Back
करहल मे निकला मोहर्रम का जुलूस
Karhal, Uttar Pradesh
करहल मे निकला मोहर्रम का जुलूस
मोहल्ला खेड़ा से शुरू होकर निर्धारित मार्ग से गुजरा जुलूस
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम एसडीएम, सीओ और प्रभारी निरीक्षक पुलिसबल के साथ रहे मौजूद
जुलूस मे चेयरमैन अब्दुल नईम, चाँदमुन्ना, बिलाल, जब्बार, मुसीर, आसिफ, डॉ. जीशान अहमद, मुस्लिम अली समेत मुस्लिम समाज के तमाम लोग रहे मौजूद
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी जिले में बारिश ने लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है,जिससे सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों को हो रही है।
Anchor- टिहरी जिले में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है वही नगर पालिका के भी साफ सफाई के दावों की भी पोल खुल गई है,नई टिहरी जिला मुख्यालय में तो सड़कों पर बारिश का पानी बह रहा है और लोगो के घरों में घुस गया है तो कई कालोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है वही बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूलों बच्चों को झेलनी पड़ रही है सड़को और सीढ़ियों में पानी आने से कच्चे रास्तों से लोग अपने बच्चों को स्कूल ले जाने को मजबूर है तो कालोनियों में बारिश में लोगों द्वारा खुद नालियों की सफाई की जा रही है।
Byte-1- परवेश चमोली,स्थानीय निवासी
Byte-2- अब्बल रमोला,स्थानीय निवासी।
Ptc- सौरभ सिंह z मीडिया टिहरी।
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर फोल्डिंग में आग लगने से मचा हड़कंप,
असामाजिक तत्वों ने फोल्डिंग में लगाई आग,
पीठ में लगने वाले फोल्डिंगो में लगी आग,
2 पीट के ठेकेदारों की वर्चस्व की लड़ाई में लगी आग,
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खागालने में जुटी,
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड का मामला।।
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले दंपति, महिला की हालत गंभीर, ज़हरखुरानी की आशंका
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ रेलवे फाटक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस जब घटनास्थल की पड़ताल कर रही थी, तभी कुछ दूरी पर महिला का पति भी बेसुध हालत में सड़क किनारे मिला। पुलिस ने उसे भी अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने ज़हरखुरानी की आशंका जताई है। वहीं दंपति का सारा सामान और बैग गायब है, जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित दंपति गाजीपुर जिले के निवासी हैं, जो बाबा बागेश्वर धाम जाने के लिए स्कार्पियो से अयोध्या की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में शाहगंज क्षेत्र में उनके साथ यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार अन्य लोग मौके से फरार हैं।
डॉ. जमालुद्दीन के अनुसार, महिला को ज़हरखुरानी का शिकार होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दंपति के होश में आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, क्षेत्र में इस तरह की ज़हरखुरानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो चिंताजनक और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
बाईट डॉ. जमालुद्दीन
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : डीडवाना की बेटी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ का एक ओर कारनामा
दीपिका ने तंजानिया की माउंट किलिमंजारो चोटी को किया फतह,
यह गौरव हासिल करने वाली राजस्थान की पहली महिला बनी दीपिका राठौड़,
डीडवाना जिले के भवादीया गांव की मूल निवासी है लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़,
इससे दो बार माउंट एवरेस्ट भी फतह कर चुकी है दीपिका
जबकि 2025 में रूस स्थित माउंट एल्बुस और अर्जेंटीना माउंट एकांकागुआ भी किया था फतह
