सरकारी ज़मीन की नाप तौल करने गयी राजस्व टीम को महिलाओं ने घेर कर किया हंगामा, वीडिओ हुआ वायरल. सोशल मीडिया पर वायरल वीडिओ करहल के गांव तखरऊ का बताया जा रहा है मामले को लेकर थाने मे नहीं दी तहरीर।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video
Mainpuri - राजस्व टीम को महिलाओं ने घेर कर किया हंगामा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सासनी के गांव भोजगढ़ी के निकट दो बाईकों में आसपास में भिड़ंत हो गई . जिसमें एक बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गया, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची , और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची, जिसके बाद डॉक्टर ने घायल का उपचार करके उसको घर भेज दिया।
हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव पिछौंती में छह दिन पहले छह घरों में अज्ञात बदमाशों के द्वारा ताला काटकर व ताला तोडकर लाखो रूपए के सोने चांदी के आभूषण व हजारो रूपए की नकदी चोरी की गई , घटना के प्रकरण में पुलिस अब तक कोई पता नहीं लगा पाई है , चोरी के दहशत से ग्रामीणों को अपनी रात बिना सोए बितानी पड़ रही है।
हरदोई के इमालियाबाग चौराहे से अतरौली जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में जियाउद्दीन उर्फ फन्नू और शाहिद की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले कि कार्रवाई शुरू की।
अमेठी , संग्रामपुर के मिसरौली बड़गांव में विकास कार्य मे अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों व पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से की है. संग्रामपुर के मिसरौली बड़गांव पूर्व प्रधान रामकृष्ण यादव व मातादीन, लालू प्रसाद, गोविंद, रमेश कुमार, केश कुमारी, ध्रुवराज आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि नहर के पुल से गरीबी के पुरवा संपर्क मार्ग पर खडण्जा लगाने हेतु , धन का आहरण एक वर्ष पूर्व किया गया , लेकिन अभी तक स्थल पर कार्य नहीं किया गया है।
झांसी ईलाइट चौराहे पर महिला ने शाही सावारी का आनंद जमकर लिया , महिला ने बाइक को समझ लिया सोफा , राहगीरों ने इस नजारे की वीडियो बनाई . और सोशल मिडिया पर किया जमकर वायरल।
जिले में कल रात से ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया जिस कारण सुबह होते-होते चारों तरफ अंधेरे जैसे स्थित हो गई , कोहरा सड़कों पर बरसने लगा सड़के भीग गई हल्की बारिश जैसी दृश्य हो गया है।जिससे ठंडक भी बढ़ गई है लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं लेकिन विद्यालय आज बंद न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर है।
गाजियाबाद थाना टीलामोड़ पुलिस एवं स्वाट टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम मौके पर ट्रक के पास पहुंची तो देखा कि तीन - चार व्यक्ति जंगल में बैठी गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं . पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी , जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा , दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे , जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर कांबिंग करके पकड़ लिया गया।
शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव अपने क्रय केंद्रों से चीनी मिल को गन्ना पहुंचाने के लिए ओवरलोडिंग कर सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली चल रहे हैं जिन पर पुलिस व परिवहन विभाग की नजर नहीं पड़ रही है कई बार ट्रालों से गन्ना गिरने पर लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है।
श्रीनगर के देवबाग मोहल्ले में दरवाजे पर शराब पीने से मना करने पर दबंग पड़ोसियों द्वारा वृद्ध के साथ मारपीट की गई. बचाव करने आए उसके नाती को भी मारा पीटा गया. इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लग रहा है. दरअसल आपको बता दें कि देवबाग मोहल्ले का रहने वाला जमुना पूरे मामले की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। जमुना ने बताया कि शनिवार रात 8:00 बजे उसके घर के दरवाजे पर पड़ोसी दबंग शराब पी रहे थे, मना किया तो वह लड़ने पर आमादा हो गए और वृद्ध के साथ मारपीट कर दी बचाव करने आए उसके 16 वर्षीय नाती को घर में घुसकर मारा पीटा।
प्रयागराज हडिंया तहसील क्षेत्र के पूरेभनई मे अर्चना ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट मे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान कबड्डी रस्साकशी दौड, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, हार्डल रेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का कॉलेज के प्रबंधक विजय नाथ मौर्या में फीता काटकर उद्घाटन किया ।