Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205264

Mainpuri: करहल के नानमई गांव में दंगल का आयोजन

May 10, 2025 04:11:23
Karhal, Uttar Pradesh

करहल के नानमई गांव में एक दिन के दंगल का आयोजन हुआ जिसमें मैनपुरी की महिला पहलवान सोली ने शानदार जीत हासिल की। दंगल का शुभारंभ करहल के विधायक तेज प्रताप यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। विधायक ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं। दंगल में लड़कों और लड़कियों दोनों ने अपनी-अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया महिला फाइनल मुकाबले में मैनपुरी की सोली और इटावा की उजाला के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सोली विजयी रहीं। पुरुष वर्ग के मुकाबले का परिणाम समाचार लिखे जाने तक नहीं आया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKShrawan Kumar Soni
Sept 19, 2025 05:42:40
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 19, 2025 05:41:40
Jobat, Madhya Pradesh:लंबे इंतजार के बाद आलीराजपुर भारतीय जनता पार्टी ने की कार्यकारिणी की घोषणा,4 मंडल अध्यक्ष की घोषणा अभी भी बाकी मनीष वाणी जी मीडिया आलीराजपुर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने 6 महीने बाद कार्यकारिणी की घोषणा की है, कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान की अनुशंसा के बाद की गई है कार्यकारिणी में आठ उपाध्यक्ष तीन महामंत्री सहित 6 मंत्री बनाए गए, दीपक चौहान को फिर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया, आलीराजपुर जिले में कुल 14 मंडल है, लेकिन चार मंडलों की अभी तक घोषणा नहीं हुई है, नेताओं में आपसी तालमेल नहीं होने के कारण मंडल अध्यक्ष की घोषणा अभी भी रुकी हुई है,
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 19, 2025 05:41:28
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंदरहा गांव में सावित्री देवी नाम की एक लड़की द्वारा अपने भाभी के जेवरात को हड़पने के लिए उसे घर के ही सिलाई मशीन में छुपा दिया। मजदूरी करके घर लौटे पिता को सूचना दी की दो मोटरसाइकिल से व्यक्ति आए थे वह मेरे साथ मारपीट करके लूट करके ले गए हैं। तत्काल पिता राम लोचन द्वारा मनकापुर कोतवाली पहुंचकर लूट को लेकर शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तत्काल मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर पूरी मामले की जांच की गई। तो जांच में सच्चाई निकाल कर आए की बेटी ने ही जेवर छुपा कर के फर्जी लूट की कहानी रची थी। पूछताछ में पीड़ित रामलोचन की बेटी सावित्री ने बताया कि चोरी कई घटनाएं लगातार हो रही है जिसके चलते हमने अपने भाभी वंदना के जेवरात को हड़पने के लिए जेवरात सिलाई मशीन में छिपा दिए थे। क्योंकि मेरी भाभी अपने घर पर गई हुई है और हमने अपने पिता से फर्जी प्रार्थना पत्र चोरी को लेकर के थाने में दिलवाया था। वीओ- सावित्री देवी द्वारा अपने भाभी के जेवर हड़पने को लेकर की फर्जी तरीके से शिकायत करवाई गई थी। और अब सावित्री देवी और उसके पिता रामलोचन के कब्जे से भाभी वंदना के सारे जेवरात पुलिस ने बरामद किए हैं। लिखित रूप से सावित्री देवी ने पुलिस से माफी मांगी है और इसके बाद अब दोनों बाप बेटी के खिलाफ मनकापुर कोतवाली पुलिस ने विधि कार्रवाई शुरू कर दी है। वीओ- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि सावित्री ने अपने पिता से फर्जी लूट की तहरीर कोतवाली में दिलाई थी और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया था। जांच में निकाल कर आया कि फर्जी घटना थी भाभी की जेवरात हड़पने के लिए ननद ने अपने पिता के साथ मिलकर इस तरीके की कहानी रची थी। बेटी सावित्री और इनके पिता राम लोचन दोनों के कब्जे से पुलिस ने जेवरात बरामद कर लिए हैं। दोनों के खिलाफ मनकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है। बाइट- मनोज कुमार रावत- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोंडा। Visual
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 19, 2025 05:40:22
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में तेज गरज और चमक के साथ आज हुई बारिश के बीच एक तरकुल के पेड़ पर आकाशीय बिजली कहर बन कर टूटी, बिजली गिरने से पेड़ आग के गोले में तब्दील हो गया और धू-धू कर जलने लगा। आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ जलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के बूधा कला गांव का बताया जा रहा है। बारिश के बीच अचानक पेड़ को धू-धू कर जलता देख ग्रामीण भी सहम गए और इसे कौतूहल बस देखने लगे। पेड़ में लगी आग की घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जलते पेड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। Neeraj tripathi zee media sant kabir nagar. up
