Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205261

Mainpuri- गेहूँ की फसल को चरकर बर्बाद कर रहे आवारा पशु , किसान परेशान

Jan 28, 2025 08:42:02
Barnahal, Uttar Pradesh

बरनाहल, क्षेत्र के शोथरा में स्थित खेतों में फसलों के बढ़ने से चारों तरफ हरियाली दिखाई दे रही है। हरियाली देखकर आवारा पशुओ का झुंड खेतों में पहुंचकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं फसल की आवारा पशुओ से रखवाली भारी पड़ रही है जब आवारा पशुओ को भागने का प्रयास किया जाता है तो किसानो के ऊपर हमला कर देते हैं जिससे किसानों के बीच डर का माहौल बना रहता है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Oct 26, 2025 07:18:57
Noida, Uttar Pradesh:2027 की तैयारी 226 सीट का बसपा प्लान एंकर---यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर मायावती फुल ऐक्शन में हैं। लगातार बैठकें कर रही हैं। पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं।मायावती 29 अक्टूबर को भी स्पेशल 82 पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। इसमें सभी मंडल से 4-5 पदाधिकारी बुलाए गए हैं। लगातार बैठक कर रही बसपा की प्लानिंग 226 सीट यूपी में जीतने की है。 वीओ---बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। मायावती आगामी चुनाव को देखते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं। यही वजह है कि अलग-अलग बैठकें कर मायावती पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रही हैं। मायावती 29 अक्टूबर को भी स्पेशल 82 पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। इसमें सभी मंडल से 4-5 पदाधिकारी बुलाए गए हैं।सब 18 मंडल से 4 से 5 पदाधिकारी शामिल होंगे। हर मंडल से मुस्लिम भाईचारा का संयोजक शामिल होगा। साथ ही शेड्यूल कास्ट का महासचिव, दो बसपा के पुराने नेता शामिल हैं।हर बैठक में सेक्टर बूथ तक जाने का लक्ष्य रखा गया है और 226 सीट विधानसभा में जीतने का प्लान तैयार किया जा रहा है।बसपा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए हर मंडल में मस्लिमों की जोड़ने के लिए अलग से कमिटियां बना दी है। इन कमिटियों में मंडल के बड़े मुस्लिम नेताओं के साथ अनुसूचित जाति के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्यों को भी शामिल किया गया है। वहीं सूत्र की मानें तो मंडल स्तर पर बनी इन कमिटियों के जरिए बसपा अब हर जिले और बूथ स्तर पर मुस्लिमों को जोड़ने का अभियन चलाएगी बाईट---विश्वनाथ पाल बसपा प्रदेश अध्यक्ष यूपी वीओ---कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में महारैली की थी, जिसमें लाखों की तादाद में लोग उमड़े थे। इस महारैली के सफल आयोजन के बाद से मायावती पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मायावती अक्टूबर महीने में 4 बैठकें करेंगी, जिसमें से तीन बैठकें हो चुकी हैं। चौथी और आखिरी बैठक 29 अक्टूबर को होगी।यही नहीं, नवंबर महीने की शुरुआत भी मायावती बैठक के साथ करने जा रही हैं। मायावती 1 नवंबर को बैठक करेंगी, जिसमें बामसेफ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।बामसेफ कांशीराम के जमाने से एक्टिव था, लेकिन पिछले करीब 10 सालों से निष्क्रिय हो गया था। मायावती उसे इस बार फिर से सक्रिय करने में जुट गई हैं।मायावती जिस अंदाज में रैली में शामिल हुई थीं और सरकार बनाने का उन्होंने दावा किया , उस दावे को रिजल्ट में तब्दील करने के लिए यह सब बैठकें और तैयारी कर रही हैं। इस बार मायावती को लग गया है कि माहौल ठीक है, इसलिए पूरी ताकत लगा रही है वाक थ्रू बसपा दफ्तर से
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 26, 2025 07:18:25
Thane, Maharashtra:भिवंडी तालुक्यात भात उत्पादक शेतकरी उद्वस्त झाले आहेत. परतीच्या पावसाने ढगफुटी झाली त्यामुळे तालुक्यातील भात उत्पादक शेत उध्वस्त झाली आहे. शेतात कापून ठेवलेल्या भात पिकात पावसाचे पाणी भरलं आहे. भात पिक पूर्ण पाण्यावर तरंगत असल्याचे दृश्य पहावयास मिळत आहे. शेतकरी आर्थिक व मानसिक दृष्ट्या खचला असून हवालदिल झाला आहे. दिवाळीपूर्वी असाच पाऊस झाला होता. त्यावेळी देखील अनेक शेतकऱ्यांच्या भात शेतीवर विविध रोग लागण झाली होती. त्या वेळी सुद्धा शेतकरी उध्वस्त झाला होता. प्रशासनाने पंचनामे केली मात्र त्याची नुकसान भरपाई अजूनही मिळाली नसल्याचं शेतकऱ्यांचं म्हणणं आहे. दिवाळीच्या नुकसानीची नुकसान भरपाई दिवाळीत देऊ असे मुख्यमंत्री फडणवीस यांनी आश्वासित केले होते. मात्र दिवाली होऊन सुद्धा नुकसानीची भरपाई शेतकऱ्यांच्या खात्यात जमा झाली नसल्याने शेतकरी वर्ग संतप्त झाला आहे.
