Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तों का उमड़ा सैलाब

Aug 26, 2024 03:22:17
Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भगवान का आंगन बैकुंठ जैसा प्रतीत हुआ। ब्रज का दृश्य देखकर श्रद्धालु हर्षित हो उठे। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। द्वारकाधीश मंदिर में भी भक्तों की आस्था की अविरल धारा बहती रही। यमुना मैया का भी श्रद्धालुओं ने यशोगान किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJitendra Panwar
Sept 18, 2025 16:03:20
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने आज नंदानगर के कुंतरी फाली, सेरा और धुरमा गाँवों का दौरा कर आपदा क्षेत्र का निरीक्षण किया उन्होंने आपदा प्रभावितों से बातचीत कर आपदा की जानकारी ली और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कुन्तरी गांव से आज मलवे में दबे एक ब्यक्ति को रेस्क्यू टीम ने 16 घण्टे बाद जिंदा बरामद किया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है । बीओ 1 / नंदा नगर आपदा में कुल 10 लापता लोगों में 2 के शव बरामद शेष की खोजबीन जारी हैं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा कुंतरी से नरेन्द्र सिंह और जगदम्बा प्रसाद दो लोगों के शव बरामत किये गए हैं। इस प्रकार शेष 7 लापता लोगों की खोजबीन जारी हैं। राहत व बचाव टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक ब्यक्ति को 16 घण्टे बाद जिंदा रेस्क्यू किया । इस दौरान गंभीर रूप से घायल और बीमार व्यक्तियों के तत्काल राहत हेतु 11 लोगों को हायर सेंटर भेजा गया जिनमें भीम सिंह (55), कमला देवी (60), सचिता देवी(53 वर्ष)सहित अन्य 8 लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उपचार हेतु देहरादून भेजा गया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बाधित मार्गों को शीघ्र सुचारु करने, प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट करने तथा भोजन और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुंतरी लगा फाली के प्रभावित परिवारों के लिए सैती प्राथमिक विद्यालय, मरिया आश्रम और पूर्ति निरीक्षक गोदाम में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। धुरमा गाँव के लगभग 25 और सेरा गाँव के लगभग 12 प्रभावित परिवारों के लिए शिविरों की व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा की जा रहीं हैं।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 18, 2025 16:03:08
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर...अलीगढ़ में थाना गभाना इलाके के भुकरावली में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी से एक लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। व्यापारी गोदरेज साबुन और अन्य होम प्रोडक्ट बेचकर लौट रहा था। वीओ....व्यापारी अपने छोटे हाथी वाहन से लौट रहा था, तभी भुकरावली के पास बदमाशों ने मौका पाकर बैग उठा लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही लूट का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। बाईट...कमलेश कुमार (छेत्रअधिकारी )
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 18, 2025 16:02:48
Chhattisgarh:स्लग : पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने दी प्रेस वार्ता, वायरल ऑडियो को बताया फर्जी एंकर : जांजगीर-चांपा: पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर वायरल ऑडियो पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो उनकी आवाज़ नहीं है, बल्कि इसे एडिट कर षड्यंत्र पूर्वक फैलाया गया है।विधायक ने आरोप लगाया कि इस षड्यंत्र के पीछे रेत माफिया और राजनीतिक दलों के कुछ नेता शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के साथ-साथ दो सरपंचों का नाम भी लिया। साथ ही एक पत्रकार पर रेत घाट संचालन के लिए दबाव बनाने का भी गंभीर आरोप लगाया।शेषराज हरवंश ने बताया कि ऑडियो तैयार करने के पीछे राजेश भारद्वाज का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पैसे और जमीन का प्रलोभन भी दिया गया था। विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले में शामिल षड्यंत्रकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।गौरतलब है कि हाल ही में पामगढ़ विधायक का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अवैध रेत उत्खनन करने वाले युवक से बातचीत करते हुए कलेक्टर और एसडीएम को 2-2 लाख, स्वयं के लिए 5 लाख और करीबी राघवेंद्र के लिए 1 लाख रुपये देने की बात करते सुने जा रहे थे। बाइट : शेषराज हरवंश विधायक पामगढ़
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Sept 18, 2025 16:01:44