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 19, 2025 05:39:36
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र में भगवन्तपुरा की ओर से करगुआं जी को जाने वाले कच्चे रास्ते में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, पुलिस के मुताबिक घटना में विजय नाम का एक बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, ऑटो, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं, बदमाश विजय परिहार के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। वी/ओ.1- पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर को बस स्टैंड से एक लड़की ने अपने घर जाने के लिए ऑटो किराये पर लिया था, ऑटो चालक ने लड़की को बताये गये स्थान पर न ले जाकर किसी अन्य जगह पर ले गया और लड़की का मोबाइल लूट कर भाग गया, केस दर्ज करने के बाद पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुटी थी। रात में पुलिस को सूचना मिली कि ऑटो चालक भगवंतपुरा की तरफ निकलने वाला है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी और ऑटो चालक को रोकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं और करगुआं जी के जंगल की ओर भागा, जब पुलिस की टीम ने घेराबंदी की तो अपने आपको घिरता देख ऑटो चालक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस की ओर से की गई की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, इसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, तमंचा और ऑटो बरामद किया, पकड़े गए बदमाश विजय परिहार खिलाफ केस दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बाइट-- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह...... एसपी सिटी झांसी
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 19, 2025 05:37:48
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महाराजगंज में तीन सरकारी बसों में आपस में भिड़ंत 40 से अधिक यात्री घायल घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज स्टोरी फीड स्लग-1909ZUP_MGHJ_bus_acci_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के महराजगंज - गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के अगया पुल के पास तीन सरकारी रोडवेज बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई । हादसे में बसों में सवार लगभग 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं जिनमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक महाराजगंज में बारिश जबरदस्त हो रही है वहीं महाराजगंज से गोरखपुर जा रही है एक सरकारी बस सामने से आ रही दूसरी सरकारी बस से टकरा गई इसी दौरान पीछे से आ रही है तीसरी बस भी दुर्घटना का शिकार हो गई बताया जा रहा है कि दो बसें तेज रफ्तार में एक दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी जिसके कारण आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया । इस हादसे में लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 25 से अधिक लोगों को मामूली चोटे आए हैं । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है और पुलिस, ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को बसों से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल भेजा है जहां पर गंभीर रूप से घायलों की ईलाज की जा रही है । बाइट-परिजन
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 19, 2025 05:33:30
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग राज्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए बिहार पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.. राज्य के सभी जिलों में बिहार पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.. इस दौरान 39694 वाहनों को चेक किया गया.. इस दौरान 5395 वाहनों को समन करते हुए.. 67 लाख 89 हजार ₹600 फाइन की राशि वसूली गई है.. इस दौरान भारी मात्रा में शराब भी जप्त किए गए... नशीली पदार्थ को भी जप्त किया गया है... इसके अलावे राज्य के विभिन्न हिस्सों से आर्म्स की जप्ती भी हुई... 770 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.. बिहार पुलिस मुख्यालय में इसकी जानकारी दी है.. byte : कुंदन कृष्णन ADG मुख्यालय...
