Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281004

बलदेव केे गांव छोली निवासी सेना के जवान की हृदय गति रूकने से हुई मौत

Nov 30, 2024 13:56:28
Mathura, Uttar Pradesh

बलदेव के ब्लॉक गांव छोली निवासी दिलीप कुमार सिकरवार सीआरपीएफ की 127 बटालियन में हवलदार के पद पर उड़ीसा में तैनात थे. दो दिन पहले छुट्टी पर गांव आए हुए थे ,और गुरुवार की दोपहर बाद वह ड्यूटी पर जा रहे थे,रास्ते में ट्रेन में हृदय गति रूकने से मौत हो गई. शनिवार की सुबह 11:00 बजेपााथिक शरीर गांव आया और राजकीय सम्मान के साथ ग्रामीण एवं प्रशासन ने अंतिम विदाई दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAJAY NATH
Dec 17, 2025 11:35:21
Sambalpur, Odisha:ଯୋଗାଣ ବିଭାଗ ମନ୍ତ୍ରୀ ଦେଇଥିବା ମନ୍ତବ୍ୟ କୁ ନେଇ ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା ଚାଷୀ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ଦେଇ ଗତକାଲି ଖୋଲା ରାସ୍ତା ରେ ଧାନ ବିକ୍ରି କଲେ ସମ୍ବଲପୁର ର ଚାଷୀ|ଜଣେ ମନ୍ତ୍ରୀ ଏଭଳି ଖୋଲା ରେ ଧାନ ବିକ୍ରି ପାଇଁ କହିବା ହାସ୍ୟାସ୍ପଦ ବୋଲି ଚାଷୀ| କିନ୍ତୁ ମନ୍ତ୍ରୀ ଙ୍କ ମନ୍ତବ୍ୟ ନେଇ ଚାଷୀ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା କୁ ଅନ୍ୟ ପ୍ରକାରର ବୋଲି ସଫେଇ ଦେଇଛନ୍ତି ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର| ଗତ ନଭେମ୍ବର ୨୮ ତାରିଖରୁ ଧାନ ମଣ୍ଡି ଖୋଲା ଯାଇଥିବା ବେଳେ ବହୁ ସମସ୍ୟା ଦେଇ ଗତି କରୁଛି ଚାଷୀ| ଗୋଟିଏ ପଟେ ଟୋକନ,କଟନୀ ଛଟନୀ ପି-ପାସ ଏଭଳି ବହୁ ସମସ୍ୟା ରହିଛି ଏଭଳି କଠିନ ସମୟରେ ମନ୍ତ୍ରୀ ଦେଇଥିବା ମନ୍ତବ୍ୟ କୁ ନିନ୍ଦା କରିଛନ୍ତି ଚାଷୀ ସଂଗଠନ| ଆସନ୍ତା କାଲି ସମ୍ବଲପୁର ରେ ବାଇକ ରାଲି ହେବା ସହ ତା ପରଦିନ ୧୯ ତାରିଖରେ ସମ୍ବଲପୁର ବନ୍ଦ ଡାକରା ଦେଇଛି ସମ୍ବଲପୁର ଚାଷୀ ସଙ୍ଗଠନ Byt- ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର,଼ବିଧାୟକ
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 17, 2025 11:34:36
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में आज दर्जनों परचाधारियों ने सरकार की ढुलमुल नीति एवं जिला प्रशासन की लापरवाही को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। परचाधारियों का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार गरीबों को पुनर्वासित करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर मंझौल अनुमंडल के मंझौल पंचायत 4 के 45 परिवारों को पूर्व में पर्चा देने के बावजूद आज तक जिला प्रशासन के द्वारा उक्त भूमि पर दखल नहीं दिलाया गया जिससे कि यह 45 परिवार के लोग बेघर और खानाबदोश की जिंदगी जीने को बिवस हैं। परचाधारियों का कहना है कि इस संबंध में अनुमंडल से लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन तक कई बार मांग की गई लेकिन जिला प्रशासन ने कभी इस पर संज्ञान नहीं लिया। आलम यह है कि वर्ष 1995 में भूमि निर्गत होने के बावजूद आज तक सारे लोग दर-दर भटक रहे हैं। इस संबंध में लोगों का कहना है कि उनके द्वारा जिला प्रशासन पर मुकदमा भी दायर किया गया, लेकिन आज तक उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। थक हार कर अब सारे लोग आंदोलन करने को विवस हैं और इसी करी में आज से उन लोगों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा एवं उन्हें उक्त भूमि पर दखल दिहानी नहीं करवाया जाएगा तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। संतोष कुमार ईश्वर मजदूर नेता, सुलो देवी, सन्नी देवी
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Dec 17, 2025 11:33:08
Masaurhi, Bihar:अतिक्रमण अभियान के विरोध और सिंचाई की मांग पर विरोध प्रदर्शन। ।। मसौढ़ी।। पुनपुन प्रखंड कार्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे लोग अतिक्रमण अभियान का विरोध जता रहे थे। उनका कहना था कि भूमिहीन लोगों को विकल्पिक व्यवस्था किए बगैर हटाना सही नहीं है। वही उनके द्वारा किसानों के हित में सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने और फसल का उचित मूल्य की मांग भी की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा。 बाइट 1 नागा राम अखिल भारतीय किसान महासभा बाइट २ कृपा नारायण सिंह सचिव पटना जिला अखिल भारतीय किसान महासभा
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 17, 2025 11:32:47
