Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

मैनपुरी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

Dec 25, 2024 09:14:55
Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ जमकर विवाद . सरकारी जमीन से हटाया जा रहा था ,अतिक्रमण मारपीट में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल .महिला और पुरुष के बीच हुई जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दन्नाहार क्षेत्र के बरौली गांव की घटना।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Nov 21, 2025 11:52:49
Obra, Uttar Pradesh:ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली–मारकुंडी खदान हादसे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने आज चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 15 नवंबर को हुए इस हादसे में पत्थर खदान धंसने से सात मजदूरों की दर्दनाक मौत हुई थी। वैज्ञानिक साक्ष्यों और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में माइन्स मैनेजर, दो माइन्स स्टाफ और एक माइन्स मेठ शामिल हैं। पुलिस ने सभी को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया है। खनन हादसे में अब आगे और सख्त कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। मामले ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली–मारकुंडी खनन क्षेत्र का।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 21, 2025 11:52:36
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ -- बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री और नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की फोटो लगाकर वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना बन्ना देवी में तहरीर दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना बन्ना देवी पहुंच कर तहरीर दी. कितना ही जोर लगालो ना हिंदू राष्ट्र बनेगा, जो बहुजन से टकराएगा 100% मरेगा. जैसे आपत्तिजनक गाने पर बागेश्वर बाबा की हाथ जोड़कर तथा चंद्रशेखर रावण की बंदूकों के साथ फोटो लगाकर की जा रही वायरल. अलीगढ़ के नगला कलार के प्रदीप नामक युवक द्वारा वीडियो किया गया वायरल. हिन्दू धर्म के दो समाज को बाँटकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की आशंका. गौरतलब है की बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर पदयात्रा को केंद्रित कर वायरल किया गया है सम्बंधित वीडियो. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग. भाजपा पदाधिकारी संजू बजाज के नेतृत्व में दी गई तैयारी. अलीगड़ के बन्नादेवी थाना इलाके के नगला कलार का निवासी बताया गया है उक्त प्रदीप।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 21, 2025 11:51:57
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान को तेजी से पूरा कराने के लिए अनोखी पहल की है। हर विधानसभा में सबसे ज्यादा और सबसे पहले 100% फॉर्म डिजिटाइज करने वाले पहले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा और उनकी पूरी फैमिली को खास इनाम देगा। टॉप बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान मिलेगा। पीलीबीत टाइगर रिजर्व में परिवार सहित जंगल सफारी व चूका बीच पर परिवार के साथ लंच एंव परिवार सहित एक बार मूवी टिकट दिया जाएगा। एडीएम प्रसन्न द्विवेदी ने बताया, “पीलीभीत की चारों विधानसभाों (पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसेलपुर) में जो बीएलओ सबसे पहले अपनी विधानसभा का 100% डिजिटाइजेशन पूरा करेगा, उसे और उसके परिवार को ये सुविधाएं दी जाएंगी। इसका मकसद बीएलओ में उत्साह जगाना और SIR को रिकॉर्ड समय में पूरा करना है।” यह पहल बीएलओ को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मतदाता सूची को शत-प्रतिशत डिजिटल और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 21, 2025 11:51:07
Raebareli, Uttar Pradesh:चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य समेत रायबरेली में भी एसआईआर की प्रक्रिया जारी है। चार दिसंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया के दौरान ज़िले भर में बीएलओ मतदाताओं के घर घर जाकर उनके ऐनुमेरेशन फॉर्म वितरित करने के बाद भरे हुए प्रपत्र वापस भी ले रहे हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जिन लोगो के एक से ज़्यादा ऐनुमेरेशन फॉर्म आये हैं उन्हें वो जहाँ वोट देना है केवल वहीँ का रखकर बीएलओ को सूचित कर दें। उन्होंने कहा कि एक से ज़्यादा जगह ऐनुमेरेशन फॉर्म जमा करने वालों के खिलाफ नियम बद्ध तरीके से कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी चार दिसम्बर तक पूरे ज़िले में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद नौ दिसंबर को लिस्ट जारी होने के उपरांत नाम जोड़ने, संशोधित करने और हटाने की प्रक्रिया शुरु होगी。
