Back
Mainpuri - मंत्री के काफिले में शामिल क्षेत्राधिकार की कार से टकराया स्कूटी शिक्षक
Mainpuri, Uttar Pradesh
मैनपुरी में मंत्री के काफिले में शामिल क्षेत्राधिकार की कार से टकराया स्कूटी सवार, स्कूटी सवार युवक शिक्षक है, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया , घायल शिक्षक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SMSandeep Mishra
FollowJul 11, 2025 01:34:17Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी के बजाग थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई , हादसे के दौरान मां की गोद में बैठे ढाई माह के बच्चे की दर्दनाक मौत,, ट्रेक्टर की चपेट में आने से हुई बच्चे की मौत, बाइक सवार चार घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल,,, पुलिस घटना की जांच में जुटी।
10
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 11, 2025 01:34:10Khandwa, Madhya Pradesh:
Anchor
आज पवित्र श्रावण माह का पहला दिन है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर नर्मदा जल से महादेव का अभिषेक करने के लिए मंदिर में लंबी कतार लगी हुई है।
श्रावण महीने में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा पाठ का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस पवित्र महीने में भगवान महादेव अपने भक्तों पर विशेष कृपा रखते हैं। यही कारण है कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।
Footage
4
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 11, 2025 01:33:50Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
सिद्धार्थ चौक पर युवक के साथ मारपीट का वीडियों आया सामाने.. ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो आया सामने. देर रात सिद्धार्थ चौक पर खडे़ रहने के दौरान अज्ञात युवको ने की गाली-गलौज.. पीडित युवक द्वारा मना करने पर बेवजह कर दी धुनाई.. वारदात के बाद सभी आरोपी युवक फरार.. सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान जारी..मारपीट और धमकी की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज.. टिकरापारा थाना इलाके का मामला....
0
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 11, 2025 01:33:23Alirajpur, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर में दो और झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक सील, 2 दिन में पांच झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक सील, झोलाछाप चला रहे हैं नर्सिंग होम
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 2 दिन में पांच झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक सील, सोंडवा एसडीएम सीजी गोस्वामी की बड़ी कार्रवाई, बिना कोई अनुमति की झोलाछाप चला रहे नर्सिंग होम, जिले में बे खोफ चल रहा है झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक, बिना कोई डिग्री के चल रहा है एलोपैथिक पद्धति से इलाज, गरीब आदिवासियों की जान के साथ खिलवाड़, स्वास्थ्य सेवाओं को झोलाछाप डॉक्टर ने बनाया मजाक, प्रशासन ने बड़ी मात्रा में दवा गोली की जप्त, एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करने के लिए दिए निर्देश
2
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 11, 2025 01:31:23Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: माँझी नगर पंचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया में ढाई वर्षीय बच्चा का नाले में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम घर के पास ही स्थित नाले के समीप खेल रहा था। इसी दौरान नाले में जा गिरा और डूबकर उसकी मौत हो गई। परिजन बालक के दरवाजे पर नही दिखने के बाद खोज बिन करने लगे इसी क्रम में किसी ने बच्चे को पास के नाले में गिरे होने की बात कही हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला और मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
3
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 11, 2025 01:31:16Katihar, Bihar:
रेलवे सुरक्षा बल का ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्यवाई, ड्रोन कैमरे की अहम भूमिका से भारी मात्रा में शराब बरामद
ट्रेन संख्या 15720 सिलीगुड़ी - कटिहार पैसेंजर से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की
इस अभियान में पहली बार निगरानी हेतु अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया गया
ड्रोन कैमरा से पहली बार ऊपरी दृष्टि से सटीक और
लाइव निगरानी
कुल 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब लावारिस अवस्था में बरामद की गई