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी, स्नेचिंग और अन्य संगठित अपराधों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम की कार्रवाई जारी है। स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशंस जयपुर ने बताया कि नई सीएसटी टीम के गठन के बाद शहर में संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ सूचनाएं जुटाकर कार्रवाई तेज कर दी है। एक दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच टीम ने अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ 26 मामले दर्ज कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान नशा तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और मादक पदार्थ बिक्री की 51,280 रूपए मूल्य की राशि भी बरामद की गई है। टीम ने दो विदेशी महिलाओं समेत 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है। अवैध हथियारों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए बस्सी में एक देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए; आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया। शहर में संचालित अवैध हुक्का बार के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए; 49 हुक्का, चिलम और पाइप के साथ भारी मात्रा में फ्लेवर आदि सामग्री भी जब्त की गई। मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 5 को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया जबकि 33 को चालान किया गया। इनामी अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 25 हजार इनामी राशि के 5 अपराधी और स्थाई वारंटी दस्तयाब किए गए। चेन, पर्स और मोबाइल स्नेचर्स के खिलाफ क्षेत्रीय डोमिनेशन के तहत 327 अपराधियों को दस्तयाब किया गया। संगठित अपराधों के खिलाफ सीएसटी टीम की कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 17, 2025 11:32:27
Ajmer, Rajasthan:नसीराबाद छावनी परिषद को राष्ट्र स्तर पर रक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित करने का यह क्षण ना सिर्फ गौरव और सम्मान का है बल्कि एक ऐतिहासिक, अभूतपूर्व एवं युगांतकारी उपलब्धि है। छावनी परिषद नसीराबाद को देश के प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि छावनी परिषद नसीराबाद ने उत्कृष्ट प्रशासन, दूरदर्शी नेतृत्व, नवाचार पूर्ण योजनाओं एवं जनसेवा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता से राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श संस्थान के रूप में पहचान स्थापित की है। यह गौरवपूर्ण सम्मान छावनी परिषद नसीराबाद के इतिहास में प्रथम बार प्राप्त हुआ है। जिसने नसीराबाद कैंटोनमेंट को देशभर की कैंटोनमेंट की अग्रिम पंक्ति में ला कर खड़ा किया है। यह उपलब्धि पारदर्शी प्रशासन, डिजिटल नवाचार, ई-छावनी मॉड्यूल्स के प्रभावी क्रियान्वयन तथा नागरिक केंद्रित सेवाओं का जीवंत उदाहरण है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा प्रदान किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), रक्षा सचिव, महानिदेशक रक्षा संपदा श्रीमती शोभा गुप्ता, वित्तीय सलाहकार (रक्षा) मौजूद रहे। इस अवसर पर मंच पर छावनी परिषद नसीराबाद के अध्यक्ष सेना के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर हरिश कुमार, मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नितिश गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक प्रवीण यादव एवं कनिष्ठ अभियंता विश्वेन्द्र सिंह को यह सम्मान प्रदान किया गया। राष्ट्र स्तर का यह सम्मान उनके अथक परिश्रम, समर्पण एवं टीम वर्क का प्रमाण है। समारोह के दौरान छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा किए गए विकासात्मक, जनकल्याणकारी, तकनीकी एवं प्रशासनिक सुधारों पर आधारित एक संक्षिप्त डॉक्यूमेंट्री भी देश के रक्षामंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल छावनी परिषद नसीराबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि समूचे नसीराबाद क्षेत्र के लिए गर्व, प्रेरणा एवं भविष्य की नई ऊँचाइयों की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी。
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 17, 2025 11:31:51
Patna, Bihar:पटना के कंकड़बाग इलाके की एक झोपड़पट्टी में चल रहे नशे के संगठित कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर, नशीली इंजेक्शन, देशी शराब और नकदी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस धंधे का असर सीधे तौर पर स्कूलों के छात्रों पर पड़ रहा था, जिन्हें नशे की लत इसी अड्डे से लगाई जा रही थी। ASP सदर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान झोपड़पट्टी से 834 नशीली इंजेक्शन, 48.590 ग्राम ब्राउन शुगर, 25 लीटर देशी शराब, एक मोबाइल फोन और 14,200 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार, राहुल कुमार और राजा पासवान के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने झोपड़ी को नशे के सेवन और बिक्री का अड्डा बना रखा था। यहीं पर नशेड़ी पहुंचते थे और स्कूली छात्र भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि नशीली इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं गुजरात और हिमाचल प्रदेश से कुरियर के जरिए मंगाई जाती थीं।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Dec 17, 2025 11:31:31
