Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - प्राचीन शीतला मंदिर धाम पर नववर्ष के पहले दिन लोगों ने माता रानी की आराधना की

Jan 01, 2025 08:46:34
Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी प्राचीन शीतला मंदिर धाम पर नववर्ष के पहले दिन लोगों ने माता रानी की आराधना की पूरे वर्ष माता रानी सभी की मुराद पूरी करना और सभी ने भारी संख्या में माता रानी के दरबार पहुंचकर पहले ही दिन अर्जी लगाई है। फुल प्रसाद और माता रानी को चुनरी और नारियल भी चढ़ने का श्रद्धालुओं ने काम किया है,आप तस्वीरों में देख सकते हैं की माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उम्र पड़ा है।   

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Oct 18, 2025 07:26:33
Noida, Uttar Pradesh:CAQM की 25वीं बैठक अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें शीतकालीन तैयारियों, GRAP के क्रियान्वयन और पराली जलाने पर नियंत्रण की समीक्षा की गई। 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में BS-VI मानक से नीचे वाले सभी वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों (LGV, MGV, HGV) का प्रवेश प्रतिबंधित, केवल CNG/LNG/EV और दिल्ली पंजीकृत वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। BS-IV वाहन को 31 अक्टूबर 2026 तक अंतरिम राहत के तौर पर अनुमति दी गई। EoL वाहनों से संबंधित निर्देश संख्या 89 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल स्थगित किया गया। राज्यों को पराली जलाने पर सख्त निगरानी, CRM मशीनों का अधिकतम उपयोग और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश। ग्रीन पटाखों की बिक्री केवल 18 से 20 अक्टूबर तक NCR के निर्धारित स्थलों पर ही होगी। पटाखे जलाने का समय केवल 6–7 बजे सुबह और 8–10 बजे रात (दीवाली से पहले और दीवाली के दिन) रहेगा। खुले में कचरा या बायोमास जलाने की शिकायतों का 24 घंटे के भीतर निपटारा करने के निर्देश। CPCB और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (SPCBs) को 25 अक्टूबर 2025 तक AQI और पटाखों के प्रभाव की निगरानी करने के निर्देश। CAQM ने सभी एजेंसियों को सख्त प्रवर्तन और प्रदूषण नियंत्रण उपायों की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 18, 2025 07:26:24
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाने पहुंचे。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई के परिसर में एक पौधा लगाया。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में SU-30 के माध्यम से ब्रह्मोस के वर्चुअल हमले को देखा。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में बूस्टर और वारहेड बिल्डिंग का उद्घाटन किया।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 18, 2025 07:26:16
Shekhpur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को भरतपुर जिले की तहसील नदबई पहुॅंचकर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त के लाभ हस्तांतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा नदबई में जिला चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करने बाद ग्राम अटारी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.55 बजे कृषि उपज मण्डी नदबई पहॅुचकर दोपहर 1.05 बजे जिला चिकित्सालय भवन नदबई का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 1.15 बजे कृषि उपज मण्डी नदबई में आयोजित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त के लाभ हस्तांतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 2.35 बजे ग्राम अटारी पहुॅचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। नदबई कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त लाभ हस्तांतरित सभा की तैयारियों का जायजा लिया
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 18, 2025 07:25:32
Nalhar, Haryana:नूंह अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा 2775 रुपए प्रति क्विंटल का भाव नूंह की अनाज मंडी में इस बार बाजरे की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू की गई है, जबकि धान की खरीद प्रक्रिया 26 सितंबर से आरंभ हुई थी। सरकार द्वारा इस बार बाजरे का समर्थन मूल्य 2200 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके साथ ही भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त 575 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार किसानों को कुल 2775 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य मिलेगा。 मार्केट कमेटी नूंह के अधिकारी राजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद की जा रही है, जबकि धान की कोई सरकारी खरीद नहीं की जाती। किसान अपने उत्पाद की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से गेट पास बनवा रहे हैं। अब तक 336 किसानों ने मंडी से गेट पास लिया है, जिन्हें भावांतर भरपाई योजना के तहत लाभ दिया जाएगा。 राजेंद्र ने बताया कि इस साल अब तक 12618 क्विंटल बाजरा मंडी में पहुंच चुका है, जबकि धान की आवक 79455 क्विंटल दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल धान की आवक में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले वर्ष मंडी में 11118 क्विंटल बाजरा आया था。 बाजरे की खरीद में किसानों की रुचि बढ़ने का कारण इस बार बेहतर समर्थन मूल्य और भावांतर योजना का लाभ माना जा रहा है। मंडी परिसर में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन और मार्केट कमेटी के अधिकारी लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Oct 18, 2025 07:25:19
