Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गिर्राज दानघाटी मंदिर में पूजा अर्चना की

Oct 06, 2024 13:58:04
Mathura, Uttar Pradesh

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मथुरा स्थित गोवर्धन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ विश्व प्रसिद्ध गिर्राज महाराज की दूध, दही, घी, और सक्कर से पूजा अर्चना की। उन्होंने गिर्राज जी की आध्यात्मिक नगरी में आकर मन को सुकून मिलने की बात कही। राजस्थान के कोटा से तीन बार सांसद रह चुके बिरला का बीजेपी नेताओं ने माला और दुप्पटे से स्वागत किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 05, 2025 08:49:47
Tonk, Rajasthan:टोंक पंचायतों में भ्रष्टाचार की खुली पोल : मंत्री दिलावर से बोले – पैसे खा गए, BJP वोटर होते हुए भी सड़क नहीं बनी टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यशाला के दौरान गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर जनता से संवाद कर रहे थे। इसी दौरान मंडावर पंचायत की देवगंज ढाणी के रामस्वरूप जाट का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मंत्री के सामने आरोप लगाया कि पूरी ढाणी बीजेपी वोटर है, फिर भी डेढ़ किमी की कच्ची सड़क आज तक नहीं बनी। बारिश में यह रास्ता दलदल बन जाता है और बच्चों व ग्रामीणों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से गुजरना पड़ता है। रामस्वरूप ने बताया कि तीन साल से धरने-प्रदर्शन किए, शिकायतें दीं, यहां तक कि मंत्री से भी पहले मिल चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा—ग्रेवल के नाम पर 47 फर्जी मस्टररोल भरकर पैसा हजम कर लिया गया, पंचायत में भ्रष्टाचार है। मंत्री दिलावर ने ज्ञापन लेते हुए ग्रामीण को आश्वस्त किया कि अब मामले में राहत दी जाएगी। इसी दौरान मेहंदवास के एक व्यक्ति ने पंचायत में सफाई नहीं होने की शिकायत की। एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि मंत्री के आने पर तो व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाती हैं, लेकिन अंदरूनी पंचायतों की स्थिति बेहद खराब रहती है। ग्रामीणों ने मंत्री से बिना सूचना औचक निरीक्षण करने की मांग की。 मंत्री दिलावर का संदेश मंत्री ने स्वच्छता, स्वदेशी और पॉलिथीन मुक्त समाज पर जोर देते हुए कहा कि हर पंचायत को स्वच्छता के लिए हर माह एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं, जरूरत इच्छा शक्ति की है。 उन्होंने बताया कि बर्तन बैंक के लिए भी हर पंचायत को राशि स्वीकृत की गई है ताकि प्लास्टिक का उपयोग कम हो सके。 जलदाय मंत्री चौधरी का बयान जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा—भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रमुख का रिपोर्ट कार्ड जिला प्रमुख सरोज बंसल ने अपने पांच साल के विकास कार्यों का ब्योरा पेश किया। कार्यक्रम में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे。
32
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 05, 2025 08:49:22
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़; एक खाली प्लॉट में नवजात शिशु को पटक दिए जाने की घटना सामने आई है. मासूम की करुण चीखों ने इलाके को दहला दिया. घटना तब सामने आई जब खाली प्लॉट से नवजात के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. वहां का दृश्य देखते ही लोग स्तब्ध रह गए. मिट्टी में लथपथ नवजात जीवन और मौत के बीच जूझ रहा था. लोगों ने मदनगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर गई और नवजात को राजकीय यज्ञनारायण जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां शिशु रोग विशेषज्ञों की देखरेख में उसका उपचार जारी है. डॉक्टरों के अनुसार इलाज समय पर मिलने से नवजात की हालत फिलहाल स्थिर है, पर खतरा पूरी तरह टला नहीं है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे किशनगढ़ को झकझोर कर रख दिया है. लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं—क्या ममता इतनी निर्दय हो गई है कि कलेजे के टुकड़े को खुले आसमान तले मौत के हवाले कर दिया जाए? फिलहाल मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कुमाता की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाए; क्षेत्र की प्रसूताओं और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए.