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 26, 2025 07:18:14
Satna, Madhya Pradesh:सतना। खूंटी से बिजली तार बिछाकर नीलगाय के शिकार का एक मामला वन मंडल की सतना रेंज के गोहारी का सामने आया है। इस मामले में वन विभाग ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। रेंजर शुभम दुबे ने बताया कि डीएफओ मयंक चांदीवाल को ग्राम गोहारी में मुखबिर से अवैध शिकार की सूचना मिली। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएफओ के निर्देशन में उप वन मंडलाधिकारी अभिषेक तिवारी ने सर्च वारंट जारी किया। रेंजर ने बताया कि डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल की जांच की गई तो डॉग स्पार्टन सर्च स्थल से कुछ दूरी पर कल्लू कोल पिता राजेश कोल के घर में घुस गया और वहां से काली पन्नी में रखे मांस को बरामद कराया। कल्लू कोल को पकडक़र जब पूछताछ की गई तो उसने शिकार में दिनेश कोल और सियाशरण चौधरी के भी शामिल होने की बात कबूली।आरोपी की निशानदेही पर उन दोनों आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी कल्लू को घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां से उसने नीलगाय का चमड़ा, हथियार, खूंटी, तार बरामद कराई।जिस पर आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 26, 2025 07:18:03
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर मोर्चे पर एक्शन मोड में नजर आ रही है। जावरा औद्योगिक थाना पुलिस ने सरसी चौकी क्षेत्र के राजाखाड़े गांव में कंजर समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें अपराध से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इस दौरान समुदाय के लोगों से उनके व्यवसाय और आय स्रोत की जानकारी ली गई। साथ ही, जो लोग अब भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें चिन्हित कर पुलिस को सूचना देने की अपील भी की गई। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि कंजर समुदाय के कुछ लोग पूर्व में लूट और चोरी जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं, लेकिन अब पुलिस का उद्देश्य उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। अपराध के खिलाफ इस अभियान के तहत पुलिस ने समाज को भरोसे में लेकर अपराध मुक्त वातावरण की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाया है। रतलाम जिले के राजस्थान सीमा से लगे इलाकों में कंजराओ का आतंक है, आये दिन लूट चोरी जैसी बड़ी वारदातें को ये कंजर गिरोह अंजाम देते हैं, पुलिस ने कई बार इन गिरोह के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर इनके अड्डे भी ध्वस्त किये हैं
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 26, 2025 07:17:17
Noida, Uttar Pradesh:2027 की तैयारी 226 सीट का बसपा प्लान यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर मायावती फुल ऐक्शन में हैं। लगातार बैठकें कर रही हैं। पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं।मायावती 29 अक्टूबर को भी स्पेशल 82 पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। इसमें सभी मंडल से 4-5 पदाधिकारी बुलाए गए हैं। लगातार बैठक कर रही बसपा की प्लानिंग 226 सीट यूपी में जीतने की है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। मायावती आगामी चुनाव को देखते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं। यही वजह है कि अलग-अलग बैठकें कर मायावती पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रही हैं। मायावती 29 अक्टूबर को भी स्पेशल 82 पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। इसमें सभी मंडल से 4-5 पदाधिकारी बुलाए गए हैं।सभी 18 मंडल से 4 से 5 पदाधिकारी शामिल होंगे। हर मंडल से मुस्लिम भाईचारा का संयोजक शामिल होगा। साथ ही शेड्यूल कास्ट का महासचिव, दो बसपा के पुराने नेता शामिल हैं।हर बैठक में सेक्टर बूथ तक जाने का लक्ष्य रखा गया है और 226 सीट विधानसभा में जीतने का प्लान तैयार किया जा रहा है।