Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबा-वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का सफल ट्रायल, महोबा से खजुराहो तक रेलवे ट्रैक पर ट्रायल

Dec 23, 2024 19:00:50
Mahoba, Uttar Pradesh

महोबा में वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया गया। महोबा से खजुराहो तक रेलवे ट्रैक में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया है  ट्रेन को पहले 115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया, जिसके बाद इसे 130 किमी प्रति घंटे की गति पर ट्रायल किया गया।  इस ट्रेन के ट्रायल रन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इस सफल ट्रायल के बाद वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 15:31:29
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 07, 2025 15:31:16
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 07, 2025 15:31:02
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ब्लूटूथ डिवाइस से हाई-टेक नकल कर चयनित 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार राजस्थान एसओजी ने हाईकोर्ट द्वारा आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक व लिपिक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा में ब्लूटूथ नेटवर्क के जरिए नकल कर चयनित हुए चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा मार्च 2023 में हुई थी。 एसओजी जांच में सामने आया कि पेपर लीक गिरोह के सरगना पौरव कालेर ने स्पाई कैमरा व ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल कर रियल-टाइम में प्रश्नपत्र बाहर भिजवाकर सॉल्वर गैंग से उत्तर दिलवाए। इसके बदले अभ्यर्थियों से 3 से 5 लाख रुपये तक वसूले गए。 गिरफ्तार अभ्यर्थियों में दिनेश कुमार (चूरू), मनोज कुमार (सीकर), रमेश कुमार (चूरू) और मनीष बुडिया (नागौर) शामिल हैं। ये सभी वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित थे。 इस प्रकरण में अब तक कुल 21 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। न्यायालय ने चारों को 10 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है। एसओजी अन्य संलिप्त लोगों और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी रखे हुए है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 07, 2025 15:30:33
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सोईतरा गांव में रविवार को जोधपुर ग्रामीण पुलिस और गुजरात एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी अवैध लैब का खुलासा किया। टीम ने छापे के दौरान ट्यूबवेल परिसर से रासायनिक पदार्थों से भरे कई जार बरामद किए, जिनका उपयोग नशीला पदार्थ बनाने में किया जाता था। प्रारम्भिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी देर रात ट्यूबवेल पर पहुंचकर रासायनिक प्रक्रिया पूरी करते थे और सुबह होने से पहले वहां से निकल जाते थे। गुजरात एटीएस की टीम वांटेड आरोपी मोनू ओझा की तलाश में रविवार सुबह बालोतरा क्षेत्र के सिरमखिया गांव पहुंची, जहां डूंगरसिंह के मकान से मोनू, गोविंद सिंह सहित 5–6 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने सोईतरा गांव में ड्रग्स निर्माण की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर गुजरात एटीएस और शेरगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से सोईतरा के एक ट्यूबवेल पर छापा मारा, जहां से 5–6 जार रासायनिक पदार्थों से भरे मिले, जिससे करीब दो करोड रुपए की MD ड्रग्स तैयार की जा सकती थी। कार्रवाई के दौरान एसपी ग्रामीण नारायण टोगस, डीएसटी टीम और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड गोविंद सिंह और उसके साथी रात के समय मोटरसाइकिल से पहुंचकर केमिकल तैयार करते थे। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें डूंगरसिंह (50) निवासी सिमरखिया, अलीमुद्दीन (58) निवासी प्रतापगढ़, गोविंद सिंह (40) निवासी सोईतरा, मोनू ओझा (36) निवासी अहमदाबाद, रणविजय सिंह (50) निवासी गोटारसी (प्रतापगढ़) और अजीज खान (48) निवासी अखेपुर (प्रतापगढ़) शामिल हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़ा हुआ था。
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 07, 2025 15:30:10
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ब्लूटूथ डिवाइस से हाई-टेक नकल कर चयनित 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार राजस्थान एसओजी ने हाईकोर्ट द्वारा आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक व लिपिक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा में ब्लूटूथ नेटवर्क के जरिए नकल कर चयनित हुए चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा मार्च 2023 में हुई थी。 एसओजी जांच में सामने आया कि पेपर लीक गिरोह के सरगना पौरव कालेर ने स्पाई कैमरा व ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल कर रियल-टाइम में प्रश्नपत्र बाहर भिजवाकर सॉल्वर गैंग से उत्तर दिलवाए। इसके बदले अभ्यर्थियों से 3 से 5 लाख रुपये तक वसूले गए। गिरफ्तार अभ्यर्थियों में दिनेश कुमार (चूरू), मनोज कुमार (सीकर), रमेश कुमार (चूरू) और मनीष बुडिया (नागौर) शामिल हैं। ये सभी वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित थे。 इस प्रकरण में अब तक कुल 21 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। न्यायालय ने चारों को 10 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है। एसओजी अन्य संलिप्त लोगों और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी रखे हुए
