Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - घर लौट रहे मजदूर की एक युवक ने कर दी पिटाई

Jan 29, 2025 07:18:43
Mainpuri, Uttar Pradesh

कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया के रहने वाले शिव शंकर काम से घर जा रहे थे , तभी एक युवक ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू दी , जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 25, 2025 08:48:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh:स्याना बुलंदशहर *बुगरासी में लाइनमैन ने आत्मदाह की कोशिश की* *एसडीओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, एक्सईएन बोले- मानसिक स्थिति ठीक नहीं* स्याना के बुगरासी विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को एक संविदा लाइनमैन ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया। संविदा लाइनमैन सुबोध त्यागी ने बताया कि एसडीओ प्रवीण कुमार द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एसडीओ की वजह से वह तंग आ चुके थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। मामले की जानकारी मिलने पर एक्सईएन सतेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंनेकहा कि दोनों पक्षों से बात की जाएगी। एक्सईएन ने यह भी जोड़ा कि संविदा लाइनमैन की मानसिक स्थिति कुछ
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 25, 2025 08:48:04
Srinagar, :डल झील श्रीनगर में क्रिसमस की झलकियां श्रीनगर की दुनिया भर में मशहूर डल झील पर क्रिसमस पूरे जोश के साथ मनाया गया, जहाँ होटल मालिकों, हाउसबोट मालिकों, टूरिज्म व्यापारियों और टूरिज्म डिपार्टमेंट ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। आने वालों को कश्मीरी कहवा बांटा गया, और इसमें स्थानीय लोगों और टूरिस्ट दोनों ने उत्साह से हिस्सा लिया। डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म ने कहा कि यह कार्यक्रम एकता और सद्भाव दिखाने का एक अनोखा तरीका हैं, क्योंकि टूरिस्ट और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक कहवा पीते हुए एक साथ क्रिसमस मनाया। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल से एक सकारात्मक संदेश जाता है कि कश्मीर में टूरिज्म धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। हाउसबोट ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, मंजूर पख्तून ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम टूरिज्म को बढ़ावा देने में मदद करेंगे और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को कश्मीर की मेहमाननवाज़ी और संस्कृति का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। डिप्टी डायरेक्टर ने आगे बताया कि आने वाले नए साल में कश्मीर के अलग-अलग टूरिस्ट जगहों पर टूरिज्म को फिर से शुरू करने के लिए और भी कार्यक्रम प्लान किए गए हैं। रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, बाबर चौधरी ने कहा कि टूरिज्म में सुधार के संकेत दिख रहे हैं, और इस गति को बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के टूरिज्म सेक्टर को और मज़बूत करने के लिए कई प्रमोशनल प्रोग्राम पहले से ही पाइपलाइन में हैं।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 25, 2025 08:47:54
Jaipur, Rajasthan:बगरू (जयपुर) अजयराजपुरा के युवा निभा रहे है सामाजिक सरोकार, मोक्षधाम की स्वच्छता व सौंदर्यकरण की संभाल रहे है जिम्मेदारी, अल सवेरे रोजाना जुटते है मोक्षधाम की साफ सफाई में, वृक्षारोपण, बैठक, प्रकाश व्यवस्था, रंग रोगन के साथ होगा सौंदर्यकरण, स्वच्छता के लिए लोगों को दे रहे हैं प्रेरणादायी संदेश。 बगरू कस्बे के निकट अजयराजपुरा ग्राम पंचायत की युवा शक्ति ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक मिसाल कायम की है। गांव के युवाओं ने मोक्षधाम की साफ-सफाई और सौंदर्यकरण का बीड़ा उठाकर यह साबित कर दिया है कि सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयास से बड़ा बदलाव संभव है। अल सवेरे गांव के युवा रोज़ाना मुक्तिधाम पहुंचकर साफ- सफाई में जुट जाते हैं। झाड़ू लगाना, कचरा हटाना, पेड़-पौधों की देखरेख करना सब कुछ पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है। इन युवाओं का कहना है कि मोक्षधाम केवल अंतिम पड़ाव का स्थान नहीं, बल्कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपरा और भावनाओं से जुड़ा पवित्र स्थल है। इसी सोच के साथ उन्होंने इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया है।युवाओं ने मोक्षधाम के सौंदर्यकरण की भी योजना बनाई है। आने वाले दिनों में पौधारोपण, बैठने की व्यवस्था, रंग-रोगन और प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्य चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे। युवाओं की यह पहल काबिले-तारीफ है, इससे गांव में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। यह पहल न केवल स्वच्छता का संदेश दे रही है, बल्कि समाज में जनभागीदारी और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश कर रही है। बाइट 01 - राजपाल सिंह चौधरी। बाइट 02 - सुरेंद्र चौधरी。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 25, 2025 08:47:36