बसपा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए हर मंडल में मस्लिमों की जोड़ने के लिए अलग से कमिटियां बना दी है। इन कमिटियों में मंडल के बड़े मुस्लिम नेताओं के साथ अनुसूचित जाति के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्यों को भी शामिल किया गया है। वहीं सूत्र की मानें तो मंडल स्तर पर बनी इन कमिटियों के जरिए बसपा अब हर जिले और बूथ स्तर पर मुस्लिमों को जोड़ने का अभियन चलाएगी विश्वनाथ पाल बसपा प्रदेश अध्यक्ष यूपी कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में महारैली की थी, जिसमें लाखों की तादाद में लोग उमड़े थे। इस महारैली के सफल आयोजन के बाद से मायावती पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मायावती अक्टूबर महीने में 4 बैठकें करेंगी, जिसमें से तीन बैठकें हो चुकी हैं। चौथी और आखिरी बैठक 29 अक्टूबर को होगी।यही नहीं, नवंबर महीने की शुरुआत भी मायावती बैठक के साथ करने जा रही हैं। मायावती 1 नवंबर को बैठक करेंगी, जिसमें बामसेफ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।बामसेफ कांशीराम के जमाने से एक्टिव था, लेकिन पिछले करीब 10 सालों से निष्क्रिय हो गया था। मायावती उसे इस बार फिर से सक्रिय करने में जुट गई हैं।मायावती जिस अंदाज में रैली में शामिल हुई थीं और सरकार बनाने का उन्होंने दावा किया , उस दावे को रिजल्ट में तब्दील करने के लिए यह सब बैठकें और तैयारी कर रही हैं। इस बार मायावती को लग गया है कि माहौल ठीक है, इसलिए पूरी ताकत लगा रही है वाक थ्रू बसपा दफ्तर से
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 26, 2025 07:16:55
Noida, Uttar Pradesh:2027 की तैयारी 226 सीट का बसपा प्लान एंकर: यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर मायावती फुल ऐक्शन में हैं। लगातार बैठकें कर रही हैं। पदाधिकारीयों को दिशा-निर्देश दे रही हैं।मायावती 29 अक्टूबर को भी स्पेशल 82 पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। इसमें सभी मंडल से 4-5 पदाधिकारी बुलाए गए हैं। लगातार बैठक कर रही बसपा की प्लानिंग 226 सीट यूपी में जीतने की है। वीओ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। मायावती आगामी चुनाव को देखते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं। यही वजह है कि अलग-अलग बैठकें कर मायावती पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रही हैं। मायावती 29 अक्टूबर को भी स्पेशल 82 पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। इसमें सभी मंडल से 4-5 पदाधिकारी बुलाए गए हैं। सभी 18 मंडल से 4 से 5 पदाधिकारी शामिल होंगे। हर मंडल से मुस्लिम भाईचारा का संयोजक शामिल होगा। साथ ही शेड्यूल कास्ट का महासचिव, दो बसपा के पुराने नेता शामिल हैं।हर बैठक में सेक्टर बूथ तक जाने का लक्ष्य रखा गया है और 226 सीट विधानसभा में जीतने का प्लान तैयार किया जा रहा है।बसपा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए हर मंडल में मस्लिमों की जोड़ने के लिए अलग से कमिटियां बना दी है। इन कमिटियों में मंडल के बड़े मुस्लिम नेताओं के साथ अनुसूचित जाति के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्यों को भी शामिल किया गया है। वहीं सूत्र की मानें तो मंडल स्तर पर बनी इन कमिटियों के जरिए बसपा अब हर जिले और बूथ स्तर पर मुस्लिमों को जोड़ने का अभियन चलाएगी बाईट—विश्वनाथ पाल बसपा प्रदेश अध्यक्ष यूपी वीओ—कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में महारैली की थी, जिसमें लाखों की तादाद में लोग उमड़े थे। इस महारैली के सफल आयोजन के बाद से मायावती पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मायावती अक्टूबर महीने में 4 बैठकें करेंगी, जिसमें से तीन बैठकें हो चुकी हैं। चौथी और आखिरी बैठक 29 अक्टूबर को होगी।यही नहीं, नवंबर महीने की शुरुआत भी मायावती बैठक के साथ करने जा रही हैं। मायावती 1 नवंबर को बैठक करेंगी, जिसमें बामसेफ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।बामसेफ कांशीराम के जमाने से एक्टिव था, लेकिन पिछले करीब 10 सालों से निष्क्रिय हो गया था। मायावती उसे इस बार फिर से सक्रिय करने में जुट गई हैं।मायावती जिस अंदाज में रैली में शामिल हुई थीं और सरकार बनाने का उन्होंने दावा किया , उस दावे को रिजल्ट में तब्दील करने के लिए यह सब बैठकें और तैयारी कर रही हैं। इस बार मायावती को लग गया है कि माहौल ठीक है, इसलिए पूरी ताकत लगा रही है वाक थ्रू बसपा दफ्तर से
