Back
मथुरा जमीन विवाद में डीजल छिड़काने की कोशिश, सात के खिलाफ FIR दर्ज
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 07, 2025 07:06:28
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा: जमीन विवाद में डीजल छिड़कने की कोशिश, पुलिस के सामने हंगामा; 7 के खिलाफ शिकायत
मथुरा, रया। थाना राया क्षेत्र के इटौरा गांव में जमीन के एक पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहाँ एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर ट्रैक्टर, पीड़ित के पति और मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर डीजल छिड़कने का प्रयास किया। इस घटना के बाद, प्रार्थिया कृष्णा देवी ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर सात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
विवाद की पृष्ठभूमि
विरहना निवासी कृष्णा देवी पत्नी अजयवीर सिंह के अनुसार, उनकी इटौरा गांव में करीब सात बीघा जमीन है। इसी जमीन में से दौलतराम और शंकरलाल पुत्रगण बसन्तलाल निवासी इटौरा ने कथित तौर पर करीब दो बीघा जमीन जोतकर अपने कब्जे में मिला ली थी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी माँट द्वारा मेड़बंदी (सीमा निर्धारण) का आदेश पारित किया गया था। आदेश के बाद, राजस्व और पुलिस टीम ने मौके पर आकर सभी कोनों पर पत्थरबंदी (सीमा चिन्ह) भी करा दी थी।
खेत जुताई के दौरान हंगामा
कृष्णा देवी ने बताया कि 06.11.2025 को वह अपने पति अजयवीर सिंह के साथ निर्धारित सीमा में अपने खेत की जुताई करवा रही थीं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। जुताई की सूचना मिलते ही विपक्षी (1) दौलतराम पुत्र बसन्तलाल, (2) रामवती पत्नी शंकरलाल, (3) कुन्ती देवी पत्नी दौलतराम, (4) पुष्पा देवी पत्नी वेदवीर सिंह, (5) गुड्डी देवी पत्नी रवि कुमार, (6) गुलकन्दी पत्नी वसन्तलाल और (7) लक्ष्मी देवी पत्नी पुस्कर सिंह ने मौके पर आकर हंगामा शुरू कर दिया।
डीजल से आत्मदाह और धमकी का प्रयास
कृष्णा देवी ने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष ने उनसे और उनके पति से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान, विपक्षी लक्ष्मी देवी कथित तौर पर एक बोतल में डीजल लेकर आईं और उसे ट्रैक्टर व उनके पति पर छिड़का, साथ ही अपने ऊपर भी डाल लिया।
जब मौके पर मौजूद महिला पुलिस टीम ने समझाने का प्रयास किया, तो पुष्पा देवी ने वह बोतल लेकर अपने ऊपर और पुलिस कर्मियों के ऊपर भी डीजल छिड़क दिया। इसके बाद, दौलतराम ने भी अपने ऊपर डीजल डाल लिया और धमकी दी कि अगर खेत जोता गया तो वह पीड़ित पक्ष और पुलिस टीम पर झूठा मुकदमा दर्ज करा देंगे। प्रार्थिया के अनुसार, विपक्षी राजस्व टीम द्वारा निर्धारित खेत को भी जोतने नहीं दे रहे हैं और कब्जा किए हुए हैं।
पुलिस में शिकायत दर्ज
पीड़िता कृष्णा देवी ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और जान से मारने की नियत से तेल डालने तथा काम में बाधा डालने के आरोप में सभी सात आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 07, 2025 09:30:300
Report
KCKashiram Choudhary
FollowNov 07, 2025 09:30:130
Report
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowNov 07, 2025 09:29:480
Report
0
Report
TTTUSHAR TAPASE
FollowNov 07, 2025 09:29:330
Report
0
Report
KJKunal Jamdade
FollowNov 07, 2025 09:28:550
Report
KAKapil Agarwal
FollowNov 07, 2025 09:28:230
Report
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowNov 07, 2025 09:28:000
Report
MGMOHIT Gomat
FollowNov 07, 2025 09:27:490
Report
MGMOHIT Gomat
FollowNov 07, 2025 09:27:370
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowNov 07, 2025 09:27:250
Report