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद ब्रेकिंग महासमुंद - 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर  आरोपी राईस मिलर रोशन चंद्राकर को मिली जमानत हाई कोर्ट से आरोपी रोशन चंद्राकर को मिली जमानत मामले में आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को इससे पहले मिल चुकी है जमानत 2 अन्य आरोपी अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर अभी भी जेल में है बंद आरोपी रोशन चंद्राकर को पासपोर्ट जमाकर देश नहीं छोड़ने की हिदायत कानूनी प्रक्रिया और जांच में सहयोग करने की सलाह ईडी ने 15 मई 2024 को रोशन चंद्राकर को दिल्ली से किया था गिरफ्तार 27 मई को किया गया था रायपुर जेल में दाखिल प्रशासनिक आधार पर 7 जनवरी 2025 को महासमुंद जिला जेल में किया गया था शिफ्ट 8 माह बाद जमानत मिलने पर आज महासमुंद जिला जेल से रिहा हुए रोशन चंद्राकर 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में EOW और ED ने की है यह बड़ी कार्रवाई बाइट-रोशन चंद्राकार, आरोपी
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 18, 2025 16:01:29
Rewa, Madhya Pradesh:एंकर - रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपुरी में बीते दिनों लापता हुए युवक का कल देर रात गांव के ही कुए से पुलिस ने शव बरामद किया पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक की हत्या होना पाया गया जिसमे पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करना शुरू कर दी. जिसके बाद घटना के दिन मृतक से फोन पर बात करने वाले मिलने वालों से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.. दरअसल मृतक अर्पित विश्वकर्मा से आरोपी बेहद परेशान थे. जिसके बाद 12 तारीख की देर रात गांव के ही चारो आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी निर्मम हत्या कर दी. हैरानी की बात ये रही कि आरोपी हत्या करने के बाद शव को पत्थर के बोरे में बाँधकर उसे सुनसान जगह में स्थित कुए में फेंक दिया. हत्या करने के ठीक बाद आरोपी मृतक के परिजन के साथ मिलकर पूरी गतिविधियों पर नजर रखने लगे और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मृतक की लापता लिखकर फोटो डाल झूठा तलाश करने की अपील करना शुरू कर दी. और परिजन के साथ मिलकर झूठा ढाढस बढ़ाने का दिखावा करते रहे. आरोपियों का मुख्य उद्देश्य था कि परिजनो दूसरों के प्रति भड़काना शुरू कर दिए और अलग अलग लोगों के ऊपर संदेह परिजनों के तरफ से पुलिस को बताना शुरू कर दिया ये इसलिए ताकि ये इस घटना से खुद को बचाने में कामयाब हो जाए. लेकिन पुलिस जांच में सब दुध का दुध पानी हो गया... बाइट- राजीव पाठक, CSP रीवा
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 18, 2025 16:00:27
Alwar, Rajasthan:एंकर,विजुअल,बाइट अलवर एसबीआई की साइट हैक होने से बुधवार रात शहर के एसबीआई एटीएम सेंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने अचानक खातों में आए पैसे भी निकाल लिए. पुलिस ने करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया. हुआ यूं कि रात लोगों के फोन पर मैसेज आया कि उनके एसबीआई के खाते में अचानक लाखों रुपए डले हैं. सूचना मिलते ही लोग एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकलवाने पहुंच गए. एएसपी कांबले शरण ने बताया कि प्रदेशभर में लोगों के फोन पर खाते में लाखों रुपए आने के मैसेज आने लगे. इसमें एक मैसेज भी था. जिसका लिंकअप एसबीआई से था. लोग खाते से पैसा निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम के बाहर खड़े हो गए. कई लोगों ने पैसे निकाल भी लिए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शहर के सभी करीब 20 एटीएम को बंद कराया. एटीएम के आसपास संदिग्ध हालत में घूमने वाले करीब 100 लोगों को भी पूछताछ के लिए थाने ले गए. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी संख्या में सरकार को नुकसान होने से बचाया है. यह मैसेज पूरे प्रदेश में आए हैं. साइबर ठगी से जुड़ा मामला हो सकता है. बताया जा रहा है कि काफी लोगों ने एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल लिए. बाइट__अंगद शर्मा, शहर पुलिस उपाधीक्षक अलवर
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 18, 2025 16:00:10
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 18, 2025 15:47:12
Noida, Uttar Pradesh:नवरात्रि पर्व पर प्रदेश के लोगों को परिवहन निगम का बड़ा तोहफ़ा, मिलेंगी 200 नई ए.सी. बसें : दयाशंकर सिंह लखनऊ। नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेशवासियों को विशेष उपहार देने जा रहा है। निगम द्वारा 200 नई ए.सी. बसों को सेवा में शामिल किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उक्त सभी बसें अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं l इन बसों की विशेषता यह है कि इनमें 2×2 सीटर आरामदायक रीक्लाइन सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भी पूर्ण सुविधा और आराम मिलेगा।
