Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - मौसम का बदला मिजाज , हल्की बारिश के साथ सर्दी बढ़ी

Jan 16, 2025 03:54:42
Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी में हल्की बारिश व कोहरे से सर्दी का सितम जारी है, आज सुबह से ही शुरू हुई हल्की बारिश ने और ज्यादा ठिठुरन बढ़ा दी है. पिछले कई दिनों से घने कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त था लेकिन अब बारिश के चलते और ज्यादा सर्दी बढ़ गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 24, 2026 06:31:05
Forest Block, :Exclusive Ground Zero Report on Bhaderwah Records Heaviest Snowfall in a Decade, Agriculture, Winter Tourism Gets Boost, Ends Long Dry Spell After a long wait of nearly three months, heavy snowfall has finally blanketed the scenic Bhaderwah Valley in Jammu and Kashmir. Continuous snowfall since Friday in Bhaderwah town and its adjoining areas has brought cheer to locals as well as tourists, turning the entire region into a picturesque winter destination. People associated with agriculture and tourism have termed this fresh spell of snow a positive omen, saying it will benefit crops, water resources and give a much-needed boost to winter tourism. Tourists visiting Bhaderwah were seen enjoying the snowfall, calling it a memorable experience. What makes this spell even more significant is that Bhaderwah has received much heavier snowfall this season compared to the last ten years, marking one of the strongest winter spells in recent memory. According to reports, Bhaderwah town received more than 1.5 feet snowfall so far which is heaviest since last 10 years, with higher reaches received more than 5 feet of snowfall. Famous tourist destination Guldanda received 5 feet of snowfall since yesterday. Maximum roads are closed due to heavy snowfall, while electricity and water supply also remained suspended in Bhaderwah and its adjoining areas since yesterday. Meanwhile, the administration has advised people to remain cautious and avoid unnecessary travel, especially towards higher reaches.
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Jan 24, 2026 06:30:55
Jammu, :बीजेपी के नैशनल जनरल सेक्रेटरी तरुण चुग ने ओमर अबदुल्ल और फारूक अबदुल्ला पर साधा तरुण चुग ने कहा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जम्मू कश्मीर एक है फारूक अबदुल्ला और ओमर अबदुल्ला को बताना चाहता हूं कि जिस हिस्सा पर पाकिस्तान कब्ज़ा कर के बैठा है वह हिस्सा भी भारत का है वे हिस्सा भी जम्मू कश्मीर के साथ मिला कर भारत का हिस्सा बनाना ही बीजेपी का मकसद है जब जब भी जम्मू कश्मीर में अबदुल्ला और एनसी की सर्कार आयी इन्होंने धर्म और रीजन के नाम पर भेदभाव किया नैशनल ला यूनिवर्सिटी कश्मीर में बनाने पर कहा कि जैसे बीजेपी ने दो आईआईएम, 2 एम्स बनाए ऐसे ही हर रीजन को ध्यान में रखते हुए काम होना चाहिए मगर एनसी सर्कार लोगों के साथ भेदभाव करती है
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Jan 24, 2026 06:30:43
Kandaganur, Karnataka:इंद्रावती में बहे सभी 4 शव बरामद, एक ही परिवार के माँ, बेटा और ससुर की मौत, पिता सन्नू मजदूरी करने गया आंध्रप्रदेश , अब तक उसे नहीं मिली जानकारी. बीजापुर- इंद्रावती नदी में बहे चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी इंद्रावती नदी के पार के गाँव बोड़गा के रहने वाले थे। उसपरी गाँव में बाजार करके गांव लौटने के दौरान डोंगी पलटने से हुए हादसे में नदी में डूब गए थे। माँ पोदीया और बेटे राकेश का शव दो दिन पहले एक दूसरे से टावेल से बंधा मिला था। सुनीता कवासी का शव कल घटनास्थल से 500 मीटर दूर नदी के किनारे मिला था। राकेश के दादा और पोदिया के ससुर भादो पिता मद्दा का शव भी आज घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से लटका मिला। मृतक राकेश का पिता और पोदिया का पति सन्नू मजदूरी करने आंध्रप्रदेश गया हुआ है। उससे अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उसे अब तक नहीं पता के उसे उसके परिवार के तीन लोग नदी में डूबकर मार चुके हैं। इंद्रावती नदी के किनारे स्थित घाटों से आने जाने का एकमात्र साधन है डोंगी। इस डोंगी से अब तक सैकड़ों लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। ज्यादातर हादसे बारिश के दिनों में बाढ़ में सफ़र के दौरान घटे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पूरा इलाका विकास से महरूम रहा है। लेकिन अब अबूझमाड़ से लगा ये इलाका नक्सल मुक्त होने की तरफ़ अग्रसर है।