बाजार में बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई
जब्त शराब को जीआरपी, कटिहार को सुपुर्द
कर दिया गया
रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट कटिहार (पूर्व ) द्वारा ऑपरेशन सतर्क के अन्तर्गत कटिहार जंक्शन पर एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया गया । रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि ट्रेन संख्या 15720, सिलीगुड़ी - कटिहार पैसेंजर से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है । सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तुरंत ही योजना बनाकर कटिहार स्टेशन और यार्ड क्षेत्र में घात लगाया गया । विशेष बात यह रही कि इस अभियान में पहली बार निगरानी हेतु अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरा
का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन के माध्यम से ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपरी दृष्टि से सटीक और
लाइव निगरानी रखी गई । जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर पहुंची, टीम ने त्वरित और सतर्कता से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कुल 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब लावारिस अवस्था में बरामद की गई, जिसकी बाजार में
कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। आगे की कार्रवाई के तहत जब्त शराब को जीआरपी, कटिहार को सुपुर्द
कर दिया गया है। यह जानकारी रेल सुरक्षा बल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
-- ड्रोन कैमरा से पहली बार ऊपरी दृष्टि से सटीक और
लाइव निगरानी
-- गिरफ्तार अभियुक्त का इमेज
-- प्रेस विज्ञप्ति का इमेज
0
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 11, 2025 01:31:06Masaurhi, Bihar:
Slug aadhar
Name...Prabhanjan kumar singh
Location... Masaurhi
एक माह से आधार केंद्र बंद रहने से पुनपुन प्रखंड के लोग परेशान।
।। मसौढ़ी।। चाहे बैंक हो या कोई योजना से जुड़े दस्तावेजों की अपडेट। सभी में आधार जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड में डाटा अपडेट करना जरूरी होता है। जो प्रखंड स्तर पर बने आधार केंद्र से किया जा सकता है लेकिन आधार केंद्र ही बंद हो तो ग्रामीणों की परेशानी लाजमी है। तस्वीरें पटना के पुनपुन प्रखंड से है। जहां आधार केंद्र एक माह से बंद है। केंद्र के बाहर नोटिस चिपका है जिसमें 30 मई से आधार का कार्य बंद होने की सूचना लिखी है। ग्रामीणों का कहना था कि बैंक, पेंशन योजना, मनरेगा सहित जितने भी कार्य में आधार की जरूरत होती है। उसके लिए आधार जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड में सुधार के लिए लोग केंद्र का चक्कर लगा रहे है। केंद्र बंद होने से उनके कार्य प्रभावित हुए हैं।
बाइट 1 संजय चौधरी समिति सदस्य पुनपुन
बाइट 2 सिंटू कुमार पुनपुन
2
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 11, 2025 01:30:52Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug - बिहार में बढे हुए पेंशन की राशि लाभुकों के खाते आज मिलेगी राशि,लाभुकों ने सरकार का किया धन्यवाद,कहा अब उन्हें दवा के नहीं लेना पड़ेगा कर्ज तो बढे हुए राशि होगा जीवनयापन
Anchor - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के एक करोड़ 11 लाख लाभुकों के खाते में बढे हुए पेशन की राशि भेजेंगे और 400 से बढ़ा 1100 की राशि की घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर के लोगो ने सरकार को धन्यवाद कहा और बुजुर्गो,गरीबो और दिव्यांगो ने कहा यह सरकार सबके के सोचती है और करती है. बुजुर्गो ने कहा इस उम्र में सरकार हमलोगों का ख्याल करते हुए पेंशन की राशि बढ़ा दी है इससे हमरा जीवनयापन में सहयोग मिलेगा. पहले 400 की राशि से काम नहीं चलता था अब 1100 की राशि मिलने से भोजन के लिए हो या दवा लेने की जरूरत हो इस 1100 से काम चलेगा.जी मिडिया के कैमरे पर बुजुर्गो ने कहा सरकार की यह घोषणा बुजुर्गों के हित में है सरकार इसकेलिय बधाई के पत्र है की यह सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ करते रहती है.
दरअसल बिहार की नितीश कुमार की सरकार ने पेंशन की राशि को बढ़ाने की घोषणा किया और अब राज्य कुल 1227 करोड़ रुपये छह पेंशन योजनाओं से लाभान्वित लोगों के खाते में हस्तांतरित किए जा रहे है .पहली बार बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान होगा.मालूम हो कि पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है और उस बढे हुए राशि को लाभुकों के खाते में भेजनें की प्रक्रिया की जा रही है.
