Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - लापता बच्ची का शव तालाब में मिला

Mar 11, 2025 16:40:50
Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी, एक दिन पूर्व लापता हुई 2 वर्ष की बच्ची का शव तालाब में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी. थाना बेवर इलाके के मोहल्ला ब्रह्मनान की निवासी थी मृतक बच्ची।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Dec 18, 2025 08:38:33
Bhiwani, Haryana:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी -हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में ऑन-स्क्रीन मार्किंग के नाम पर 70 लाख का नुकसान स्कैनिंग के फर्म ने प्रति पेज 1 रुपए 34 पैसे लिए 70 प्रति उत्तर पुस्तिका, काफी महंगा प्रोसेस ये एक लाख उत्तर पुस्तिका का खर्चा नॉर्मली 5 लाख उत्तर पुस्तिका होती अगर ऐसा होता तो 21 करोड़ का बोर्ड को होता नुकसान जिस फर्म को दिया ये टेंडर वो सारे नॉर्म पूरे भी नहीं कर रही थी बाद में जैसे तैसे करके दिया टेंडर जहाँ सस्ती मैनुअल जांच 15 में होती थी, वहाँ महंगी निजी कंपनी से करवाई ऑन-स्क्रीन मार्किंग शिक्षा विभाग में घोटाला आया सामने, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को भारी नुकसान 70 लाख रुपए दिए जिस कंपनी को, उसके लिए भी बॉर्ड सारी फॉर्मेलिटी खुद पूरी की न कमेटी से वेरिफाई करवाया और न ही बोर्ड सचिव से परमिशन ली अब विजिलेंस करेंगी जांच जांच में अगर तत्कालीन चेयरमैन पाए दोषी तो होगी कार्यवाही स्कॉच अवार्ड में भी आया घोटाला स्कॉच अवार्ड केवल मुख्यमंत्री या राष्ट्रपति देते है इस तरह के अवॉर्ड: बोर्ड चेयरमैन लगभग 12 लाख रुपए इस अवार्ड देने में हुआ खर्च इसकी भी जांच करेंगे विजिलेंस बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने दी जानकारी भिवानी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में डिजिटल सुधार के नाम पर सरकारी पैसे की खुली लूट का मामला सामने आया है। दसवीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की ऑन स्क्रीन मार्किंग कर बोर्ड की लगभग 70 लाख का नुकसान पहुंचाया गया है। इस पर मामले की जांच विजिलेंस के हवाले करने का फैसला लिया है। आपको बता दे कि वर्ष 2024 में बोर्ड ने 10वीं 12वीं के करीब एक लाख उत्तर पुस्तिकाओं की ऑनलाइन मार्किंग करवाई थी। इसके लिए एक निजी कंपनी को 70 लाख रुपए ₹70 प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से भुगतान किया गया। जबकि मैन्यूअल जांच पर एक उत्तर पुस्तिका का 15 रुपए का ख़र्च आता है। सवाल यह है कि सस्ती और स्थापित व्यवस्था मौजूद थी, तो महंगी होम स्क्रीन मार्किंग क्यों करवाई गई। सीधे सीधे इस कंपनी को फायदा ओर सरकार खजाने को भारी नुकसान हुआ है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया निदेशक मंडल की बैठक में ऑन स्क्रीन मार्किंग को गलत फहराया गया है। विजिलेंस इस पूरे मामले की जांच करेगी। 70 लाख का नुकसान बोर्ड को हुआ है। जब पेपर की चेकिंग मैनुअल के जरिए ₹15 खर्चे में की जाती थी। तो ऑन स्क्रीन मार्किंग के जरिए 70 लाख रुपए बोर्ड को क्यों नुकसान पहुंचाया गया। स्कॉच अवार्ड मुख्यमंत्री या राष्ट्रपति दे सकते है। इसके अलावा कोई देगा तो इसका कोई फायदा नहीं होता है। इस अवॉर्ड को देने में 12 लाख रुपए का बेवजह खर्च किया गया है। इसकी की भी जांच विजिलेंस कर रही है। कुल मिलाकर बोर्ड को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन चेयरमैन ने अपने फायदे के लिए बोर्ड के खजाने में भारी लूट की है। अब देखने ये होगा कि विजिलेंस की जांच कब पूरी होती है। ओर इसके अलावा क्या निकलकर सामने आता है। फिलहाल तत्कालीन चेयरमैन पर कई सवाल खड़े होते है。
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 18, 2025 08:38:09
