Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मथुरा के अस्पताल में इलाज में देरी होने पर विदेशी महिला ने काटा हंगामा, मचाई तोड़फोड़

Oct 04, 2024 07:00:45
Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा में एक विदेशी महिला ने इलाज में देरी पर अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को शांत कराया और आगरा रेफर किया। बुधवार रात 40 वर्षीय महिला मथुरा रोड स्थित एक हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए आई थी, लेकिन भाषाई दिक्कत के कारण वह अपनी समस्या स्पष्ट नहीं बता पाई, जिससे वह गुस्सा हो गई। स्थानीय इंटेलिजेंस ब्यूरो और कोतवाली पुलिस महिला के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 30, 2025 05:05:13
Kolkata, West Bengal:

ABID Interiors 2026 hosts its 35th edition in Kolkata, showcasing interior design innovation, materials, and technology to over 80,000 visitors…Kolkata is all set to witness a landmark moment in India’s interior design journey as ABID announced the 35th edition of ABID Interiors 2026. The event is all set to take place from 9th to 12th January, 2026, at Biswa Bangla Mela Prangan in Kolkata…ABID Interiors was established by the interior design fraternity. Now the event stands as one of the oldest, most respected interior exhibitions in the country. For over three and a half decades, the exhibition has grown in scale and credibility. The two qualities that define ABID Interiors are professional depth and cultural relevance. The event is planned and organized by professionals and reflects a combination of intent and innovation along with market reality. The company claims its practitioner-led ethics has attracted manufacturers, designers, and architects year after year…The 35th edition of ABID Interiors is celebrating leadership. This marks a milestone in their journey. ABID Interiors 2026 is aimed as an organized meeting of ideas, craftsmanship and technology. It is offering participants and visitors an experience that goes beyond display…ABID’s landmark 35th edition exhibition serves as a powerful meeting ground for those who influence how spaces are imagined, designed, built, and ultimately lived in. Hosted by the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals, this is more than a showcase—it’s a participative platform where ideas take shape and collaborations begin. Professionals travel from across India and around the globe, creating a dynamic exchange of insights, innovation, and global perspectives. With over 80,000 visitors expected, the scale and impact are impossible to ignore. Attendees gain direct access to 10,000+ trade designers sharing creative inspiration, 15,000+ builders and contractors exploring practical, site-ready solutions, 5,000+ architects discovering new materials and technologies, and 50,000+ homeowners seeking informed, confident choices for quality living spaces.

ABID Interiors claims it offers something unique and valuable for manufacturers and brands, which is engagement, with an informed, committed and professional interior designing community. The exhibition helps in creating meaningful, long-term relationships and genuine feedback. These are crucial elements for evolving the interior designing economy…As ABID steps into its 35th year, the exhibition stays rooted in a core belief, that true design excellence flourishes when it is shaped, supported, and advanced by the fraternity itself…ABID Interiors 2026 is not merely another date on the industry calendar. It stands as a benchmark for evolving practices and a unified declaration of purpose from the interior design community…Over the years, the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals exhibition has earned its reputation as a premier national platform, uniting design professionals, leading brands, and forward-thinking innovators from across India. The 35th edition is backed by a strong roster of industry leaders, with Kerovit by Kajaria Bathware and Birla Opus coming on board as Platinum Sponsors, reflecting their commitment to innovation and design excellence. Adding further strength to the event’s industry support are Omacme, Greenply, and Havells as Gold Sponsors, reinforcing ABID Interiors’ position as a cornerstone of the design ecosystem.