Pratapgarh, Rajasthan:स्कूलों में बच्चों की बढ़ती अनुपस्थिति और कुछ क्षेत्रों में तस्करी व चोरी जैसी गतिविधियों की ओर उनके झुकाव ने समाज और पुलिस दोनों को चिन्हित किया है। इसी चिंता से जन्मा है प्रतापगढ़ पुलिस का नवाचार ऑपरेशन सद्भावना, जिसका उद्देश्य बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखकर उन्हें शिक्षा और सुरक्षित भविष्य की ओर वापस लाना है। एसपी बी आदित्य के निर्देशन में अभियान के तहत जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक राजकीय विद्यालय को गोद लिया गया है, ताकि बच्चे पुलिस से डरे नहीं, बल्कि भरोसे का रिश्ता बना सके। इस अभियान के तहत हाल ही में प्रतापगढ़ पुलिस ने अनूठा प्रयास कर स्कूल परिसरों में एक प्रतीकात्मक कुर्सी रखी। जिस पर लिखा कि ’यह कुर्सी उस विद्यार्थी की हो सकती थी, जिसने पढ़ाई से ऊपर तस्करी और चोरी को चुना’, हर बच्चे को ठहरकर सोचने पर मजबूर करता है। अभियान के माध्यम से पुलिस बच्चों को कानून, नशे और साइबर अपराधों के खतरों से अवगत करा रही है, उन्हें जोड़ रही है और यह भरोसा दिला रही है कि पुलिस उनकी मित्र, मार्गदर्शक और संरक्षक है। छोटे बच्चों को स्कूल सामग्री देकर शिक्षा से जोड़ा जा रहा है, जबकि बड़े छात्रों को थाना भ्रमण के जरिए जिम्मेदारी और विश्वास का एहसास कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने कहा कि अगर आज बच्चों का हाथ थाम लिया गया तो कल उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि यह कुर्सी हर बच्चे और हर अभिभावक से सवाल करती है कि फैसला आज करना है कि पढ़ाई या अपराध। प्रतापगढ़ पुलिस का यह प्रयास बच्चों के भविष्य को बचाने और समाज को सुरक्षित बनाने का प्रयास है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 25, 2025 08:47:12
Jamui, Bihar:जमुई बरहट और आसपास के इलाकों में बढ़ते अपराध पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 14 आर्म्स एक्ट मामलों में फरार चल रहे अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मु. फिरोज आलम उर्फ फजिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए पटना में छिपकर रह रहा था। एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में कुख्यात तस्कर को दबोचा गया। पुलिस के अनुसार, मु. फिरोज लंबे समय से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। गिरफ्तार तस्कर मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मु. तसलीम का पुत्र है। उसके खिलाफ बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट के कुल 14 मामले दर्ज हैं。 2023 के कांड में आया था तस्कर का नाम पुलिस स्रोतों के मुताबिक, 04 जनवरी 2023 को मु. फिरोजअपने गिरोह के साथ हथियारों की खेप लेकर धनबाद सप्लाई के लिए जमुई स्टेशन पहुंचा था। इसकी गुप्त सूचना मलयपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार को मिली थी। सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने जमुई स्टेशन पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही तस्कर और उसके साथी मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य मु. इरशाद, निवासी मिरजापुर बरदह (मुफस्सिल थाना, मुंगेर) को स्टेशन के समीप नरसौता बहियार से गिरफ्तार किया था। उसके पास से मुंगेर निर्मित तीन पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद की गई थीं, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे थे। इस संबंध में मलयपुर थाना कांड संख्या 01/23 दर्ज की गई थी। तभी से पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी। मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में फरार नामजद आरोपित मु. फिरोज उर्फ फजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। (एसटीएफ विज्ञप्ति के आधार पर)
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 25, 2025 08:46:56
