Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

नगला अर्जुन में मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी

Oct 14, 2024 12:31:03
Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा के थाना इलाके के नगला अर्जुन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षो में हुई बहस के बाद अचानक गोली चली। वहीं गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Oct 29, 2025 11:11:08
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली-खड़कड़ी के ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि गरीब और पात्र परिवारों को आवंटित भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया तो वे जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना और आंदोलन शुरू करेंगे। ग्रामवासियों ने बताया कि वर्ष 2019 में ग्राम पंचायत रमसिंहपुर द्वारा सरकारी योजना के तहत करीब 95 गरीब और दलित परिवारों को 150-150 वर्ग गज की आवासीय भूमि आवंटित की गई थी। पाँच वर्ष बीत जाने के बाद भी इन परिवारों को भूमि का वास्तविक कब्जा नहीं मिल पाया है। इन भूखंडों पर अब तक कुछ प्रभावशाली लोगों का अवैध कब्जा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि इस विषय पर पूर्व में भी खबरें प्रकाशित हुई थीं, फिर भी प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे लाभार्थी परिवारों में आक्रोश है। ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी गईं: ग्राम खड़कड़ी में आवंटित भूमि से अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाए, पात्र लाभार्थी परिवारों को वास्तविक कब्जा दिलाया जाए, नगर परिषद द्वारा रोके गए 50 पट्टे तुरंत जारी किए जाएं, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि तय समयसीमा तक कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीणों से बात हुई है और नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली है; तत्कालीन ग्राम पंचायत लेआउट प्लान बिना ऑथेंटिकेशन के है। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे करवा कर डीएलबी भेजें और जल्दी से जल्दी कार्रवाई करें।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 29, 2025 11:10:47
Barmer, Rajasthan:राजस्थान के सीमांत जिले बाड़मेर की पहचान अब तक अपने मरुस्थलीय सौंदर्य, सरल संस्कृति और शांत जीवन के लिए रही है। लेकिन हाल के महीनों में यहाँ से जो खबरें सामने आई हैं, उन्होंने पूरे देश को झकझोर दिया है। रामसर और सेडवा जैसे छोटे गांवों की ढाणियों में जब पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीमों ने छापा मारा, तो वहां खेतों और मकानों के बीच छिपी मेफेड्रोन (MD) बनाने की फैक्ट्रियाँ मिलीं — वही घातक सिंथेटिक ड्रग जिसे “पार्टी ड्रग” और “डिज़ाइनर नशा” कहा जाता है। जांच में जो खुलासे हुए, उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि बाड़मेर अब केवल सीमा का ज़िला नहीं, बल्कि भारत के नशे के नेटवर्क का एक उभरता हब बनता जा रहा है। रेत की इस शांत भूमि में छिपा यह ज़हर न सिर्फ़ सीमाओं को, बल्कि समाज की आत्मा को भी खोखला करने लगा है।
0
comment0
Report
ACAnup Chand Dhiman
Oct 29, 2025 11:09:01
Palampur, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के ज़िला कांगड़ा के रोपड़ी में सास की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई बहू, कुछ ही देर में त्यागे प्राण कांगडा में एक साथ हुया सास बहू का अंतिम संस्कार समाज में सास-बहू के रिश्ते को लेकर भले ही कई नकारात्मक धारणाएं हों, लेकिन कई बार ऐसे भी किस्से देखने और सुनने को मिल जाते हैं, जिससे सास-बहू के रिश्ते पर नाज हो जाता है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया ज़िला कांगड़ा की आशापुरी पंचायत रोपड़ी महाराजनगर गांव में देखने को मिला, जहां सास की मौत देख कर घबराई बहू ने भी उसी समय प्राण त्याग दिए। बताया जा रहा है कि रोपड़ी गांव की 94 वर्षीय मकोड़ी देवी पत्नी स्वर्गीय सर्वदयाल की बीमारी के बाद मौत हो गई। सास मकोड़ी देवी की मौत को देखते ही बहू रेखा देवी (55) इतनी घबरा गई कि उसकी भी उसी समय हालत एक दम से बिगड़ गई। आसपास मौजूद लोगों और परिवार के सदस्यों ने them जल्द अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। रेखा के पति ओंकार मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि उनके दो बेटे रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को सास मकोड़ी देवी व बहू रेखा देवी का संस्कार एक साथ गांव के श्मशानघाट पर किया गया।
1
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 29, 2025 11:08:14
