Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205264

राकेश यादव हत्याकांड मे पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

Nov 28, 2024 12:35:07
Muhammadpur Nagaria, Uttar Pradesh

राकेश यादव हत्याकांड मे पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही फरार चल रहें, अभियुक्तों के घरों पर सीओ संतोष कुमार सिंह और ललित भाटी ने की आदेशिकाएं चस्पा करवाई . सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राकेश यादव हत्याकांड मे फरार चल रहें अरविन्द पुत्र महेशराम व बृजेश पुत्र महेश राम के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कहा कि अगर किसी को ये अभियुक्त दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 28, 2026 12:46:58
Saraiya, Uttar Pradesh:भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्ज होने से नाराज पीड़ित परिवार पहुंच लोग भवन के गेट नंबर 9 के सामने किया आत्मदाह का प्रयास। पुलिस ने पीड़िता ओर उसके भांजे को पकड़ा। पुलिस ने पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन उनको दिलाया जाएगा न्याय। भू माफिया में नहीं है डर बुलडोजर न पुलिस का भय। भू माफिया ने पीड़िता के भाई को दारू पिलाकर प्लांट के रास्ते के निकासी की बात कह कर उसकी जमीन का कराया एग्रीमेंट। गाँव के दबंग भू-माफिया नीरज कुमार वर्मा व रविन्द्र यादव के द्वारा कौड़ियों के दाम में पीड़िता के भाई की 08 बिस्वा भूमि धोखे व कूटनीति से एग्रीमेंट। पीड़िता ने लगा भू माफियाओं पर दबंगई के बल पर भाई की भूमि रजिस्ट्री कराने के लिए बना रहे है दबाव । पीड़िता ने इस से पहले कई बार थाने व अधिकारियों के लगा रहे है चक्कर। पीड़िता ने आज मीडिया के माध्यम से लगाया न्याय की गुहार। बाइट। नीतू पीड़िता
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 28, 2026 12:46:57
Noida, Uttar Pradesh:The Kumbh Mela, currently being held at Thirunavaya until February 3rd is significant for several reasons. This Magha Mahotsavam on the banks of the Nila River coincides with the Kumbh Mela in Prayagraj. Let us delve into the history and mythology behind Kerala's Kumbh Mela. All the holy rivers of India met at the banks of the Nila River during Lord Brahma's sacrifice. There is a belief that the essence of these holy rivers stays in the Bharathapuzha during the month of Magha, the same month the Yajna was held with the participation of the Saptarishis and gods. The month of Magha is observed with the faith that these divine beings and sages visit the river every year during this time. Initially, spiritual leaders (Dharmacharyas) and holy saints led the rituals (Yaga). Later, when the need for a ruler for Kerala arose, the selection process took place here. This tradition was brought to an end by the British 270 years ago. History states that the Maha Magha festival (Mamankam), believed to have first been held under the priesthood of Brihaspati, was subsequently led by various rulers, ranging from the Perumals to the Zamorins (Samoothirippadu), at different stages. This land was formerly called Thapasannur and Thapanur. Following the arrival of the Navamukunda Temple, it became a place of significance for Goddess Rajarajeshwari. The three temples here form a triangle, serving as the traditional venue for sacred Yagas. At the heart of this triangle is the presence of Rajarajeshwari, signifying the sacrificial land of Lord Brahma. Historically, the Magha festival was celebrated here, and the tradition continues at the same location this year. The Magha Mahotsavam in Kerala is being led by the Juna Akhada—the same order of Naga Sadhus who conduct the Kumbh Mela in Prayag. Magha Mahotsavam started in Thirunavaya during the month of Magha. It is believed that all the sacred rivers of India are present in the Nila River at this time. The Magha Festival has started at Thirunavaya. It is believed that during the month of Magha, all the holy rivers of India converge in the Nila River. He remarked that we should be proud of our traditions and follow Sanatana Dharma.
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Jan 28, 2026 12:46:33
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 28, 2026 12:45:40
