Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281403

Kosikalan: सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया श्रद्धांजलि अर्पित

Jan 03, 2025 09:47:19
Kosi Kalan, Uttar Pradesh

देश की प्रथम समाज सुधारक महिला सावित्रीबाई फुले की जयंती भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनाई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रपट पर माल्यार्पण किया और उनके सम्मान में गगनचुंबी नारे लगाए। युवा मोर्चा के नितिन तोमर, गणेश सैनी, भगत सिंह, दीपक, सुरेश, मुकेश, लकी और अन्य सदस्यों ने सावित्रीबाई फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। सभी ने संकल्प लिया कि वे उनके पद चिन्हों पर चलेंगे और समाज में सुधार लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRohit Kumar
Oct 22, 2025 12:37:15
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में छह नवम्बर को होने पहले चरण के चुनाव को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दिया है।पहले चरण के चुनाव की तैयारी का जायजा लेने मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार शेखपुरा पहुंचे।डीआईजी के शेखपुरा पहुंचने पर पुलिस जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।डीआईजी एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक-कर चुनाव कराने की तैयारियों की जानकारी लिया। इस दौरान एसपी द्वारा ने शेखपुरा पुलिस द्वारा अबतक के किये गये कार्यों पर डीआईजी ने संतोष जताया और बचे काम को समसय पूरा करने का निर्देश दिया। जबकि इसके बाद डीआईजी जवाहर नवोदय में बनाये गये स्ट्रांग रुम, दोनो विधानसभा का डिस्पैच सेंटर और मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान में मीडिया के लोगो से बातचीत में डीआईजी ने कहा कि चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बाइक दस्ता, नाव से पेट्रोलिंग और घुडसवार दस्ता से पूरे चुनाव की निगरानी होगी। डीआईजी ने कहा कि सभी बूथों पर आर्म्स फोर्स की निगरानी में ही चुनाव होगा और आयोग के गाइड लाइन के अनुसार पारा मिलट्री फोर्स की भी तैनाती की जायेगी।जबकि उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रक्षेत्र में तीन जिला में पहले चरण जबकि जमुई जिला में दूसरे चरण के तहत चुनाव होना है जिसको लेकर सभी तहर के तैयारी पूर्ण करने की बात कही है।जबकि इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि पहले चरण के मतदान को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।जवाहर नवोदय विद्यालय में दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र के डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाए जाने की बात कही हैं।डीआईजी के निरीक्षण के मौके पर डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 22, 2025 12:36:41
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - प्रदेश सरकार का खास कार्यक्रम गोवर्धन पूजन पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है । आज जिले की निवास विधानसभा में भी उक्त आयोजन हुआ । इस आयोजन में आज जिले के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए । गोवर्धन पूजा के बाद कुलस्ते ने कांग्रेस पर निशाना साधा ओर कहा कि कांग्रेसियों को हर सनातनी कार्य से परेशानी होती है । प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम रखा तो कांग्रेस को उसमें भी आपत्ति है । कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेसी अपने घर मे गोवर्धन पूजा करेंगे पर दिखावे के लिए विरोध करते है । हमने ऐसे आयोजनों को व्यवस्थित किया है तो इन्हें परेशानी है । बाईट - फग्गन सिंह कुलस्ते - सांसद - मण्डला ।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 22, 2025 12:36:21
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में दिल दहला देने वाला हादसा ट्रक ने पति-पत्नी और मासूम बच्चे को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र की भीटी पुलिस चौकी के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनके एक साल के मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और उनकी लाशें टायर और सड़क में चिपक गईं। पुलिस ने बाइक चालक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से मिर्जापुर निवासी ओम प्रकाश सिंह के रूप में की है। एसीपी अतुल अनजान त्रिपाठी के अनुसार, ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है。