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 06:28:44
Hapur, Uttar Pradesh:जम्मू के डोडा में शहीद हुए रिंकल बालियान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव भटेल। मां भारती की रक्षा में शहीद हुआ हापुड़ का लाल। गांव में शहीद का शव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर। जम्मू कश्मीर में गश्त के दौरान हादसे में शहीद हुआ था हापुड़ का जवान। वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुआ था जवान रिंकल बालियान। 72 आर्म्ड यूनिट में थी तैनाती। गांव में शव पहुंचते ही आसपास क्षेत्र में पसरा मातम। शहीद के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। हाफिजपुर के गांव भटेल रहने वाले थे शहीद जवान रिंकल बालियान।200 फीट गहरी खाई में गिरा था आर्मी जवानों का वाहन 10 जवान हुए थे इस हादसे में शहीद। राजकीय सम्मान के साथ होगा शहीद रिंकल का अंतिम संस्कार।
1
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Jan 24, 2026 06:19:25
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार शाहजहांपुर शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी ने झारखंड के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो महिलाओं के साथ मिलकर जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करती थी। पुलिस ने चार महिलाओं समेत 8 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिर टप्पेबाजों के पास से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और बर्तन बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। दरअसल खुटार थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन परिवारों से लाखों रुपए का जेवर ठगा गया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई यह महिलाएं गांव में जाती थी और जेवर साफ करने के नाम पर केमिकल से सफाई करती थी। ठगी करने वाली महिलाएं पानी में नशा मिलाकर घरेलू महिला को दे देती थी। जिसके बाद जेवर लेकर फरार हो जाती थी। इस तरह से इस टप्पेबाजों गिरोह ने लगभग एक दर्जन परिवारों को अपना शिकार बनाया था। इस मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज था। इस गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी को भी लगाया गया था। जिसके बाद आज लखीमपुर जाने वाले रास्ते पर चार महिलाओं समेत 8 टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सोने और चांदी के लगभग चार लाख रुपए के जेवर पर बरामद हुए हैं। ये गिरोह झारखंड से यूपी में आकर अलग-अलग ढंग से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Jan 24, 2026 06:19:09
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Jan 24, 2026 06:19:04
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में गरज रहा है सरकार का बुलडोजर, कई कब्जों को हटाने की कार्यवाही शुरू.. अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है तो कुछ कब्जों की वजह से हर साल लाखों का नुकसान ही नहीं होता बल्कि कई लोगों की गृहस्थी ही बर्बाद हो जाती है उनमें से एक शहर की सुभाष कालोनी इलाके से गुजरने वाला बड़ा नाला है जिस पर बेतहाशा अतिक्रमण की वजह से पानी की निकासी रुक जाती है और आलम ये है कि बीते दो सालों से इस इलाके को बारिश के दिनों में बाढ़ का सामना करना पड़ता है और पिछले साल इस कालोनी की सड़कों पर नाव तक चलानी पड़ी। अब इस समस्या को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ है और यहां बुलडोजर कार्यवाही शुरू हुई है। प्रशासन के बुलडोजर ने यहां से एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों कब्जों को हटाने का काम शुरू किया है और प्रशासन का कहना है कि आखिरी छोर तक के कब्जे हटाए जाएंगे।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Jan 24, 2026 06:18:37
