Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205267

मैनपुरीः परीक्षा देने जा रहे युवक के साथ दबंगो ने की मारपीट

Dec 05, 2024 09:50:52
Bichhawan, Uttar Pradesh

बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम मरहरी निवासी ममता देवी पत्नी विनोद कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा चंद्रकमल महाविद्यालय परीक्षा देने जा रहा था, तभी घर के पास खड़े विनोद, विनीत, प्रमोद, राकेश, मनोज और कन्हई ने घर मे घुसकर उसकी और उसके पुत्र के साथ लाठी डंडे से मारपीट की और भद्दी-भद्दी गालियां भी दी और जान से मारने की धमकी दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 06, 2025 06:21:09
Firozabad, Uttar Pradesh:बयान ANC - यूपी के फिरोजाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय प्रवक्ता एके वाजपेई ने कहा की बिहार में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से जीत रही है। बिहार की जनता को दिल खोलकर वोट डालना चाहिए। उन्होंने यह बात नगला छेंकुर में सुल्तान सूफी साहब की दरगाह पर भंडारे के आयोजन में शामिल होने के दौरान कही। Vo - शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित दरगाह पर भंडारे का आयोजन हुआ था। जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी शामिल हुए थे। वह इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कहा कि 2005 से अब तक बिहार की तस्वीर बदली है। एनडीए की सरकार ने बिहार में शांति स्थापित करने का काम किया है। उसका विकास कराया है। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की है। आज महिलाएं बिहार राज्य में सुरक्षित माहौल को महसूस करती हैं। उन्होंने एनडीए और प्रधानमंत्री की जमकर प्रशंसा की। कहा कि चुनाव को जीतने है, तो उसके लिए योजनाएं तैयार की जाती हैं। जनता को उन योजनाओं का लाभ दिया जाता है। तब कहीं जाकर जनता का विश्वास और चुनाव जीता जा सकता है। उन्होंने बिहार की जनता से विकास और सुरक्षित माहौल तथा पुराने किये गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए मनचाहे प्रत्याशी को वोट डालने की अपील की इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बना ने की बात भी कही
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 06:20:44
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के ग्राम पंचायत डिंगुरपट्टी में फेसबुक और इंस्टाग्राम से लगातार बातचीत करने के बाद एक प्रेम का मामला सामने आया है जहां प्रेमिका नीलम देवी उम्र 21 वर्ष जो की निषाद समुदाय से है डिंगुरपट्टी आकर स्थानीय ग्रामीणों के मदद से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है विदित हो के ग्राम पंचायत डिंगुरपट्टी निवासी रवि निषाद पुत्र छोटई निषाद उम्र 22वर्ष काफी दिनों से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से मलाधरपुर निवासी नीलम देवी से लगातार फोन पर बात करता था जिससे दोनों का प्रेम बढ़ गया कुछ दिन बाद लोगों के दबाव में फोन बंद कर दिया गया जिसके चलते लड़की डिंगुरपट्टी गांव आई और अपने प्रेम का इजहार किया जहां पर स्थानीय ग्रामीणों के मदद से उन दोनों ने स्थानीय मंदिर पर प्रेम विवाह कर लिया जब इसकी जानकारी लड़की और लड़के वालों के घर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 06, 2025 06:20:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव पाचोरा येथे शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांनी आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर चार दिवसांपूर्वी घेतलेल्या मेळाव्यात भाजपावर आग पाखड केली होती. त्यालाच भाजपनेही मेळावा घेत किशोर पाटील यांना जोरदार प्रतिउत्तर दिले आहे. आचारसंहिता जाहीर होताच पाचोर्‍यामध्ये शिवसेना शिंदे गट आणि भाजपा येऊ महायुतीतील घटक पक्षांमध्ये जोरदार जुंपली असून आरोपांच्या फैरी आतापासूनच झडू लागल्या आहेत. पाचोर्‍यामध्ये आरोप प्रत्यारोपच नव्हे तर सत्ताधारी पक्षाचे दोन आमदार एकमेकाला थेट धमक्या आणि आव्हान देत असल्याचे बघावयास मिळत आहे. पाचोरा येथील भाजपच्या मेळाव्यात बोलताना आमदार मंगेश चव्हाण यांनी आमदार किशोर पाटील यांना उघड उघड आव्हान दिले आहे. राजकारणात सर्वसमावेशक भूमिका घ्यावी लागते. परंतु तुम्ही (शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांना उद्देशून) काही माणसं आमच्या सोबत आले म्हणून त्यांच्या संस्थांच्या चौकशी लावण्याचे सांगतात. तुम्ही सांगतात शिक्षणमंत्री आमचा आहे. आम्ही राजकारणात