Back
मथुरा-महावन क्षेत्र में तेज रफ्तार पलटी कार, एक की मौत, चार घायल
Mathura, Uttar Pradesh
शादी समारोह से वापसी आ रहे कार सवारों की कार थाना महावन के चंद्रावली मंदिर के समीप रोड पर पलट गई जिसमें एक युवक की मौत तो चार घायल हो गए। मृतक बीटेक का छात्र था जिसकी मौत हो गई शादी समारोह में शामिल होकर वापसी रात्रि लगभग 2:00 बजे अपने गांव जा रहे थे और रास्ते में सड़क हादसा हो गया। 2 घंटे बाद पुलिस को जानकारी लगी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
YMYadvendra Munnu
FollowAug 13, 2025 10:32:49Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला ढुलाई चालू करने को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत खूनी संघर्ष के बाद 13 अगस्त को स्थानीय हाइवा वाहन मालिकों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके समर्थकों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारीबाग टंडवा मुख्य सड़क राज्य पथ संख्या 7 को पूरी तरह से जाम कर दिया है! जिसकारण छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है! साथ हीं आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है!
byte
ट्रक ओनर
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 13, 2025 10:32:43Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद के पुराना बाजार में प्रस्तावित यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन कार्यक्रम विवाद की भेंट चढ़ गया। जाम की समस्या और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर वरिय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुराना बाजार टोटो स्टैंड के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन होना था।लेकिन जैसे ही कार्यक्रम शुरू होने वाला था,धनबाद जिला चैंबर के महासचिव अजय नारायण लाल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई व्यापारी भी उनके साथ मौजूद थे। वहीं, पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान और महासचिव अजय नारायण लाल आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। मौके पर माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दोनों पक्षों को शांत कराया। हंगामे के चलते यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बाइट-अजय नारायण लाल महासचिव जिला चेंबर (सफेद टीसर्ट)
बाइट-सोहराब खान अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार (सफेद सर्ट )
बाइट --- प्रवीण कुमार ,थाना प्रभारी बैंक मोड
0
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाईसाहब प्रवीण नायक (विभाग बौद्धिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नर्मदापुर विभाग) ने अपने प्रखर विचारों में कहा कि 1947 में राजनीतिक स्वार्थ और विदेशी षड्यंत्रों के कारण हमारा भारत माता का पावन भू-भाग खंडित हुआ, जिसके घाव आज भी राष्ट्र की आत्मा को पीड़ा देते हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि इस विभाजन की वे
0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
FollowAug 13, 2025 10:31:11Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara
Slug - 1308_BHA_ROHIT_PAWAR
FILE - 8 VIDEO
भंडाऱ्यात मंडल यात्रा दाखल....भर पावसात रोहित पवार यांनी ठोकले भाषण...भंडारा जिल्हात भाईजि आणि दिवानजी असे दोन नेते असून प्रफुल पटेल यांचे टोचले कान...
Anchor :- आज राष्ट्रवादीच्या वतीने मंडलयात्रा भंडाऱ्यात दाखल झाली या दरम्यान शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्या करीता भंडारा शहरातून बैल बंडीने मोर्चा काढण्यात आला. या मोर्चाचा रूपांतर त्रिमृत्ति चौकात सभेच्या स्वरूपात करण्यात आलं.... आज सकाळी पासूनच भंडारा शहरात पावसाने दमदार हजेरी लावली तरी रोहित पवार यांच्या नेतृत्वात भर पावसात शहरातून मोर्चा काढण्यात आलं तर पाऊस सुरू असतांना रोहित पवारांनी भाषण दिलं या भाषांच्या माध्यमातून सरकारला खडेबोल सुनावले असून ही सरकार शेतकरी विरोधी आहे.... शेतकरी अडचणीत असून सुद्धा मदत करत नाही शेतकऱ्यांला बोनस पीक विमा मिळत नाही... तर दुसरीकडे प्रफुल पटेल यांच्यावर टीका करत भाईजी आणि दिवानजी असे दोन व्यक्ती आहेत तरी शेतकऱ्यांन करीता ह्या लोकांनी काय असा टोला पटेल यांच्यावर लगावला आहे...
