Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - दंपति के साथ दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर की मारपीट

Jan 27, 2025 06:45:35
Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में महिला के साथ दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर की मारपीट, कुरावली थाना क्षेत्र के नगला इमलिया के रहने वाली सुषमा ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई ,गांव के ही दबंगों ने महिला को मारपीट कर घायल किया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 24, 2026 08:51:37
uttrapradesh, Uttar Pradesh:मीरगंज। थाना क्षेत्र के गांव गुलडिया के पास भाखड़ा नदी में शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह के समय नदी किनारे शव उतराता दिखाई देने पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और तत्काल इसकी सूचना मीरगंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को भाखड़ा नदी से बाहर निकलवाकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, हालांकि शरीर पानी में रहने के कारण फूल गया था। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर यह शव भाखड़ा नदी में कहां से बहकर आया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत किसी अन्य स्थान पर हुई हो और शव पानी के बहाव के साथ यहां तक पहुंचा हो। वहीं यह भी जांच का विषय है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। थाना प्रभारी के अनुसार, शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है। साथ ही विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी शव का मिलान कराया जा रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर संजय तोमर तथा चौकी इंचार्ज जी सूरजपाल सिंह भी पहुंचे और मौके की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने जांच टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान होने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Jan 24, 2026 08:47:05
Patna, Bihar:पटना के सर्राफा बाजार बाकरगंज में सन्नाटा है। कभी जिन हाथों से रोज अंगूठियां, झुमके और कंगन आकार लेते थे, आज वही हाथ खाली हैं। कारण है सोना तो सोना चांदी की आसमान छूती कीमत। चांदी और सोने की चमक अब जेवर तराशने वाले कारीगर के जीवन मे नही है। 55 साल के नरेश शिल्पी ज्वेलर्स की दुकान के बाहर चुपचाप बैठे अपने औजारों को चमकाते रहते हैं। पिछले एक महीने में उनके हाथों में कभी कभार ही ग्राहक आते हैं और वो भी कभी पायल कटवाने तो कभी टेढ़े अंगूठी को सीधा कराने अब तो न कोई ऑर्डर और ना ही उनकी कारीगरी की तारीफ होती है। अब तो सैकड़ों कारीगरों ने पेशा बदल लिया कोई ऑटो ड्राइवर बन गया तो कोई चाय की दुकान चला रहा है। बाकरगंज सर्राफा मार्केट में 800 से अधिक ज्वेलरी की दुकानों पर लगभग 600 से अधिक कारीगर काम करते थे। मौजूदा समय में इनकी संख्या में 25 के आसपास राह गयी है।
0
comment0
Report
BSBALINDER SINGH
Jan 24, 2026 08:45:50
Patiala, Punjab:ਸੜਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਫੋਰਸ ਦੀ ਗੱਲ ਕਰੀਏ ਤਾਂ ,ਇਸ ਚ ਤੈਨਾਤ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਜਵਾਨ ਆਪਣੀ ਡਿਊਟੀ ਨੂੰ ਤਨਦੇਹੀ ਨਾਲ ਨਿਭਾ ਰਹੇ ਹਨ SSF ਦੀਆਂ 9 ਗੱਡੀਆਂ ਜਿਲਾ ਪਟਿਆਲਾ ਚ 24 ਘੰਟੇ ਤੈਨਾਤ ਰਹਿੰਦੀਆਂ ਹਨ 2025 ਚ ਸੜਕ ਹਾਦਸੇ ਦੇ 3336 ਕੇਸ ਰਿਕੋਰਡ ਕੀਤੇ ਗਏ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਚੋ 3281 ਨੇ ਮੁਢਲੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚਕੇ ਮੁਹਿੰਮਾ ਸਹਾਇਤਾ ਦਿਤੀ ਗਈ 2897 ਕੇਸਾਂ ਚ ਜਖਮੀਆਂ ਨੂੰ ਹੋਸਪੀਟਲ ਭਰਤੀ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਤਾਂ ਜੋ ਉਨਾਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚ ਸਕੇ ਦੱਸ ਦਈਏ ਕਿ SSF ਵਿਭਾਗ ਚ ਮਹਿਲਾਂ ਕਾਂਸਟੇਬਲ ਵੀ ਆਪਣੀ ਡਿਊਟੀ ਬਾ ਖੂਬੀ ਨਾਲ ਨਿਭਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡੀ ਗੱਡੀਆਂ ਚ ਫਾਸਟਏਡ ਦਾ ਸਮਾਨ ਹਮੇਸ਼ਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹਾਂ ਤਾਂ ਜੋ ਜਖਮੀਆਂ ਦਾ ਤੁਰੰਤ ਇਲਾਜ ਕਰ ਸਕੀਏ ਉਨਾ ਕਿਹਾ ਕਿ 112 ਤੇ ਕਾਲ ਆਉਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ 5 ਸੈਕੰਡ ਚ ਗੱਡੀ ਸੜਕ ਤੇ ਨਿਕਲ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਤੇ ਜਿਨਿ ਜਲਦੀ ਹੋ ਸਕੇ ਸੜਕ ਹਾਦਸੇ ਦੀ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਪਹੁੰਚਕੇ ਉਨਾ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਉਨਾ ਕਿਹਾ ਕਿ ਨਾ ਹੀ ਧੁੰਧ ,ਨਾਹੀ ਠੰਡ ,ਤੇ ਨਾਹੀ ਗਰਮੀ ਦੀ ਪਰਵਾਹ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ,ਉਨਾ ਦਾ ਇਕੋ ਹੀ ਟੀਚਾ ਹੈ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰਨਾ
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 08:45:29
Fatehpur, Uttar Pradesh:थाना थरियांव पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वाांलित हत्या का आरोपी लिरफ्तार श्रीमान पुजलस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराजधयों व अपराधों की रोकथाम तथा वाजांित की जिरफ्तारी हेतुचलायेिा रहे अजभयान के क्रम मेंश्रीमान अपर पुजलस अधीक्षक महोदय फतेहपुर के जनदेशन व श्रीमान क्षेत्राजधकारी थररयाांव महोदय के कुशल पययवेक्षण मेंथाना थररयावां पुजलस टीम द्वारा जदनाकां 24.01.2026 को वाजांित अपराजधयों की जिरफ्तारी अजभयान के तहत व थाना स्थानीय के मु0अ0सां0 16/26 धारा 109(1) बीएनएस के आरोपी की जिरफ्तारी हेतुप्रभारी जनरीक्षक रािेन्द्र जसहां मय चौकी प्रभारी हसवा उ0जन0 अरुण कुमार मौयय मय हमराह हे०का० उवैद उल्ला हे0का0 दीपू का० अांजकत यादव द्वारा 01 नफर अजभयक्तु रािकुमार उफय रािूसाहूपुत्र सीताराम साहूजनवासी हसवा मुतजल्लयाना थाना थररयावां िनपद फतेहपुर उम्र 46 वषयको हसवा इटां र लाजकांि पलाटां सेलिभि 50 मीटर पहलेथाना थररयाांव िनपद फतेहपुर सेसमय करीब 01.28 am बिेजिरफ्तार कर माननीय न्द्यायालय के समक्ष भेिा िा रहा है। न म पत अवभयुक्त ि अपर वधक इवतह स क्र0स0ां न म पत अवभयुक्त आपर वधक इवतह स 1. रािकुमार उफय रािूसाहूपुत्र सीताराम साहूजनवासी हसवा मुतजल्लयाना थाना थररयावां िनपद फतेहपुर उम्र 46 वषय मु0अ0स0 16/26 ां धारा 109(1) बीएनएस थाना थररयाांव िनपद फतेहपुर विरफ्त री क वदन ांक ि समय- जदनाकां 24.01.2026 समय 01.28 बिे विरफ्त री क स्थ न- हसवा इटां र लाजकांि पलाटां सेलिभि 50 मीटर पहलेथाना थररयावां िनपद फतेहपुर बर मदिी- एक अदद फावडा बेट लिा हुआ । विरफ्त र करनेि ली टीम 1.प्रभारी जनरीक्षक श्री रािेन्द्र जसहां थाना थररयाांव िनपद फतेहपुर 2. उ0जन0 अरुण कुमार मौयायचौकी प्रभारी हसवा थाना थररयावां 3. हे०का० उवैद उल्ला थाना थररयावां िनपद फतेहपुर 4. हे0का0 दीपूथाना थररयावां फतेहपुर 5. का० अांजकत यादव थाना थररयावां िनपद फतेहपुर (र जेन्द्र वसहां ) प्रभ री वनरीक्षक थ न थररय िां जनपद फतेहपुर
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 08:38:31
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ: यूपी के 77वें स्थापना दिवस पर लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। लखनऊ में अमित शाह का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने अमित शाह का किया स्वागत। यूपी स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अमित शाह का किया स्वागत। संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया अमित शाह का अभिनंदन। यूपी के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल और DGP राजीव कृष्ण ने किया स्वागत। लखनऊ में यूपी सरकार के मंत्रियों ने अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। यूपी स्थापना दिवस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी, अमित शाह कार्यक्रम में होंगे शामिल।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 24, 2026 08:35:28