एंकर - डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवदीया की मूल निवासी सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने एक बार फिर डीडवाना का नाम रोशन किया है। दीपिका ने इस बार तंजानिया की माउंट किलिमंजारो चोटी को सफलतापूर्वक फतह करने का कारनामा कर दिखाया है। राजस्थान की यह बेटी धोरों की धरती से निकलकर अब तक 4 पहाड़ फतह कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह करने निकली दीपिका राठौड़ के सामने दुर्गम रास्ते, बर्फीली हवाएं, ऑक्सीजन की कमी और न जाने कितनी तकलीफें थी, लेकिन फिर भी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने माउंट किलिमंजारो चोटी को जून महीने में फतह कर लिया। डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवादिया में जन्मी दीपिका राठौड़ इससे पहले दो बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुकी है। इसके बाद यूरोप महाद्वीप की माउंट एल्ब्रुस (रूस) फिर दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की माउंट एकांकागुआ (अर्जेंटीना) और अब अफ्रीकी महाद्वीप - माउंट किलिमंजारो (तंजानिया) को फतह कर लिया है।
आपको बता दें कि दीपिका राजस्थान की पहली और इंडियन आर्मी की इकलौती महिला हैं, जिन्होंने ये कीर्तिमान रचा है। मई 2012 में माउंट एवरेस्ट फतह करने पर दीपिका को राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है।
अब दीपिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप- माउंट डेनाली ( अलास्का) को फतह करने की तैयारी में हैं।
दीपिका की इस सफलता पर उसके पिता गणपत सिंह राठौड़ ने खुशी जताते हुए बताया कि बेटी ने स्कूली शिक्षा से ही गर्व महसूस कराया है। दीपिका के नाना आर्मी में थे। वो जब छोटी थी तो अपने नाना को फौजी कपड़ों में देखकर एक्साइटेड होती थी। स्कूल कॉलेज के दिनों में एनसीसी से जुड़ गई। शांत रहने वाली दीपिका शुरू से ही सेना से जुड़ने के सपने देखने लगी थी। दीपिका के पति जितेन्द्र सिंह शेखावत मर्चेंट नेवी में सेकंड इंजीनियर हैं।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ के सीमावर्ती भानपुरा क्षेत्र के गांधीसागर बांध केचमेंट के मिनी गोवा में रविवार को मौज मस्ती करने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने दोनों युवकों के शवों को आज सुबह गहरे पानी से बाहर निकाला। युवकों की गहरे पानी में चले जाने से हादसा हुआ।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़.
झालावाड़ के खेल संकुल परिसर में फ्रेंड्स फुटबॉल लीग का आयोजन हुआ। जिसमें झालावाड़ फुटबॉल क्लब ने रोमांच भरे मैच में एलेट स्पार्टन को 6-5 के पेनल्टी शूटआउट से करारी शिकस्त दी। खेल संकुल के फुटबॉल ग्राउंड में यह मैच आयोजित हुआ।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम ने पंचमुखी बालाजी रोड से एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। कोटा निवासी युवक प्रिंस यादव मार्ग से गुजर रही महिलाओं पर कमेंट कर परेशान कर रहा था।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ शहर की खंडिया पार्क के ओपन जिम में हरियाली के बीच गाजर घास उगने से पार्क की सुंदरता खराब हो रही थी और जहरीले जीव जंतु का खतरा भी बना हुआ था। ऐसे में प्रातः कालीन भ्रमण टीम ने ट्रेजरी अधिकारी सालिगराम दांगी के मार्गदर्शन में पार्क की गाजर घास उखाड़ कर हटाई।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
नवोदय विद्यालय हुरडा के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर
हादसे में दो लोगों की मौत
गुलाबपुरा थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी ने दी जानकारी
मृतक धर्मेंद्र सिंह और मेवाराम गुलाबपुरा निवासी
दोनों शवों को गुलाबपुरा मोर्चरी में रखवाया गया सुरक्षित
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
बाइक गाय से टकराई एक घायल
ढेलाणा गांव के पास हुआ हादसा
बाइक सवार शंकर पिता उग्मा गुर्जर निवासी कालसास हुआ घायल
घायल को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में किया रेफर
सवाईपुर चौकी पुलिस पहुंची मौके पर
कांस्टेबल रवि कुमार चौधरी ने दी जानकारी
0
Share
Report