Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri: UPSC को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

Jan 28, 2025 10:41:28
Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी जिले के सभी इंटर कॉलेजों में शिक्षकों ने UPSC के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने आदेश का विरोध करते हुए प्रतीकात्मक रूप से आदेश की प्रति जलाई। उनका कहना है कि यह आदेश उनके हितों के खिलाफ है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 21, 2025 05:16:29
Patna, Bihar:एक शादीशुदा महिला के साथ गंभीर यौन शोषण और साइबर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने पहले महिला की तस्वीरें एडिट कर न्यूड बनाई, फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अब आरोपी और उसके दोस्त सोशल मीडिया पर महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। पीड़िता शनिवार को अपने पति के साथ जक्कनपुर थाना पहुंची और लिखित शिकायत दी। महिला ने बताया कि 12 मार्च 2025 को वह जहानाबाद में एक रिश्तेदार की शादी में गई थी। उसी शादी में आरोपी बंटी ठाकुर वीडियोग्राफर था। उसकी मुंहबोली बहन के जरिए आरोपी को महिला का मोबाइल नंबर मिला। बाद में शादी की तस्वीरों को एडिट कर न्यूड बनाकर भेजा गया और ब्लैकमेल शुरू हुआ। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पति और 9 साल के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर जहानाबाद और पटना में चार बार यौन शोषण किया। जब महिला ने मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने तस्वीरें वायरल कर दीं। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 21, 2025 05:15:27
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 21, 2025 05:02:48
Noida, Uttar Pradesh:प्रिय दिल्लीवासियों, बची रहे जो ‘अरावली’ तो दिल्ली रहे हरीभरी! अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं है बल्कि ये तो संकल्प होना चाहिए। मत भूलिए कि अरावली बचेगी तो ही एनसीआर बचेगा。 अरावली को बचाना अपरिहार्य है क्योंकि यह दिल्ली और एनसीआर के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है या कहें क़ुदरती ढाल है। अरावली ही दिल्ली के ओझल हो चुके तारों को फिर से दिखा सकती है, पर्यावरण को बचा सकती है。 अरावली पर्वतमाला ही दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करती है और बारिश-पानी में अहम भूमिका निभाती है। अरावली से ही एनसीआर की जैव विविधता बची हुई है। जो वेटलैंड गायब होते चले जा रहे हैं, उन्हें यही बचा सकती है। गुम हो रहे परिंदों को वापस बुला सकती है。 अरावली से ही एनसीआर का तापमान नियंत्रित होता है। इसके अलावा अरावली से एक भावात्मक लगाव भी है जो दिल्ली की सांस्कृतिक-ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा है。 अरावली को बचाना, दिल्ली के भविष्य को बचाना है, नहीं तो एक-एक साँस लेने के लिए संघर्ष कर रहे दिल्लीवासी स्मॉग जैसे जानलेवा हालात से कभी बाहर नहीं आ पाएंगे। आज एनसीआर के बुज़ुर्ग, बीमार और बच्चों पर प्रदूषण का सबसे ख़राब और ख़तरनाक असर पड़ रहा है। यहाँ के विश्व प्रसिद्ध हॉस्पिटल और मेडिकल सेवास सेक्टर तक बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जो लोग बीमारी ठीक करने दिल्ली आते थे, वो अब और बीमार होने नहीं आ रहे हैं। - यही हाल रहा तो उत्तर भारत के सबसे बड़े बाज़ार और आर्थिक केंद्र के रूप में भी दिल्ली अपनी अहमियत खो देगी। - विदेशी तो छोड़िए, देश के पर्यटक भी यहाँ नहीं आएंगे। - न ही दिल्ली में कोई बड़ा इवेंट आयोजित होगा। - न ही कोई राजनीतिक, शैक्षणिक, अकादमिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक सम्मेलन आयोजित होगा। - न ही ओलंपिक, कॉमनवेल्थ या एशियाड जैसी कोई बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। - यहाँ का होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी-कैब, गाइड, हैंडीक्राफ़्ट बिज़नेस, हर काम-कारोबार व अन्य सभी आर्थिक-सामाजिक गतिविधियाँ ठप्प हो जाने के कगार पर पहुँच जाएंगी। - जब प्रदूषण की वजह से हवाई जहाज़ नहीं चलेंगे, ट्रेनें घंटों लेट होंगी, सड़क परिवहन असुरक्षित हो जाएगा, तो दिल्ली कौन आएगा। - यहाँ तक कि इसका असर ये भी पड़ेगा कि लोग अपने बेटी-बेटे की शादी तय करने से पहले दिल्ली के हवा-पानी के बारे में सोचने लगेंगे। - इसीलिए हर नागरिक के साथ हर स्कूल-कोचिंग, हर व्यापारी, हर कारोबारी, हर दुकानदार, हर रेहड़ी-पटरीवाले, हर घर-परिवार तक को ‘अरावली बचाओ’ अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। - हर चैनल, हर अख़बार को ये अभियान चलाना चाहिए। जो लोग सरकार की चाटुकारिता कर रहे हैं, वो भी समझ लें कि उनका स्वयं का जीवन भी ख़तरे में है। अरावली को बचाना मतलब ख़ुद को बचाना है। अगर अरावली का विनाश नहीं रोका गया तो भाजपा की अवैध खनन को वैध बनाने की साज़िश और ज़मीन की बेइंतहा भूख देश की राजधानी को दुनिया की ‘प्रदूषण राजधानी’ बना देगी और लोग दिल्ली छोड़ने को बाध्य हो जाएंगे。 इसीलिए आइए हम सब मिलकर अरावली बचाएं और भाजपा की गंदी राजनीति को जनता और जनमत की ताक़त से हराएं! आपका अखिलेश