Pithoragarh, Uttarakhand:पहाडो मैं किसानों की आय बड़ाने के लिए सरकार नें बढ़ाये मोटे अनाज मडवे के एम एस पी रेट, मुख्य विकाश अधिकारी दीपक सैनी नें बताया की भारत सरकार द्वारा मोटे अनाज की पैदवार बढ़ाये के लिए मिलट मिशन चलाया जा रहा हैँ, इस बार किसानों से प्रशासन (मोटा अनाज) मडवे के आटे को 1000 कुनटल तक खरीदेंगी पिथौरागढ़ जनपद मैं 6000 हेक्टेयर लगभग एरिया मैं मडवे की खेती होती हैँ पिछले गत वर्ष तक मड़वे की एम एस पी 42 रूपये निर्धारित की गयी थी और सरकार 705.81 कुटल मड़वा सरकारी समितियों के माध्यम से ख़रीदा भी गया था किसानों से इस बार 1000 कुंटल मड़वा खरीदने का लक्ष्य रखा गया हैँ 1 ऑक्टुबर से 31 दिसंबर तक खरीदेंगी एम एस पी बड़ा कर 48 रूपये 46 पैसे कर दिया गया हैँ जिससे की किसानों की आमदनी बढ़ेगी और मोटे अनाज की पैदवार बड़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 18, 2025 07:25:06
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच.लँगड़े आदमखोर भेड़िये का गन्ने के खेतों में वन विभाग की टीम कर रही पीछा,लाठी डंडे लेकर लगा रही हाका, बहराइच से बड़ी ख़बर, आदमखोर लँगड़े भेड़िये के हमले से कराह रहा बहराइच का कैसरगंज इलाका, मझारा तौकली इलाके में मचड़ा रहा लँगड़ा भेड़िया, भेड़िये के हमले से लोगों को बचाने के लिये वन विभाग की टीम गन्ने के खेतों में लाठी डंडे लेकर लगा रही हाका, बीते डेढ़ महीने से कैसरगंज क्षेत्र के मझारा तौकली गांव के आस पास का इलाका बना है आदमखोर भेड़िये का ठिकाना, आदमखोर भेड़िये के हमले में 4 बच्चों समेत 06 लोगों की जा चुकी है जान, तकरीबन 30 लोगों को नरभक्षी भेड़िया कर चुका है घायल, 02 भेड़ियों के मारे जाने के बाद वन विभाग कर रहा एक लँगड़े भेड़िये की तलाश,, ऑपरेशन भेड़िया में रेस्क्यू के दौरान हाफ इनकाउंटर में पैर पर गोली लगने से लंगड़ाता हुआ भेड़िया हुआ था फरार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई थी लंगड़ाते हुए भागते भेड़िये की तस्वीर, वन विभाग की 32 टीमें कर रही लँगड़े भेड़िए की बीहड़ों में खोज
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 18, 2025 07:24:44
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर पूरा शहर इस समय राममय हो चुका है। हर ओर भक्ति, उत्साह और रोशनी का माहौल है। इस बार दीपोत्सव से पहले एक बड़ा निर्णय लिया गया है। राम मंदिर के मुख्य द्वार, जिससे होकर श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने जाते हैं, उसका नामकरण कर दिया गया है। अब इस मार्ग को “जगतगुरु रामानंदाचार्य द्वार” के नाम से जाना जाएगा। यह घोषणा धनतेरस के शुभ अवसर पर की गई, जिससे श्रद्धालुओं में अपार हर्ष है। राम मंदिर का मुख्य गेट फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस दीपोत्सव पर रामलला और राजा राम के मंदिर में एक लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। खास बात यह है कि ये दीप गाय के गोबर से बनाए गए हैं, ताकि मंदिर के पत्थरों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। यह पर्यावरण संरक्षण और परंपरा का सुंदर संगम है। इसके साथ ही इस बार डिजिटल लाइटिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिससे पूरा मंदिर परिसर आकर्षक रोशनी में नहा उठा है। श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही इस भव्य नज़ारे को देखने के लिए उत्साहित हैं। अयोध्या अब एक बार फिर तैयार है — दिव्यता और भक्ति से जगमगाते ऐतिहासिक दीपोत्सव के लिए。
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 18, 2025 07:24:30
