Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205264

Mainpuri: करहल के नानमई गांव में दंगल का आयोजन

May 10, 2025 04:11:23
Karhal, Uttar Pradesh

करहल के नानमई गांव में एक दिन के दंगल का आयोजन हुआ जिसमें मैनपुरी की महिला पहलवान सोली ने शानदार जीत हासिल की। दंगल का शुभारंभ करहल के विधायक तेज प्रताप यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। विधायक ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं। दंगल में लड़कों और लड़कियों दोनों ने अपनी-अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया महिला फाइनल मुकाबले में मैनपुरी की सोली और इटावा की उजाला के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सोली विजयी रहीं। पुरुष वर्ग के मुकाबले का परिणाम समाचार लिखे जाने तक नहीं आया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Dec 18, 2025 06:23:13
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Dec 18, 2025 06:23:01
Surajpur, Chhattisgarh:एक तरफ देश डिजिटल इंडिया की बातें कर रहा है, बिजली के बगैर आज जीने की कल्पना नहीं की जा सकती, वहीं दूसरी ओर सूरजपुर के दो दर्जन से ज्यादा गांव आज भी लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं, प्रशासनिक बेरुखी से तंग आकर अब सरपंच संघ, और हजारों ग्रामीणों ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है, दरअसल सूरजपुर के बिहारपुर इलाके के 17 गांव के ग्रामीण आजादी के बाद से आज तक अंधेरे में डूबे हुए हैं, बिजली को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारी और नेताओं से गुहार लगाई वजूद इसके किसी ने इनकी सुध नहीं ली,, आखिरकार अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया है और अब गांव के जनप्रतिनिधि सहित महिला,बुजुर्ग, बच्चे सभी इस कड़कड़ाती ठंड में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं,, उनकी मांग है कि जब तक उनके गांव में बिजली नहीं पहुंचती है वह अपना हड़ताल जारी रखेंगे,, पिछले चार दिनों से उनकी हड़ताल जारी है,, इस इलाके में बिजली न होने की वजह से ग्रामीणों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,, उनके बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं, ना खेती हो पा रही है, और ना ही उनके बच्चों की शादी हो पा रही है,,इसी बीच हड़ताल के तीसरे दिन सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा,, फिलहाल बीमारी होने के बावजूद अभी भी सभी ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं,,वहीं जिला प्रशासन अभी भी कोई संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं है,, ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय सभी पार्टी के नेता इनके पास पहुंचते हैं और बिजली देने के नाम पर इनका वोट लेते हैं बावजूद इसके किसी भी सत्ताधारी सरकार ने आज तक उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं की है,, हम आपको बता दें कि फिलहाल यह भटगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसकी विधायक प्रदेश की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हैं,, चुनाव के बाद कई बार इस क्षेत्र में सांसद और विधायक पहुंचकर ग्रामीणों को जल्द बिजली देने का आश्वासन दे चुके हैं, बावजूद इसके आज भी इस इलाके के ग्रामीणों के लिए अंधेरा जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 18, 2025 06:21:56
Ranchi, Jharkhand:झारखंड के रॉयल्टी का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया है। अपनी बकाया की मांग को लेकर आए दिन झारखंड सरकार अलग-अलग प्लेटफार्म पर आवाज उठाती रहती है। इसी कड़ी में झारखंड सरकार के मंत्रियों ने केंद्र के मंत्रियों के समक्ष एक बार फिर मुलाकात कर उनसे राज्य के बकाया और केंद्रांश की मांग की है। झारखंड मक्ति मोर्चा ने केंद्र के पास झारखंड के बकाया और भाजपा द्वारा दिए जा रहे बयान पर पलटवार करते हुए कहां की बीजेपी के नेता थोथी दलील दे रहे हैं। जब सरकार के मंत्री खुद केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी पीड़ा उनके सामने रखने का काम कर रहे हैं जिसमें भाजपा के नेता भी मौजूद हैं। बैठक में सब कुछ ठीक रहता है लेकिन बैठक के बाद भाजपा के नेताओं द्वारा ऐसे बयान दिए जाते हैं इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के नेता राज