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Oct 22, 2025 12:36:05
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદમાં दिवાળી અને નૂતન વર્ષ પર મુસાફરો માટે રેલવેની ખાસ વ્યવસ્થા તન્મજ છઠ પૂજાના દિવસ પણ ખાસ આયોજન છઠ પૂજાને લઈને રેલવેમાં જોવા મળતી હોય છે ભીડ રેલવેમાં છઠ ની ભીડને લઈને રેલવે તંત્રનું આયોજન અમદાવાદના કાલુપુર. સાબરમતી અને અસારવા સ્ટેશનો પર જોવા મળતી હોય છે દિવાળી અને છઠ પૂજાની ભીડ તહેવારોને ધ્યાનમાં રાખીને પશ્ચિમ રેલ્વેના અમદાવાદ ડિવિઝન દ્વારા કરવામાં આવી ખાસ વ્યવસ્થા વ્યવસ્થાને લઈને રેલવે મેનેજર વેદ પ્રકાશે આપી માહિતી ગુજરાતના શ્રમિક અને મુસાફરો માટે ખાસ 16 વિશેષ ટ્રેન દોડાવવા સાથે ની વ્યવસ્થા કરાઈ જ્યારે આજે 9 ટ્રેન દોડાવવામાં આવશે ભારતીય રેલવેમાં 12 લાખ કર્મચારી તહેવાર પર ખડેપગે કરે છે કામ ભારતીય રેલવેના 12 લાખમાંથી વેસ્ટર્ન રેલવે અમદાવાદ નું ખાસ યોગદાન તહેવાર્ગમાં 12011 ટ્રેન ની ખાસ વ્યવસ્થા કરી 1 કરોડ ઉપર લોકોએ મુસાફરી કરી જિલ્લામાં આ સમયગાળામાં અમદાવાદ થી દોઢ લાખ લોકોએ મુસાફરી કરી ગુજરાતમાં 1500 ટ્રેન નું પ્લાનિંગ કરાયું જેમાં 700 ટ્રેનો દોડवાઈ તેની વચ્ચે ટ્રેન વ્યવસ્થા એક દિવસમાં રેલવેમાં ગત વર્ષ 29 ઓક્ટોબર સરખામણી સામે આ વર્ષે 18 ઓક્ટોબરે 32 હજાર વધુ લોકોએ મુસાફરી કરી કલુપુર रेलवे સ્ટેશન પાસે 15 હજાર અને સાબરમતી સ્ટેશન પાસે 10 હજાર લોકો નો હોળ્ડિંગ એરિયા બનાવવામાં આવ્યો ગુજરાતમાં 17 જેટલા સ્ટેશન ને આઇડેન્ટિફાય કરી હાલિંગ એરિયા બનાવ્યા અમદાવાદથી 65 ટ્રેન ચલાવાઈ ચૂકી છે હવે 96 ટ્રેન વધુ ચલાવાશે જો ભીડ વધશે તો વધુ ટ્રેન દોડાવવાની પણ તૈયારીbusters સમસ્યા નહિ હોવાનો મોકો થતો રહ્યો બિહારમાં/chunnel/વેલાં ભાજપના ચૂંટણી પ્રગ્રામ લોકો ને ધ્યાનમાં રાખીને પણ કરાઈ છે વ્યવસ્થા ટિકીટ દલાલો પર પણ આપી પ્રતિક્રિયા છઠ પૂજાને લઈને રેલવે તંત્રની 28 વિશેષ ટ્રેનની ખાસ વ્યવસ્થા Up. બિહાર. ઝારખંડ અને વેસ્ટ બંગાળ જનાર લોકો માટે કરાઈ વ્યવસ્થા ભીડને જોતા જાહેરાત વગર રેલવે એ 3 ટ્રેનો પણ દોડાવી
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Oct 22, 2025 12:34:42
Delhi, Delhi:भारत सरकार ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को भव्य रूप से मनाने की घोषणा की है। यह आयोजन पूरे एक वर्ष तक चलेगा। इसी क्रम में द्वारका सेक्टर-11 के डीडीए ग्राउंड में होने वाली इस बार की भव्य छठ पूजा में मेले को सामाजिक समरसता के प्रतीक अटल जी को समर्पित किया गया है। यहां लगने वाला मेला इको-फ्रेंडली रहेगा। मेले में बिना जनरेटर की झूले लगाए जा रहे हैं ताकि प्रदूषण न हो और स्वच्छ वातावरण बना रहे। हर वर्ष की तरह इस बार भी द्वारका सेक्टर-11 में छठ पूजा का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार पूजा स्थल पर 43 घाट बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु परंपरागत विधि से अर्घ्य अर्पित करेंगे। छठ पर्व के अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का विशेष रंग देखने को मिलेगा। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खास उत्साह है कि इस बार का आयोजन अटल जी की स्मृति और उनके आदर्शों को समर्पित रहेगा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 22, 2025 12:34:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान मैं 2029 का चुनाव झांसी से ही लडूंगी लडूंगी तो झांसी से ही लडूंगी मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की ही है मेरी इच्छा है लोकसभा चुनाव लड़ूं पार्टी कहेगी तो चुनाव लडूंगी पार्टी कहेगी तो मना नहीं करूंगी मैं राजनीति में हाशिए पर नहीं हूं मैं गाय, गंगा यह कार्य राजनीति के लिए दिल से कर कर रही हूं इसके अलावा पॉलिटिकल में मेरी कोई और रुचि नहीं है गोपाष्टमी पर 29 अक्टूबर को गौ संवर्धन अभियान का शुभारंभ करेंगे डेढ़ साल तक चलेगा अभियान नए गोचर बनाए जाएंगे ग्राम पंचायतों से सहयोग लिया जाएगा इससे किसानों को जोड़ा जाएगा लाड़ली बहनों को 2 गाय दी जाएं 4 नवंबर को गंगा जी की सफाई का चलेगा अभियान सभी प्रदेशों से प्रमुख लोग प्रयागराज पहुंचेंगे गाय तब बचेगी जब किसान चाहेगा गौ और गंगा आत्मनिर्भर भारत की धुरी हैं अरब कंट्री में पेट्रोलियम से कोश इकठ्ठा हो रहा है गोशालाओ बाइट..उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री,MP