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ जिले के बरकाकना रेलवे स्टेशन रोड के आसपास सैकड़ों वर्षों से रह रहे दुकानदारों और घरों को आज बुलडोजर के जरिए उजाड़ दिया गया। लगभग 70 परिवारों का घर-दुकान जीओको-सम्पत्ति की वजह से चल रहा था, पर आज उनके सभी संसाधन खत्म होते देख चेहरे उतरे हुए थे। महीनों से नोटिस जारी था, लेकिन कोई स्थान खाली नहीं कर पाया। अंततः रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर चला दिया गया। पतरातू अंचल के सीओ मनोज चौरसिया को दंड अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। सभी महिलाएं अपने रोजगार के लिए थोड़ा-बहुत घर-द्वार बढ़ाने की मांग कर रही थीं; उनके बच्चों के भविष्य की चिंता बढ़ गई है। घटना के वक्त पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके; बाईट—मनोज चौरसिया (अंचल अधिकारी पतरातू) और बाईट—पीड़ित।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 17, 2025 11:31:11
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी या खोए हुए मोबाइल को बरामद किया साथ ही वैध मोबाइल धारक को लौटाया सौंपा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिले मोबाइल फोन को लौटाने को लेकर शेखपुरा के एसपी कार्यालय में सभी मोबाइल के वैध धारक को बुलाया गया और उनके खोए मोबाइल को लौटाया गया। खोए मोबाइल मिलने पर मोबाइल धारकों ने शेखपुरा पुलिस की प्रशंसा की है। इस मौके पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि चोरी और खो गए मोबाइल के बरामद को लेकर बिहार पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामदगी की प्रयास करती है। इसी कड़ी में आज 22 लोगों को उनके खोए मोबाइल को लौटाया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए टेक्निकल टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर उनके वैध धारकों को उनके मोबाइल लौटाया गया। एसपी ने कहा कि शेखपुरा पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाईल चोरी या गुम होने की सूचना पर मोबाइल खोजबीन में जुट जाती है। जिसका नतीजा है कि महज दो से तीन माह के दौरान ही लोगों के गुम हुआ मोबाइल फोन को बरामद किया गया। जबकि एसपी ने कहा कि इस के लिए टेक्निकल टीम और डीआईओ के टीम को सम्मानित किए जाने की बात कही है
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 17, 2025 11:30:53
Sirohi, Rajasthan:सिरोही में आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गश्त के दौरान गांव भैंसा सिंह व उपलागढ़ के निचली बोर क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण अभियोग दर्ज किया गया। मौके से चालू भट्टी से 4 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। वहीं उपलागढ़ नाला क्षेत्र में छोटे-बड़े प्लास्टिक ड्रमों में भरी लगभग 4500 लीटर उत्तेजित वॉश को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा 5 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ये कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन के निर्देश व सहायक आबकारी अधिकारी सैयद बशारत अली के नेतृत्व में संयुक्त रेड के तहत हुई। कार्रवाई के दौरान पिंडवाड़ा क्षेत्र से 25 पव्वे देसी शराब बरामद कर आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा द्वारा साधारण अभियोग दर्ज किया गया। lekharaj Gehlot PO सिरोही एवं Dewaram PO Abu Road मय जाब्ता मौजूद रहे। वहीं विभाग ने बताया कि आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 17, 2025 11:30:24
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विशेष अभियान, एएसडी मतदाताओं पर फोकस एब्सेंट, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं की होगी गहन जांच सदर विधानसभा में विशेष टीम गठित, बीएलओ और सुपरवाइजर शामिल एसडीएम रवीश गुप्ता बोले, छूटे हुए मतदाताओं को रोलबैक किया जाएगा, बैठक कर अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश मतदाता पुनरीक्षण की समय-सीमा दो सप्ताह बढ़ी, 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान गाजीपुर में एसआईआर अभियान तेज, 98% मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम यानी एसआईआर अभियान के तहत गाजीपुर जनपद में बड़ी उपलब्धि सामने आई है। जनपद में करीब 98 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने 11 दिसंबर के बाद इस अभियान की समय-सीमा को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। समय बढ़ने के साथ ही अब आयोग ने एएसडी यानी एब्सेंट, डुप्लिकेट और डेड मतदाताओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गाजीपुर जनपद में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने या आवश्यक सुधार कराने पर जोर दिया गया। इस मामले में सदर एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत ऐसे मतदाता जो अनुपस्थित हैं, जिनके नाम डुप्लीकेट हैं या जिनका निधन हो चुका है, उनके मामलों का गहन परीक्षण किया जाएगा और उन्हें नियमानुसार रोलबैक कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में एईआरओ की अध्यक्षता में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें सुपरवाइजर, बीएलओ और सहायक अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम विशेष अभियान के तहत ऐसे सभी मतदाताओं का परीक्षण करेगी, जो अब तक छूट गए हैं, और उनका निस्तारण करेगी। SDM Ravish Gupta के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया को आगामी 20 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Dec 17, 2025 11:25:00
Patna, Bihar:Anchor मोदी सरकार मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) करने जा रही है।नाम और कुछ प्रावधान बदलने की इस मुहिम को लेकर विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है वही सत्ता पक्ष इसे समय की मांग बताते हुए सही कदम करार दे रही है। वी/ओ 1 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अब विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण के नाम से जाना जाएगा .. इसके अनुसार अब ग्रामीण भारत के हर गरीब परिवार को साल में 125 दिन रोजगार दिए जाने का प्रस्ताव है, पहले की योजना में 100 दिन रोजगार गारंटी का प्रावधान था.. नाम और कुछ प्रावधान बदलने की इस मुहिम को सत्ता पक्ष बिल्कुल जायज और समय की मांग करार दे रही है बाइट 1 प्रो नवल किशोर यादव,बीजेपी एमएलसी वी/ओ 2 यह योजना महात्मा गांधी के नाम से जुड़ा जुड़ा है लिहाजा नए नामकरण और प्रावधान के बदलाव पर आरजेडी सवाल खड़ा कर रही है। बाइट 2 शक्ति यादव,आरजेडी प्रवक्ता वी/ओ 3 नए प्रावधान में इस योजना के तहत केंद्र और राज्यों के बीच राशि आबंटन को लेकर भी तब्दीली होगी.. जेडीयू इसे सही कदम बताते हुए कह रही है कि यह उचित निर्णय है इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को फायदा होगा बाइट 3 किशोर कुणाल,जेडीयू प्रवक्ता वी/ओ 4 कांग्रेस इस योजना का नाम बदलने पर आपत्ति के साथ यह भी कह रही है कि इस योजना के यूपीए सरकार द्वारा शुरू किए जाने पर कई सवाल उठाया गया था और इस योजना को ही सरकार नाम बदलकर सिर्फ वाहवाही लेना चाहती है जबकि काम सब यूपीए सरकार की योजना का ही है इनका अपना कुछ नहीं है बाइट 4 प्रेमचंद मिश्रा,कांग्रेस नेता वी/ओ 5 ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन को लेकर इस योजना को लाया गया था जिससे खास तौर पर मजदूरों को मजदूरी मिल सके और उनका जीवन स्तर बेहतर हो .. मोदी सरकार कुछ प्रावधान के साथ इसका नाम बदल रही है ऐसे में अब विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए यह कह रही है कि नए प्रावधान से राज्यों पर बोझ अधिक पड़ेगा और राज्यों की माली स्थिति पर इसके जरियानीस योजना पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जबकि सत्ता पक्ष इसे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिहाज से उचित कदम करार दे रही है पीटीसी
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 17, 2025 11:24:44
Srinagar, :*‘पहले महबूबा, अब नीतीश, यह सोच बनी हुई है और गलत है’: हिजाब खींचने के विवाद पर CM उमर* जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया काम को गलत बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं और यह एक लगातार गलत सोच को दिखाती हैं। श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उनके चुनाव के दौरान, एक पोलिंग स्टेशन के अंदर एक सही वोटर का बुर्का हटा दिया गया था, कथित तौर पर महबूबा मुफ्ती के कहने पर। उन्होंने कहा, “तब जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, और अब जो हुआ है वह भी उतना ही शर्मनाक है। यह उसी सोच का हिस्सा है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी व्यक्ति को, खासकर किसी महिला को, सबके सामने अपमानित करना किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता। उमर ने कहा, “अगर नीतीश कुमार खुद अपॉइंटमेंट लेटर नहीं देना चाहते थे, तो वह बस एक तरफ हट सकते थे। लेकिन किसी को सबके सामने शर्मिंदा करना पूरी तरह गलत है। एक नेता जो कभी धर्मनिरपेक्ष और समझदार राजनीति के लिए जाना जाता था, अब अपना असली चेहरा दिखा रहा है।”
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top