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 26, 2025 07:16:39
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में तेज रफ्तार बाइक सवार दो भाई बिजली पोल से टकराए हादसे में एक भाई की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इटावा जनपद के थाना इकदिल इलाके के बूसा गांव के पास नेवरपुर गांव के रहने वाले बाइक सवार रामू अपने चचेरे भाई महेंद्र के साथ में घर से जोधपुरा चौराहा बाजार काम से जा रहा था तभी बाइक तेज होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और सामने बिजली के पोल से टकरा गई मौके पर रामू की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 26, 2025 07:16:26
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत लालपुर गांव में फसल कटाई के विवाद पर जेठानी ने लाठी से पिटाई कर देवरानी का पैर तोड़ दिया, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह राजेश यादव नामक किसान खेत में लगी धान की फसल काट रहा था। इस दौरान वहां आई रानी पति स्व. रामकिशोर शिवहरे ने उक्त खेत पर अपना दावा जताते हुए राजेश को काम करने से रोक दिया, मगर मौके पर मौजूद देवरानी उमा पति रामकृपाल शिवहरे 48 वर्ष ने किसान का पक्ष लेते हुए कटाई जारी रखने के लिए कहा। इस बात से रानी भडक़ गई और लाठी लेकर उमा की पिटाई करने लगी, जिससे उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आ गई। विवाद बढऩे पर खेत में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद रानी शिवहरे के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 26, 2025 07:16:16
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधईपुर कर्मी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय अंकित वर्मा की परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर पसका मोड़ तिराहा के पास सरकारी एंबुलेंस के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक अंकित वर्मा सुबह 7 बजे के करीब अपने चाचा को परसपुर चौराहे से रिसीव करके घर लाने के लिए जा रहा था। जहां रास्ते में जाते समय यह हादसा हुआ है। 102 एंबुलेंस की चपेट में आते ही 18 वर्षीय अंकित वर्मा को स्थानीय लोग तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर अपने निजी वाहन से ले गए। जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया है। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक लगभग 50 मीटर तक बाइक काफी दूर तक घसीटती चली गई लेकिन फिर भी एंबुलेंस चालक द्वारा उसे नहीं रोका गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक अंकित वर्मा के बाबा पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर पहुंचे हैं। जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा सरकारी एंबुलेंस चालक के खिलाफ परसपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 26, 2025 07:16:01
Bareilly, Uttar Pradesh:ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संगीत सोम एक फिरकापरस्त हैं, एक तरफ जहां वह महिलाओं की इज्जत की बात करते हैं वही बुर्का पर सवालिया निशान खड़ा करके उन महिलाओं की बेज्जती करने का काम करते हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि अगर संगीत सोम नारी शक्ति का सम्मान करते हैं तो उनको बुर्के पर सवालिया निशान खड़ा करना बेहद गलत है संगीत सोम पर तंज करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि यह हमेशा मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करने का मौका देखते रहते हैं ,संगीत सोम हमेशा मुसलमान पर हमला करते हैं मुसलमान के खिलाफ जहर उगलने का काम करते हैं जो बेहद गलत है बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 26, 2025 07:15:42
