Agra - महिलाओं को पुलिस की सलाह: झूठे मुकदमे में न फंसे
आगरा जोन के अपार पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन जागृत फेज-4 के तहत करहल थाना क्षेत्र ग्राम कैलाशपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस ने महिलाओं को महत्वपूर्ण सलाह दी उन्होंने कहा कि निजी , स्वार्थ या रंजिश के कारण झूठे मुकदमा में शामिल न हो कानूनी अधिकारों का दुरुपयोग कर न करें. उन्होंने बताया कि एक झूठ से किसी निर्दोष का जीवन बर्बाद हो सकता है. साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए पुलिस ने कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल सावधानी से करें फोन पर अनजान व्यक्ति से बात ना करें,किसी को भी अपनी बैंक खाता या निजी जानकारी ना दें. कार्यक्रम में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 1090 साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 समेत अन्य टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|