32
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 05, 2025 08:48:22
Noida, Uttar Pradesh:प्रदूषण के विरुद्ध दिल्ली का युद्ध जिस तरीके की अलार्मिंग सिचुएशन है दिल्ली शहर में चल रही है ऐसा लगता है कि सबको मिलकर के यदि हम सब इस प्रदूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेंगे और उसमें अपना सहयोग देंगे तो और बेहतर तरीके से हम उसमें रिजल्ट लेकर आ पाएंगे और आज इस दिशा में हमने कोशिश की है की अनेकों बड़ी कंपनियां जो दिल्ली में कार्यरत है उन सबको भी इस प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में सजी किया जाए और आज हमें जीएमआर के साथ में एक एमओयू साइन किया जिसमें एक स्ट्रेच जो है आजाद मार्केट से लेकर इंद्रलोक तक हमने जीएमआर को दिया है मेंटेनेंस के लिए क्लीनिंग और प्लांटेशन के लिए और उन्होंने 3 साल के लिए स्ट्रेट हमसे लिया है और जिस पर उनका काम शुरू हो चुका है प्लांटेशन लगाने का उसको मेंटेन करने का वहां ड्रिपिंग करने का पानी इत्यादि की व्यवस्था करने का सोलर पंप भी वहां लगाया गया है 6 करोड़ की लागत से जीएमआर यह काम करेगा इसी तरह अलग-अलग कंपनियों से जिसमें हमने आइओसीएल से मधुबन चौक से लेकर मुकरबा चौक तक काम दिया है चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का काम दिया है पंचशील क्लब फ्लावर का काम दिया है आईआईटी फ्लाईओवर का दिया है पंजाबी बाग का और अरबिंदो मार्ग आईजीएल को हमने मुनिरका फ्लाईओवर का काम दिया है CSR में करने के लिए वेदांत को हमने पंजाबी बाग फ्लाईओवर राम मंदिर साइड और आउटर रिंग रोड पर शालीमार बाग साइड न्यू राव तुला मार्ग जो फ्लावर है वह दिया है गोदरेज को हमने नेताजी सुभाष पैलेस वाला फ्लावर दिया है डालमिया को हमने ओबेरॉय और लोधी रोड और वह फ्लावर दिया है मांगे फ्लावर डीएलएफ को हमने करमपुरा फ्लाईओवर दिया है और ऐसे ही अलग-अलग बाकी और भी कंपनियों से दिल्ली सरकार की बातचीत हो रही है सर के माध्यम से सभी लोग यह रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करेंगे दिल्ली को साफ रखने के लिए दिल्ली को इस समय प्रदूषण की इतनी बड़ी मां है दिल्ली पर तो सब लोग मिलकर के अपने एफर्ट करेंगे मेरा दिल्ली की जनता से निवेदन है कि पर्यावरण रक्षण बैंक हम सब में लोग भी अब इस शहर के लिए अपने-अपने काम को करें अपने-अपनी रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करें कर पूल करके अपने ऑफिस तक जा सकते हैं जिससे सड़कों पर ट्रैफिक भी काम हो क्योंकि हर काम कहीं ना कहीं पॉल्यूशन का कारण बनती है हमने बायोमास बर्निंग जो यहां वहां लकड़ी जलते हैं कोयला जलते हैं वह लोग हमारे ही सर्कल में दिखाई देते हैं उनको पूरे तरीके से हटाना होगा मना करना होगा और सरकार भी इस पर बहुत शक्ति से अपने काम कार्यवाही कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को बहुत शक्ति से और भी लेंगे और चाहे तो दिल्ली के लोग वर्क फ्रॉम होम भी जो हमने रिक्वेस्ट की है वह कर सकते हैं वह भी एक सहयोग होगा दिल्ली के प्रदूषण में मदद करने का और दस्त मिशन हमारे आसपास जहां भी डस्ट दिखती है उसे पर हमें छिड़काव करके प्लांट लगाकर उसे पर भी काम करना है जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ होगी दिल्ली पर्यावरण की अपनी लड़ाई भी लड़ सकेंगी सरकार हर क्षण दिल्ली के पर्यावरण के लिए सजक है पूरे तरीके से कम कर रही है और दिल्ली को हरा भरा रखने के लिए जो जो भी स्टेप्स है बहुत ही शक्ति से हम कर रहे हैं और दिल्ली का सहयोग हो साथ में होने से यह काम और बैटरी से होगा कल का दिन पूरी दिल्ली रिंग रोड पर की धुलाई रिंग रोड की वॉशिंग उन पर पानी डालना और पेड़ों को और सारी जगह को साफ करना ताकि धूल मिट्टी का प्रकोप वहां से हटे उसके लिए एक विस्तृत काम कल होगा दिल्ली की सड़कों पर दिल्ली की रिंग रोड पर विशेष रूप से जो इस प्रदूषण की लड़ाई में एक और अगला महत्वपूर्ण कदम होगा
28
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 05, 2025 08:47:54
35
comment0
Report
Dec 05, 2025 08:47:45
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर,,, ब्लॉक प्रमुख की स्कॉर्पियो से पूर्व प्रधान के भाई की मौत हो गई थी मृतक के पुत्र की ओर से ब्लॉक प्रमुख पति और तीन परिजन के खिलाफ गाड़ी से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था इस मामले में नया मोड़ सामने आया है पुलिस की अब तक हुई जांच में मामला हत्या का नहीं एक्सीडेंट का निकला, मृतक के परिजन गांव की विधवा की जमीन को लेकर चल रही रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं पुलिस को रंजिश को लेकर हत्या करने के साक्षय नहीं मिले, पुलिस जांच में लगाए गए आरोप सत्य नहीं पाए गए, कोतवाल पवन पांडे ने बताया अब तक हुई जांच में हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं हादसे की बात सामने आई है। कार्रवाई की जा रही है