Pandharpur, Maharashtra:पंढरपूरात कार्तिकी यात्रेचा सोहळा 2 नोव्हेंबर ला साजरा होणार आहे. आजपासून देवाचे नवरात्र सुरू होते. त्यामुळे देवाचा पलंग काढतात.आज पासून 9 नोव्हेंबर पर्यंत च्या काळात भाविकांना २४ तास श्री विठ्ठल रुक्मिणी यांचे दर्शन घेता येणार आहे. आज मंदिर समितीचे सह अध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज औसेकर,सदस्य ह.भ. प. ज्ञानेश्वर महाराज जळगावकर , ॲड. माधवी निगडे यांनी विठूरायाची आणि रुक्मिणी मातेची विधीवत पुजा केली. यांनतर परंपरेप्रमाणे पलंग काढण्यात आला. यानंतर दर्शन देण्यासाठी देव चोवीस तास उभा असल्याने देवाच्या पाठीमागे कापसाचा लोड लावला आहे. देवाला थकवा येऊ नये ही भावना आहे. रুক्मिणी देवीचीही विधीवत पुजा करून देवीच्या पाठीमागे कापसाचा तक्क्या लावला आहे. या काळात पहाटेची नित्य पूजा , सकाळचा महा नैवेद्य आणि लिंबू पाणी वगळता इतर राजोपचार बंद राहतील आहे. यामुळे भाविकांना अखंड दर्शन मिळणार आहे
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 26, 2025 07:15:16
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले की मझगवां थाना पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं के परिवहन पर चालक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है। पेट्रोलिंग के दौरान रात को पमरिया बाबा मंदिर के पास संदिग्ध स्थिति में खड़े पिकअप क्रमांक एमपी 19 जेडएम 6583 की तलाशी ली गई तो उसमें 13 भैंस और पड़ा क्रूरता पूर्वक लोड मिले। आरोपियों ने जानवरों को बुरी तरह रस्सियों से बांध रखा था। तब वाहन चालक और मालिक नसीम खान पुत्र जहीर अहमद उर्फ जादिर 45 वर्ष एवं क्लीनर नीरज पुत्र लखन उर्फ लखनुआ कोल 32 वर्ष, निवासी मरवा, थाना जैतवारा से मवेशियों की खरीदी-बिक्री व परिवहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी कोई भी कागज पेश नहीं कर पाए। ऐसे में 10 लाख कीमत के वाहन समेत मवेशियों को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और मोटरयान अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 26, 2025 07:06:05
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर नगरपालिका ने नीलामी में ली गई दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है.. तय समय पर रकम जमा नहीं करने पर नगरपालिका ने 10 दुकानों पर ताले जड़ दिए.. जिसमें भरतपुर सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की दो दुकान और उनके बेटी जिला पंचायत सदस्य मोनिका सिंह का एक दुकान भी शामिल है,, दरअसल करीब तीन महीने पहले सुभाष चौक की 22 दुकानों की नीलामी हुई थी..नियमों के अनुसार, नीलामी के एक हफ्ते के भीतर 30 प्रतिशत और एक महीने में पूरी राशि जमा करनी थी.. लेकिन कई दुकानदारों ने तय समय सीमा में भुगतान नहीं किया..समय पर रकम जमा न करने के बाद नगरपालिका की बैठक में कार्रवाई का निर्णय लिया गया.. सीएमओ प्रभाकर शुक्ल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है..खास बात यह है कि जिन दुकानों पर ताले लगाए गए हैं, उनमें भरतपुर सोनहत की विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और उनकी बेटी मोनिका की भी तीन दुकानें शामिल हैं..इनमें से दो दुकानें रेणुका सिंह के नाम पर और एक मोनिका के नाम पर हैं..नगरपालिका ने सभी दुकानदारों को कल यानी सोमवार तक ka antim मौका दिया है..अगर तय समय में राशि जमा नहीं की गई, तो नीलामी को रद्द कर नई नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी...हालांकि, रेणुका सिंह और उनकी बेटी की दुकानों पर कार्रवाई अब चर्चा का बड़ा विषय बन गई है.. लोग इस दुर्घटना को राजनीतक चश्मे से भी देख रहे हैं..फिलहाल सूरजपुर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है..