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर शहर के गडरपुरा चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा कॉलोनीवासियों का आरोप है कि पिछले 2 साल से इलाके में नियमित सफाई नहीं हुई है। इसके कारण सीवर का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। इससे न केवल आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर इस गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा, दोपहिया वाहन चालक भी फिसलकर घायल हो चुके हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर sdm धौलपुर पहुंचे उनके साथ नगर परिषद xen सहित अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी अमित शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए उसका बाद स्थानीय लोगों ने एसडीएम से वहां कई समय से मौजूद समस्या से अवगत कराया एसडीएम को साथ लेकर गली में पसरी गंदगी कचड़े से अटे पड़े नालों को दिखाया जिसपर एसडीएम ने तुरंत मौके पर सफाई निरीक्षक को एक सिरे से नालों पर हो रखे अतिक्रमण को हटाकर नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 25, 2025 08:46:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह उत्साह, उमंग और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित किया और खिलाड़ियों से संवाद भी किया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह है और साथ ही सुशासन दिवस भी मनाया जा रहा है। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है। उन्होंने अटल जी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में रहते हुए भी मनुष्यता को जीवित रखने की सीख दी, इसी कारण विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी मानते थे कि जब युवा मजबूत होगा, तभी देश मजबूत होगा। खेल केवल सुशासन ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का भी माध्यम हैं। खेलों से युवाओं का भविष्य और व्यक्तित्व गढ़ता है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए की थी, जिसे बाद में देशभर में विस्तार मिला। इससे शहरों से लेकर गांवों तक के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जो हार गए हैं, वे निराश न हों, बल्कि आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा दी है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर खेलों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सफल आयोजन किया गया है, खिलाड़ियों के लिए लाइफ इंश्योरेंस और स्कूल-कॉलेज स्तर पर कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेलों के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सांसद खेल महोत्सव से वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत के युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 290 से अधिक सांसदों ने किया, जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इससे खेलों के प्रति बढ़ती रुचि और इसका व्यापक प्रभाव साफ दिखाई देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जितना बड़ा है, उतना ही बड़ा इसका प्रभाव भी है। युवा निर्माण से ही राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत आधार तैयार होता है। खेल भावना से सक्षम और अनुशासित युवा देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले खेलों को समय की बर्बादी माना जाता था, लेकिन अब सोच बदली है। आज चयन पहचान के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभा के आधार पर हो रहा है। खेलों में होने वाली गड़बड़ियां बंद हुई हैं और छोटे परिवारों के बच्चे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले खेल बजट लगभग 1200 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3000 करोड़ रुपये हो गया है। खिलाड़ियों को 25 हजार से 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2030 में अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स और भविष्य में ओलंपिक की मेजबानी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार से निराश न हों और खेल भावना के साथ आगे बढ़ें। संसद खेल महोत्सव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों के साथ-साथ खो-खो, सतोलिया, रस्साकशी, मटका दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया। करीब 80 हजार प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 10 से 60 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के बच्चों, छात्रों, महिलाओं और पुरुषों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, कैलाश वर्मा, बालमुकुंदाचार्य, विधायक प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवारा, रवि नैयर सहित शहर के प्रमुख समाजसेवी, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 25, 2025 08:45:57
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में बाइक की टक्कर से महिला ठेका कर्मी की मौत, परिजनों ने किया मुआवजे की मांग。 बोकारो बालिडीह थाना क्षेत्र के नरकरा स्थित मुकुंदपाड़ा निवासी दुलाली देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की सुबह माराफरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसा सिंह गेट के पास हुआ। जानकारी के अनुसार दुलाली देवी कुर्मीडीह से बोकारो स्टील प्लांट जा रही थीं, जहां वे ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दुलाली देवी सड़क पर गिर पड़ीं और उनके सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर हालत के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोश जताया। परिजनों का कहना है कि दुलाली देवी परिवार की मुख्य कमाने वाली सदस्य थीं, उनकी असमय मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटना में शामिल बाइक सवार को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 25, 2025 08:45:44