BYTE - रोहित पवार, साउंड बाईट
0
Report
BSBhushan Sharma
FollowAug 13, 2025 10:31:00Nurpur, Himachal Pradesh:
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा
जवाली में फिल्मी स्टाइल में नाबालिगा का पिस्तौल की नोक पर अपहरण
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
एंकर -जवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक नाबालिगा को दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिगा के भाई शेर अली ने पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वे ट्रैक्टर से अपने घर मिरथल लौट रहे थे कि अचानक जेके नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो आई और नाबालिगा को जबरन ट्रैक्टर से उतारकर गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। भागते समय किडनैपरों ने दो गाड़ियों को टक्कर मारकर नुकसान भी पहुंचाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर कोई दोपहिया वाहन सामने आ जाता तो आरोपी उसे भी रौंद देते।
घटना के बाद से पीड़िता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बेटी को सुरक्षित वापस लाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और किडनैपरों की तलाश में विशेष टीमें गठित कर रवाना कर दी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बाइट: वीरी सिंह, डीएसपी जवाली
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 13, 2025 10:30:09Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-1308ZTJALG_PAROLA_BHUIKOT_KILLA
Assigned by -
Date- 13 -08-25
File _VDO 4 Photo
Byte -
जळगाव,पारोळा
झाशीची राणी लक्ष्मीबाईंच्या इतिहासाची साक्ष देणाऱ्या जळगावच्या पारोळा येथील भुईकोट किल्ल्याच्या दुरुस्तीच्या कामाला सुरुवात झाली आहे
भुईकोट किल्ल्याच्या संवर्धनासाठी ४ कोटी ७८ लाख ७३ हजार ३७४ रुपयांच्या खर्चातून नवीन आराखडा तयार करण्यात आला आहे
किल्ला परिसरात सुरू असलेल्या कामाची नुकतीच जिल्हा नियोजन अधिकाऱ्यांकडून पाहणी केली आहे.
शिवसेनेचे स्थानिक आमदार अमोल पाटील यांनीही किल्ल्याच्या संवर्धनासाठी उपाययोजना कराव्यात, अशी मागणी केली होती
त्यानुसार जिल्हा नियोजन समितीच्या निधीतून ४ कोटी ७८ लाख ७३ हजार ३७४ रुपये खर्चाच्या कामाला नुकतीच सुरुवात झाली आहे.....
0
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया _ शहर के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विकासखंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज दिन सोमवार को 3:00 किया गया जिसमें शहर के विद्यालयों जिसमे सेंट जोसेफ स्कूल, संदीपनी आरएनए स्कूल, मास्टरमाइंड स्कूल, केवीएम स्कूल, प्राइम मोटिवेशन स्कूल, गर्ल्स स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल,
बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल के 60 प्रतिभागियों बच्चों ने अपनी उपस्थिति संयोजित की जिसमे 30 बच्चे जिलास्तरीय के ल
2
Report
नर्मदापुरम शहर में एक युवक द्वारा देर रात तलवार लहराते सीसीटीवी में हुआ कैद वीडियो सोशल मीडिया पर हु

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है आए दिन आदिवासी एवं चाकू बाजी की घटनाएं आम हो गई है वहीं एक वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ यह वीडियो सूत्रों की मां ने तो देर रात छोटी बजरिया नर्मदापुरम का बताया जा रहा है यहां एक युवा के आपसी विवाद के चलते सारे रहा तलवार लेकर घूमता नजर आ रहा है तलवार लेकर घूमते युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वहीं अब यहां वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर
2
Report
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
यूपी के महराजगंज जिले के एक गांव में बुधवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब रात से हो रही झमाझम बारिश के बीच एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। जिसके नीचे एक ही परिवार के मासूम सहित कुल 7 लोग दब गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को मलबे से निकाल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है। वही हादसे की सूचना पाकर तहसीलदार अस्पताल पहुंच घायलों की हाल जाना।
1
Report
Patran, Punjab:
पीएम श्रीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पातडा़ं में सीएचसी पातडांं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल प्रबंधन के सहयोग से मंगलवार को छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हीमोग्लोबिन (HB) टेस्ट किया। इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार, सावन, वरिंदर कुमार ने बताया कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में खून की कमी (एनीमिया) की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर के दौरान सभी छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें वजन, लंबाई, आंखों व दांतों की जांच शामिल रही। जांच के बाद जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उन्हें आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां दी गईं और संतुलित आहार व सही खानपान के बारे में जानकारी दी गई।
3
Report
New Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग मैनपुरी
महिला की दुकान पर ताला डालने से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा
महिला ने हंगामा करते हुए दुकान के ताले तोड़ने का किया प्रयास
किरायेदार कर रहा दुकान पर अवैध कब्ज़ा- महिला
महिला ने ज्वालनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
महिला के हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
दुकान का न्यायालय में चल रहा मामला
गंभीरता को देखते हुए पहुंची एडीएम
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड का है
2
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 13, 2025 10:20:43Ajmer, Rajasthan:
superfast