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 21, 2025 11:50:49
Prayagraj, Uttar Pradesh:माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने कल सीएम योगी पहुंचेंगे प्रयागराज, संगम तट पर सीएम योगी त्रिवेणी पूजन करके माघ मेले का करेंगे औपचारिक आगाज़, सीएम योगी के आगमन से पहले संगम नोज पर तैयारियां हुईं तेज़। प्रयागराज के संगम तट पर 3 जनवरी से आस्था का महा समागम लगने वाला है। धर्म और आध्यात्म के इस महा समागम में करोड़ों श्रद्धालु मां त्रिवेणी की गोद में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में माघ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं, खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह 10:00 बजे प्रयागराज पहुंचेेंगे, यहां त्रिवेणी पूजन करके सीएम योगी माघ मेले का औपचारिक तौर पर आगाज करेंगे। सीएम योगी के आगमन से पहले संगम नोज पर तैयारियां तेज हो गई हैं। मिट्टी समतलीकरण और जेटी बनाए जाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 21, 2025 11:49:56
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: लव मैरिज का दर्दनाक अंत, तलाक विवाद के बीच पति ने पत्नी खुशि अग्रवाल के सिर में गोली मारी; उपचार के दौरान मौत मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक गोलीकांड ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। आपसी विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी खुशी अग्रवाल के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पिता विपिन अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी खुशी और आरोपी पति सूरज ने करीब पाँच वर्ष पहले लव मैरिज की थी। हालांकि, शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार मतभेद चल रहे थे, और पिछले छह महीनों से यह विवाद काफी गहरा गया था। विपिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब 25 दिन पहले ही दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन हो गया था। यह दुखद वारदात तब सामने आई जब तलाक का केस चल रहा था। पति सूरज ने आपसी विवाद के दौरान खुशी के सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल खुशी को तत्काल इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल महिला की मौत हो चुकी है। मृतका के पिता विपिन कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपी पति सूरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि हत्या के आरोपी पति की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Nov 21, 2025 11:49:16
Noida, Uttar Pradesh:Zee मीडिया की अनकही–अनसुनी कहानी: त्रेतायुग से जल रहा बलरामपुर में अखंड धूना, देवीपाटन शक्तिपीठ की वह कहानी जो हर भक्त सुनना चाहता है, शांत वातावरण मन को मिलता शक्ति अपार बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर की शांत, सौम्य और आध्यात्मिक वातावरण से घिरी भूमि में एक ऐसा चमत्कारी स्थल मौजूद है, जिसकी आभा वर्षों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती आ रही है। यह स्थान है—मां पाटेश्वरी देवीपाटन शक्तिपीठ, जहां महायोगी गुरु गोरखनाथ के तप, सती के त्याग और आस्था की अनगिनत अनसुनी कहानियां आज भी जीवंत हैं। अनकही–अनसुनी की इस कड़ी में हम आपको ले चल रहे हैं इस अद्भुत धाम में, जहां सदियों से जल रही अखंड धूना अपनी दिव्य महिमा की अनंत गाथा कहती है। धूने की राख यानी भभूति को श्रद्धालु दिव्य प्रसाद मानते हैं। कहा जाता है कि इसे श्रद्धा से माथे पर लगाने से हर प्रकार का कष्ट दूर हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। यही कारण है कि यहां आने वाला हर भक्त मां पाटेश्वरी के दर्शन के बाद धूना के सामने नमन किए बिना लौटता नहीं। मंदिर का इतिहास—शिव के तांडव से देवीपाटन तक यात्रा पुजारी रविंद्र दास महाराज मंदिर के इतिहास को सुनाते हुए बताते हैं कि यह स्थान उस समय शक्ति से जाग्रत हुआ जब राजा दक्ष के यज्ञ में पत्नी सती के अपमान का दुःख सहन न कर पाने पर भगवान शिव ने उनका देह उठाकर तांडव करना शुरू कर दिया। परिस्ठिति को शांत करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर को 51 भागों में विभाजित कर दिया। इन 51 स्थानों पर ही शक्तिपीठों की स्थापना हुई। कहा जाता है कि माता का वाम अंग—बायां कंधा—देवीपाटन की इस भूमि पर ही गिरा, और तभी से यह स्थल महाशक्ति का केंद्र बन गया। going forward: गोरखनाथ की तपस्थली—जहां हर कण में साधना बसती है इस स्थल को विशेष महत्ता इस कारण भी प्राप्त है