इतर काही गोट्या गोट्या खेळत नाही. शिक्षण मंत्री तुमचा असेल. परंतु मुख्यमंत्री आमचा आहे. तुमच्या डोक्यात जर सत्तेची वेगळ्या पद्धतीने हवा केली असेल आणि तुम्हाला वाटत असेल की तुम्हीं लोकांच्या चौकशा लावणार. तर माझे तुम्हाला आव्हान आहे की तुम्ही चौकशा लागूनच दाखवा. भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांचा शिवसेनेचे शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांना थेट धमकी वजा इशारा दिला आहे. एवढेच नव्हे तर राजकारण गेलं तेल लावत म्हणत भाजपचे एकही कार्यकर्त्याला त्रास झाला तर पहिल्या तारखेला आमदार मंगेश चव्हाण पाचोर्‍यात हजर राहील, असे म्हणत आमदार किशोर पाटील यांना उघड उघड आव्हान दिले आहे. *मी ऐकून घेतो म्हणून (या ठिकाणी बीप आवाज घ्यावा) औलाद समजू नका. आमच्या मुख्यमंत्र्यांवर तुम्ही बोलतात. आपला पगार किती, आपण बोलतो किती?, असे म्हणत आमदार मंगेश चव्हाण यांनी आमदार किशोर पाटील यांना उद्देशून चांगलेच खडे बोल सुनावले. मंत्री गिरीश महाजन आणि माझ्यावर केलेली टीका समजू शकतो. पंजाब सरकार मध्ये तुम्ही बसलेला आहात. त्या सरकारमधील मुख्यमंत्र्यावर तुम्ही बोलतात. सरकार विरुद्ध बोलतात. आम्ही (भाजप) कधीही एकनाथ शिंदे साहेबां विरुद्ध बोललो नाहीत आणि तुम्ही सांगतात की कवडी दिली नाही. तुमच्या मध्ये आणण्याची धमक न होती त्यामुळे तुम्हाला निधी मिळाला नाही, शब्दात आमदार मंगेश चव्हाण यांनी किशोर पाटील यांनी केलेल्या वक्तव्याचा समाचार घेतला.
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 06, 2025 06:19:19
Noida, Uttar Pradesh:ठीकरी में राजस्थानी चरवाहे के डेरे से 15 भेड़ चोरी पुलिस को दिया शिकायती आवेदन, लगभग 2 लाख रूपए का बताया नुकसान ठीकरी थाना क्षेत्र के नंदगांव गांव के पास एक कपास निकल रहे खेत में लगे राजस्थानी चरवाहे के डेरे से 15 भेड़ चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है पीड़ित चरवाहे गेवरराम पिता उमाराम निवासी राजस्थान द्वारा खेत मालिक मुकेश चौहान के साथ ठीकरी पुलिस को आवेदन के माध्यम से इसकी शिकायत दर्ज कराई है दरअसल बीती रात ग्राम नंदगांव के निकट राजस्थान से आए चरवाहे के डेरे पर अज्ञात बदमाश आ धमके जहां से आरोपियों ने चरवाहे के डेरे से 15 भेड़ें चुरा ली जिनकी किमत लगभग 2 लाख रुपए की होना बताया जा रहा है भेड़ों की खेतों और आसपास तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिली जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई है
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 06, 2025 06:18:41
Siwan, Bihar:सीवान में आज प्रथम चरण में आठ विधानसभा में मतदान हो रहा है। सीवान जिले के 2908 मतदान केंद्रों पर 7 बजे से मतदान चल रहा है।सीवान के बड़हरिया विधानसभा के तरवारा में बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। बुजुर्ग ,युवा और मुस्लिम महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई हैं।बुजुर्ग और दिव्यांगजनो के लिए व्हील चेयर और रिक्शा की व्यवस्था की गई है।सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।कुल 76 प्रत्याशी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे है।जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 06, 2025 06:18:33
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में बड़ी कार्यवाही की. विभाग ने मंदिर परिसर में बनी एक मिठाई की दुकान से मिलावट की आशंका के आरोप में भारी मात्रा में अमानक मावा और मावे से बनी मिठाइयां जप्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दीं. दुकानदार यह मावा महाराष्ट्र से बुलाकर पेड़े बनवाता था और बेचता था. दुकाने सील कर दी गई. ओंकारेश्वर मंदिर परिसर स्थित ओंकार पेड़ा भंडार से मिलावट वाले मावा पेड़े और मिल्क केक की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने SDM को जाँच के निर्देश दिए. खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने रात में दुकान पहुँच कर मावे के पेड़े, मिल्क केक और कच्चा मावा जप्त कर दुकान सील किया और इसके नमूने जांच के लिए भेजे. अधिकारी ने बताया कि प्रसाद के लिए मावा, पेड़े और मिल्क केक महाराष्ट्र से बुलवाकर विक्रय हो रहा था तथा मिलावट की शंका थी. दो नमूने मावा पेड़ा और मिल्क केक लिए गए; कुल 300 किलो मावा पेड़ा और 334.50 किलो मिल्क केक जप्त, जिसका बाजार मूल्य लगभग रु 253800/- है. दुकान मंदिर प्रांगण में बिना अनुज्ञप्ति संचालित थी, जिसे माल समेत सील किया गया.