 

0
comment0
Report
Jan 04, 2026 14:06:14
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो कारें, तीन मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है। आरोपियों के खातों से करीब 2.76 करोड़ रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर साइबर और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा एनालिसिस के आधार पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सार्थक उर्फ रुद्र जायसवाल और प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। इन्हें लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित हिन्द अंडरपास के पास से पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच और पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त सार्थक का एक्सिस बैंक के कर्मचारियों से संपर्क था। इन्हीं कर्मचारियों के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी का पैसा भोले-भाले लोगों के खातों में भेजा जाता था।आरोपियों ने लोगों को लालच देकर उनके खाली चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए थे और फिर साइबर धोखाधड़ी की धनराशि निकाल लेते थे। सार्थक जायसवाल के दो खातों से लगभग 2 करोड़ 76 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Jan 04, 2026 14:05:41
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा जिले में रविवार को रांची लोहरदगा रेल खंड पर स्थित भक्सो ब्रिज कोयल नदी पुल में तकनीकी खराबी सामने आने से लोहरदगा रेलवे स्टेशन तक रेल यातायात बाधित हो गया। इसके कारण टोरी लोहरदगा रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया। पैसेंजर ट्रेन को लोहरदगा स्टेशन पहुंचने से पहले ही पुल से पहले ही रोक दिया गया। जिसके बाद ट्रेन आगे नहीं जा सकी और सुरक्षा कारणों से वहीं से वापस लौटा दी गई। अचानक ट्रेन रद्द होने से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में यात्री, जिनमें छात्र, नौकरीपेशा और दैनिक यात्री शामिल थे की ट्रेन छूट गई और पैदल लोगों को लोहरदगा रेलवे स्टेशन तक सफर करना पड़ा। इसके पश्चात लोगों को भारी कठिनाइयों एवं मुसीबत का सामना करना पड़ा है। वahin कुछ लोग ट्रेन स्टेशन तक आएगी सोचकर रुके रहे लेकिन ट्रेन स्टेशन तक नहीं पहुंची और यात्री लोहरदगा स्टेशन में ही फंसे रहे जिसके कारण उनके 4 आरएल ट्रेनें भी छूट गई। रेलवे प्रशासन ने बताया कि कोयल नदी पुल के एक पिलर के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। संभावित हादसे को देखते हुए मेमू ट्रेन को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों को मजबूरी में पैदल या अपनी निजी व्यवस्था से गंतव्य तक जाना पड़ा। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की मांग की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुल में आई तकनीकी समस्या की जांच जारी है और मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही ट्रेन परिचालन बहाल किया जाएगा। फिलहाल 7 जनवरी तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने की संभावना है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के आसपास अवैध बालू उठाव के कारण पिलर को नुकसान पहुंचा है, जिसकी भी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Jan 04, 2026 14:05:20
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद. इनेलो का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन, इंलेओ नेता अभय चौटाला सहित बड़ी संख्या मे फतेहाबाद पहुंचे इनेलो कार्यकर्त्ता, अभय चौटाला ने सरकार पर साधा निशाना कहा सरकार पोस्टरों से थपथपा रही है अपनी पीठ और सामने आ रहे हैं हज़ारो करोड़ के घोटाले, अभय चौटाला ने कहा प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस से आ चुकी हुआ तंग, 2029 मे बनेगी इनेलो की सरकार, अभय चौटाला ने कहा प्रदेश मे कानून व्यवस्था का बुरा हाल, भ्रष्टाचार चरम पर फतेहाबाद. इनेलो का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आज फतेहाबाद