WT -पेंशन की बढे हुए राशि को ले कर लाभुक बुजुर्गों से बातचीत की मेरे संबाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार *
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 11, 2025 01:30:26Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में दिखा पुलिस का बेरहम चेहरा,लूट के शिकार शिकायतकर्ता कॉलेज के लेखापाल को थानेदार ने उसी को थाना में बंद कर की बेरहमी की पिटाई, जब मामला तुल पकड़ा तो अस्पताल पहुँच कर थानेदार ने कान पकड़ कर पीड़ित से मांगी माफी,वीडियो हुआ वायरल, पुलिस इस बेरहम चेहरा का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग तो एसएसपी ने दिए जांच का आदेश
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है.एक बार फिर पुलिस का बेरहम चेहरा देखने को मिला है और एक थानेदार ने लुट के शिकार व्यक्ती को पहले खूब पिटाई की फिर अस्पताल पहुंच कर पिटाई से घायल पीड़ित से कान पकड़ कर माफी मांगते हैं,जिसका विडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मामला जिले के रामपुर हरि थाना का है,जहाँ लूट के शिकार कॉलेज के लेखापाल विशाल कुमार शिकायत करने थाना गये,लेकिन पुलिस ने लुट की घटना को दबाने के लिए शिकायतकर्ता लेखापाल को ही थाना में बंद कर काफी बेरहमी से मारपीट किया.शिकायतकर्ता के साथ हुई मारपीट का मामला मानवाधिकार आयोग भी पहुंच गया है.हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने जांच का आदेश दे दिया है.पूरा मामला विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा,मुजफ्फरपुर के लेखापाल के पद पर कार्यरत विशाल कुमार से जुड़ा है,जिसके साथ 8 जुलाई 2025 को रुपये बैंक में लेकर जाने के दौरान अपराधियों के द्वारा लूट-पाट की गई.पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा उनसे कुल 2,11,200 (दो लाख ग्यारह हजार दो सौ) रुपये की लूट की गई.इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वह रामपुर हरि थाना पहुँचे, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा उनके आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के बजाये उन्हें ही बेरहमी से मारने व पीटने लगे और थाना में बंद कर दिया.थाना में उसके साथ काफी गाली गलौज व बेरहमी से मारपीट की गई.उसके बाद थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया और उन्हें नजरबंद कर दिया गया.पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा उन पर लगातार यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह स्वीकार करें कि उसी ने स्वयं पैसे को लुटा है और नहीं मानने पर थानाध्यक्ष द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की गई और रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट कर भगा दिया गया.अगले दिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ वर्तमान में उसका ईलाज चल रहा है.लेखापाल विशाल कुमार ने कहा की मामला तुल पकड़ लिया तो अब वह आकर माफी मांगते.जबकि पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया है.मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने मामले को मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला बताते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस रक्षक के जगह भक्षक की भूमिका में ज़्यादा दिखलाई पड़ रही है.आये दिन पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जाना मानवाधिकार के लिए खतरे का संकेत है.उन्होंने माननीय आयोग से मामले में उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग की है. हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में जांच का आदेश दे दिया है.
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी,मुजफ्फरपुर
बाइट - एस के झा, मानवाधिकार अधिवक्ता
बाइट - विशाल कुमार,पीड़ित
*इनपुट - मणितोष कुमार*
ध्यानार्थ सर साथ में साथ में 1 मिनट 40 सेकेंड का वायरल वीडियो भी है जिसमे मोटे कर एक व्यक्ती है वही थानेदार है
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 11, 2025 01:30:19CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग शराब का जखीरा न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नूरसराय थाना पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 8 हजार लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। दरअसल नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के रास्ते धनियावाँ की ओर हाइवा ट्रक के अंदर गिट्टी में छुपा कर विदेशी शराब ले जाया जा रहा है, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में दोनों हाइवा ट्रक को जप्त किया। हालांकि पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। दोनों ट्रक की जब तलाशी ली गई तो गिट्टी में छुपा कर विदेशी शराब रखा हुआ था। पुलिस ने दोनों हाईवा ट्रक से लगभग 8000 लीटर विदेशी शराब एवं बियर(लगभग बारह हजार बोतल) को बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत लगभग सवा करोड रुपए बताई जाती है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नूरसराय पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। इस मामले में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से दो मोबाइल दो जीपीएस भी बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर झारखंड और जमुई का रहने वाला है।
बाइट।संजय जायसवाल डीएसपी