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन ब्यावर व श्रीमद भागवत प्रभात फेरी परिवार के संयुक्त संयोजन में बुधवार को संयोजक संजय घीया के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तिरंगा प्रभात फेरी की शुरुआत रघुनाथजी के बड़े मंदिर से हुई। तिरंगा प्रभात फैरी को नगर परिषद राजस्व अधिकारी विकास कुमावत व अधीक्षण अभियंता पप्पू सिंह गुर्जर ने झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा प्रभात फेरी महादेवजी की छत्री, गोपालजी मोहल्ला, शीतला माता गली, सूरजपोल गेट, सुभाष उद्यान, तेजा चौक से भारत माता सर्किल से रघु नाथजी के मंदिर पर संपन्न हुई। तिरंगा प्रभात फेरी में पुरुष व महिलाएं तिरंगे के गौरवमयी नारंगी सफेद व हरे परिधान पहनकर शामिल हुई। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने तिरंगा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी के दौरान भजन गायकों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर तिरंगा प्रभात फेरी में शामिल देश भक्त, शहरवासी तथा राहगीर देश भक्ति में भाव-विभोर होकर झूमते व नाचते नजर आये। शहर में पहली बार हुई इस अनूठी पहल की सभी ने प्रशंसा की और सभी ने ये कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा प्रभात फेरी से वातावरण देशभक्ति व धर्ममय हो गया। समापन के मौके पर भारत माता सर्किल पर मानव श्रृंखला बना देश भक्तों द्वारा राष्ट्रगान भारत माता को समर्पित किया गया। तिरंगा प्रभात फैरी में संजय घीया, सत्यनारायण सोनी, गणपत परिहार, प्रकाश कुंदनानी, संजय अग्रवाल, एमएल शर्मा, अनिल प्रजापत, राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण मोहन जोशी, जगदीश अरोड़ा तथा हरीप्रसाद सहित बड़ी संखख्या में देशभक्त मौजूद रहे।
4
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 13, 2025 10:20:31Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में यूरिया खाद को लेकर की पुरुषों के साथ अब महिलाओं की भी साधन सहकारी समितियां के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। सुबह 7:00 से लेकर शाम तक लाइनों में लगने के बाद भी गोंडा में लोगों को खाद नहीं मिल पा रही है। माधवगंज साधन सहकारी समिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कड़ी मेहनत करके महिलाएं यूरिया खाद के लिए लाइन में लगी हुई है और उन्हें धानेपुर थाना अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह द्वारा धक्का देकर के हटाकर लाइन में सीधा खड़ा किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोंडा में यूरिया खाद का वितरण कराया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी साधन सहकारी समितियां पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है।
3
Report
New Delhi, Delhi:
मेरा जिला मेरी खबर
भारतीय जनता पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा करहल विधानसभा में निकली गई तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का किया गया अपमान बाइक सवार एवं हाथ में उल्टा झंडा लिए दिखे तमाम लोग
यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते दिखे युवा
भारतीय जनता पार्टी के करहल विधानसभा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह रहे मौजूद
करहल विधानसभा के नगर पंचायत क्षेत्र में निकल गई थी तिरंगा यात्रा
भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता एवं पदाधिकारी यात्रा में हुए सम्मिलित
करहल विधानसभ
4
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 13, 2025 10:20:21Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....देश भर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या है। एयर पॉल्यूशन से राहत दिलाने के लिए बरेली के एक छात्र ने प्रदूषण कैचर यंत्र बनाया है। चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने फील्ड परीक्षण के दौरान इस यंत्र को प्राथमिक तौर पर सफल बताया है। अधिक परिष्कृत परिणाम के लिए अब छात्र को उच्च तकनीकी संस्थानों से मदद दिलाई जाएगी। बीबीएल स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र कृष्णा सक्सेना ने प्रदूषण कैचर मॉडल विकसित किया है।
वीओ 01 कृष्णा सक्सेना के मुताबिक इस पोर्टेबल मॉडल को चौराहों और उद्योगों की चिमनी पर लगाया जा सकता है। इसके एक पंखे से दूषित हवा मशीन में प्रवेश करेगी। अंदर पेट्रोलियम जैली लगी है, जिसमें दूषित कण चिपक जाएंगे और दूसरी तरफ से शुद्ध हवा निकलेगी। यंत्र में एक्यूआई सेंसर भी लगाया गया है। जीपीएस से लैस कैमरे से आसपास कचरा जलते ही यंत्र को सूचना आ जाएगी। यह प्रोजेक्ट सीबीएसई की विज्ञान प्रदर्शनी और इंस्पायर मानक में जिला और मंडल के लेवल पर चयनित हो गया है। अब यह प्रदेश प्रदर्शनी में जाएगा।
बीते दिनों सीडीओ ने इस प्रोजेक्ट के फील्ड परीक्षण का आदेश दिया था। बरेली डीआईओएस की मौजूदगी में चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में इस यंत्र का परीक्षण किया। समिति में वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान के एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर और जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान के एक-एक प्रवक्ता शामिल थे। परीक्षण में वायु शुद्धिकरण के संबंध में मॉडल की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई। एक्यूआई को एलसीडी पर कम होते हुए दर्ज किया गया।
बाइट कृष्णा सक्सेना, छात्र
समिति की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद डीआईओएस ने शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मॉडल में और अधिक सुधार के लिए किसी उच्च तकनीकी संस्थान का सहयोग लिया जाए। छात्र को तकनीकी सहयोग मिलने पर और अधिक परिष्कृत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
कृष्णा सक्सेना ने बताया कि उन्होंने इस मॉडल का पेटेंट कराने के लिए आवेदन किया है। यदि तकनीकी और वित्तीय सहायता मिले तो वे मॉडल को काफी अपग्रेड कर सकते हैं। सक्सेना ने बताया कि मॉडल को तैयार करने में मेंटर जलज सक्सेना ने उनका मार्गदर्शन किया है।
बाइट, डॉ शानू, प्रिंसिपल , बीबीएल स्कूल
बाइट जलज अग्रवाल, कृष्णा के टीचर
1
Report