मे आयोजित हुआ, कार्यकर्त्ता सम्मेलन को इनेलो नेता अभय चौटाला ने सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा.. अभय चौटाला ने कहा आज प्रदेश की सरकार पोस्टरो के माध्यम से अपनी पीठ थपथपा रही है, मगर उनकी सरकार मे हज़ारो करोड़ के घोटाले सामने आ रहे हैं. अभय चौटाला ने कहा आज प्रदेश की जनता इनेलो की तरफ देख रही है भाजपा और कांग्रेस से तंग आ चुकी प्रदेश की जनता 2029 मे इनेलो की सरकार बनाएगी.. मीडिया से बात करते हुए अभय चौटाला ने कहा की आने वाला समय इनेलो का है, आज जिस प्रकार प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल है, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है बढ़ते नशे से लोग तंग आ चुके हैं। अभय चौटाला ने कहा की घोटालो की जाँच के लिए प्रदेश की सरकार कमेटीयाँ बनाने की बात करती है और वही कमेटीयां दोषियों को बचाने का काम करती है.. अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनते ही इन घोटालो की जाँच होंगी और तय समय सीमा होंगी और दोषियो को जेल भेजा जायेगा। अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों हाथों से लोगों को लूटने में लगी है। भाजपा के लोग जहां अवैध कालोनियां काटकर जेबें भर रहे हैं वहीं दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कालोनियां काटकर सस्ते प्लाट देने के नाम पर लाखों के प्लाट बेचकर लोगों को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में कांग्रेस का बड़ा हाथ रहा है। बापू-बेटे की जोड़ी ने इस सरकार को बनाने में पूरी भूमिका निभाई लेकिन अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है और जमीन घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है और बढ़ते नशे ने युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया है। अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस से प्रदेश के लोग दुखी है और भाजपा से परेशान है वहीं एक पार्टी की तो दुकान भी बंद हो चुकी है। कांग्रेस और भाजपा से परेशान लोग आज इनेलो की तरफ देख रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह कड़ी मेहनत कर पुराने कार्यकर्ताओं को दोबारा पार्टी से जोड़े। कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत 2029 में इनेलो एक बार फिर सरकार बनाएगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 04, 2026 14:03:07
Jalgaon, Maharashtra:जलगांव महापालिका निवडणुकीतील प्रभाग क्रमांक 17 मधील ठाकरेंच्या सेनेच्या उमेदवारांच्या प्रचाराला सुरुवात. शिवसेना ठाकरे गटाच्या युवा सेनेच्या जिल्हाध्यक्ष निलेश चौधरी, धरणगाव येथील नगराध्यक्ष लिलाबाई चौधरी यांच्या उपस्थितीत प्रचाराला सुरुवात... प्रभाग क्रमांक 17 अ मधून शाह जरीना शब्बीर, 17 ब मधून हिना बी खान तर 17 क मधून इब्राहिम पटेल तर 17 ड मधून अक्षय वंजारी यांची उमेदवारी.. ठाकरेंच्या सेनेच्या उमेदवारांच्या प्रचाराला मेहरून मधील साईबाबा मंदिर येथून सुरुवात.. प्रचाराचा नारळ फोडताना ठाकरे गटाचे जिल्हाप्रमुख, महानगर अध्यक्ष यांच्यासह एकही प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित नसल्याने राजकीय वर्तुळात चर्चा..
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Jan 04, 2026 14:02:57
Satara, Maharashtra:सातारा मी आज काही साहित्य संमेलनाच्या निमित्ताने मराठी भाषा मंत्री म्हणून निर्णय घेतले आहेत त्यामध्ये स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण यांनी स्थापन केलीली अनुवाद समिती ती मध्ये बंद होती ती पुन्हा एकदा स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण यांच्याच नावाने अनुवाद समिती स्थापन करण्याचा निर्णय घेतला आहे 100 वे नाट्यसंमेलन पुढच्या वर्षी होत असल्याने जे जे साहित्य संमेलनाचे अध्यक्ष होऊन गेले त्यांना ग दि माडगूळकर यांच्या नावाने सन्मान निधी देण्याची मराठी भाषा विभाग देणार आहे जे साहित्य संमेलनाचे अध्यक्ष मराठी भाषेच्या उद्धारासाठी पूर्ण महाराष्ट्र मध्ये फिरत असतात त्यांना देखील आर्थिक मदत करण्याचा