36
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 05, 2025 08:47:38
:A Mega Unclaimed Deposits cum Financial Awareness Programme was today held at Government Boys Higher Secondary School Ganderbal under the theme “Your Money, Your Right.” The event was organized by the District Lead Office (LDM) Ganderbal and CFL Ganderbal in collaboration with the District Administration Ganderbal. The programme was graced by RBI LDO Sauwav Gufta as the Chief Guest. Other dignitaries present included Ab. Majeed from Zonal Office Srinagar, LDM Ganderbal Mr. Zunafar Hussain, Branch Heads of J&K Bank Ganderbal and Tulmulla, officials from ICDS, JK NRLM, and representatives from the Agriculture and Animal Husbandry Departments. From FLCC Ganderbal, Mr. Malik Zahoor, Mr. Shabir Ahmad, Bilal Wani, Bilal Bhat, Riyaz Ahmad, and Shahid Mehraj from CFLs also participated. A large number of ICDS Project Workers, Supervisors, and local community members attended the programme. The CFL Ganderbal and LDM Office team played a vital role in planning and successfully organizing the event. The programme aimed at spreading awareness regarding unclaimed bank deposits, encouraging people to claim their inactive accounts, and educating the public about financial literacy, digital banking, and various Social Security Schemes such as PMSBY, PMJJBY, APY, and others. Addressing the gathering, the RBI LDO Ganderbal praised the efforts of the organizers for conducting an impactful outreach initiative to strengthen financial inclusion across the district. He emphasized the importance of staying aware of financial rights and maintaining active engagement with the formal banking system. The event witnessed an overwhelming response, with participants from various sectors taking keen interest in the awareness sessions and seeking guidance from banking and financial experts. In the concluding session, cash cheques were distributed among the legal heirs for the settlement of DEAF (Depositor Education and Awareness Fund) unclaimed accounts.
34
comment0
Report
Dec 05, 2025 08:46:42
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर और फतेहपुर गयंद गांव के बीच में गुरुवार को शाम 5:00 बजे गन्ने के खेत में एक तेंदुआ बैठा हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नबीपुर और फतेहपुर गयंद गांव के बीच में गन्ने के एक खेत में ग्रामीणों ने काम करते वक्त तेंदुआ को देखा तो ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने तेंदुआ का वीडियो बनाया। वीडियो में हमारे दर्शक साफ देख रहे होंगे कि तेंदुआ बैठा हुआ है जब ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और आवाज़ आने लगी तो तेंदुआ भागता हुआ दिख रहा है। इसकी सूचना तत्काल नबीपुर के प्रधान प्रतिनिधि मुकीम को दी गई। मुकीम ने वन विभाग को यह वीडियो भेज कर सूचना दी। सूचना पाकर गुरुवार को शाम ही वन विभाग को सूचना दी गई।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 05, 2025 08:46:33
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के महनार से है जहाँ प्रशासन ने महनार बाजार में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की शुरुआत की। प्रशासन बुलडोजर के साथ बाजार में उतरा और सड़क व नाला पर किए गए अतिक्रमण को हटाया।अभियान की शुरुआत अम्बेडकर चौक से की गई जो आगे पटेल चौक तक जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान सरकारी अमीन की मौजूदगी में सरकारी भूमि की मापी कराते हुए अवैध निर्माण और कब्जों को हटाया जा रहा है।सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि सड़कें आम जनता के आवागमन के लिए होती हैं और किसी को भी उस पर कब्जा करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार चलेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नाला और सड़क पर फैला अतिक्रमण ही बाजार में जाम की मुख्य वजह बना हुआ था। कई बार नोटिस देने के बावजूद सुधार नहीं होने पर अब सख्त एक्शन लेना पड़ा है। प्रशासनिक टीम ने लोगों से सहयोग की अपील की और बाजार को व्यवस्थित व सुगम बनाने का भरोसा दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top