Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 54 वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार

Dec 22, 2024 11:50:34
Mohanpur, Uttar Pradesh

मैनपुरी पुलिस ने 54 वारंटी आरोपियों  को गिरफ्तार किया,मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा पूरे जनपद में 12 थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई ,जहां से 54 वारंटी को गिरफ्तार किया गया।  जो काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे. इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकार संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की काफी लंबे समय से अपराधी सभी वारंटी फरार चल रहे थे. और इनको रात्रि एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 19, 2025 08:49:19
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 19, 2025 08:49:11
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में अभी भी हाथ से बनी लक्ष्मी के पूजन की परंपरा है. दीपावली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए हर कोई तैयारी कर रहा है. लक्ष्मी पूजा के लिए बाजार में अनेक चित्र बिक रहे हैं. जयपुर के कुछ उद्योगपति, प्रमुख व्यवसायी और गणमान्य लोग तथा कई परंपरागत परिवार हर वर्ष नए रूप में लक्ष्मी का कैनवास पर स्वर्णमंडित चित्र बनवाकर पूजन करते हैं. वे शास्त्रों में वर्णित रूपों के आधार पर चित्रित करवाते हैं. पिछले कुछ दिनों से लक्ष्मी के विभिन्न रूपों को चित्रित कर रहे जयपुर के चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता के अनुसार लक्ष्मी के चित्र में ऊपर की तरफ दोनों ओर लक्ष्मी का यंत्र व नीचे की ओर उल्लू भी होता है. उनके पिता बृजमोहन गुप्ता देवदास ने भी जयपुर के उद्योगपति व जौहरी लोगों के लिए वर्षों इस तरह के चित्र तैयार किये थे और अब वे यही परंपरा निभा रहे हैं. शहर में अन्य चित्रकार भी हैं जिनसे लोग अपनी पसंद के लक्ष्मी के चित्र बनवाकर हर साल पूजन करते हैं.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 19, 2025 08:47:23
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी 24 तारीख को बिहार के चुनाव के पहले कार्यक्रम में बेगूसराय और समस्तीपुर आएंगे। यह बेगूसराय के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि नरेंद्र मोदी का यहां के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव है। जब वह आएंगे, तो सिर्फ बेगूसराय या समस्तीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में एक नया संदेश जाएगा। मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि “जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए सांसदों ने चुना, वैसे ही मुख्यमंत्री के लिए भी एनडीए विधायक ही निर्णय लेंगे। पिछली बार भी नीतीश कुमार को एनडीए ने चुना था, और अमित भाई ने जो कहा उसमें कोई गलती नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार में अब महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यह अब ‘ठगबंधन’ बन चुका है। सब एक-दूसरे को ठग रहे हैं और अपने-अपने उम्मीदवार खड़ा कर चुके हैं। कोई किसी को नेता या मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा कि “बिहार की जनता लालू यादव को नकार चुकी है। गरीब, मजदूर और किसान अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को दिल से चाहते हैं। जिस तरह 2010 में एनडीए ने 206 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार उससे भी ज्यादा सीटों पर जीत होगी। बेगूसराय जिले के बछवारा विधानसभा में बागी उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि “ललन कुंवर जी ने पार्टी का सम्मान किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी जो कहेगी, वही करेंगे और नामांकन वापस लेंगे।
0
comment0
Report

RKRAJESH KUMAR
Oct 19, 2025 08:46:21
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 19, 2025 08:46:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का निर्देश सभी जिलों में धूमधाम से मनाई जाए गोवर्धन पूजा 21 और 22 अक्टूबर को प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व गौशालाओं में होगा आयोजन सभी जिलों में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने त्योहारों की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की VC के जरिए चर्चा CM बोले — गोवर्धन पूजा को सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव के रूप में मनाएं आयोजन में मंत्री, सांसद, विधायक और पंचायत प्रतिनिधि रहेंगे शामिल स्थानीय सांस्कृतिक मंडलियों की सहभागिता से होगा भव्य आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने पर मुख्यमंत्री ने दिया ज़ोर त्योहारों के दौरान जनभागीदारी और समरसता पर CM ने किया आह्वान दीपावली सहित सभी त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के निर्देश मुख्यमंत्री बोले — ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘जीएसटी उत्सव’ के तहत कार्यक्रम आयोजित हों त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं के क्रय-विक्रय को बढ़ावा देने पर CM का ज़ोर CM मोहन यादव — “स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएं”
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Oct 19, 2025 08:45:23
Bhandara, Maharashtra:भाजपा महिला आघाडी जिल्हाउपाध्यक्ष कल्याणीताई भूरे यांचा शिवसेना शिंदे गटात पक्षप्रवेश.... भाजपा मध्ये महिलांची गडचेपी होत असल्याने भाजपला ठोकला रामराम....शिवसेना शिंदे गटाला मिळणार उभारी... आगामी नगरपरिषदेच्या निवडणूकीच्या पार्श्वभूमीवर भंडारा जिल्हात मोठ्या प्रमाणावर पक्षप्रवेशाचे सत्र सुरू आहे. अश्यातच भाजपा महिला आघाडी जिल्हा उपाध्यक्ष कल्याणी भुरे यांनी नरेंद्र भोंडेकर यांचे नेतृत्वामध्ये आज शिवसेना शिंदे गटात पक्ष प्रवेश केला आहे... भाजप मध्ये महिलांची गडचेपी होत आहे. महिलांनी पक्षासाठी काम केलं तरी डावाला जात आहे. महिलांना पाहिजे तसे पद दिले जात आहे. त्यामुळे आज शिवसेना मध्ये प्रवेश केला आहे.. तुमसर नगर परिषदेच्या पार्श्वभूमीवर भाजपला मोठा धक्का मानला जात आहे.. भूरे यांनी पक्षप्रवेश केल्याने शिवसेना शिंदे गट आणखी बळकट झाल्याचे चित्र दिसून येणार आहे. तर भाजप महिला आघाडी मध्ये नाराजी सूर उमटत असला तरी भाजप महिला आता बॅकफूटवर आल्याचे बोलले जात आहे.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top