निर्णय मराठी भाषा मंत्री म्हणून मी आज घेतला आहे उद्धव ठाकरे यांचे वचन आम्ही आपण 25 वर्षे बघत आला आहात पंचवीस वर्षे महानगरपालिका त्यांच्याच ताब्यात होती, परंतु कुठलाही त्यांचा वचननामा पूर्ण होऊ शकला नाही.. मुंबईकरांना सुविधा द्यायची असतील तर घरांच्या असतील, मराठी माणसाला पुन्हा एकदा मुंबईमध्ये आणायचा असेल तर महायुतीचाच महापौर हा मुंबई महानगरपालिकेमध्ये जायला पाहिजे. मुंबई महानगरपालिकेमध्ये महापौर महायुतीचाच होईल... मुंबईमध्ये मराठीच महापौर होईल असं वक्तव्य केल्यावर उदय सामंत म्हणाले हा मराठी माणसाचा सन्मानच आहे मी मुंबईमध्ये पहिल्यांदा पत्रकार परिषद घेऊन सांगितलं होतं 50 ते 53 जागा उबाटा मनसेला देईल आणि मनसेच्या पाठीत खंजीर खूपसेल.. त्याच पद्धतीने त्यांना जागा दिलेल्या आहेत.. कदाचित जाहीरपणे राज साहेबांना बोलता येत नसेल परंतु नक्की मनामध्ये वेदना होत असतील.. आपण असं म्हणू शकत नाही की मराठी शाळांकडे दुर्लक्ष होत आहे, माझ्या मतदारसंघात दामले नावाची एक नगरपालिकेची शाळा आहे तिथे 1400 विद्यार्थी मराठी शकतात, आणि पहिलीला सुमारे 100 चे वेटिंग असते, त्यामुळे आपण सरसकट सगळ्यांना न्याय देऊ शकत नाही, काही शाळा अत्यंत उत्कृष्ट ज्ञान देण्याचे काम करत आहेत.. आणि जिथे अडचणी असतील तिथे शालेय शिक्षण मंत्री दादा भुसे नक्की त्या अडचणी दूर करतील.. शिवसेनेची यादी आणि भाजपची यादी बघितली तर मराठी माणूस असेल तर त्यालाच जास्त प्राधान्य दिले आहे, सर्व समावेशक आमचे उमेदवार आहेत, आणि जातीयवाद, प्रांतवाद करण्यापेक्षा मुंबईमध्ये असलेल्या प्रत्येक नागरिक बंधू-भगिनींचा विकास कसा होणार आहे त्यांना सुविधा कशा पद्धतीने आपण उपलब्ध करून देणार आहोत हा विचार मांडला गेला पाहिजे.. उद्धव ठाकरेंनी केलेल्या विधानावर... मंत्री उदय सामंत म्हणाले एकनाथ शिंदे मुंबईचे, ठाण्याचे नाहीत तर संपूर्ण महाराष्ट्राचे आहेत.. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्राचे होऊ शकले नाहीत ते बांद्रा पुरते मर्यादित राहिले...
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 04, 2026 14:02:13
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले में अपराधी ज्वेलरी दुकानों को निशाना बना रहे हैं. कुछ दिन पहले कतरास थाना क्षेत्र के बड़े ज्वेलरी दुकान में करोड़ों के लूट मामले को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने चंद घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार कर गहनों की बरामदगी भी कर ली थी, लेकिन फिर एक बार महुदा बाजार में लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की घटना हो गई है. लाखों के गहनों की लूट के बाद अपराधी फरार हो गए. अपराधियों ने पुलिस को नववर्ष की सलामी दी. ताजा मामला धनबाद-राँची मुख्य मार्ग के महुदा थाना अंतर्गत महुदा बाजार का है, जहाँ लक्ष्मी ज्वेलर्स में बीती रात लूट हुई है. जानकारी के अनुसार दुकान के शटर का ताला तोड़ा गया, पड़ोस की एक प्रत्यक्षदर्शी महिला को बंधक बना लिया गया. घटनास्थल धनबाद-राँची मुख्य मार्ग पर महुदा थाना से कुछ मीटर की दूरी पर है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया. डॉग स्क्वॉयड को भी लाया गया, लेकिन सुराग नहीं मिला. प्रशासन द्वारा सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 04, 2026 14:01:35
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में दोस्तो ने दोस्त की हत्या, आठ दोस्तों ने मिल डबल मर्डर कांड की घटना को दिया अंजाम, शव को जमीन में छुपाया पुलिस ने डॉग स्कोर्ट की मदद से खोजा शव,दोस्तो के बीच 1 जनवरी में पार्टी मनाने के दौरान हुआ था विवाद, पार्टी के बाद लापता थे दो युवक, लापता,दोनो का शव बरामद,शनिवार को मिला था पहला शव,दूसरा आज एक की गिरफ्तारी के बाद निशानदेही पर जमीन के अंदर छुपाए शव जब्त, इलाके में सनसनी,हत्या के पीछे का कारण दोस्तों के बीच नई ईयर पार्टी में हुआ था विवाद ।