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 22, 2025 12:34:00
Kaithal, Haryana:कैथल में दो नशा तस्कर काबू, DSP की चेतावनी — “या जिला छोड़ो, नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा कैथल पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 2 किलो 642 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पहले मामले में क्योड़क निवासी जनेश्वर उर्फ बिल्लू को अंबाला बाईपास के पास पकड़ा गया। उसके कब्जे से 1 किलो 534 ग्राम चरस मिली। दूसरे मामले में उझाना निवासी गुरमेल सिंह को पुलिस ने वाटर सप्लाई उझाना के पास रोका और 1 किलो 108 ग्राम चरस बरामद की।दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने कहा कि कैथल जिला नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रेस वार्ता डीएसपी सुशील कुमार
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 22, 2025 12:33:22
Thane, Maharashtra:शहापूरात प्रहार जनशक्ती पक्षाचा पदाधिकारी मेळावा प्रहार तालुका अध्यक्ष वसंत पानसरे यांच्या अध्यक्षतेखाली भातसा रेस्टहाऊस मध्ये मोठ्या उत्साहात पार पडला. यावेळी अनेक युवकांनी प्रहार पक्षात जाहीर प्रवेश करत पक्षाची ताकद वाढवली आहे. आगामी ठाणे जिल्हा परिषद आणि पंचायत समिती निवडणुकीचं रणशिंग प्रहारने फुंकलं असून बच्चू कडू यांच्या आदेशानुसार प्रहार पक्ष पूर्ण ताकदीने मैदानात उतरणार,” असं तालुका अध्यक्ष वसंत पानसरे यांनी जाहीर केलं. मागील काही वर्षांत शेतकरी, कामगार, दिव्यांग, निराधार आणि गोरगरिबांच्या प्रश्नांसाठी प्रहारने सातत्याने आंदोलने, मोर्चे आणि लढे उभारले. या कार्यामुळे प्रहार पक्षाचं जनाधार शहापूर शहरापासून ग्रामीण भागापर्यंत झपाट्याने वाढत आहे, आणि युवकांचा प्रहारकडे ओघ वाचतोय. आजच्या मेळाव्यात २८ ऑक्टोबर रोजी नागपूरला होणाऱ्या आंदोलनावर सविस्तर चर्चा करण्यात आली. यावेळी अनेक पदाधिकाऱ्यांची नवीन नियुक्ती जाहीर करून त्यांना जबाबदाऱ्या देण्यात आल्या. महिला पदाधिकारी आणि युवा कार्यकर्त्यांचा उत्स्फूर्त सहभाग पाहायला मिळाला. शहापूरात झालेल्या या मेळाव्यामुळे प्रहार पक्षाच्या संघटनेला नवसंजीवनी मिळाली आहे.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 22, 2025 12:33:07
Kishanganj, Bihar:Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 mein RJD aur Congress ke beech gathbandhan hone ke bawajood kai seaton par apas me chunav ladne aur dono ke beech friendly chunav par Akhtarul Iman ne kaha ki AIMIM ne matra chhah seaton ki maang kar Rajd ke saath gathbandhan karne ka prastav rakha tha... lekin Rajd ke log gathbandhan mein hamare dal ko shamil nahi kiya. Akhtarul ne kaha ki Rajd logon ko ekjut hone ka paath padhate hain lekin Rajd ka jab waqt aata hai to badh chadh kar sabhi kshetron ke chunav ko kharab karne mein Rajd ne kya rol ada kiya aap khuli aankhon se dekhiye. Tejashwi Yadav mukhya mantri banne ka sapna dekh rahe hain lekin Congress aur Rajd kai seaton par ek dusre ke saath apas me chunav lad rahe hain. Unhone kaha ki aise mein sawal khade ho rahe hain ki ye log hukoomat banane ya vyarvastva ki ladai ladte hain. Unhone maaghathbandhan ke logo se poocha ki friendly election kya hota hai... Akhtarul ne kaha ki election ki ladai sarhad ki jung se kam nahi hoti hai. Rajd kehta hai hum behtareen chunav ladai lad rahe hain.. lekin Rajd haathon me talwar lekar Congress party ke saath muhabat kar rahe kya? Wahi Mahagathbandhan ke Saharsa ke IIP party ke rashtriya adhyaksh IP Gupta ka vivadit bayan agar koi laathi se maare to uska gardan kat do ... unhone is bayan ka samarthan kar kaha ki samantavad ke khilaf IP Gupta ne yeh bayan diye hain, jin logon ne unka unke parivar ka shoshhan aur dotan kiya hai. Akhtarul ne Giriraj Singh ka havala dete hue kaha ki Giriraj Singh ne kya kaha Muslman namak haram hai aur Muslmano ki vot ki zaroorat nahi hai. Kishanganj me aakar kehte hain ki yeh mini Pakistan hai. Kya Musalmano ko lekar Giriraj Singh aisa bayan denge. Baite: Akhtarul Iman Pradesh Adhyaksh AIMIM Bihar.