:Mirwaiz-e-Kashmir Moulvi Muhammad Umar Farooq expressed deep anguish and concern over the critical health condition of senior Kashmiri leaders Shabir Ahmad Shah and Mohammad Yasin Malik as per the family members who recently visited them in jail. Mirwaiz said that Shah sahab's wife in a letter to him, conveyed that their daughter who visited Shah sb in jail after a month reported that he seems to be dying a silent death due to his fast deteriorating health and multiple complications with no recourse to urgent care or hospitalization. The letter urges the authorities to at least shift him home and convert Shah Sahib's house into a Jail, so that the family can take care of him and provide him the urgent medical attention, as his health cannot withstand any further delay. Mirwaiz said that this has alarmed me and I once again fervently appeal to the central government to show compassion and on humanitarian grounds release Shah sb, or at least as per the family’s request, put him under arrest at home where at least he will be taken care of. Mirwaiz said that Yaseen sahab's mother and sister who also met him in jail a few days back conveyed that prolonged incarceration and confinement have taken a huge toll on his physical and mental health and he is also in need of urgent medical care. Mirwaiz urged the authorities to provide medical assistance to Yasin sahab. Mirwaiz said it is deeply distressing to hear of the pain and suffering that these and other leaders are enduring in detention, adding that reports about the worsening health and harsh conditions of other Kashmiri political detainees and youth lodged in various jails within and outside Jammu and Kashmir are equally worrying. Mirwaiz said that this is a matter of human concern and compassion which is above political considerations and ideologies. Mirwaiz urged that immediate and adequate medical care be provided to all detainees suffering from health issues, and appealed to the authorities and judiciary to consider their condition on humanitarian grounds and their rights as prisoners. Mirwaiz also urged the elected representatives of JK assembly to unite on this issue and play their role, especially the ruling party, in securing the release and relief for the Kashmiri prisoners suffering incarceration and jail under draconian laws.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 29, 2025 11:07:37
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 29, 2025 11:07:21
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर... अलीगढ़ शहर के बनिया पाड़े इलाके में नगर निगम की लापरवाही ने लोगों का चैन-सुकून छीन लिया है। पानी की लीकेज पाइपलाइन के चलते 50 से अधिक मकानों में गहरी दरारें आ गई हैं। हालात इतने भयावह हैं कि कभी भी ये मकान धराशायी हो सकते हैं। दरारों से दीवारें चटक चुकी हैं, फर्श उखड़ चुके हैं और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन मकानों में रहने को मजबूर हैं। कई परिवार डर के साए में दिन-रात गुज़ार रहे हैं, तो कुछ ने पलायन तक कर दिया है। एक दर्जन से अधिक परिवार अपने ही घरों पर ताले लगाकर दूसरे इलाकों में जा बसे हैं। लोग बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों के टस से मस नहीं होने की बात कह रहे हैं। क्षेत्रवासियों का दर्द साफ है — “हमने कई बार कहा, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हमारे घर गिरने की कगार पर हैं।” बीते दिनों इसी मुद्दे को लेकर भाजपा नेता अतुल राजा और नगर आयुक्त के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। इसके बाद भाजपा नेताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद अब नगर आयुक्त हरकत में आकर पानी की लीकेज लाइनों को दुरुस्त करवा रहे हैं।
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Oct 29, 2025 11:07:08
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के भदोही-वाराणसी बॉर्डर पर नेशनल हाइवे 19 पर उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में कार धू-धू कर जलने लगी, मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आग की भयावह लपटों को देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जहाँ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया शुरुआती जांच में पता चला कि कार में कोई सवार नहीं था और वाहन पूरी तरह खाली था। इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगा कि कार वहां क्यों खड़ी थी और उसमें आग कैसे लगी। कार के मालिक का अब तक पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे मे लेकर कार के मालिक का पता और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 29, 2025 11:06:48
Ayodhya, Uttar Pradesh:राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि राम भक्तों ने अब तक तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक रामलला को समर्पित किए हैं। देशभर के श्रद्धालुओं ने रामलला के मंदिर निर्माण में दिल खोलकर दान दिया है। 2022 के बाद भी कई भक्तों ने बड़ी धनराशि देकर सहयोग किया है। भवन निर्माण समिति ने फैसला किया है कि ऐसे सभी दानदाताओं को ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। समरसता की दृष्टि से ध्वजारोहण समारोह में छह हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, और 2022 के बाद योगदान देने वालों को भी शामिल किया जाएगा। मंदिर निर्माण में योगदान देने वाली कंपनियों, सप्लायर्स और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। 25 नवंबर के बाद राम मंदिर परिसर में एक बड़ा आयोजन होगा, जिसमें इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। निर्माण समिति ने कहा कि अब तक लगभग 1500 करोड़ रुपये की बिलिंग हो चुकी है, राम मंदिर निर्माण का कुल खर्च 1800 करोड़ रुपये तक पहुँचने का अनुमान है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 29, 2025 11:06:24