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 19, 2025 05:32:52
Barwadih, Jharkhand:पलामू के मेदिनीनगर स्थित समाहरणालय सभागार में सांसद विष्णुदयाल राम की अध्यक्षता में DISHA कमिटी की मैराथन बैठक हुई, सुबह 10 बजे से शुरू हुई बैठक रात्रि 7 बजे तक हुई। बैठक में मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, विधायक संजय सिंह यादव, विधायक नरेश सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक सिंह टूटू, डीसी समीरा एस., एसपी रिष्मा रमेशन, डीडीसी जावेद हुसैन समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में पलामू में चल रही विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई, वहीं कई योजनाओं के स्वीकृति को लेकर सहमति बनीं। मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष सह सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पोषित योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई है, वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। वहीं मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि खनन के ओवरलोडिंग से जो सड़के खराब है रही है, उसको लेकर डीएमओ और अन्य अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि कई अधिकारी जनप्रतिनिधि का कॉल नहीं उठाते हैं, सही से अपना कार्य नहीं करते हैं, वहीं दुर्गापूजा को लेकर चैनपुर सड़क के मरम्मती का आदेश दिया है। जबकि हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव ने भी खराब सड़कों को लेकर मुद्दा उठाया। बाइट - विष्णुदयाल राम, सासंद सह अध्यक्ष DISHA बाइट - राधा कृष्ण किशोर, वित्त मंत्री सह छत्तरपुर विधायक बाइट - आलोक चौरसिया, डालटनगंज विधायक बाइट - संजय सिंह यादव, हुसैनाबाद विधायक
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Sept 19, 2025 05:30:25
Chandrapur, Maharashtra:Feed slug :--- 1909ZT_CHP_CLARIFICATION ( single file sent on 2C)  टायटल:-- काँग्रेस नेते खा. राहुल गांधी यांच्या पत्रकार परिषदे नंतर चंद्रपूरच्या जिल्हा माहिती कार्यालया माध्यमातून स्पष्टीकरण, राजुरा विधानसभा मतदारसंघात बोगस मतदार नोंदणीचा मोठा प्रयत्न प्रशासनाच्या सतर्कतेमुळे हाणून पाडण्यात आल्याचा खुलासा अँकर:-- काँग्रेस नेते खा. राहुल गांधी यांच्या पत्रकार परिषदे नंतर चंद्रपूरच्या जिल्हा माहिती कार्यालया माध्यमातून स्पष्टीकरण देण्यात आले आहे. चंद्रपूर जिल्ह्य़ातील राजुरा विधानसभा मतदारसंघात बोगस मतदार नोंदणीचा मोठा प्रयत्न प्रशासनाच्या सतर्कतेमुळे हाणून पाडण्यात आला आहे. कमी कालावधीत मोठ्या संख्येने ऑनलाईन अर्ज दाखल झाल्यानंतर मतदार नोंदणी अधिकाऱ्यांनी तात्काळ पावले उचलली आणि चौकशीत तब्बल ६ हजार ८६१ अर्ज बोगस असल्याचे स्पष्ट झाले. या सर्व अर्जांमध्ये गंभीर त्रुटी होत्या. अर्जदार संबंधित पत्यावर नसणे,अर्जदार अस्तित्वातच नसणे,आवश्यक कागदपत्रे आणि छायाचित्रे न सादर करणे, या सर्व कारणांमुळे हे अर्ज नामंजूर करण्यात आले. मतदार नोंदणी अधिकारी तथा तहसीलदार राजूरा यांनी जिल्हा कार्यालयास अहवाल दिल्यानंतर, जिल्हा निवडणूक अधिकाऱ्यांनी चौकशीस आदेश दिले. परिणामी पोलिस स्टेशन राजूरा येथे गुन्हा दाखल करून फौजदारी चौकशी सुरू करण्यात आली आहे. आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर 
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top