,SDPO राजीव कुमार ने कहा विवाद का कारण स्पष्ट नहीं। एंकर-दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव से 1 जनवरी की रात से लापता दो युवक मन्ना महतो और बादल मंडल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 3 जनवरी को मन्ना महतो का शव गेहूं के खेत में मिला था। वहीं रविवार को पुलिस ने बादल मंडल का शव मिलीचक गांव के एक बगीचे में खोदे गए गड्ढे से बरामद किया। बादल के हाथ-पैर बांधकर उसे गड्ढे में डालकर ऊपर से मिट्टी से ढक दिया गया था। दोनों की हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी।इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी दोस्तों के बीच विवाद की बात सामने आ रही है। आठ दोस्तों पर दोनों युवकों की हत्या का आरोप है। पुलिस ने अनिल कुमार के पुत्र छोटू को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर ही बादल मंडल का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी की रात सभी दोस्तों ने साथ में पार्टी की थी। रात करीब 9 बजे किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और आरोप है कि आठ दोस्तों ने मिलकर दोनों युवकों की बारी-बारी से हत्या कर दी। विवाद को लेकर पूछे जाने पर पुलिस ने कहा कि कुछ और गिरफ्तारियों के बाद पूरे मामले से पर्दा उठेगा।दो युवकों की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। बाइट 1,गुड्डू ,मृतक का भाई 2,राजीव कुमार ,SDPO सदर
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 04, 2026 14:00:42
Ranchi, Jharkhand:मुख्यमंत्री सचिवालय रांची विज्ञप्ति संख्या - 11/2026 04 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार, उद्योग निदेशक श्री विशाल सागर, झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, गव्य विकास निदेशालय के निदेशक श्री जीशान कमर, पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त श्री चंदन कुमार, बोकारो के उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, रांची के उप विकास आयुक्त श्री सौरभ कुमार भुवनिया, रांची के अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार रजत ने शिष्टाचार भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं, पुलिस पदाधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह, बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील भास्कर, कोल्हान रेंज के डीआईजी श्री अनुरंजन किस्पोट्टा, पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक श्री अमित रेणु, बोकारो के पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, चतरा के पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल, जैप - 2 की कमांडेंट श्रीमती सरोजनी लकड़ा और जैप- 7 के कमांडेंट श्री अविनाश कुमार ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर नए वर्ष की बधाई दी। इसके साथ रांची रेल मंडल के डीआरएम श्री केएन सिंह, सीनियर डीसीएम सूची सिंह, जी न्यूज, झारखंड - बिहार के स्थानीय संपादक धीरज ठाकुर और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर श्री एमए हक ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्यमंत्री ने भी अपनी ओर से सभी को नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 04, 2026 14:00:17
Munger, Bihar:बांका जिला के भवन निर्माण विभाग में कार्यरत नाले किनारे मिला शव।जांच में जुटी पुलिस। मुंगेर: बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप एन एच -333 बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में सड़क किनारे बने नाले में गिरने से 45 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई । मतृक दिनेश राम (45) बांका जिला के भवन निर्माण विभाग में कार्यरत था। सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । बताया कि दिनेश राम सड़क किनारे बने नाले में मुंह के बल गिरा और वह बाहर नहीं निकल पाया। इस कारण नाले के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी शीला देवी अपने मायके में थी ।घटना की सूचना पर वह अपने ससुराल बहादुरपुर आई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top