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 11, 2025 01:30:10CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।लंगोट की परम्परा न्यूज avbbb
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471,7903260682
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिले के बिहार शरीफ में एक ऐसा अनोखा मंदिर जहां प्रसाद के रूप में लंगोट चढ़ाया लंगोट और प्रसाद के रूप में भी लंगोट का वितरण होता है। दरअसल बिहार शरीफ मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा मणिराम अखाड़ा का मंदिर है जहां हर साल गुरु पूर्णिमा के दिन से लंगोट तर्पण मेला का आयोजन किया जाता है। मेला के शुरुआत में बाबा मणिराम की समाधि पर सबसे पहले प्रशासन के द्वारा लंगोट चढ़ाया जाता है। आपको बता दे की बाबा मणिराम की समाधि लगभग 800 साल पुरानी है और यहां 1952 ई से लंगोट चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है। बाबा मनीराम ने सनातन धर्म की प्रचार प्रसार के लिए कुश्ती को अपना माध्यम बनाया था। बाबा का संदेश था कि स्वच्छ मन के लिए स्वच्छ तन का होना जरूरी है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार जो भी सच्चा भक्त अपनी सच्ची श्रद्धा से बाबा के समाधि पर लंगोट अर्पण करता है उसकी मुराद पूरी होती है। इस लंगोट मेला के दौरान नालंदा जिले के अलावे बिहार झारखंड बंगाल के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी मन्नत पूरी करते हैं।
बाइट।अमरकांत भारती उपाध्यक्ष
बाइट।सतीश कुमार स्थानीय
बाइट।विश्वनाथ मिश्रा पुजारी
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
Bindki, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। नेम प्लेट लगाने के फैसले के बीच अब होटल और ढाबों की सफाई और खाद्य गुणवत्ता को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। फ़तेहपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने कांवड़ रूट पर चल रहे ढाबों, होटलों और फूड स्टॉल्स की विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है।
2
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 11, 2025 01:01:46Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में मानसिक रूप से बीमार युवक ने धारदार चाकू से खुद अपने गले को रेता,
गंभीर हालात में युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,
थाना पयागपुर के नव्वन परसौली गांव निवासी है 25 वर्षीय घायल युवक विशाल,
मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा युवक,
हनुमान जी का प्रसाद खाने की बात कहते कहते खुद रेत लिया अपना गला,
बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा युवक का इलाज
बहराइच के थाना पयागपुर इलाके के नव्वन परसौली गांव का मामला,
*बाइट: परिजन,,,*
13
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 11, 2025 01:01:37Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
कांवड़ मार्ग पर नॉनवेज की दुकाने बंद
DATE=11-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर श्रावण मास का पवित्र महीना शुरू होते ही जिले भर में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।इसी के चलते पूरा जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जुटा हैं. वही योगी सरकार ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर गाइड लाइन जारी की हुई. सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने मे लिए अधिकारी दिन - रात मैदान मे डटे हुए हैं.इसी क्रम मे शहर के प्रमुख स्थानों पर प्रशासनिक अमला लगातार निगरानी बनाए हुए है। जिसके चलते मीनाक्षी चौक पर देर रात सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे जहाँ उन्होंने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया व नॉनवेज की दुकानों को भी चेक किया वही चिकन की दुकाने तो पूरी तरह से बंद मिली साथ मे उसके ऊपर पर्दे डालने का कार्य भी रात मे ही चल रहा था.
सीओ सिटी राजू साव ने निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई और अपनी दुकानों पर कपड़े के पर्दे डालने के निर्देश दिए.सावन के धार्मिक माहौल को देखते हुए शहर के सभी नॉनवेज होटल पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। होटल संचालकों ने भी प्रशासन की अपील को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर तिरपाल डाल दिए हैं, यहां तक कि बोर्ड तक पूरी तरह से ढक दिए गए हैं। यह प्रशासन और आम जनमानस के बीच बेहतर तालमेल और समझदारी का संकेत है।
बाइट =राजू कुमार साव (सीओ सिटी मुजफ्फरनगर)
11
Share
Report
Baghnagar Bazar, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत नगर बाज़ार में भीषण गर्मी और लगातार बिजली कटौती ने स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। उमस भरी गर्मी ने हालात को और बदतर बना दिया है। बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिन-रात होने वाली अघोषित कटौती के कारण पंखे, कूलर और एसी बेकार हो गए हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को खास परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती का कोई निश्चित शेड्यूल नहीं है, जिससे दैनिक कार्यों में बाधा आ रही है। पानी की किल्लत भी बड़ी समस्या बन गई है, क्योंकि बिजली की कमी से पानी की आपूर्ति ठप हो रही है।
बिजली विभाग का दावा है कि बढ़ती मांग और ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फेल हो रह थे े
14
Share
Report