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले के सैनी थाने क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में 6 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी प्रयागराज की ओर बड़ी खेप लेकर जा रहे थे। मामला सैनी थाना क्षेत्र का है, जहां आबकारी विभाग और थाना सैनी के सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बस अड्डे के पास घेराबंदी की और मोटरसाइकिलों से जा रहे 6 तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 किलो गांजा बरामद किया। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी sैनी और कड़ा धाम क्षेत्र के रहने वाले हैं और अंतर्जनपदीय तस्करी में शामिल थे। सभी के खिलाफ NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Oct 29, 2025 11:06:10
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 29, 2025 11:05:58
Chaka, :सुनील शर्मा (विपक्ष) भाजपा: यह राष्ट्रवाद का मामला नहीं है। विधायक शगुन परिहार ने कुंतवाड़ा क्षेत्र की बात की है जहां 90% आबादी हिंदुओं की है, उन्हें अब तक वंचित रखा गया था। उन्होंने सवाल उठाया कि चूंकि वहाँ एक ही समुदाय है, इसलिए सड़क नहीं बनी। ज़ाहिर है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को इससे तकलीफ़ होगी। उन्होंने कहा कि वहाँ राष्ट्रवादी लोग रहते हैं, उन्होंने आतंकवाद के दौरान बहुत कुर्बानियाँ दी हैं, स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रवादी हैं। शगुन परिहार विधायक ने कहा, “जम्मू कश्मीर का हर व्यक्ति राष्ट्रवादी है, लेकिन वहां सड़क नहीं बनाई जा रही है, इसका क्या कारण है, मैं इसे उजागर करना चाहती थी, मेरा उद्देश्य लोगों को न्याय दिलाना है, किश्तवाड़ के लोग राष्ट्रवादी हैं, उन्होंने जिलों और कॉलेजों के लिए आंदोलन किया, जिसके लिए वे शहीद हुए, इसलिए मैंने कहा कि वे राष्ट्रवादी हैं, अगर मैं उन्हें राष्ट्रवादी कहूं तो किसी को दुख नहीं होना चाहिए, एनसी लोगों की समस्या यह है कि वे राष्ट्रवादी लोगों के लिए काम नहीं करना चाहते हैं, मैंने पिछली बार भी यह मुद्दा उठाया था, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ था, अगर मैं इस मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठाऊंगी तो हम इस तरह के मुद्दे को कहां उठाएंगे। अगर मैंने किसी का मुद्दा उठाया तो क्या गलत है और अगर मैंने किसी विशेष समुदाय के लिए कहा कि वे राष्ट्रवादी हैं तो इसमें क्या गलत है, क्या यह हिंदू राष्ट्रवादी नहीं है 63600_UPROAR_ASSEMBLY_R1 29 अक्टूबर, 2025 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायक शगुन परिहार द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद हंगामा मच गया कि उनके किश्तवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में हिंदू निवासियों की उपेक्षा की जा रही है। एक सत्र के दौरान, परिहार ने दावा किया, "हमारे किश्तवाड़ में, हम राष्ट्रवादी हिंदू लोग हैं और हमारी उपेक्षा की जा रही है; कोई काम नहीं हो रहा है।" उनकी यह टिप्पणी क्षेत्र में विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान आई। भाजपा विधायक ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में सड़क निर्माण हिंदू राष्ट्रवादी आबादी के कारण रुका हुआ है। "केवल हिंदू राष्ट्रवादी" शब्द के इस्तेमाल पर विधानसभा में हंगामा मच गया। सदस्यों ने अध्यक्ष से इस बयान को हटाने की मांग की। इस टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अध्यक्ष से अपना बयान वापस लेने की demanding की। कृषि और बागवानी मंत्री जाविद अहमद डार ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा, "यह सरकार धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करती है।" उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी उनकी टिप्पणी का खंडन करते हुए कहा कि किश्तवाड़ में सभी धर्मों के लोग राष्ट्रवादी हैं और उन्हें किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ता। सदन के अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए पहली बार विधायक बने शगुन परिहार को मर्यादा बनाए रखने और विवादास्पद बयान देने से बचने की सलाह दी। इस घटना ने विधानसभा में मौजूदा तनाव को और बढ़ा दिया। शगुन परिहार ने पीडीपी और कांग्रेस विधायकों को "कश्मीरी पंडितों का हत्यारा" कहा, जिसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने परिहार का विरोध करते हुए कहा कि वह केवल हिंदू राष्ट्रवादी हैं।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 29, 2025 11:05:39
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top