2
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 26, 2025 07:05:23
Delhi, Delhi:सौरभ भारद्वाज: एक झूठ अगर आप बोले और वो कोई पकड़ ले तो उसको छिपाने के लिए और झूठ बोले जाते है ये मुहावरा आज बीजेपी पर बिल्कुल फिट होता है ये झूठ बीजेपी की तरफ़ से बोला गया की हमने यमुना साफ़ करदी है बिहार में चुनाव से पहले ही यमुना की सफ़ाई का ढोंग कर दिया आम आदमी पार्टी ने इनसे कभी नहीं पूछा की आपने यमुना साफ़ करदी या नहीं या हमने कभी नहीं कहा इनके ख़ुद ही बोलना शुरू कर दिया की हमने यमुना साफ़ करदी है यमुना में पोल्युशन कम करने के लिए जो कैमिकल हम डालते थे वो ही कैमिकल ये डाल रहे है हथनीकुंड बैराज से जितना पानी यूपी जाता था वो पानी वहाँ ना देकर सिर्फ़ और सिर्फ़ यमुना में भेजा जा रहा है ताकि पोल्युशन ना नज़र आए एक बड़ी नौटंकी की जाए और उस नौटंकी के अंदर देश के प्रधान मंत्री को शामिल किया जाए यमुना के पास एक एक घाट है वासुदेव घाट वहाँ प्रधान मंत्री जी आयेंगे ये चीज़ आपको और मुझे नहीं पता लेकिन मुझे अंदाज़ा है की वहाँ प्रधान मंत्री आयेंगे लेकिन वहाँ मीडिया की एंट्री नहीं होगी सिर्फ़ सरकारी कैमरा की एंट्री होगी और मैं जो और हमारे जो लोग ये कह रहे है की ये पानी नहाने योग्य नहीं है ये पानी इतना गंदा है अगर कोई ये पानी पी ले तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है प्रधान मंत्री जी उसके अंदर आयेंगे तो कैसे चलेगा अपने कभी सुना है प्रधान मंत्री बीमार है पिछले 11 साल से इतने बीमारी आई लेकिन प्रधान मंत्री जी कभी बीमार नहीं पड़ते पूर्वांचली का बच्चा पड़ जाए यमुना मैली है ये बात प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री भी जानते है ##यमुना के साइड में एक नक़ली घाट बनाया गया जिसमे साफ़ पानी भरा गया है ये घाट वासुदेव घाट पर बनाया गया है ये घाट बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बनाया गया है - सौरभ भारद्वाज
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 26, 2025 07:05:13
Baran, Rajasthan:ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी । एंकर-बारां जिले के अंता विधानसभा में होने वाले मतदान में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। बैंगना गाँव के करीब 50 परिवारों द्वारा मतदान में भाग न लेने का ऐलान किया गया है । दरअसल बैंगना गाँव के कुछ ग्रामीणों के खेतों पर जाने का रास्ता नहीं है। खेतों पर रास्ता न होने के चलते करीब एक हजार बीघा में खेती के लिए किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। रास्ते को माँग को लेकर ग्रामीण कई बार तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी सुनवाई नही हुई। शनिवार को ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर आम रास्ते की माँग की गई है। यहाँ पूर्व में जो रास्ता था जो उसे नाले में तब्दील कर दिया गया है । जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फिलहाल बैंगना गाँव के करीब 50 किसान परिवारों द्वारा रोड़ नहीं तो वोट का नारा दिया गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top