के प्रति कितने संवेदनशील हैं। इधर कांग्रेस भी बीजेपी के बहाने केंद्र पर हमलावर हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगती है लेकिन अनपढ़ की जमातों को इस बात की जानकारी नहीं की छात्रवृत्ति में उपयोगिता प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं हमारे राजस्व के बकाए के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं। भारतीय जनता पार्टी के लोग व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के लोग हैं जिन्हें सुबह आरएसएस एजेंडा फॉरवर्ड करता है और वह जनता को दिगभ्रमित करने के लिए बयान बाजी करते हैं। उनकी मंशा सिर्फ इतनी है कि महागठबंधन की सरकार अच्छे से कामना कर सकें और यह विभिन्न केंद्रीय एजेंटीयों के जरिए ऑपरेशन लोटस चलाएं।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 18, 2025 06:21:45
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - पटवन की सुविधा के अभाव में खेती करने से वंचित ग्रामीण किसान, बिजली उपलब्धता के नाम पर केवल हुई ठीकेदारी。 एंकर - खूँटी जिले के मुरहू प्रखंड के गांव अंचल से, जहाँ संसाधनों की कमी नहीं… कमी है तो सिर्फ व्यवस्था की। मेराल गाँव और आसपास के इलाकों में सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन होने के बावजूद किसान आज भी बेहतर खेती से वंचित हैं。 रिपोर्ट: मेराल गाँव समेत माहिल, इट्ठे और पेरका के किसान बिजली और सिंचाई सुविधा के अभाव में कृषि उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र में पानी की उपलब्धता है, डैम भी बना है, लेकिन खेतों तक पानी पहुँचाने की समुचित व्यवस्था नहीं है。 कुछ किसान करीब एक किलोमीटर दूर बने डैम से किसी तरह पानी लाकर पटवन कर लेते हैं, लेकिन यह सुविधा हर गरीब किसान के लिए संभव नहीं है। नतीजा यह कि सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि साल के अधिकतर समय परती पड़ी रहती है。 ग्राउंड स्थिति: किसान बताते हैं कि यहाँ केवल बारिश के भरोसे खेती होती है। बरसात अच्छी हुई तो फसल, नहीं तो खेत सूने। मेराल गाँव के किसानों ने सिंचाई के लिए बिजली की माँग की थी। खम्भे और तार तो लगा दिए गए, लेकिन आज तक बिजली नहीं पहुँची。 अगर बिजली और सिंचाई सुविधा मिल जाए, तो मेराल, माहिल, इट्ठे और पेरका गाँवों की टाँड़ और खेत सालोंभर हरे-भरे रह सकते हैं。 पॉजिटिव एंगल: किसानों का कहना है कि थोड़ी सी सरकारी पहल इस पूरे इलाके की तस्वीर बदल सकती है। सिंचाई और बिजली मिलने से न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और गाँव की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह क्षेत्र कृषि उन्नति का एक नया मॉडल बन सकता है。 किसान बाइट (संकेतात्मक): “पानी पास में है, ज़मीन उपजाऊ है… बस बिजली और सिंचाई मिल जाए तो हम सालोंभर खेती कर सकते हैं。” उन्होंने बताया कि यहां पर हजारों लोग खेती करके जीवन यापन कर सकते हैं ऐसी यहां की भूमि है。 बाईट ‌- किसान । किसानों ने यह भी बताया कि केवल यहां पर लीपापोती हुई है अगर सही ढंग से कम हुआ होता तो आज यहां के किसान उन्नत होते हैं। बाईट ‌- किसान । अब देखना यह होगा कि किसानों की जायज़ माँग पर कब तक ठोस कदम उठाए जाते हैं। अगर सुविधाएँ मिलती हैं, तो मेराल गाँव और आसपास के इलाकों में हरियाली और खुशहाली लौट सकती है。
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 18, 2025 06:21:19
Noida, Uttar Pradesh:उधमसिंह नगर स्टडी वीजा पर पढ़ाई के लिए रूस गए उत्तराखंड के छात्र का शव ताबूत में भारत लौटा है। युवक उधमसिंह नगर जिले का रहने वाला था। परिजनों ने the युवक को जबरन रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन युद्ध में भेजने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब मौत के कारणों को लेकर परिजन और प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। परिजनों नेबताया कि वह पांच महीने पहले पढ़ाई के लिए रूस गया था। बीते 11 दिन पहले 7 दिसंबर को ही पहले राकेश के पिता को फोन आया था की आपका बेटा युद्ध में मारा गया है, जिसके बाद सोमवार को राकेश का शव ताबूत में दिल्ली पहुंचा। दिल्ली से शव मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचा जहां से शव को पैतृक गांव शक्तिफार्म लाया गया। यहीं पर बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।लगभग 10 दिन पहले अधिकारियों ने राकेश के पिता राजबहादुर मौर्य को फोन कर बताया कि उनका बेटा युद्ध में मारा गया है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 18, 2025 06:21:02