कि यही वह पवित्र धरा है, जिसे महायोगी गोरखनाथ ने अपनी तपस्थली चुना था। वर्षों तक कठोर साधना करते हुए उन्होंने धूना प्रज्ज्वलित किया, जिसे आज अखंड ज्योति कहा जाता है। देश के अलग–अलग प्रदेशों से आने वाले साधक यहां बैठकर कुछ देर उस धूने के पास मौन साधना करते हैं। उनका विश्वास है कि यहां बैठकर मन और आत्मा दोनों पवित्र हो जाते हैं। तंत्र विद्या का प्रमुख केंद्र—अमावस्या और नवरात्रि पर बढ़ती दिव्यता देवीपाटन का अखंड धूना सिर्फ भक्ति का केंद्र नहीं, बल्कि तंत्र साधना का भी प्राचीन और सम्मानित स्थान है। नवरात्रि, कालरात्रि, अमावस्या और विशेष पर्वों पर देशभर से तांत्रिक, साधक, पुरोहित और गुरु यहां पहुंचते हैं। धूना की भभूति को वे शक्ति रूप में ग्रहण करते हैं। यहां एक विशेष नियम है—धूना के पास खुले सिर जाना वर्जित है। श्रद्धालु सिर पर रूमाल या वस्त्र रखकर ही इस पवित्र स्थल तक पहुंचते हैं। दर्शन बिना यात्रा अधूरी—भक्तों की आस्था का केंद्र मंदिर से जुड़े पुजारी बताते हैं कि मां पाटेश्वरी के दर्शन के बाद श्रद्धालु “अखंड धूना” की परिक्रमा को अपनी धार्मिक यात्रा का अनिवार्य हिस्सा मानते हैं। लोग इसे सिर्फ एक धُúना नहीं, बल्कि परम ऊर्जा और सुरक्षा का स्रोत मानते हैं। भक्त यहां से भभूति घर ले जाते हैं और इसे अपने घर–आंगन की शुद्धि, सुरक्षा और सकारात्मकता का प्रतीक मानते हैं। देश के कोने–कोने से आती भक्ति की धार नवरात्रि और मकर संक्रांति के दौरान देवीपाटन में श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ता है। नेपाल, उत्तराखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, पूर्वांचल और अन्य राज्यों से लोग यहां दर्शन करने आते हैं। महायोगी को खिचड़ी अर्पित करना वर्षों पुरानी परंपरा है। जो भक्त गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर नहीं जा पाते, वे यहां खिचड़ी चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 21, 2025 11:48:56
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... अज्ञात कारणो से हर घर नल योजना के लिए रखे पाईप के बंडल में लगी आग। आग लगने से धु धु कर जला रिलायंस का रखा पाइप का बंडल। काफी दूर से आसमान में देखि जा रही थी आग की लपटे। दर्जनों पाइप का बंडल जलने से आसपास के इलाके में मचा हड़कम। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा टंकी भी आया आग की आया चपेट। आग की चपेट में आकर सोलर पैनल व जनरेटर धुधु कर जला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप। आग में करोड़ों के नुकसान की लगाई जा रही है आशंका। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव में प्राथमिक विद्यालय परिसर घटना।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 11:48:49
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 21, 2025 11:48:44
Jaipur, Rajasthan:प्रवासी राजस्थानी दिवस और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे बड़े आयोजनों के ठीक बीच राजधानी की सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है। नगर निगम जयपुर के करीब 8,000 से ज़्यादा सफाईकर्मियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 नवंबर से झाड़ू डाउन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था चरमराने का बड़ा खतरा पैदा हो गया है। चार दिन तक क्रमिक अनशन चलाने के बाद आज से कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ गए। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया ने साफ कहा कि अब सरकार को या तो समाधान देना होगा, या फिर शहर को संकट के लिए तैयार रहना होगा। कर्मचारी यूनियन की मांगें साफ-सुथरी हाजरी से शुरू होकर ठेकेदारी व्यवस्था खत्म करने, वर्षों से ठेके पर काम कर रहे मजदूरों को नियमित करने, लंबित भर्ती खोलने और मृतक आश्रितों के प्रकरण निपटाने जैसे मुद्दों तक फैली हैं। यूनियन का दावा है कि अगस्त 2024 में कोर्ट केस को लेकर हुए समझौते पर अब तक अमल नहीं हुआ, जबकि कई कर्मचारी गंभीर बीमारी और परिवारिक संकट के बावजूद सिस्टम के चक्कर काट रहे हैं। संगठन का आरोप है कि हर त्योहार, रविवार और अवकाश पर ड्यूटी तो ले ली जाती है, लेकिन ओवरटाइम का भुगतान नहीं मिलता। ऊपर से हाजरी के लिए नया मोबाइल एप लागू कर कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बढ़ाया जा रहा है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 24 नवंबर तक ठोस निर्णय नहीं हुआ तो 25 नवंबर की सुबह से सभी सफाईकर्मी झाड़ू, डाउन कर देंगे। ऐसे में शहर की सड़कें कचरे से पट सकती हैं और आयोजनों के दौरान राजधानी का “क्लीन इमेज” सबसे बड़ा सवाल बन जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top