Katni, Madhya Pradesh:कटनी, 28/01/26 स्लग बैंक अपनी पेंशन लेने बैंक आए दुर्गा प्रसाद बर्मन (रिटायर्ड कर्मचारी) की SBI मुख्य शाखा कटनी में बैठे-बैठे मौत हो गई। पास के बैंक कर्मियों ने वृद्ध को कुर्सी पर मूर्छित पाया और उन्हें जगाने की कोशिश की पर प्रतिक्रिया नहीं दी। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दुर्गा प्रसाद बर्मन पेंशन लेकर सुबह बैंक पहुंचे थे। बैंक में विथड्रावल फॉर्म भरकर काउंटर में जमा किया, उसके बाद वे कुर्सी पर बैठ गए। कुछ देर बाद जब आसपास वाले उन्हें उठाने की कोशिश करते तो वे प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। एफआईआर या पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रथम दृष्टया मौत प्राकृतिक बताई जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 28, 2026 12:45:24
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तीसरे चरण के तहत परसपुर के भाव्या पैराडाइज मिझौरा परसपुर में सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए कुल 166 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 148 जोड़ों का विवाह पूरी रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। इसमें 2 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची गोंडा की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन करनैलगंज भाजपा विधायक अजय सिंह और कटरा बाजार भाजपा विधायक बावन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाज से विवाह संपन्न होने के बाद विवाह मण्डप पर बैठे सभी नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी गई है। इसके साथ ही साथ इन सभी जोड़ों को उपहार देकर के भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 60000/- प्रति जोडे के दम्पतियों के खाते में दिया जाता है। किसी गरीब और पिछड़े कि अगर कोई आवाज सुन रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी सरकार है। लोगों को खाते में पैसा देने के साथ-साथ शेष उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायाल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट और गृहस्थी का सम्मिलित होता है। इसी तरीके से कार्यक्रम आने वाले दिनों में और जगह पर होंगे इससे बहुत लोगों को फायदा होता है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 28, 2026 12:38:41
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— इस साल के शुरूआत माह में सोना—चांदी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए आम से लेकर छोटे निवेशकों की कमर तोड दी है,,,,,वहीं गरीबों का गहना चांदी अब तो सोने से भी महंगी लगने लगी है,,,,, सावों के सीजन के चलते लोग शादी ब्याह के लिए लोग चांदी की पायजेब तक भी नहीं खरीद पा रहे है,,,,,,,,अब तो एक माह एक लाख रू सेलरी पाने वाले को भी सोना—चांदी की खरीद के लिए सोचना पड रहा है,,,,अब तक का सबसे बडा चांदी का रिकॉर्ड 3 लाख 73 हजार रू तो शुद्ध सोना एक लाख 68 हजार 500 रू वहीं जेवरात सोना एक लाख 57 हजार 500 रू प्रति दस ग्राम इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है,,,,,लोगों का मानना है कि सोना—चांदी अब कहा जाकर रूकेगी,,,, अब तो ऐसा लगने लगा है कि सोना—चांदी सट्टा हो गया है,,,,, बाइट— आम आदमी—3 बाइट— महिलाएं—2
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Jan 28, 2026 12:38:26
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर चौमूं SHO हरबेन्द्र सिंह को मिली सफ़लता किराए पर गाड़ी लेकर खुर्द बुर्द करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार एक साल से वांछित हार्डकोर अपराधी रोहन उर्फ जसपाल गुर्जर को किया गिरफ्तार आरोपी कई पुलिस थानों में दर्ज मामलों में चल रहा था वांछित परिवादी से दो थार और स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर कर दी खुर्द बुर्द आरोपी कुलदीप सिंह ने कार फॉर यू के नाम से पहले कंपनी खोल कर खोली दुकान कुलदीप सिंह सहित अन्य पांच आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी गिरफ्तार गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश IPS उषा यादव के सुपरविजन में हुई कार्रवाई एंकर-राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SHO हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किराए पर गाड़ियां लेकर खुर्द-बुर्द करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। एक साल से फरार चल रहा हार्डकोर अपराधी रोहन उर्फ जसपाल गुर्जर आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी कई थानों में दर्ज मामलों में वांछित था .... पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने परिवादी से दो थार और एक स्कॉर्पियो किराए पर लेकर उन्हें खुर्द बुर्द कर दिया था। इस नेटवर्क को संचालित करने के लिए आरोपी कुलदीप सिंह ने पहले “कार फॉर यू” नाम से कंपनी खोली और फिर उसी आड़ में वारदातों को अंजाम दिया। कुलदीप सिंह समेत गिरोह के पांच अन्य बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह के बाकी फरार सदस्यों की तलाश जारी है। पूरी कार्रवाई चौमूं ACP IPS उषा यादव के सुपरविजन में की गई हैं।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 28, 2026 12:38:11
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top