्ड ड्यूटी पर मौजूद रहा। वहीं लापरवाह पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी होते हुए भी ड्यूटी पर नहीं दिखे।भास्कर की टीम ने जहां करीब 15 मिनट इधर-उधर उनको तलाश किया। लेकिन किसी तरीके से लापरवाह पुलिस कर्मियों का कोई पता नहीं चला।वहीं मौजूद होमगार्ड का कहना है कि 11 तारीख से और करीब 23 तारीख तक लगातार 8:00 बजे से 8:00 बजे तक की ड्यूटी यहां पर लगाई गई है। लेकिन एक दरोगा एक महिला कांस्टेबल और कांस्टेबल अभी तक नहीं आए हैं।
बाइट..... अनिल कुमार मौजूद होमगार्ड
वहीं पुलिस या सूत्रों की माने तो पहले दिन यानी की प्रति 11 तारीख को भी ड्यूटी में लापरवाही बार रखने वाले कहीं पुलिस कर्मियों के खिलाफ रपट लिखी जा चुकी है
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची और शाहजहांपुर पहुंची। यहां उन्होंने शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मुलाकात की। उनके गवर्नर पर हमला करने वालों पर ठोस कार्रवाई न होने पर साध्वी प्राची पुलिस कार्रवाई से बेहद नाराज नजर आई। इस दौरान उन्होंने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मदरसों में सिर्फ आतंकवादी बनाए जाते हैं और मदरसों में सिर्फ धर्मांतरण की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी और केंद्र में बीजेपी की सरकार न होती तो देश में हिंदुओं की दुर्दशा खराब हो जाती। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान में ऐसे जिहादियों को 72 हूरों के दर्शन करवाए जाने चाहिए। दरअसल साध्वी प्राची का गनर शाहजहांपुर रहने वाला था जिस पर गांव के दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आज साध्वी प्राची सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उन्होंने यहां एसपी राजेश द्विवेदी से मुलाकात करके जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की की मांग की। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार तो अच्छा काम कर रही है। लेकिन सरकार के अधिकारी सही से काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि अपराधी को उसी की भाषा में जवाब मिलना चाहिए। बलरामपुर में झांझुर बाबा के मदरसे पर हुई कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मदरसों में सिर्फ आतंकवादी बनाए जाते हैं और यहां सिर्फ धर्मांतरण की शिक्षा दी जाती है। अगर यूपी में योगी और केंद्र में मोदी की सरकार न होती तो हिंदुओं की दुर्दशा खराब हो जाती।
बाईट -साध्वी प्राची, हिंदूवादी नेता
वीओ- साध्वी प्राची ने कहा कि आज जिहादियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। जिहादी अपना नाम बदलकर हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं। अगर उन्हें इतना ही शौक है तो वह अपना धर्म छोड़कर घर वापसी कर ले। उन्होंने यह भी कहा कि जिहादी अगर नहीं माने तो उन्हें 72 हूरों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सावन के पवित्र महीने में मीट की दुकान पूरी तरीके से बंद होनी चाहिए। जो लोग नाम बदलकर शुद्ध शाकाहारी भोजन के बैनर लगाकर दुकान चला रहे हैं उनकी कड़ी जांच करके कार्रवाई होनी चाहिए।
बाईट -साध्वी प्राची, हिंदूवादी नेता
टीकमगढ़- झांसी टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पूनोल नाला उफान पर, नाले के ऊपर से वह रहा है करीब 2 से 3 फीट पानी, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी लंबी कतारे।