Ramban, :Indian Army organised a Photography Cadre at Government Degree College, Banihal, to nurture creative skills and enhance technical awareness among the youth. A total of twenty students from the college are participating in the 7-day course. The cadre is being conducted by experienced professionals who will impart theoretical knowledge and hands-on training on the fundamentals of photography. Students will be trained in camera handling, composition, lighting, framing, and the art of visual storytelling. Special emphasis was laid on discipline, creativity, and the effective use of photography as a powerful medium of expression. The initiative strengthened the bond between the Indian Army and the local academic community. The faculty of Government Degree College, Banihal, expressed gratitude to the Indian Army for organising such an informative and skill-oriented programme. The inaugural event was held on a positive and inspiring note, encouraging students to explore photography as a creative and professional pursuit. Tahir of Chamalwas said, "this workshop will give us practical exposure and a better understanding of photography. Learning directly from professionals will be a great experience.” Another Student Aadil Khan said, “The Indian Army’s initiative motivated us to think creatively and understand photography as a serious skill.” Arif Ahmed, Professional Photographer & Videographer, who is instructor for the course said, “Photography is not just about clicking pictures; it is about storytelling, discipline, and patience. Such workshops help students build a strong foundation.” Mohammed Rafiq, Wildlife Photographer said, “Understanding light, composition, and nature is essential in photography. I am glad students showed keen interest and passion during the training.”
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 18, 2025 08:37:29
Ambala, Haryana:अंबाला के बेटे अनुज ने राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता ने जीत हासिल कर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पुरस्कार हासिल किया है। जिसके बाद आज अंबाला पहुंचने पर अनुज का भव्य स्वागत किया गया और स्कूल मैनेजमेंट की टीम ने अनुज की अगले साल मुफ्त शिक्षा का ऐलान कर दिया। हालांकि अनुज जिन गुरु मोहन धीमान से पेंटिंग सीख रहा है वो खुद भी नेशनल अवॉर्डी है। अंबाला के बेटे अनुज ने राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता ने जीत हासिल कर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पुरस्कार हासिल किया है, दरअसल अनुज अंबाला शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र है जो पिछले लगभग 3 साल से पेंटिंग कर रहा है और 1 साल से स्कूल में नेशनल अवॉर्डी टीचर से पेंटिंग सीख रहा था। लगभग 1 महीने की कड़ी मेहनत के बाद अनुज ने पेंटिंग बनाई और फिर उसी के बलबूते कर जीत हासिल की है। जीत के बाद आज जब अनुज अंबाला अपने स्कूल पहुंचा तो स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसीपल ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अनुज और उनके पिता ने बताया कि उनके लिए ये बहुत ही गर्व का मौका है। अनुज का कहना है कि आगे भी वो बढ़ के और मेडल लाना चाहता है। मैनेजमेंट ने बताया कि अनुज की इस जीत की खुशी उन्हें बहुत ज्यादा है अनुज की सफलता के लिए उन्हें इनाम के तौर पर उनकी अगले सेशन की फीस खत्म कर दी है। उन्होंने बताया कि ये पहला स्टूडेंट नहीं बल्कि इससे पहले भी बहुत से छात्र मेडल जीत कर आए है और ऐसे ही आगे भी जीतते रहेंगे।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Dec 18, 2025 08:37:06
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 18, 2025 08:36:24
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शहर मुख्यालय के शहजाद नदी पर स्थित पुराने पुल को तोड़कर सेतु निगम द्वारा नये पुल का निर्माण किया जा रहा है । लेकिन सेतू निगम द्वारा आम जनता को निकलने के लिये सर्विस रोड नहीं बनाई गई थी ,जिसकी वजह से शहर से मवेशी बाजार की तरफ जाने वाले छात्र छात्राओं और अन्य आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । जिसको लेकर लगातार शिकायते भी की जा रही थी , इन समस्याओं को देखते हुये आज ललितपुर DM सत्यप्रकाश ने मौके पर पहुँचकर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया साथ ही आम लोगों से वार्तालाप कर समस्याओ को सुनते हुये उनके समाधान का आश्वासन देते हुये , सेतू निगम को जल्द से जल्द मौके पर सर्विस रोड बनाने के निर्देश दिये हैं । जिससे आमजनता को होने वाली समस्या का सामना न करना पड़े , वहीं पुल निर्माण को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं ।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 18, 2025 08:36:12
