Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - गृहमंत्री अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर पर की अवैध टिप्पणी,कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Dec 24, 2024 09:16:55
Mainpuri, Uttar Pradesh

बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर पर अवैध टिपण्णी करने पर अब कोंग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है। जिला कांग्रेस कमेटी की पार्टी जिला अध्यक्ष विनीता शाक्य के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और अमित शाह से इस्तीफा मांगने की मांग रखी है। उनका कहना ये भी था कि इस्तीफा देने के बाद पूरे भारत और सदन से माफी भी मांगे गृह मंत्री अमित शाह। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 18, 2025 17:16:00
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईडांड गांव में पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव Somya Choursia की क्लासमेट के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डकैती की घटना 14 नवंबर की रात करीब 1 बजे की गयी थी जब 15 से अधिक हथियारबंद डकैत ग्रामीण शत्रुघ्न दास के घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुसे और परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बना लिया। शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तानी, तीन बच्चों पर भी कट्टा तानकर धमकाया। डकैत लगातार सौम्या चौरसिया के पैसे के बारे में पूछते रहे। क्यूंकि पीड़ित परिवार की बेटी बबीता दास, सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है और कांग्रेस शासनकाल में कुछ समय सौम्या चौरसिया के घर पर रहती थी, इसलिए डकैत घर को पहले से पहचानते थे। डकैत करीब 5.5 लाख के गहने और 1.5 लाख नकद लेकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद पुलिस ने 5 टीमें गठित कीं, जिनमें कुल 50 पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच में लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई, इसके आधार पर कोरबा, जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में दबिश देकर 19 आरोपियों को डकैती में इस्तेमाल किए गए वाहनों, कट्टा और औजारों सहित गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। मामले का खुलासा करते एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि यह लोग समूह में वारदात को अंजाम देते हैं, इनका मुख्य उद्देश्य जमीन में गड़ा धन निकालकर अमीर बनना है जिसकी चाह में मुख्य आरोपी चंद्रकांत डिक्सेना ने अपने साथियों को संपर्क कर बुलाया और घटना को अंजाम दिया. गौरत है कि पुलिस जब गिरफ्तार आरोपियों को जिला चिकित्सालय में मुलाहिजा कराने के लिए पहुंची तब आरोपियों के परिजनों ने चिकित्सालय परिसर में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया जिससे स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई। आरोपियों के परिजन गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस दौरान पुलिस बल और विशेषकर महिला पुलिसकर्मियों की कमी रही। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को स्थिति संभालने में काफी मशक्त करनी पड़ी। महिला पुलिसकर्मियों के अभाव में चिकित्सालय की महिला सुरक्षा गार्डों को आगे आकर मोर्चा संभालना पड़ा और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराने की कोशिश करनी पड़ी।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 18, 2025 17:15:39
:पखांजूर भानुप्रतापपुर पुलिस ने दबिश देकर एक चार पहिया वाहन से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। वाहन चलाते हुए पकड़ा गया आरोपी कोई और नहीं बल्कि शराब दुकान का चौकीदार निकला, जो गांव-गांव के कोचियों तक सप्लाई कर रहा था। सबसे बड़ा खुलासा—यह गाड़ी शराब दुकान मैनेजर की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से दुकान कर्मचारियों और कोचियों की मिलीभगत से अवैध शराब की सप्लाई जारी थी। पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। अब निगाहें आबकारी विभाग पर क्या मैनेजर पर भी होगी कड़ी कार्रवाई? या खानापूर्ति की जाएगी, क्यूंकि इतनी बड़ी मात्रा मे शासकीय शराब दुकान से शराब सप्लाई होना मैनेजर की गैर जानकारी के सम्भव नहीं हैँ। हालांकि पुलिस इस मामले मे कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैँ।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 18, 2025 17:10:13