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 18, 2025 06:20:51
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 18, 2025 06:20:39
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले की मंडलेश्वर पुलिस ने गुजरात पासिंग ट्रक में राजस्थान के चित्तौड़ से भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी होते हुए पकड़ा। जो महाराष्ट्र की सीमा में ले जाई जा रही थीं यह अवैध शराब ट्रक में पशु आहार के 200 कट्टे लोडकर उसके नीचे छिपाकर कर परिवहन की जा रही थी。 पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत 21 लाख रुपए मूल्य की बताई हैं मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल ने खुलासा करते हुए बताया मुखबिर की सूचना पर मंडलेश्वर के करीब गांधीनगर में मंडलेश्वर-धामनोद रोड़ पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान यहां से गुजर रहे गुजरात पासिंग ट्रक जीजे 25 टी 8388 को रोका। चालक ने अपना नाम दलपत निवासी बडारखेडा तहसील बंगु जिला चित्तौडगढ राजस्थान का होना बताया। ट्रक को चेक करने पर उसमें पशु आहार के कट्टे भरे पाए गए थे , जिनको हटा कर देखने पर अवैध शराब की पेटियां नजर आई। चालक दलपत के कब्जे से 485 अवैध शराब की पेटियो को जब्त किया गया। यह शराब कुल 4365 लीटर होकर 21 लाख 12 हजार 660 रुपए कीमत की है। इसके साथ ही ट्रक एवं 58 हजार रुपए कीमत के पशु आहार के 200 कट्टे जब्त किए गए है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 18, 2025 06:20:23
Karauli, Rajasthan:गौतम बुद्ध नगर में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण, कॉलोनीवासियों के विरोध पर प्रशासन आया हरकत में, करौली। मंडरायल रोड स्थित गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में नगर परिषद के मुख्य मार्ग और अन्य सार्वजनिक रास्तों पर किए गए अतिक्रमण का मामला सामने आया है। अतिक्रमण से नाराज कॉलोनीवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के जेईएन दिनेश चांदना एवं परिषद कर्मचारियों को मौके पर भेजा। टीम ने अतिक्रमण वाली जगह का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 18, 2025 06:20:13
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक 7014197914 फतेहपुर सीकर फतेहपुर कस्बे के सालासर हाईवे पर बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने हाईवे के पास खड़े डंफर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि सालासर हाईवे पर हमारी श्याम होटल है जिसके सामने ड्राइवर ने डंफर को होटल के सामने खड़ा किया था। दोपहर में जब डम्फर को संभाला तो वहां पर नहीं मिला जिसे होटल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को जब चेक किया गया तो पाया कि रात्रि 2:45 पर एक स्विफ्ट डिजायर कार होटल के सामने आकर रुकी और उस कार के पीछे की सीट से दो व्यक्ति नीचे उतरकर डंफर का गेट खोलकर एक व्यक्ति डंफर में बैठा और स्टार्ट करके डम्फर को ले जाता है तो वहीं दूसरा व्यक्ति वापस उसी कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच से शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 18, 2025 06:19:58
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 18, 2025 06:19:47
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग के पुलगांव थाना अंतर्गत बीती रात में चार पहिया वाहन चालक ने साइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी जिसके बाद एक युवक गाड़ी के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गया जहां उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं दूसरा युवक बच गया दरअसल उपेंद्र साहू ने थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त चंद्रशेखर यादव के साथ साइकिल में बैठकर दुर्ग की ओर जा रहा था तभी अचानक पीछे से एक चार पहिया वाहन आया और साइकिल को टक्कर मार दी जिससे चंद्रशेखर यादव वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया इलाज के दौरान मौत हो गई इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक श्यामलाल कोसरे को गिरफ्तार कर लिया है वही उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top