Back
मथुरा में हेमा मालिनी ने किए राधा रमण के दर्शन
Mathura, Uttar Pradesh
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी वृंदावन पहुंची है। जहां उन्होंने राधा रमण के दर्शन कि और पूजा अर्चना कर पार्टी की जीत की मंन्त मांगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mandrov, Uttar Pradesh:
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
बिंदकी फतेहपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छीछा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कामता उम्र 45 वर्ष पुत्र रघुराज निवासी दूलापुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर तथा कैलाश उम्र 20 वर्ष पुत्र पुत्तन निवासी फरीदपुर चौकी जोनिहा कोतवाली बिंदकी
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 31, 2025 02:16:19Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @ myogiadityanath
पावन पर्व 'राधा अष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
निष्काम प्रेम, करुणा व भक्ति की साक्षात स्वरूप श्री राधा रानी जी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो, यही प्रार्थना है।
जय श्री राधे!
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 31, 2025 02:15:58Bihar:
सड़क किनारे मिला राजद नेता के बेटे का शव, पुलिस जांच में जुटी
समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में राजद के नगर अध्यक्ष के पुत्र का सड़क किनारे मिला शव । वही सब मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है ।मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के चिंतावन पुर वार्ड छह निवासी राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के 30 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है ।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 31, 2025 02:15:49Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर)
43 घंटे बंद रहेंगे बाबा श्याम के पट,
एंकर सीकर के खाटूश्यामजी 43 घंटे तक मंदिर में दर्शनार्थ पट बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 6 सितंबर रात दस बजे से 8 सितंबर शाम पांच बजे तक मंदिर बंद रहेगा। 7 सितंबर को चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा का तिलक श्रृंगार होगा। ऐसे में 6 सितंबर की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 31, 2025 02:15:42Sikar, Rajasthan:
सीकर फतेहपुर
जल भराव से परेशानी
एंकर सीकर के फतेहपुर,कस्बे एवं क्षेत्र में शनिवार को देर शाम के बाद बौछारों के साथ बरसात हुई। कस्बे में देर शाम बाद छाए घटा टॉप बादलों ने बिजली की ग़डग़डाहट के साथ तेज बौछारों के साथ पानी बरसाने से मुख्य बस स्टेण्ड सहित प्रमुख नीचले मार्गो पर पानी का भराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पडा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 31, 2025 02:15:33Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
हत्या के आरोप में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार,
एंकर सीकर के नीमकाथाना पाटन पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार ने बताया कि भावता की ढाणी बहरोड निवासी नीरज को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 31, 2025 02:15:27Sikar, Rajasthan:
गोकुलपुरा सीकर
आरोपी को किया गिरफ्तार
एंकर
सीकर में छात्रा के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को गोकुलपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि पोक्सो एक्ट के मामले में रोहिताश शर्मा निवासी जोड़ला की ढाणी चिथवाड़ी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्रा को बहला
फुसला कर अपने साथ एक होटल में ले गया था। इसके बाद उसके साथ गलत काम किया।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 31, 2025 02:15:18Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में गोलीबारी हुई है।जिसमें जोखन साह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि कमलेश पासवान नामक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। वही अनिल नामक एक युवक को बाजू से छूटकर गोली गुजर गई है। यह कहे की गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें अस्पताल लाने पर जोखन की मौत हो गई। वही गोलीबारी करने वाले दो लोगों को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया। गोली मारने वाले दो युवकों की भी पिटाई हुई है। उन दोनों को भी इलाज के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि कमलेश पासवान अपने खेत में काम कर लौट रहे थे। उनके साथ जोखन साह तथा अनिल भी था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आकर फायरिंग शुरू कर दिए। जिसमें पहले कमलेश पासवान के पीठ में गोली लगी बीच बचाव करने के दौरान जोखन को सीने में गोली मार दी गई। जिससे जोखन की मौत हो गई। वही अनिल के बाएं हाथ में भी हल्का सा जख्म लगा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में सासाराम के एसडीपीओ 2 दिलीप कुमार ने बताया कि मौके से अपराधियों की एक बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बाइट -- अनिल (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट -- दिलीप कुमार (SDPO-1)
0