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। नक्सली सरगना हिड़मा के मारे जाने के बाद अब कथा वाचक संत राजीव लोचन महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। महाराज ने इतिहास और धर्म ग्रंथों का उदाहरण देते हुए कहापहले शांति, फिर क्रांति यदि कोई नहीं मानता, तो विनाश अवश्य होता है। नक्सल आतंक पर सख़्त रुख और शांति प्रयासों पर चर्चाऔर इसी बीच कथा वाचक संत राजीव लोचन महाराज ने दिया एक बड़ा और तीखा बयान।महाराज ने कहा कि युद्ध का भी नियम होता है। पांडव और कौरव के बीच विवाद को शांत कराने भगवान श्रीकृष्ण स्वयं गए, लेकिन दुर्योधन नहीं माना और परिणाम हुआ विनाश। उन्होंने यह भी कहा कि रावण को समझाने कई लोग गए हनुमान, अंगद, यहां तक कि मंदोदरी तक… लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो लंका का विनाश हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास का उल्लेख करते हुए महाराज ने कहा गृह मंत्री विजय शर्मा खुद हिड़मा की मां के पास शांति प्रस्ताव लेकर गए थे। कहा था लौट आओ, तुम हमारे भाई हो, शस्त्र छोड़ दो लेकिन जब कोई नहीं मानता, तो जो होना है वो होकर ही रहता है।महाराज ने केंद्रीय नेतृत्व के बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की बात कही है। बिल्कुल खत्म होना चाहिए। छत्तीसगढ़ धर्म धारण करने वाला, राष्ट्र को दिशा देने वाला राज्य है यहां विकास, प्रकाश और प्रेम की गंगा बहनी चाहिए।नक्सलवाद पर सरकार के कड़े ऑपरेशन और संतों के समर्थन के बाद साफ है कि आने वाले दिनों में अभियान और तेज़ हो सकता है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 18, 2025 17:09:54
Noida, Uttar Pradesh:सहारनपुर दिल्ली बम ब्लास्ट के मामले में यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की छापेमारी एक हिरासत में लिया गया हिरासत में लिया गया छात्र फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी का छात्र है एमबीबीएस का तृतीय वर्ष का छात्र है हिरासत में लिया गया संदिग्ध, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आरोपी को दिल्ली के लिए लेकर हुई रवाना दिल्ली के लाल किले के पास कार से बम ब्लास्ट करने वाले डॉक्टर उमर नबी का करीबी था हिरासत में लिया गया छात्र उमर नबी के मोबाइल में मिला था हिरासत में दिए गए छात्र का मोबाइल नंबर दोनों छात्रों के बीच व्हाट़्अप पर हुई थी बातचीत देवबंद के मुहल्ला पठानपुरा में हुई छापेमारी आरोपी अमजद रजा फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का तृतीय वर्ष का छात्र है पुलिस ने हिरासत में लिए गए एमबीबीएस छात्र का मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया
30
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 18, 2025 17:09:38
Jaipur, Rajasthan:298वें जयपुर स्थापना दिवस पर शाम स्टेच्यू सर्किल सचमुच एक बड़े सांस्कृतिक मंच में बदल गया। नगर निगम जयपुर द्वारा आयोजित समारोह में पारंपरिक संगीत, लोकनृत्य और राजस्थानी आतिथ्य का ऐसा संगम देखने को मिला कि पूरा इलाका देर रात तक तालियों की गूंज से भरा रहा। रंगीन रोशनियाँ और मंच पर लगातार चल रही प्रस्तुतियों ने गुलाबी शहर की पहचान को एक बार फिर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। ------- ‘पधारो म्हारे देश’ से शुरुआत… दर्शकों ने स्वागत में लहराईं तालियां। जयपुर स्थापना दिवस की शाम की शुरुआत मशहूर गीत “पधारो म्हारे देश” से हुई। मधुर धुन और परंपरागत स्वागत प्रस्तुतियों ने पहले ही मिनट में माहौल को उत्सव में बदल दिया। दर्शकों ने इस खुशनुमा शुरुआत को मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर गर्मजोशी से स्वागत किया। ------- चरी, घूमर, कालबेलिया और भवई—चारों ओर बस लोक संस्कृति का रंग। सबसे पहले मंच पर आए चरी नृत्य ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। सिर पर जलती चरी रखते हुए कलाकारों ने जिस आत्मविश्वास और संतुलन के साथ नृत्य किया, उसने पूरे सर्कल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद राजस्थान की पहचान—घूमर—ने पूरे स्थल की लय बदल दी। रंग-बिरंगी ओढ़नियों, सधी हुई मुद्राओं और कोमल घूम ने दर्शकों को परंपरा की सुगंध का एहसास कराया। कालबेलिया की प्रस्तुति ने शाम में जोश भर दिया। तेज कदमों, चपल लय और बीन-ढोलक की धुन पर कलाकारों की ऊर्जा देखते ही बनती थी। भीड़ ने सबसे ज्यादा वीडियो इसी प्रस्तुति के बनाए। भवई नृत्य ने कार्यक्रम को रोमांचक मोड़ दिया। सिर पर कई घड़ों को संतुलित रखते हुए कलाकार ने कठिन मुद्राएँ दिखाईं, जिन्हें दर्शकों ने शाम का सबसे अद्भुत प्रदर्शन बताया। ------- स्टेच्यू सर्किल रोशन… आतिशबाजी ने बनाया ग्रैंड फिनाले। कार्यक्रम के दौरान स्टेच्यू सर्किल को विशेष रोशनी से नहाया हुआ नजर आया। अंत में जब आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से चमका, तो स्थापना दिवस का जश्न अपने चरम पर पहुंच गया। लोग लंबे समय तक आकाश में फूटते रंगों को निहारते रहे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सर्राफ, बालमुकुंदाचार्य, संभागीय आयुक्त पूनम, निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहे और कलाकारों तथा आयोजकों की सराहना की। दिया कुमारी का संदेश-विरासत हमारी विरासत, संरक्षण हमारी जिम्मेदारी। स्थापना दिवस पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया के सबसे सुव्यवस्थित शहरों में से एक है। इसे स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि 300वें जयपुर स्थापना दिवस को पूरे वर्ष के उत्सव की तरह मनाया जाएगा और नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने की पहल और मजबूत की जाएगी। ------------------- स्थापना दिवस कार्यक्रम में नहीं दिखी शहरवासियों की भागीदारी। जयपुर स्थापना दिवस पर नगर निगम की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। बड़ी तैयारियों, विशाल मंच और रोशनी–साउंड के बावजूद शहरवासी आयोजन से दूर रहे। कुर्सियों की लंबी कतारें खाली रहीं और मंच के सामने सन्नाटा साफ नजर आया। कार्यक्रम में निगम के अफसर, कार्मिक, जनप्रतिनिधि और उनके साथ आए लोग ही मौजूद दिखे, जबकि आम जयपुराइट्स की उपस्थिति बहुत कम रही। ऐसे में कार्यक्रम औपचारिकता तक सीमित रह गया। स्थापना दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर कम भीड़ ने साबित कर दिया कि आयोजन का प्रचार–प्रसार प्रभावी ढंग से नहीं किया गया। फेस्ट के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां तो की गईं, लेकिन लोगों तक इसकी जानकारी न पहुंच पाने के कारण भीड़ नहीं जुट सकी。
62
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 18, 2025 17:09:04
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज़ सोनीपत के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल एक बार फिर विवादों में विद्यार्थियों व सुरक्षाकर्मियों के बीच चले लाठी-डंडे, कई के सिर फूटे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला किया शांत, सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल वीडियो वायरल होने के बाद मामला आया सामने घटना 15 नवम्बर को उस समय की बताई जा रही है, जबकि विवि के ऑडिटोरियम में चल रहे थे सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ युवकों ने जबरन घुसने की की कोशिश, यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर हुआ था हंगामा हंगामा के दौरान मौके पर पहुंची थी डायल 112 पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए घायल सुरक्षाकर्मियों को तुरंत भिजवाया था अस्पताल
86
comment0
Report
Advertisement
Back to top