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी\n\nहादसों पर एक्शन में परिवहन विभाग\n\n- प्रत्येक परिवहन जिले से मांगी हादसों की जानकारी, संभावित टॉप 5 दुर्घटना स्थलों की जानकारी मांगी \n- इन दुर्घटना स्थलों पर किए जाएंगे सुधार कार्य, NHAI, PWD, परिवहन विभाग करेंगे सुधार \n\nजयपुर।\nजयपुर के हरमाड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को करीब डेढ़ माह पूरा हो चुका है। इस हादसे के बाद एक तरफ जहां परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर फोकस कर रहा है। वहीं अब हादसे के प्रमुख कारणों को तलाशते हुए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने अपने सभी 58 जिलों से दुघटना संभावित क्षेत्रों की जानकारी मांगी है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने इन दिनों सड़क सुरक्षा के समर्पित कोष का उपयाेग करते हुए ट्रैफिक पुलिस को संसाधनों के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध कराया है। इसी तरह प्रदेशभर में जागरुकता के लिए सड़क सुरक्षा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 11 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो कि 25 दिसंबर तक जारी रहेगा। अब विभाग ने सड़क दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इनकी जानकारी मांगी है। विभाग ने जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुए हादसे के बाद अधिक सक्रियता दिखाई है। परिवहन मुख्यालय ने प्रदेशभर के सभी आरटीओ-डीटीओ को पत्र लिखकर कहा है कि उनके अधीन परिवहन जिले में ऐसे 5 प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इसे लेकर प्रदेशभर से परिवहन विभाग के अधिकारी दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट भेज रहे हैं। साथ ही उन दुर्घटनास्थलों पर हादसे कम करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। जयपुर शहर में आरटीओ प्रथम ने अभी तक इसकी सूचना नहीं भेजी है, लेकिन आरटीओ द्वितीय ने अपने क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाई है।\n\nजयपुर शहर में इन 5 स्थानों पर सुधार की दरकार \n- विश्वकर्मा में मिलन सिनेमा से बढ़ारना सड़क पर हादसों की आशंका\n- 200 फीट से दिल्ली की तरफ जाते समय 14 नंबर पुलिया से उतरते ही कट\n- कट को बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि इस कट के पास सड़क पर वाहन खड़े रहते\n- वहीं लोहा मंडी की तरफ जाने के लिए वाहन गलत दिशा में उसी कट से जाते हैं\n--\n- गांधीपथ पुलिया से शैल्बी हॉस्पिटल, करणी विहार में रहती हादसे की आशंका\n- हाईवे पर मोड के पास सर्विस रोड पर पेड़ लगे होने से कुछ नहीं दिखता\n- तीव्र मोड के यहां पर रोड साइन भी नहीं लगे हुए \n- यहां पेड़ों की कटिंग करते हुए रोड साइन लगाए जाने का सुझाव \n--\n- रोड नंबर 14, सीकर रोड विश्वकर्मा पर रहती है हादसों की आशंका\n- यहां ट्रैफिक दबाव ज्यादा होने से वाहन चालक शॉर्ट कट अपनाते\n- शॉर्ट कट लेते हुए गलत दिशा में चलते हैं, जिससे हादसे की आशंका रहती\n- 14 नवंबर वीकेआई की ओर से सीकर जाने के लिए अंडर पास बनाने का सुझाव\n--\n- हाथोज बस स्टैंड पर अतिक्रमणों के चलते रहती हादसे की आशंका \n- कट पर ऑटोस्टैंड बना हुआ, सिरसी रोड से भारी वाहन आते हैं \n- यात्री वाहनों के बीच सड़क पर सवारियां बिठाने से जाम-हादसे की आशंका\n- बस स्टॉप को एक किमी आगे खिसकाने का प्रस्ताव \n- ट्रैफिक लाइट लगने से ट्रैफिक सुधरेगा, अतिक्रमण हटाने का भी सुझाव \n--\n- बिलौची पेट्रोल पम्प, दौलतपुरा पर रहती है हादसों की आशंका\n- सर्विस रोड पर और पेट्रोल पम्प पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से परेशानी \n- पेट्रोल पम्प पर ट्रक खड़े रहने से मार्ग जाम होने की स्थिति \n- पेट्रोल पम्प का प्रवेश व निकास 200 मीटर नहीं होने से हादसे की आशंका\n\nसड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ कर रहा मॉनिटरिंग\nजयपुर शहर के अलावा प्रदेशभर के आरटीओ और डीटीओ अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित दुर्घटना स्थलों की सूची परिवहन मुख्यालय को भेज रहे हैं। दरअसल विभाग ने तय किया है कि इन स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही इन पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। इसके लिए सम्बंधित स्थानों के बारे में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी और ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जाएगी। वहीं जिन जगहों पर नगरीय निकायों को सुधार कार्य करने हैं, उन स्थानों पर नगरीय निकायों को अनुशंसा की जाएगी। विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रकोष्ठ प्रभारी निधि सिंह प्रत्येक आरटीओ-डीटीओ से इस बारे में रिपोर्ट लेकर उसका परीक्षण करवा रही हैं। इसके बाद इन सभी स्थानों पर ट्रैफिक और रोड इंजीनियरिंग के लिहाज से सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 18, 2025 08:34:14
Jhajjar, Haryana:आसौदा के ग्रामीणों का एसडीएम ऑफिस पर हल्लाबोल। गर्ल्स स्कूल की शिफ्टिंग को लेकर प्रदर्शन। बिल्डिंग खराब होने पर बॉयज स्कूल में शिफ्ट किया था गर्ल्स स्कूल। सुबह और शाम की शिफ्ट में एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं बॉयज और गर्ल्स स्कूल। गांव ने चंदा इकठ्ठा कर स्कूल बिल्डिंग की करा दी मरम्मत। अब गर्ल्स स्कूल को दोबारा मरमत हुई बिल्डिंग में शिफ्ट नही कर रहा शिक्षा विभाग। लड़कियों की शिक्षा हो रही प्रभावित हो रही है। मरमत हुई इमारत में गर्ल्स स्कूल को वापिस शिफ्ट करने की है मांग। मांग पूरी न होने पर बॉयज स्कूल पर ताला लगाने की चेतावनी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गर्ल्स स्कूल की बिल्डिंग की हालत जर्जर होने के बाद वहां पढ़ने वाली छात्राओं को बॉयज स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया था। गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर खुद बिल्डिंग की मरम्मत करवा दी। इसके बावजूद शिक्षा विभाग दोबारा उसी बिल्डिंग में छात्राओं को शिफ्ट नहीं कर रहा। बॉयज स्कूल की बिल्डिंग में सुबह और शाम की शिफ्ट में छात्र-छात्राओं की क्लास लगाई जा रही है। यह स्कूल गांव से दूर भी पड़ता है इसलिए लड़कियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। ग्रामीण इससे पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल शिफ्ट करने के लिए पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन उनकी मांगوں की तरफ प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे इसीलिए भारी संख्या में आसौदा गांव की महिलाएं और पुरुष इकट्ठे होकर बहादुरगढ़ स्थित एसडीएम ऑफिस पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।महिलाओं का कहना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे क्यों लगाए जाते हैं जब बेटियों को सुरक्षित माहौल में शिक्षा से वंचित ही करना है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को प्रदर्शन के जरिए अपनी मांग से अवगत करवा दिया है। हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। जिसके चलते ग्रामीणों ने बॉयज स्कूल पर ताला लगाने की चेतावनी दी है। ऐसे में देखना होगा कि ग्रामीणों की मांग कब तक पूरी हो पाती है। बाइट:- परेशान ग्रामीण। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 18, 2025 08:33:46