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 15:18:15
Manpur, Madhya Pradesh:जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा रेंज के गड़रिया हार-चिल्हारी में एक बाघिन ने डेरा जमा लिया है जिसके द्वारा मनोज गुप्ता की एक बकरी का शिकार किया गया है जिससे इलाके में दहशत है। घटना की जानकारी लगने पर फारेस्ट टीम देर शाम से घटनास्थल पर पहुंचै है और बाघिन को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुट गई है यहां भारी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ लग गई है जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।बता दें कि BTR में बाघों की बढ़ती आबादी और घटते क्षेत्रफल के चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में इजाफा हुआ है वहीं वन अमला लोगों से अपील कर रहा कि वे सतर्क रहें और जंगल के इलाकों में कतई न जाएं।
154
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 07, 2025 15:15:43
Katihar, Bihar:आजमनगर महानंदा बांध के दोनों किनारे अतिक्रमण से भरा हुआ है और ग्रामीण अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की मौन सहमति से बांध से अतिक्रमण नहीं हट रहा है। बांध के किनारे फसल अवशेष के बड़े-बड़े पाल और अतिक्रमण के कारण बांध जर्जर हो रहा है. अवैध बसावट के चलते कई बार आपसी झगड़े-झंझट की घटनाएं घट चुकी हैं. असामाजिक तत्व बांध के किनारे सरकारी भूमि पर झोपड़ियों का निर्माण कर रहे हैं, जिससे करोड़ों की कीमत वाली भूमि पर खतरा बढ़ रहा है. केलाबाड़ी पंचायत अंतर्गत इमाम नगर गांव के समीप महानंदा बांध किनारे अवैध अतिक्रमण से खेत खलिहान से घर बन रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार मियां टोली बांध ढाला से लेकर जोकर बांध ढाला तक बांध किनारे टाटी से घेर कर कृषि कार्य कर रहे हैं और अतिक्रमण कर रखा है. प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमणों को मुक्त करने के लिए गुहार लगाई गई है, पर स्थिति नहीं सुधर रही. लगातार बढ़ते अतिक्रमण से मनोबल बढ़ रहा है और दिन-प्रतिदिन दायरा बढ़ रहा है, जिससे किसी भी दिन बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. बाढ़ के समय बांध टूटने का डर बना रहता है.
142
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 07, 2025 15:15:17
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन तापमान में हल्का बदलाव के साथ थोड़ा ऊपर जा सकता है और शीतलहर से राहत मिल सकती है। प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है। इसी बीच एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हुआ है। जिसका असर अगले दो से_three दिन तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन कहीं भी बारिश की एक्टिविटीज रिकॉर्ड नहीं हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी भी हुई। राजधानी जयपुर में दिन के तापमान में 3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज हुई, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री बढ़ोतरी के साथ फतेहपुर में 3.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर में 13 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रात सबसे गर्म रही। वहीं जोधपुर में सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। जहां 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ, जयपुर में दिन में 28.2 डिग्री सेल्सियस वही रात का तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान: सीकर 6.1°C, चूरू 6.3°C, फतेहपुर 3.5°C, पिलानी 7.6°C, जयपुर 10.6°C, बीकानेर 10.2°C, कोटा 9.7°C, जोधपुर 12.5°C, जैसलमेर 11.9°C, बाड़मेर 13.0°C, उदयपुर 8.9°C, चित्तौड़गढ़ 8.3°C. अधिकतम तापमान: जोधपुर 32.3°C, बाड़मेर 32.0°C, जैसलमेर 29.6°C, बीकानेर 28.4°C, जयपुर 28.2°C, अजमेर 28.8°C, कोटा 27.2°C, सीकर 25.6°C, श्रीगंगानगर 25.4°C. यानी कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि शेखावाटी में पारा लगातार नीचे बना हुआ है, अगले तीन–चार दिन में तापमान 4 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। सर्द हवाओं की रफ्तार भी कम हो सकती है, जिससे सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड में कमी महसूस होगी। फिलहाल मौसम में हल्का बदलाव लोगों को राहत दे सकता है, लेकिन ठंड का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, अगले हफ्ते फिर से तापमान गिर सकता है..
86
comment0
Report
Dec 07, 2025 15:05:53
117
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 07, 2025 15:02:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात एटीएस के साथ जोधपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई MD ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी 6 लोगों को भी किया गिरफ्तार सोइन्त्रा गाव में की कार्रवाई मौके से कई केमिकल भी जप्त यहां आते और ड्रग्स बनाते सुबह होने से पहले हो जाते रफू चक्कर 2 करोड़ की एमडी ड्रग्स बनाने जितना माल किया जप्त गुजरात एटीएस के साथ जोधपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई MD ड्रग्स को लेकर राजस्थान पुलिस के साथ गुजरात ATS का संयुक्त ऑपरेशन। गुजरात ATS का ऑपरेशन, राजस्थान पुलिस के साथ जोधपुर ग्रामीण जिले के सोइन्त्र्रा–शेरगढ़ गाँव में। संयुक्त ऑपरेशन में 40 लीटर मेफेड्रोन ज़ब्त किया गया है।
203
comment0
Report
Advertisement
Back to top