मैनपुरी शहर के ईशन नदी पुल पर एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई, जिसके बाद हंगामा मच गया। मिथिलेश कुमारी, जो बरनाल थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं, किशनी थाना क्षेत्र में किसी काम से गई थीं। लौटते समय ईश्वर नदी पुल पर ई-रिक्शा में बैठी तीन महिलाओं के बीच उनकी चेन गायब हो गई। हंगामा होने के बाद जब महिला की दोबारा तलाशी ली गई तो उनकी चेन बरामद कर ली गई।

Mainpuri: ई-रिक्शा में महिला की चेन चोरी, हंगामे के बाद बरामद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बैतूल पुलिस ने एक ऑटो से अवैध कच्ची महुआ शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 200 लीटर शराब और ऑटो जब्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद सोनाघाटी इलाके में घेराबंदी कर ऑटो को रोका गया। तलाशी लेने पर ऑटो से थैलियों में भरी 200 बोतल कच्ची महुआ शराब मिली। आरोपी लंबे समय से गांव-गांव में अवैध शराब सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घोड़ाडोंगरी के खापा गांव में एक शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में आमढाना निवासी मोहित यादव के साथ तीन लोगों ने मारपीट की।
घटना शनिवार रात की है और घायल युवक का रविवार शाम करीब 4:30 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराया गया। मोहित ने सारनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार दोपहर करीब 3 बजे धाराखोह के जंगल में एक मानव कंकाल मिला। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही वे टीम के साथ पहुंचे। मौके पर सारणी के SDOP रोशन कुमार जैन और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। समायन नगरिया गांव में खेतों में एक युवक का शव मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। मृतक की पहचान अनिल निवासी समायन के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या पुराने विवाद और बदले की भावना से की गई थी। दो युवकों ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अनिल को पहले शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। SP अभिजित आर. शंकर के निर्देश पर बनी पुलिस टीमों ने CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए दोनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
बैतूल शहर के सदर ओवरब्रिज पर आज दो सांडों की लड़ाई के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की वजह से एक एंबुलेंस भी फंस गई, जिसे काफी देर इंतजार के बाद रास्ता मिल पाया। लड़ते हुए सांड एंबुलेंस के सामने भी आ गए, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। आज सदर का साप्ताहिक बाजार होने के कारण ट्रैफिक सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा था। सांडों की लड़ाई के चलते वाहन चालक डरे हुए नजर आए। काफी देर बाद लोगों को ट्रैफिक से राहत मिली, लेकिन सांड तब तक सड़क पर ही लड़ते रहे।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला रोड पर एक दुकान में काम कर रहे 18 वर्षीय युवक रामजी पुत्र कमलेश की करंट लगने से मौत हो गई। रामजी अवस्थी खेड़ा गांव, बेहटा मुजावर क्षेत्र का निवासी था। दोपहर करीब 2 बजे वह दुकान पर सरिया काटकर रिंग बना रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। हादसे के बाद दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया। घायल युवक को परिजन और अन्य मजदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने शव को दुकान के सामने बांगरमऊ रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी बल की तैनाती करते हुए परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNMMCH) के निरीक्षण पर पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जब तक अधिकारी और पुलिसकर्मी (खादी और खाकी) अपना इलाज निजी अस्पतालों की बजाय सरकारी अस्पतालों में नहीं कराएंगे, तब तक सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। SNMMCH की जर्जर हालत को देखते हुए भवन की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं और इसे गिराकर नया भवन बनाने का भी फैसला सरकार ले चुकी है। मंत्री ने जानकारी दी कि SNMMCH में एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण जब तक नई मशीन नहीं आती, तब तक मरीजों का एक्सरे निजी जांच केंद्रों से कराया जाएगा और इसका खर्च सरकार उठाएगी।
सीतापुर में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई के बैनर तले राज्य सम्मेलन, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा केन यूनियन हाल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक गौरवपूर्ण और जिम्मेदारी भरा कार्य है जो समाज की सच्चाई को सामने लाने का कार्य करती है। इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा ने कई पत्रकारों और यूनियन सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक सिराज अहमद ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में भारी संख्या में पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव में एक आरोपी गोलू पुत्र सुक्खू की तलाश में अयोध्या जनपद की पुलिस पहुंची। गोलू अपनी बहन प्रीति की शादी में शामिल होने गांव आया था। गिरफ्तारी के लिए की गई अचानक छापेमारी के दौरान परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम का विरोध करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान हुई अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। मामला बिगड़ता देख जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सुरभि पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग बनारस से जगदीशपुर जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।