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: सोना हुआ 'लाल', सराफा बाजार बेहाल; मथुरा का ऐतिहासिक सराफा बाजार इन दिनों अपनी चमक खोता दिख रहा है। 'म मंदा धंधा और चौपट बाजार' की शिकायतों के बीच ज्वेलरी इंडस्ट्री दोहरी मार झेल रही है। एक तरफ सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं, तो दूसरी तरफ सदियों पुरानी नक्काशी करने वाले कारीगरों के हाथ खाली हो गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि जो हाथ कभी बारीक गहने गढ़ते थे, वे अब ऑटो-रिक्शा का हैंडल थामने को मजबूर हैं। 12 घंटे का काम अब 4 घंटे पर सिमटा। हाथ की बारीक नक्काशी के लिए मशहूर मथुरा के पारंपरिक कारीगर सबसे ज्यादा संकट में हैं। बाजार में काम की कमी का असर उनकी दिहाड़ी पर पड़ा है। घट गए काम के घंटे: कारीगरों का कहना है कि पहले वे दिन में 12-12 घंटे काम करते थे, लेकिन अब मात्र 4-5 घंटे ही काम मिल पा रहा है। पलायन को मजबूर: भारी ज्वेलरी की मांग न के बराबर होने से कई कारीगरों ने पुस्तैनी काम छोड़ दिया है और अब दिहाड़ी मजदूरी या वैकल्पिक रोजगार की ओर मुड़ रहे हैं। छोटे ज्वैलर्स के सामने 'अस्तित्व' का संकट मथुरा के सराफा बाजार में बड़े शोरूम्स और ब्रांडेड चेन्स के बढ़ते दखल ने छोटे और पारिवारिक ज्वैलर्स की कमर तोड़ दी है। भारी निवेश की चुनौती: सोने के ऊंचे दामों के कारण स्टॉक मेंटेन करना अब छोटे व्यापारियों के बस के बाहर हो रहा है। नया स्टॉक खरीदने के लिए पहले के मुकाबले दोगुना निवेश चाहिए। कम होता मार्जिन: कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव (Volatility) के कारण ज्वैलर्स का मुनाफा (Margin) काफी कम हो गया है। बदली ग्राहकों की पसंद: 14 और 18 कैरेट का ट्रेंड महंगाई ने ग्राहकों के व्यवहार को भी पूरी तरह बदल दिया है। अब शादियों के सीजन में भी वह रौनक नहीं दिखती। लाइटवेट की डिमांड: अब भारी नेकलेस और पारंपरिक गहनों की जगह 'लाइटवेट' या 'मल्टी-पर्पज' ज्वेलरी ने ले ली है। शुद्धता से समझौता: मध्यम वर्ग अब 22 कैरेट के बजाय 14-करट या 18-करट की ज्वेलरी अधिक पसंद कर रहा है, ताकि बजट में काम चल सके। व्यापारियों का दर्द: "बाजार में ग्राहक तो आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ पुरानी ज्वेलरी बदलवाने या बहुत छोटे आइटम लेने। भारी निवेश और कम बिक्री के बीच दुकान चलाना मुश्किल हो गया है।"
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 24, 2026 08:35:12
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिला में बोर खनन पर प्रतिबन्ध के बावजूद अवैध तरीके से खनन कार्य जारी है, दाढ़ी तहसीलदार ने ग्राम सेमरिया में बिना अनुमति अवैध खनन करते बोर वाहन को पकड़ा है, और वाहन क्रमांक TN34 Z 2389 को जप्त कर खंडसरा चौकी के सुपुर्द किया है, और आगे की कार्यवाही की जा रही है. जिले में अवैध बोर खनन पर यह दूसरी करवाई है. पहली कार्यवाही जिला मुख्यालय के कोबिया वार्ड में किया था जिसे जब्त कर कोतवाली थाना में रखा गया है. बतादे कि जिले में कम वर्षा, सूखे की स्थिति और जलसंकट को देखते हुए 30 जून तक बोर खनन पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं अब देखना होगा कि जिले में अवैध बोर खनन पर जिला प्रशासन क्या ठोस कार्रवाई करती है, जिससे अवैध बोर पंप खुदाई पर रोक लग सके.