Sagar, Madhya Pradesh:एमपी के सबसे लंबे चलने वाले 217 साल पुराने रहस मेले का शुभारंभ, होली तक चलेगा मेला.. MP में मकर संक्रांति के बाद अलग अलग जगहों पर मेलों की धूम है और शहर शहर गांव गांव लोग इन मेलों का आनंद ले रहे है तो इस बीच एमपी में सबसे लंबे समय तक चलने वाले 217 साल पुराने मेले का आगाज सागर जिले के गढ़ाकोटा में हुआ है। बसंत पंचमी से शुरू होने वाले इस मेले जिसे रहस के नाम से जाना जाता है होली तक चलता है और इसमें न सिर्फ सागर जिले बल्कि बुंदेलखंड मध्यप्रदेश और देश के अन्य राज्यों के लोग भी शामिल होने आते हैं। महान राजा मर्दन सिंह जू देव की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले इस मेले का ये 218 वा साल है और इस बार भी परम्परा अनुसार नगर पालिका ने इसका आयोजन किया है जिसमें विधिवत राजा मर्दन सिंह के पूजन से इसकी शुरुआत हुई है। भार्गव दशकों से इस आयोजन का बड़ा हिस्सा है और इस बार उन्होंने फिर दोहराया कि ऐसे बड़े आयोजन किसी एक के नहीं बल्कि पूरी समाज के है और ये पुरानी परम्परा चलती रहे इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए.
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jan 24, 2026 06:18:16
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के जैतपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ पत्नी की कथित मानसिक प्रताड़ना से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि आत्महत्या से कुछ घंटे पहले पत्नी ने युवक के खिलाफ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। अब पुलिस जांच में पत्नी की भूमिका सामने आने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 34 वर्षीय रामनारायण कहार ने 12 जनवरी को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से कुछ घंटे पहले ही पत्नी लक्ष्मी कहार ने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत जैतपुर थाने में दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि जब रामनारायण को यह पता चला कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गया। इसी मानसिक दबाव और तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करती थी और अक्सर पति के खिलाफ थाने में शिकायत करती रहती थी। परिजनों का कहना है कि घटना से एक दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों के अनुसार रामनारायण का विवाह 2017 में धनपुरी निवासी लक्ष्मी कहार से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद दोनों अलग रहने लगे और तभी से विवाद लगातार चलता रहा। रामनारायण के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा महज 8 महीने का बताया जा रहा है। अब इस घटना के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जांच में यह सामने आया है कि मृतक लंबे समय से पत्नी की प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान था। जांच के आधार पर पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह मामला न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि घरेलू विवादों में समय रहते काउंसलिंग और समाधान क्यों नहीं हो पाता। फौरन पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी है और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस आत्महत्या के पीछे जिम्मेदार कौन है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Jan 24, 2026 06:17:52