6
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 18, 2025 15:47:04
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ___________________________________ ___________________________________ Anchor:::नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में जर्जर भवन गिरने की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी न किसी इलाके में पुराने मकान ढहने से जान-माल का नुकसान हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि कई बार इन हादसों में लोगों की मौत भी हो चुकी है। नगर निगम हेरिटेज प्रशासन ने जर्जर भवनों की सूची तैयार की है। लेकिन शहर में अभी भी कई ऐसे मकान खड़े हैं जो इस सूची से बाहर हैं और खतरे का सबब बने हुए हैं। इन मकानों में वर्षों से कोई नहीं रह रहा। दीवारों से चूना झड़ रहा है और छत से प्लास्टर गिर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये इमारतें कभी भी ढह सकती हैं और आसपास रहने वालों की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुकी हैं। शहरवासियों ने मांग की है कि निगम प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे मकानों की पहचान कर कार्रवाई करे, ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके। फिलहाल इन जर्जर इमारतों के साये में रह रहे लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। वॉक थ्रू:::दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 18, 2025 15:46:56
Jodhpur, Rajasthan:वो सात समंदर दूर से आए थे दोनों पिछले कई वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे उन्होंने दुनिया में कई देशों में यात्रा की लेकिन जब भारत पहुंचे और भारत के संस्कृति को जाना ओर सनातन संस्कृति के मुरीद हो गए और तय किया कि वो अपनी शादी सनातन संस्कृति से करेंगे और पूरे रीति रिवाज के साथ चलिए आपको मिलवाते हैं यूक्रेन के इस कपल से जिन्होंने जोधपुर में भारतीय संस्कृति के साथ शादी कर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया उम्मेद भवन पैलेस से दूल्हे की बारात निकाली और खास बाग स्थित दुल्हन के आवास पर पहुंची बैंड बाजा बारात सब ने पूरे जोश के साथ बारात का स्वागत हुआ वरमाला की रस्म अदा की गई फोटो सेशन भी हुए मेहंदी की रस्म हुई गीत गए गये और फिर दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सनातन धर्म के रीति रिवाज के साथ शादी की लड़का और लड़की दोनों यूक्रेन से हैं लड़की का नाम स्टनिस्लावा ओर लड़के का नाम आहेलिना बाईट रोहित ,शादी की व्यवस्था देख रहे शादी की व्यवस्थाएं देख रहे दीपक ने बताया कि दोनों ने जब कहा कि वो राजस्थान में जोधपुर में अपनी शादी का आयोजन करना चाहते हैं तो तमाम व्यवस्थाएं की गई पंडित जी को बुलाया गया और तमाम रस्मों को निभाया गया साथ ही दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने के लिए अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए बाईट दीपक शादी के आयोजक फिलहाल सनातन संस्कृति से पूरा विश्व इतना प्रभावित है कि कोई सनातन संस्कृति के रीति-रिवाज से शादी कर रहा है तो कोई अपने घर में पूजा पाठ कर विश्व शांति और परिवार की शांति की कामना कर रहा है वसुदेव कुटुंबकम में विश्वास करने वाली इस सनातन संस्कृति का डंका पूरी दुनिया मान रही है
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 18, 2025 15:46:02
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश भर में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के तहत वैदिक संस्कृति एवं महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ.... राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.... संस्कृत शिक्षा के उत्थान प्रसार एवं महिला वर्ग में संस्कारों के बीजारोपण हेतु वैदिक संस्कृति एवं महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ.... जिसमें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की.... उन्होंने कहा, महान हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो क्योंकि भारत की संस्कृति बहुत महान है , गौरवशाली, प्रतिभाशाली है । साथ ही संस्कृत कला अकादमी की निदेशक लता श्रीमाली के कार्यों की भी उपमुख्यमंत्री ने तारीफ की बाइट– दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री (पोडियम बाइट)
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 18, 2025 15:45:52