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Oct 22, 2025 12:32:44
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ काकोरी में दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला दलित बुजुर्ग के साथ बर्ताव को लेकर सियासत हुई तेज AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी मौके पर पहुंचे पीड़ित से मुलाकात कर दिलाया हर संभव मदद का भरोसा सिद्दीकी ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की लोकेशन लखनऊ राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से आई इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना। दलित बुजुर्ग को मंदिर में पेशाब चटाई गई। काकोरी क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में सांस की बीमारी से पीड़ित दलित बुजुर्ग रामपाल बैठे थे। बीमारी के कारण उनसे गलती से वहीं पेशाब हो गई। इसके बाद स्वामी कान्त उर्फ पम्मू नामक व्यक्ति ने बुजुर्ग पर मंदिर अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए न केवल भद्दी-भद्दी गालियां दीं, बल्कि मंदिर को “शुद्ध” करने के नाम पर दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाई और पानी से सफाई करवाई। यह शर्मनाक कृत्य समाज और मानवता दोनों के मुंह पर तमाचा है। पीड़ित रामपाल से मिलने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी कई साथियो के पीड़ित रामपाल के घर पहुंचे। जब तक न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा-AIMIM
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 22, 2025 12:31:29
Patna, Bihar:पटना — anchor नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पासा फेंका। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के कम्युनिटी मोबिलाइज को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उन्हें 30000 रुपए वेतन दिए जाएंगे साथ ही जीविका डॉन के कई सुविधा साधन की भी घोषणा की। इस मसले पर राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष जहां इस घोषणा पर सवाल खड़ा कर रहा है वहीं विपक्ष भी सत्ता पक्ष को आइना दिखा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में अब बड़े-बड़े दबे वादे किए जा रहे हैं आचार्य संगीता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक के जरिए लगातार हर तबके को कुछ ना कुछ देने की घोषणा की साथ ही महिलाओं को आर्थिक लाभ उद्योग लगाने को लेकर दिए गए। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बड़ी घोषणा करते हुए जीविका डॉन के लिए उनकी सरकार बनने पर सुविधा साधन मानदेय और नौकरी को लेकर कई दावे वादे किए। नेता प्रतिपक्ष के इस घोषणा को सत्तापक्ष चुनावी घोषणा करार दे रहा है। बीजेपी ने कहा कि न तो उनकी सरकार आएगी न उनके किसी बात पर जनता को भरोसा है, वही जेडीयू ने कहा कि महिलाओं और जीविका दीदियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो किया है वह नजीर है और जनता उसपर भरोसा करती है न कि चुनावी घोषणा पर。 विपक्ष के नेता: एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता; कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा आदि ने कहा कि आमजन के साथ ही हर तबके के लिए इस विधानसभा चुनाव के पहले कुछ ना कुछ ऐसी घोषणाएं की गईं जिससे सीधा आर्थिक लाभ लोगों को मिल सके। सत्ता पक्ष की ओर से चाहे बिजली बिल का मामला हो या मानदेय बढ़ाने का मामला या अन्य तरीके से मदद पहुंचाने का मसाला, जबकि विपक्ष भी नौकरी देने से लेकर माई बहिन योजना और जीविका दीदी समेत कई तरह के वादे कर चुकी है। विशेषज्ञ इसे संदेह की दृष्टि से देखते हैं— विश्लेषक का कहना है कि सरकार के बजट और की जा रही घोषणाओं में तालमेल नहीं दिखता और पक्ष या विपक्ष दोनों ओर से ऐसी घोषणाएं व्यावहारिक धरातल पर उतरने में संदेह पैदा करती है। बजट और राज्य सरकार के राजस्व को देखते हुए भी यह संदेह वाली घोषणाएं हैं。 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष प्रचार तेज कर रहे हैं और सबसे अधिक घोषणाओं की बौछार हो रही है ताकि जनता को अपने पाले में गोलबंद किया जा सके।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top