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 06, 2025 06:18:11
Hajipur, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है और मतदान को लेकर मतदाताओं में ही उत्साह का माहौल है।वोटरों में किस तरह का उत्साह है जिसकी एक तस्वीर वैशाली सामने आई है जहाँ वोटर जुगाड़ की नाव से मतदान केंद्र तक मतदान करने पहुंच रहे है।तस्वीर तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से सामने आया है जहाँ छौंकिया गांव के लोग तेरसिया दियर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच रहे है।जुगाड़ की नाव से पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि तेजस्वी इस इलाके के विधायक है लेकिन जो विकास होना चाहिए वह विकास नहीं हुआ है इसलिए इस बार बदलाव करना है।मतदाताओं ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण लंबी दूरी तय कर आना पड़ता है लेकिन जुगाड़ की नाव से जल्दी मतदान केंद्र तक पहुंच जाते है।वोटरों ने बताया कि ना पुल है और ना ही क्षेत्र का विकास हुआ है इसलिए मजबूरन फोम का नाव बनाकर आना जाना पड़ता है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 06, 2025 06:17:52
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के तेघरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कन्हैया कुमार सुबह 10 बजे मतदान केंद्र पहुंचे और आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। मतदान के बाद उन्होंने कहा मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। सभी लोग अपने अधिकार का प्रयोग करें और देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाएं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बुर्के पर दिए गए बयान और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो लोग मुद्दों से भाग रहे हैं, वे जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान देते हैं। बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि असली मुद्दे रोज़गार, शिक्षा और महंगाई हैं, न कि कपड़े या धर्म। बाइट कन्हैया कुमार कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 06, 2025 06:16:44
Siwan, Bihar:सीवान में आज प्रथम चरण में आठ विधानसभा में मतदान हो रहा है। सीवान जिले के 2908 मतदान केंद्रों पर 7 बजे से मतदान चल रहा है। सीवान के बड़हरिया विधानसभा के तरवारा में बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। बुजुर्ग ,युवा और मुस्लिम महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई हैं। बुजुर्ग और दिव्यांगजनो के लिए व्हील चेयर और रिक्शा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। कुल 76 प्रत्याशी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे है। जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा।
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Nov 06, 2025 06:16:35
Begusarai, Bihar:कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कन्हैया कुमार ने बिहार में परिवर्तन की बात कही और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है मतदान का पहला चरण है और पहले चरण में बदलाव का उत्साह है। घर-घर नौकरी पलायन रोकने के लिए यह मतदान हो रहा है राहुल गांधी सिर्फ आरोप नहीं लगाया है तथ्य और सबूत के साथ रखा है, चुनाव आयोग सही से काम नहीं किया है। कितने लोगों को रोजगार मिला है कितनी नई यूनिवर्सिटी खुली है कितना नया अस्पताल खुला है विकास की बात करते हैं। अमित शाह घुसपैठियों की बात करते हैं लेकिन काम के बारे में बात नहीं करते हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 06, 2025 06:16:02
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने ओंकारेश्वर में बड़ी कार्यवाही करते हुए मंदिर परिसर स्थित मिठाई की दुकान से मिलावटी मावा और मावे से बनी मिठाइयां जप्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दीं। श्रद्धालुओं ने प्रसाद के लिए बेचे जा रहे मावों के पेड़े और मिल्क केक में मिलावट की शिकायत की थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। दुकानदार मावा महाराष्ट्र से बुलाकर पेड़े बनवाता था और उन्हें बेचता था; विभाग ने दुकान को सील कर दिया है। विक्रेता के बारे में बताया गया कि मंदिर प्रांगण में प्रसाद के लिए मावा, पेड़े और मिल्क केक महाराष्ट्र से बुलवाकर विक्रय किया जा रहा था जिसमें मिलावट की शंका है। इसके अनुसार दुकान से 300 किलो मावा पेड़ा और 334.50 किलो मिल्क केक जप्त किए गए, जिसका बाजार मूल्य लगभग रु 253800 है। अधिकारी ने बताया कि दुकान मंदिर प्रांगण में बिना अनुज्ञप्ति संचालित थी, जिसे माल सहित सील किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top