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 24, 2026 08:34:48
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ लखनऊ के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में मदरसा दरूल उलूम और शाहीन अकडेमी के बच्चों द्वारा तिरंगा पेंटिंग का आयोजन किया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर आज लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया में मदरसा दारुल उलूम और शाहीन अकाडमी के बच्चों ने तिरंगा कंपटीशन में भाग लिया, बच्चों ने अपने हाथ से पेपर पर तिरंगा बनाया इन बच्चों को इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया द्वारा प्राइस भी दिया जाएगा जो बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड आएंगे इस कंपटीशन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि हम यह तिरंगा इसलिए बनाते हैं हमें मुल्क में तिरंगे की इज्जत का पता चले और हमें पता चले कि हम 26 जनवरी क्यों मनाते हैं बाइट... बच्चों की जो तिरंगा बना रहे है इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी माइली ने बताया कि आज हम लोग दारुल उलूम और शाहीन अकादमी बच्चों द्वारा तिरंगा कंपटीशन करवा रहे हैं जिसमें जो बच्चा सबसे अच्छा तिरंगा बनाएगा उसे फर्स्ट प्राइज दिया जाएगा उसके बाद सेकंड और थर्ड प्राइज दिया जाएगा बच्चों को 26 जनवरी के बारे में जानकारी रहे क्यों मनाया जाता है और अपने देश में तिरंगे से मोहब्बत रहे तिरंगे की शान में बच्चों से यह कंपटीशन कराया गया
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 24, 2026 08:34:34
New Delhi, Delhi:गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Border 2 मूवी की स्क्रीनिंग कराई, जिसमें कार्यकर्ता शामिल हुए। वीरेंद्र सचदेवा- देशभक्ति से जुड़ी कोई भी फिल्म जिसमें देश के लिए करने और देश के लिए करने का जज्बा हो, इस तरह की स्क्रीनिंग हमेशा प्रेरित भी करती है और उत्साहित भी करती है। हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और अपने कल भी देखा, 23 जनवरी को ड्रेस रिहर्सल में देखा, इतनी भारी बारिश में उन्होंने प्रदर्शन किया और यह गणतंत्र दिवस की परेड हमारे लिए मायने रखती है; भारत की शौर्य संस्कृति दिखती है, वहां एकता का भी प्रदर्शन होता है और उसे दिन हर देशवासी अपने आप को गणमान्वित महसूस करता है कि उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। कोई भी घटना हमारे संकल्प को हिला नहीं सकती और जिस तरह से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम आगे जा रहे हैं, घटनाओं से सबक लेते हुए हर देशवासी को देना हमारी सरकार का कर्तव्य है। फौजियों के लिए जितने शब्द कहीं जाए कम है, वह है 'हम हैं' – वह देश के लिए कितनी भी भीषण स्थिति हो, एक ऐसे चट्टान के लिए खड़े होते हैं कि उनको देखने के बाद लगता है हर घर से एक बच्चा भारत की सेना में जाना ही चाहिए।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Jan 24, 2026 08:34:19
Mandla, Madhya Pradesh:झोलाछाप डॉक्टर पर बड़ी कार्यवाही। Health विभाग ने क्लिनिक को सील किया। आगे की कार्रवाई जारी। मंडला - जिले के घुघरी में एक झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि घुघरी क्षेत्र में एक मेडिकल दुकान की आड़ में अवैध रूप से क्लिनिक संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही विभाग हरकत में आया और मौके पर जांच दल पहुंचा। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, वो बेहद चौंकाने वाले थे। जांच में पाया गया कि संबंधित व्यक्ति बिना किसी मान्य मेडिकल डिग्री, बिना वैध पंजीयन और बिना आवश्यक अनुमति के खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज कर रहा था। यही नहीं, क्लिनिक में उपचार से जुड़ा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही और जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ मानते हुए तत्काल कार्रवाई की। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध क्लिनिक को सील कर दिया और आवश्यक दस्तावेज जब्त किए। फिलहाल पूरे मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस मामले को लेकर घुघरी के बीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि किसी भी क्लिनिक को संचालित करने के लिए सीएमएचओ कार्यालय से पूर्व अनुमति और वैध पंजीयन अनिवार्य होता है, जिसका यहां पूरी तरह से उल्लंघन किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top