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के मानगो के ओलीडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से एक देशी पिस्टल और गोलियां बरामद की गईं, चारों अपराधी प्रवृत्ति के आरोपी हैं, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली है ओलीडीह के मुर्गा मैदान में चार युवक खड़े हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं, जिसके बाद पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी के साथ एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक युवक के पास से देशी पिस्टल और गोलियां बरामद की गईं, पता चला कि शीभम मिश्रा इन चारों में से एक की भगिनी के साथ छेड़ख़ानी किया था, जिसका बदला लेने के लिए ये लोग शीभम के घर जा कर फायरिंग भी किया था, कल देर रात ये लोग शीभम से बदला लेने के फिराक में थे, फिलहाल चारों को जेल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 25, 2025 08:45:31
Noida, Uttar Pradesh:List of the Bangladeshi Radical groups These groups collectively push for reforms under Sharia law, restrictions on women's rights, and anti-India slogans. Several reports attribute these groups' links to Pakistan and other foreign powers. The Yunus government has been increasingly accused of failing to control these forces, leading to increased attacks on minorities and growing instability in the country. 1. Influence of Mamunul Haq and Mufti Jashimuddin Rahmani:- Mufti Jashimuddin Rahmani, the leader of an al-Qaeda-linked group, was released during the Yunus government. Rahmani heads the al-Qaeda-linked terrorist organization, Ansarullah Bangla Team (ABT). The release of this terrorist poses challenges for India, as the organization is attempting to build a jihadist network through sleeper cells. Mamunul Haq was jailed for inciting violence but was later released and is now active. Mamunul Haq is considered a leader in Bangladesh who implements Islamic principles into government policies, advocates Sharia law, and promotes traditional Islamic practices. 2. Hifazat-e-Islam wants to introduce Sharia law:- According to a report by the East Asia Forum, this group is composed of Sunni Islamists and their vast madrasa network and supporters, who work against women's rights and secular reforms. Hefazat-e-Islam has held large protests over proposals for equal property rights for women. The group's leader, Mamunul Haq, also met with Yunus as he pushes for the implementation of Sharia law in Bangladesh. Sheikh Hasina had banned the group, but it was released under Yunus' government. 3. Hizb-ut-Tahrir, which raised ISIS flags in Bangladesh:- According to sources, Hizb-ut-Tahrir is rapidly expanding by recruiting Bangladeshi youth through social media and educational institutions. The group was banned in 2009, but was reinstated in 2024 by the Yunus government. It advocates for the restoration of the Caliphate and Sharia law. During Yunus' tenure, Hizb-ut-Tahrir organized large demonstrations in Dhaka in 2024, raising ISIS-like flags. The Yunus government is being accused of failing to stop this. 4. Inquilab Manch, which supports radical Islamic culture:- According to the sources input, this group was founded after the July 2024 student protests. Sharif Usman Hadi, a prominent leader of Inquilab Manch, himself held anti-India and radical views. After Hadi's assassination, Inquilab Manch threatened to overthrow the Yunus government. Previously, the group supported Yunus, but now the government and Inquilab Manch are in direct conflict. As a result, violence erupted after Hadi's death, leading to the burning of newspaper offices. Inquilab Manch also seeks to impose a radical Islamic culture in the country. 5. Jamaat-e-Islami- Promote Radicalization:- This group was banned during Sheikh Hasina's tenure, but Yunus lifted the ban upon coming to power. Now, the group demands electoral reforms but is also active in attacks on minorities and anti-India protests. Jamaat-e-Islami has also been accused of having links with Pakistan's intelligence agency, the ISI.
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top