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट में नगर परिषद ने हाई कोर्ट से पक्ष में फैंसला आने के बाद 20 दुकानों पर कब्जा वापिस ले लिया। अंबाला कैंट के महेश नगर में 20 दुकानों व थानों का न्यायालय द्वारा नगर परिषद के हक में फैसला आने के बाद नगर परिषद की ओर से दुकानों पर ताला लगाकर कब्जा ले लिया। इस दौरान नगर परिषद ई.ओ. देवेंदर नरवाल, महेश नगर एस.एच.ओ. भी मौजूद रहे। वहीं महेश नगर थाने पर नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की और थाने को 2 महीने का समय दे दिया। दरअसल, अंबाला छावनी के महेश नगर एरिया में कुछ जगह को लेकर विवाद चला आ रहा था और इसके बाद यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था और न्यायालय द्वारा नगर परिषद के हक में फैसला आने के बाद नगर परिषद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँची और वहां पर कब्जा लिया। इसके साथ ही कुछ दुकानों पर ताले भी लगा दिए। बताया जा रहा है कि यह मामला 2015 से विचाराधीन था और कुछ लोगों द्वारा इन दुकानदारों से किराया भी वसूला जाता रहा है। नगर परिषद की ओर से मामले में बिना देरी करते हुए जो भी नियमानुसार कार्रवाई थी उसे अमल में लाया गया। दुकानदारों ने फिलहाल दुकाने उन्हें किराये पर देने की मांग रखी है。
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 18, 2025 08:33:25
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा में जोया-अमरोहा रोड स्थित बीजेपी कार्यालय पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब प्रदेशीय आह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता घेराव प्रदर्शन के लिए पहुँच गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बढ़ते दबाव को देखते हुए बीजेपी कार्यालय पर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर सीओ पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए। पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। घेराव प्रदर्शन को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 08:32:53
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:मिश्रिख तहसील क्षेत्र के नैमिषारण्य थाना इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है जहां स्कूल जा रही छात्रा के ट्रेन की चपेट में आने दोनों पैर कट गए एवं हाथों में भी गंभीर चोटें आयीं हैं। बताते चलें कि नैमिषारण्य थाना इलाके के भट्ठापुरवा गाँव निवासी अंबिका प्रसाद की पुत्री सिद्या (17) नैमिषारण्य स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है, गुरुवार सुबह वह पढ़ने के लिए विद्यालय जा रही थी अचानक नैमिषारण्य स्थित रेलवे क्रासिंग पार करते समय बालामऊ की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे उसके दोनों पैर कट गए और वह बहुत बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं रेलवे कर्मियों ने उसे पास में ही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय सीतापुर भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Dec 18, 2025 08:32:33
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 18, 2025 08:32:21
Chikri Ban, :एंकर: पुंछ में प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने एवं नोनिहालों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई पहल स्वस्त विवाग की टीमें नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों को बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का कर रहे हैं आग्रह वीओ:  21 दिसम्बर को देश भर में मनाए जाने वाले पोलियो रविवार को लेकर जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीडिया, सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। वहीं पुंछ जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजोट के कमर्चारियों की तरफ से एक अनोखी पहल की गई है। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉ सुरभी बख्शी की अगुवाई में स्टाफ की एक टीम नियंत्रण रेखा पर दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नोनिहालो को पोलियो से बचाने के लिए घर घर जाकर लोगों को पोलियो दवा दो बूंद जिंदगी के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें 21 दिसम्बर रविवार को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने का आग्रह कर रहे हैं ताकि कोई बच्चा बिना पोलियो दवा के न रह जाए। इस अभियान को लेकर डॉ सुरभी बख्शी का कहना है कि यह नियंत्रण रेखा का इलाका है जहां कम्युनिकेशन नाम मात्र है जिससे के कारण हम घर घर जाकर लोगों को अपने बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का आग्रह कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top