Back
मैनपुरीः पुलिस ने 41 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों में लंबे समय से थे फरार
Mainpuri, Uttar Pradesh
मैनपुरी पुलिस ने 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि विशेष अभियान के तहत इन 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये कई मामलों में काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalalpur, Uttar Pradesh:
सावन के पावन माह में जलालपुर के मठिया मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।माँ शीतला की कृपा और भोलेनाथ के आशीर्वाद से सजे इस पवित्र स्थल पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन-पूजन कर मनोकामनाएं माँगीं।नीरज जलालपुरी और टीम द्वारा फूल, बिल्वपत्र,धतूरा और चंदन से सजे भोलेबाबा के मंदिर में भक्ति की अद्भुत छटा बिखरी रही। संध्या आरती में हर हर महादेव के जयघोष के साथ शुभम गुप्ता, आशीष जैन, सौरभ सैनी और सोनू सोनकर ने भक्ति रस बँधाया।आनंद जायसवाल, विकाश निषाद और व्यापारी मनीष सोनी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती में शिरकत की।
नीरज जलालपुरी ,दिशांत गुप्ता और अभिषेक सोनकर ने भक्ति गीतों से माहौल को गुंजायमान कर दिया
5
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 15, 2025 04:35:03Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्त की पुलिस के साथ मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान अभियुक्त तुषार को पुलिस ने किया था रोकने का प्रयास,
तुषार ने भागते समय पुलिस पर किया फायर,
जवाबी फायरिंग में तुषार के पैर में लगी गोली,अन्य साथी भागने ने हुए सफल,
14 जुलाई को छोटू दिवाकर के मारी थी गोली,
अन्य दो साथी भागने में हुए सफल,पुलिस गिरफ्तार करने जुटी,
आगरा थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का मामला ,
कपिल अग्रवाल
आगरा
12
Share
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 15, 2025 04:34:55Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-15-07-2025
सिद्धार्थनगर
डुमारियागंज तहसील क्षेत्र के बदलिया फागू शाह बाबा कि मज़ार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।
आज सुबह 4 बजे से शुरू हुई मज़ार के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई।
ADM गौरव श्रीवास्तव व ASP सिद्धार्थनगर की अगुवाई में मज़ार को किया गया ध्वस्त।
बताया जा रहा पशुचर की जमीन पर बनाया गया था मजार। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात, मीडिया और आमजन के प्रवेश पर रोक।मामला डुमारियागंज तहसील क्षेत्र के बदलिया के फागू शाह बाबा के मज़ार का।पूरा इलाका छावनी में तब्दील किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट....
6
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 15, 2025 04:34:47Pakur, Jharkhand:
सलग - एक्शन / 15 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ओभरलोड अवैध पत्थर चिप्स लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है...दोनों ट्रैक्टर क्षमता से अधिक स्टोन चिप्स ले जा रहे थे...पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है...मुफ्फसील थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्र में यह दोनों कार्रवाई हुई है...पहली कार्रवाई मुफ्फसील थाना क्षेत्र के लखनपुर रोड स्थित मुड़ी मील के पास से एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर पकड़ा गया...ट्रैक्टर के ट्रेलर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था और अतिरिक्त पटरा लगाकर क्षमता से अधिक स्टोन चिप्स लोड किया गया था...साथ ही पुलिस ने शहबाजपुर निवासी चालक हबीबुर रहमान को गिरफ्तार किया है... वही दूसरी कार्रवाई पाकुड़-धुलियान मेन रोड पर थाना के सामने से एक स्वराज ट्रैक्टर (जेएच 18के-1575) को पकड़ा गया...इस ट्रैक्टर के ट्रेलर पर भी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के अतिरिक्त पटरा लगाकर क्षमता से अधिक स्टोन चिप्स लदा हुआ था...पुलिस ने वल्लभपुर निवासी चालक अबुल हसन को गिरफ्तार किया है...दोनों मामलों में खान निरीक्षक की रिपोर्ट पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है...ट्रैक्टर मालिकों और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है... दोनों मामलों में खनन नियमों के तहत कार्रवाई की गई है...