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 21, 2025 05:01:43
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के खाली पड़े मकानों के नाम पर ठगी का खेल रचने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है। थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के खाली पड़े मकान के नाम पर ठगी का एक खेल रचा जा रहा था, शहर के तिलक नगर विस्तार, चंद्रशेखर आजाद नगर सहित अन्य क्षेत्रों में खाली पड़े मकान बाहर के लोगों को दिखाकर 5 से 10 गुना कम रेट में बेचने का दावा कर फर्जी लेटर पैड पर अधिकारियों के फर्जी साइन और सील लगाकर मकान का फर्जी आवंटन किया जा रहा था, यहां तक की लेटर पैड पर सचिव नाम से हस्ताक्षर किए गए जबकि हाउसिंग बोर्ड में सचिव नाम की कोई पोस्ट होती ही नहीं है। इसी तरह से 10 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी मुकेश नाराणीवाल को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रताप नगर थाना अधिकारी राजपाल सिंह का कहना है कि जवाहर नगर निवासी भगवती लाल भाट ने नाराणीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था, इसके बाद जब पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए और पूरी वारदात खुलकर सामने आई। पुलिस ने भगवती लाल की रिपोर्ट पर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकेश ने भगवती लाल के भतीजे प्रदीप कुमार को दो मकान के फर्जी आवंटन बताकर 10 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपी ने 26 जुलाई को प्रत्येक प्लॉट के पैठे 5-5 लाख रुपए जमा करवाने की बात कह कर दो - दो लाख ले लिए। बाद में दो मकान के आवंटन होने की रसीद लाकर 6 लाख और लिए गए। आवंटन आदेश मांगा तो टालमटोल करने लगा, तब परिवादी को शंका हुई और उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। उसके बाद पुलिस जांच में यह पूरा खेल खुलकर सामने आ गया।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 21, 2025 05:01:17
New Delhi, Delhi:दिल्ली में आज रविवार को सड़कों पर कुहासा का असर देखने को नहीं मिल रहा है जिसके वजह से सड़क पर विजिबिलिटी बिल्कुल साफ है लेकिन पॉल्यूशन की वजह से लोगों को आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कत है सर में दर्द कई गंभीर समस्याएं सामने आ रही है वहीं इस दौरान सुबह टहलने वाले राहगीरों ने बताया कि दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से सब कुछ बंद कर दिया गया है स्कूल कॉलेज लाइब्रेरी यहां तक एग्जाम भी कैंसिल कर दिया गया है इसलिए हम लोग चाहते हैं कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द दिल्ली में पॉल्यूशन को खत्म करें ताकि हम लोग फिर से दिल्ली में साफ हवा में सांस ले सके. वही आज का वायु सूचकांक 408 के करीब दर्ज किया गया है.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 21, 2025 05:00:37
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 21, 2025 05:00:22
Chatra, Jharkhand:रेलवे साइडिंग निर्माण के विरोध में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण, ग्रामसभा का किया बहिष्कार चतरा : आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे साइडिंग व लाइन निर्माण को लेकर आयोजित ग्राम सभा का सेरनदाग के ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। फर्जी तरीके से की गई इस ग्राम सभा के विरुद्ध ग्रामीण अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये। आम्रपाली जीएम के मनमानी से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि मामला हाई कोर्ट में लंबित है, बावजूद जीएम के द्वारा फर्जी तरीके से गुप्कि गुप चुप कार्य किया जा रहा है । जिसके विरोध में सेरनदाग के सभी संचालित प्रतिष्ठान, दुकान एवम निजी विद्यालय स्वेच्छा पूर्वक ग्रामीणों ने बंद रखा है। इसके समर्थन में महिलाओं ने भी अपने अपने घर का चूल्हा चौका बंद कर धरना पर बैठी है। धरना पर बैठे सैकड़ो महिलाओं पुरुष ने आम्रपाली के जीएम के लंबे कार्यकाल में भ्रष्टाचार फर्जीवाड़ा मामले में ईडी सीबीआई की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरना के पूर्व संध्या पर ग्रामीणों ने विशाल मशाल जुलूस निकालकर तीखा विरोध जताते हुए नारेबाजी किया था। अनशनकारी कोल बेयरिंग एक्ट हटाकर अनावश्यक तौर पर लगे सेक्शनों को हटाने, पूर्व हुए फर्जी ग्राम सभा में संलिप्त लोगों कर्मी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने तथा रेलवे लाइन सेरनदाग क्षेत्र से हटाकर अलग निर्माण कराने की तीन सूत्री मांग रखे हुए हैं। उक्त प्रोजेक्ट के लिए वनाधिकार समिति से भू - हस्तांतरण हेतु अबतक 18 वीं बार ग्रामसभा का बहिष्कार किया है। आमरण अनशन का समर्थन झामुमो जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा, उत्तरी जिला परिषद सह भाजपा मंडल अध्यक्ष देवंती देवी, पोकला उर्फ कासियाडीह मुखिया सरिता देवी, मुखिया पति गोपाल महतो सरपंच राजेश चौधरी, पूर्व उप मुखिया ने किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top