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़ बाबूगढ़ पुलिस की शातिर लुटेरे शौकीन से मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल हुआ है। मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश शाहरुख भागने में कामयाब रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियन चलाया हुआ था, तभी पुलिस को एक संदिग्ध कार आती हुई हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो कार में बैठे बदमाश कार को लेकर भागने लगे। भागने के दौरान बदमाशों की कार एक ट्यूबल से टकरा गई। जिसके बाद एक बदमाश शौकीन ने कार से उतारक
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 31, 2025 02:01:45Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनीकुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर दक्षिण द्वार पर स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान
इस अवसर पर पौधारोपण भी मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने किया
4
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 31, 2025 02:01:31Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-BDO_BEATING
DATE:-31.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है,जहां सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप के साथ दो युवक ने प्रखंड कार्यालय मे घुसकर मारपीट और बदसलूकी किया है।गंभीर रूप से जख्मी बीडीओ का ईलाज सदर अस्पताल मे करवाया जा रहा है। बताया जाता है कि मानो गांव के दो युवक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रमाण-पत्र पर हस्ताक्षर करवाने को लेकर विवाद हो गया।और इस बीच दोनों युवक ने पहले बीडीओ के कर्मचारी से उलझा उसके बाद बीडीओ ने जब दोनों युवक को रोका तो दोनों युवक बीडीओ पर हमला कर दिया। फिलहाल दोनों युवक को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जूटी है। घटना की जानकारी मिलते हीं एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम प्रभाकर मौके पर पहुंचकर बीडीओ से जानकारी लेने मे जूटे है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मानो गांव के समीप एन एच-80 को जाम कर बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बाइट - मंजूल मनोहर मधुप,जख्मी, बीडीओ।
बाइट- आरोपी युवक की मां।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
2
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 31, 2025 02:01:24Noida, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
गणपति पंडाल में घुसा स्थान मची अफरा तफरी वीडियो वायरल
गणपति आयोजन के दौरान कार्यक्रम के बीच में घुस गया सांड लोग इधर-उधर भागे
फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के चिकन वाली गली में गणपति बप्पा का देर रात आयोजन चल रहा था इसी दौरान लोग आयोजन में चल रहे कार्यक्रम को देख रहे थे लेकिन अचानक मंच की ओर से एक सेंड घुसा जिससे पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई हालांकि दो लोगों को सामान्य हल्की चोटें आई हैं लेकिन कोई भी बड़ी और अपनी घटना नहीं हुई नवाबगंज थाना क्षेत्र का है मामला
2
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 31, 2025 02:01:11Jaipur, Rajasthan:
जयपुर।राधाष्टमी आज-राधा-रानी जन्मोत्सव का छाया उल्लास।
महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में 121 किलो पंचामृत से अभिषेक।
वृषभानु की दुलारी राधा रानी को
करवाई नवीन पीत पोशाक धारण।
आराध्या गोविंददेवजी मंदिर राधा अष्टमी महोत्सव।
सुबह 4 बजे ठाकुर श्रीजी की मंगला झांकी के दर्शन।
ठाकुर श्रीजी को पीत वस्त्र और विशेष अलंकार श्रृंगार।
छप्पन भोग झांकी और विशेष भोग होंगे अर्पण।
सुबह 9:30 बजे श्रृंगार झांकी, बधाई उछाल का आयोजन।
शाम को फूल बंगला झांकी के विशेष दर्शन।
शाम 7 से रात 8:30 बजे तक उत्सव दर्शन झांकी।
अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन से गूंजेगा मंदिर प्रांगण।
महिला मंडलियां करेंगी संध्या उत्सव कीर्तन।
4
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowAug 31, 2025 02:01:02Noida, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता पर चीन के ताइजिन से
ptc सिद्धांत सिब्बल
1
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 31, 2025 02:00:52Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में गोलीबारी हुई है।जिसमें जोखन साह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि कमलेश पासवान नामक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। वही अनिल नामक एक युवक को बाजू से छूटकर गोली गुजर गई है। यह कहे की गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें अस्पताल लाने पर जोखन की मौत हो गई। वही गोलीबारी करने वाले दो लोगों को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया। गोली मारने वाले दो युवकों की भी पिटाई हुई है। उन दोनों को भी इलाज के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि कमलेश पासवान अपने खेत में काम कर लौट रहे थे। उनके साथ जोखन साह तथा अनिल भी था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आकर फायरिंग शुरू कर दिए। जिसमें पहले कमलेश पासवान के पीठ में गोली लगी बीच बचाव करने के दौरान जोखन को सीने में गोली मार दी गई। जिससे जोखन की मौत हो गई। वही अनिल के बाएं हाथ में भी हल्का सा जख्म लगा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में सासाराम के एसडीपीओ 2 दिलीप कुमार ने बताया कि मौके से अपराधियों की एक बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बाइट -- अनिल (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट -- दिलीप कुमार (SDPO-1)
4
Report