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 15, 2025 04:34:40Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से खबर है जहां साइबर थाना ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 6 चेकबुक 13 एटीएम 2पासबुक 2 मोबाइल बरामद हुआ है गिरफ्तार अपराधियों के नाम इरसाद अख्तर और आसिफ जावेद बताया जा रहा है यह दोनो शातिर कमीशन पर अपना एजेंट रखते थे देश के कोने कोने से साइबर ठगी कर अपना खाता में पैसा मंगा दूसरे खाता में ट्रांसफर कर देते थे एक एक खाता में 25 लाख का ट्रांजेक्शन है साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया की गिरफ्तार दोनो अपराधियों के खाता पर कंप्लेन था जिसकी जांच करने पुलिस पहुंची तो भारी मात्रा में एटीएम चेकबुक पासबुक बरामद किया ये दोनो अपराधी पैसा ठगी कर दूसरे खाता में कमीशन पर ट्रांसफर कर देते थे एक बड़ा साइबर अपराधियों का गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है
बाइट__ गौतम शरण ओमी__डीएसपी
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 15, 2025 04:34:33Bhagalpur, Bihar:
एंकर - आज सावन का पांचवां दिन है सुल्तानगंज स्टेशन से लेकर गंगा घाट और पूरा कच्ची कांवड़िया पथ इन दिनों बोल बम और महादेव के भक्ति भजनों से गूंज रहा है । महादेव के रंग में भक्त श्रद्धालु सराबोर नजर आ रहे हैं। देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं की टोली पहुँच रही है जो भक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं। भगवान जगन्नाथ की धरती उड़ीसा से पहुचीं एक टोली ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सभी एक रंग पीले रंग का वस्त्र धारण किये माथे पर साफा पहने हुए भक्ति भजनों में झूमते नजर आए। 250 की संख्या में यह टोली अजगैबीनाथ धाम पहुचीं इनमें से कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो 1989 -90 से लगातार बैधनाथ धाम जा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं ने भजनों पर माहौल बना दिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि हम जगन्नाथ भगवान की धरती से अजगैबीनाथ बाबा की धरती पर आए हैं अब यहां से इनका आशीर्वाद लेकर बैधनाथ बाबा का आशीर्वाद लेने जाएंगे पूरे रास्ते झूमते गाते जाएंगे।
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte to byte - श्रद्धालु
0
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 15, 2025 04:33:12Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
UPSC के छात्र की फांसी पर लटकी मिली लाश,,
आत्महत्या की आशंका,,
बिलासपुर में रहकर कर रहा था UPSC की तैयारी,,
छुट्टी में आया था अपने घर,,
आत्महत्या का कारण अज्ञात,,
बिश्रामपुर थाना इलाके के कुमदा कॉलोनी का मामला,,
पुलिस जांच में जुटी,,
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 15, 2025 04:33:05Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है जहां मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरिफ और बन्ने दोनों परिवार के लोग जमीनी विवाद को लेकर के जमकर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए एक दूसरे के ऊपर ईटा पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो रविवार देर शाम का बताया जा रहा है अब पूरे मामले की जांच में नवाबगंज थाने की पुलिस जुटी हुई है।
0
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 15, 2025 04:32:57Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
खेती करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा,,
ट्रैक्टर पलटने से मिट्टी में दबा किसान हुई मौके पर मौत,,,
रामानुजनगर थाना क्षेत्र के मदनेश्वरपुर इलाके की घटना,,,
पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी,,
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 15, 2025 04:32:45Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। ब्यावर की और से बरसात से बचने के लिए जरूरतमंदों को छाते तथा बैग वितरण किया जाएगा। जरूरतमंदों को वितरित किए जाने वाले छाते तथा बैग का उपखंड अधिकारी दिव्याशं सिंह ने विमोचन किया। विमोचन के दौरान उपखंड अधिकारी सिंह ने सामाजिक सरोकार के उक्त कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य करने की प्रेरणा दी। विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्ष दिलीप कुमार जाजू, मंत्री मनीष दरक, प्रभात राठी तथा सूर्यप्रकाश झंवर आदि शामिल रहे।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 15, 2025 04:32:39Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सलका में 2 वर्षीय मासूम चंद्रभान नायक की करंट लगने से मौत हो गई। मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह बिजली के अर्थिंग तार की चपेट में आ गया।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बिजली पोल से अनाधिकृत रूप से तार जोड़कर घरों तक कनेक्शन पहुंचाया था। उसी में एक अर्थिंग तार जमीन पर गिरा हुआ था। दुर्भाग्यवश खेलते समय मासूम बच्चा उसी तार को छू बैठा, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई।
ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोटा ले जाया गया। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया।कोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि बिजली कनेक्शन किस तरह से और किनकी लापरवाही से लिया गया था।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 04:32:31Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
जालोर : सांचोर-तेज बारिश से हालीवाव में NH 925A का ड्रेनेज टूटा,ड्रेनेज टूटने से सड़क के नीचे हो रहा है कटाव,अब टूट सकता है हाईवे,दो साल पहले बिपरजॉय तूफान से ड्रेनेज के नीचे हो रहा था कटाव,लेकिन जानकारी के बावजूद NHAI के कार्मिकों ने नहीं दिया ध्यान,अब देर रात टूटा ड्रेनेज,अब आज तेज बारिश हुई तो टूट जाएगा हाईवे
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 04:32:24Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- हाजीपुर (कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के ग्राम हाजीपुर की बेटी डॉ. मनीषा यादव ने भौतिक विज्ञान विषय में राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 20वीं रैंक प्राप्त कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर गांव पहुंचने पर सभी ग्रामवासियों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान डॉ. मनीषा यादव ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा जीवन की आर्थिक विषमताएं अध्ययन में बाधा नहीं बन सकतीं। यदि हम पूर्ण मनोयोग से अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और माता-पिता व गुरुजनों के बताए मार्ग का अनुसरण करें तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 15, 2025 04:32:17Chhatarpur, Madhya Pradesh:
*ब्रेकिंग न्यूज़*
छतरपुर।
खेत मे भरे पानी मे डूबने से तीन भाई बहिनो को मौत
स्कूल से लौटकर आये और फिर चले गये खेत मे आम का पेड़ लगाने
खेत के पास बनी बंधी पोखर में डूबने से हुई सगे तीन भाई बहिन की मौत
मृतक बेटी लक्ष्मी 10 वर्ष बेटी तनु 8वर्ष और बेटा लोकेंद्र 4 वर्ष ,तीनो मासूम बच्चो की मौत पर परिवार मे मातम का माहौल ,
प्रकाशबम्होरी थाना के हटवा गांव की घटना
बाईट-परिजन
0
Share
Report
छिंदवाड़ा के चौरई में एक प्राथमिक शाला में बच्चों से गोबर की लिपाई और पोछा करवाने का मामला सामने आया
AWAnkit Waiker
FollowJul 15, 2025 04:32:16Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिलें के चौरई ब्लॉक के सरकारी स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां यहां के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पढ़ने आए बच्चों से झाडू एंव गोबर से स्कूल में लिपाई करवाई जा रही थी बच्चों को स्कूल परिसर के कमरों में झाडू एंव गोबर से पोछा लगाते देखा गया है और सफाई करने का निर्देश स्कुल के शिक्षकों ने ही दिया जब यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ तो इस धटना ने पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है,
0
Share
Report