Jalaun, Uttar Pradesh:स्लग- शराब पार्टी के दौरान युवक की हुई हत्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन यूपी डेट-18-10-2025 जालौन जिले के थाना रेंढर के अंतर्गत ग्राम गडेरना में शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक व्यक्ति, राहुल कुशवाहा द्वारा अपने परिचित धर्मेंद्र उर्फ लला लगभग 30 वर्ष की हत्या कर दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बता दे कि थाना रेंढर को सूचना मिली कि ग्राम गडेरना के निवासी धर्मेंद्र उर्फ लला का शव उनके घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी अंबुज सिंह माधौगढ़ और थानाध्यक्ष रेंढर ने तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा की गई जांच से घटना का पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि ग्राम गडेरना के ही निवासी राहुल कुशवाहा, मृतक धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र को जयपुर जाने के लिए जालौन छोड़ने गया था। जालौन से वापस लौटने के बाद राहुल और धर्मेंद्र ने साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया कि राहुल कुशवाहा, धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र को जालौन छोड़ने क्यों गया था। इसी झगड़े के दौरान, राहुल कुशवाहा ने गुस्से में आकर धर्मेंद्र के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले के बाद, घायल धर्मेंद्र वहां से चलकर कुछ दूरी तक जा पहुंचा और वहीं बैठ गया। बाद में उसी स्थान से उसका शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी राहुल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज सिंह ने पुलिस बयान देकर घटना की पुष्टि की और बताया कि आरोपी गिरफ्तार है और पूरा मामला साफ करने के लिए जांच जारी है। शराब पार्टी के दौरान युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। बाइट:- अंबुज सिंह--सीओ माधौगढ़ बाइट:- सुरेंद्र कुमार--मृतक का भाई
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 18, 2025 07:24:07
Dehradun, Uttarakhand:दीपावली से पहले धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार का मिजाज बेहद उत्साह में नजर आ रहा है। खास तौर से ऑटोमोबाइल सेक्टर और ज्वेलरी मार्केट में भीड़ देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां जीएसटी की घटी दरों के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर उछाल देखने को मिला है तो वही तेज रफ्तार से दौड़ते सोने के दाम को भी धनतेरस पर लोग पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर और सराफा मार्केट में किस तरह से उत्साह देखने को मिल रहा है यह जानने के लिए हमने मार्केट का जयजा लिया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धनतेरस के मौके पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में किस तरह का रुझान देखने को मिल रहा है यह जानने के लिए हमने मार्केट की मोस्ट सेलिंग कंपनी मारुति सुजुकी के GM अंकित सिंह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जीएसटी की दरें कम होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 22 सितंबर को जीएसटी की दरें घटने के बाद अक्टूबर माह में आए नवरात्रि के पहले दिन मारुति सुजुकी ने पूरे देश में 35000 गाड़ियां एक दिन में बेची थी और यह राष्ट्रीय स्तर पर एक एतिहासिक रिकॉर्ड बना है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से धनतेरस के लिए भी लोगों का इसे दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी उम्मीद से ज्यादा लोगों की बुकिंग इस बार धनतेरस पर गाड़ियों को लेकर आई है। देहरादून में मारुति सुजुकी के GM अंकित सिंह बताते हैं कि यह धनतेरस का मौका फर्स्ट टाइम कार खरीदने वालों के लिए बेहद सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि अभी लोअर सेगमेंट की कर पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। विशेष तौर पर उन्होंने बताया कि 10 लाख से कम दाम वाली गाड़ियों पर इस समय भारी डिस्काउंट चल रहा है। मारुति सुजुकी में इस समय K10, की डिमांड इतनी ज्यादा हो चुकी है कि जो गाड़ी 6 से 7 लाख में आ रही थी वह आज 4.5 से 4.75 लाख में आराम से ग्राहक खरीद पा रहा है। उन्होंने बताया कि धनतेरस के मौके पर कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज डिस्काउंट, कॉर्पोरेट ऑफर इत्यादि सब लागू है और जीएसटी की वजह से भी गाड़ियों का दाम 80 से 90 हजार कम हो चुके हैं जिससे गाड़ियों के दाम भारी गिरावट आई है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 18, 2025 07:23:41
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 18, 2025 07:22:46
Washim, Maharashtra:जऊळका पोलीस ठाण्याच्या हद्दीत डव्हा गावाजवळ रात्री उशिरा एक भीषण अपघात झाला. इनोव्हा कारवरील नियंत्रण चालकाच्या हातातून सुटल्याने कार थेट डिव्हायडरवर जाऊन धडकली. धडकेचा जोर एवढा प्रचंड होता की कारचा पुढील भाग पूर्णतः चकनाचूर झाला. या भीषण अपघातात म्यानमार येथील दोघांचा घटनास्थळी तर एकाचा उपचारादरम्यान मृत्यू झाला असून इतर तीन जखमी झाले आहेत. एक जण किरकोळ जखमी आहे. प्राथमिक माहितीनुसार, ही इनोव्हा कार मुंबईहून नागपूरच्या दिशेने जात होती. मात्र, अचानक चालकाचे नियंत्रण सुटल्याने हा दुर्दैवी अपघात घडला. अपघाताची माहिती मिळताच पोलीस ठाण्याचे कर्मचारी तत्काळ घटनास्थळी पोहोचले. त्यांनी जखमींना वाशीम येथील रुग्णालयात उपचारासाठी दाखल केले असून, मृतदेहांना पोस्टमॉर्टमसाठी पाठवण्यात आले आहे. पोलिसांकडून अपघाताचा पुढील तपास सुरू आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top