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:- बहरोड़( कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ पुलिस ने बायपास रोड पर 6 सितंबर को प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर तोड़फोड़ करने और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में हरियाणा के 7 बदमाशों को घटना में शामिल मुलजिमानो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 1. देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र श्री नत्थुराम जाति अहीर उम्र 28 साल निवासी चुरी थाना सरुण्ड जिला कोटपूतली बहरोड 2. सतीश उर्फ सप्पू पुत्र श्री राजबीर जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी नांगल नुनिया पुलिस थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरि. 3. आशीष पुत्र श्री अशोक कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 25 साल निवासी नांगल नुनिया पुलिस थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरि. 4. अंकित सुराणी पुत्र प्रदीप कुमार जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी सुराणी पुलिस थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ़ हरि. 5. रक्षित सुराणी पुत्र श्री सुन्दरलाल जाति ब्राह्मण उम्र 18 साल निवासी सुराणी पुलिस थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ़ हरि 6. हितेश उर्फ सन्नी धनुन्धा पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति गुवारिया उम्र 24 साल निवासी धनुन्धा पुलिस थाना अटेली जिला महेन्द्रगढ़ हरि. 7. बिरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र श्री सहीराम जाति अहीर उम्र 23 साल निवासी धनुन्धा पुलिस थाना अटेली जिला महेन्द्रगढ़ हरि. को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया 6 सितंबर को गांव नासरपुर के अशोक यादव (52) पुत्र बस्तीराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि शाम करीब 6:30 बजे 9-10 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा ढका हुआ था। हाथों में लट्ठ लेकर आए और ऑफिस के शीशे तोड़ दिए। वहां बैठे लोगों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि तेजपाल मास्टर कौन सा है? उसकी जान से खत्म करेंगे। ऑफिस में बैठे हुआ गांव नारेडा का श्रीनिवास शर्मा के पैर पर लट्ठ मारा। जिससे उसका पैर टूट गया और खून से लथपथ हो गया। इसके अलावा उन्होंने ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों के भी शीशे तोड़े। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। उन्होंने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले एक के बाद एक कड़ी जोड़ते गए और आरोपी तक पहुंच गए। थानाधिकारी ने बताया की अमित उर्फ़ गबरु (24) पुत्र उम्मेद सिंह जाट महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर का रहने वाला है। इसके पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ राजस्थान और हरियाणा में विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान शामिल आरोपी, हमला करवाने में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। जिनहें आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों अमित को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 18, 2025 15:45:39
Jaipur, Rajasthan:आमेर रोड पर जर्जर मकान गिरने से हादसा, विधायक बालमुकुंदाचार्य ने दी घायल महिला को 50,000 की सहायता, बच्चों की शिक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ली नोट विजुअल अटैच जयपुर vishnu हवामहल विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने आमेर रोड पर जर्जर मकान ढहने की घटना के बाद 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। वहीं घायल महिला के बच्चों की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी ली। बाल मुकुंदाचार्य ने नगर निगम एवं पुलिस अधिकारियों को दोषी जर्जर मकान मालिक पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हवामहल विधानसभा क्षेत्र के आमेर रोड स्थित झिलाय हाउस में जर्जर मकान ढहने से एक वृद्धा की मौत हो गई तथा बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मकान मालिक को मकान के जर्जर होने की पूर्व में जानकारी होने के बावजूद भी उसने परिवार को उस मकान में रहने दिया और घटनास्थल पर आकर भी वह अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय वहाँ से भाग गया। उसका यह आचरण अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में भी नगर निगम ऐसी जर्जर भवनों को चिन्हित ध्वस्त करने की ओर ध्यान आकर्षित किया हुआ है किंतु समयबद्ध कार्यवाही नहीं करने से ऐसी घटनाएँ घटित हो रही है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने घायल महिला से एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में मिलकर उसका हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता दर्शाते हुए घायल महिला को अपनी ओर से 50,000 नकद सहायता राशि प्रदान कर, बच्चों की शिक्षा और उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठाने का भी आश्वासन दिया। बाइट - स्वामी बालमुकुंदाचार्य , विधायक बाइट ANI पर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top