Damoh, Madhya Pradesh:तीन महीने के मासूम बेटे के साथ महिला ने लगाई कुएं में छलांग, दोनों की मौत.. एंकर/ एमपी के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक कुएं में एक तीन माह के मासूम के साथ उसकी मां के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ये मामला पहली नजर में सुसाइड का मामला नजर आ रहा है। दरअसल तेंदूर्तिखेड़ा के वार्ड नम्बर 1 में बने एक कुएं में ये दोनों शव बरामद हुए है। इसी इलाके में रहने वाले केवट परिवार में अपनी बहिन के यहां 35 साल की जयंती केवट अपने तीन महीने के मासूम के साथ रिश्तेदारी में आई थी और बीती रात 3 से 4 के बीच जयंती अपने बच्चे के साथ गायब हो गई, जयंती की बहिन और उसका परिवार तलाश करता रहा लेकिन वो नहीं मिली, लोगों की चिंता इसलिए भी थी कि वो ठंड के मौसम में तीन महीने के बच्चे को लेकर गायब थी, सुबह सूरज निकलने के पहले लोगों की नजर मुहल्ले के कुएं पर पड़ी तो जयंती और उसके बच्चे के शव तैर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को रेस्क्यू किया है। मृतिका के परिजनों के मुताबिक जयंती बीमार रहती थी और उसका इलाज चल रहा था, कुछ दिन पहले उसके भाई की मौत हुई थी और उसके बाद वो बहकी बहकी बातें करते हुए पागलों जैसे हरकत कर मृत भाई के दिखने जैसी बातें करती थी और मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं थी और हो सकता है इसी वजह से उसने ये कदम उठाया हो। वहीं पुलिस की माने तो अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और लोगों के बयानों के बाद ही इस घटनाक्रम पर कुछ कहा का सकता है। बाइट/ वरुण केवट ( मृतिका का भाई) बाइट/ अर्चना अहीर ( एसडीओपी तेंदूखेड़ा दमोह)
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Jan 24, 2026 06:17:42
Dudu, Rajasthan:रेनवाल (जयपुर) जी राजस्थान की खबर का दमदार असर… मिलावटी घी बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, ज़ी राजस्थान में मुद्दा उठने के बाद देर रात दो बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची. भैंसलाना गांव में एक मकान में विभाग टीम ने मारा छापा, कई नामी घी की कंपनियों के मिले कार्टून, रेपर, और टीन, डालडा घी और पाम ऑयल के भी मिले कई पीपे。 गांव के बीचों-बीच एक किराए के मकान में संचालित था नकली घी का काला कारोबार。 स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत कर आरोपी को बचाने का आरोप。 नकली घी को सस्ते दामों में मार्केट में कर रहे थे सप्लाई, ग्रामीणों ने कहा पिछले 1 वर्ष से चल रहा था कारोबार。 सरस विभाग की टीम भी देर रात पहुंची मौके पर, मिलावटी घी के रसद विभाग ने जांच हेतु लिए सैंपल。 मिलावट खोरों के खिलाफ सरस विभाग की टीम ने रेनवाल थाने में दर्ज दर्ज कराया केस, पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की शुरू。 बाइट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 24, 2026 06:17:24
Alwar, Rajasthan:श्री सुमित यादव—जिनके लिए शिक्षा केवल पेशा नहीं, बल्कि एक मिशन है。 जखराना, तहसील बहरोड़ निवासी श्री सुमित कुमार यादव, ऐसे शिक्षाविद् हैं जिनकी शिक्षा की जड़ें विरासत में मिलीं। उनके पिताजी स्वर्गीय श्री शीशराम जी ने गांव में अरावली पब्लिक स्कूल के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाई—जिसकी रोशनी आज अनेक उच्च पदों पर कार्यरत विद्यार्थियों में दिखाई देती है。 वर्ष 2012 में अंग्रेज़ी विषय के शिक्षक के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कदर नगला (ब्लॉक मंडावर) में नियुक्ति के साथ ही श्री सुमित यादव ने एक चुनौतीपूर्ण सफर शुरू किया। यह वह गांव था, जहाँ अधिकांश लोग मजदूरी करते थे, शिक्षा का वातावरण लगभग शून्य था, और बेटियाँ आठवीं से पहले ही स्कूल छोड़ देती थीं। लेकिन 13 वर्षों की अथक मेहनत, नवाचार और समर्पण ने तस्वीर बदल दी। आज इसी गांव के बेटे–बेटियाँ न केवल नियमित रूप से पढ़ रहे हैं, बल्कि शिक्षक बनने के सपने भी साकार कर रहे हैं। श्री यादव ने सरकारी शिक्षक होते हुए भी अपने वेतन से 15 लाख रुपये से अधिक की राशि विद्यालय विकास में लगाई। विद्यालय तक मात्र 3 फीट के संकरे रास्ते को उन्होंने अपने कार्यों से प्रेरणा बनाकर बदला—और गांव के भामाशाहों ने प्रसन्न होकर विद्यालय के लिए 270 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा रास्ता दान किया। उनके अतुलनीय योगदान के लिए राज्य सरकार ने उन्हें भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया। सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों के समकक्ष खड़ा करने का उनका संकल्प आज भी निरंतर जारी है। श्री सुमित यादव—एक शिक्षक, एक प्रेरणा, और शिक्षा के सच्चे शिल्पकार।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top