Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबाः नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

Dec 14, 2024 15:51:36
Mahoba, Uttar Pradesh

शिशु शिक्षा निकेतन कॉलेज में ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र द्वारा छात्रों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुधा बहन जी ने कहा कि आज समाज नशा और व्यसन एक संक्रामक बीमारी की तरह फैलता जा रहा है। नशे के कारोबारी खुले आम जहर बेंच रहे हैं। 3 इंच की सिगरेट ने 5 फिट के इंसान को अपना गुलाम बना रखा है। पढ़े लिखे संभ्रांत कहलाने लोग भी सिगरेट, बीड़ी पी रहे हैं जबकि सिगरेट के पैकेट पर लिखा होता है, सिगरेट पीना हानिकारक है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSwapnil Sonal
Sept 19, 2025 09:19:17
Patna, Bihar:पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जी मीडिया से खास बातचीत में कहा की एनडीए गठबंधन स्वाभाविक गठबंधन है सेवा के भाव से लोग गठबंधन बनाए हैं मेवा के चक्कर में नहीं है इसलिए गड़बड़ी का कोई जगह नहीं है...सब कुछ ठीक है मिलकर के विकसित भारत विकसित बिहार के संकल्प को प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने का संकल्पित है सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ाएंगे... राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर हमला करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि. सच्चाई है बिहार के बर्बादी का सबसे बड़ा कारण राजद कांग्रेस कल्चर रहा हैं कांग्रेस के कल्चर में आप देख ले एक व्यक्ति का एक अधिकार रहता है कोई दूसरा नेता पैदा नहीं होता समाज में बहुत सारे पढ़े लिखे और अच्छे लोग हैं इनका स्वभाव है कि कोई आगे नहीं बढ़े... राजद कांग्रेस का वही स्थिति है दोनों पार्टी लोकतंत्र के लिए खतरा है परिवारवादी वंशवादी भौकाल बनाकर करोड़ों रुपए इन दोनों के कार्यक्रम पर खर्च होता है सिर्फ इनकी पर्सनैलिटी बढ़ाने के लिए इस कांग्रेस को इस बार बिहार मुक्त कर देगा जो जमीन पर काम करेगा बिहार के लोग चंद्रगुप्त को चुनकर लाएगा..... यह नेता नहीं अभिनेता हैं तो पूरी दुनिया बदल जाती है यह दोनों अभिनेता के रोल में है भीड़ जुटाने से व्यवस्था नहीं बदलता है अगर भीड़ जुटता है तो लोकसभा में क्यों खत्म हो गया इनके पिताजी क्यों खत्म हो गया... इनकी भाषा ने बिहारी को शर्मसार किया है..... Iv: विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार...
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 19, 2025 09:19:09
Hapur, Uttar Pradesh:ये उत्तर प्रदेश है. यहां न अपराध को जगह है और न ही अपराधियों को. अगर किसी भी बहिन-बेटी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की.. तो उसका इंतजार अगले चौराहे पर यमराज करते हुए मिलेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यह संदेश कई बार सार्वजनिक मंचों से शौहदों और उन मनचलों को दे चुके हैं. जो बहिन-बेटियों के साथ न सिर्फ किसी तरह की अनहोनी वारदात करने की कोशिश करते हैं, बल्कि अराजकता फैलाने का काम भी करते हैं. लेकिन बावजूद इसके हापुड़ के चार उन मनचले युवकों ने सीएम योगी के इस संदेश को लगता है सही ढ़ंग से नहीं सुना था और इतनी हिमाकत कर बैठे कि मेरठ से हापुड़ अपने भाई के साथ जा रही एक युवती से चलती बाइक पर छेड़छाड़ कर दी. बस फिर क्या था, भाई ने इसकी शिकायत योगी की पुलिस से की और तुरंत एक्शन में आई पुलिस उन शौहदों को बिल में से ढूंढकर पकड़ लाई. पुलिस की गिरफ्त में आते ही शौहदे योगी के कायदे और कानून के पाठ को तुरंत ही समझ गये और लंगड़ाते हुए जेल जाते समय कहने लगे.. कि साहब! आगे से फिर कभी गलती नहीं होगी... सारी बहिनें हमारी बहिनें हैं...! दरअसल, मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव बिजौली में रहने वाले 20 वर्षीय रोहित की बहिन से बाइक और एक्टिवा सवार शौहदों ने उस समय छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, जब रोहित मेरठ से हापुड़ अपनी बहिन को बाइक से लेकर बड़ी बहिन के घर जा रहा था. जैसे ही रोहित की बाइक हापुड़ में असौड़ा पैठ के पास पहुंची, तभी एक केटीएम बाइक और एक्टिवा पर सवार चार युवक उनके पीछे लग गये. इन बाइक सवार मनचलों ने रोहित की बहिन से न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि उसको चलती बाइक से खींचने की भी कोशिश की. बहिन से छेड़छाड़ का विरोध जब भाई ने किया, तो उक्त मनचलों ने रोहित की पिटाई भी कर दी. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जैसे ही मौके पर इकठ्ठा होना शुरू हुए, तभी यह मनचले भाग निकले. रोहित ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया. पुलिस रोहित और उसकी बहिन को सुरक्षा के साथ थाने ले गई, जहां रोहित ने उन मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत दी. रोहित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार हुए उन अज्ञात मनचलों को 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया, जो रात में बाइकों पर सवार होकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने अपने नाम हर्षित पुत्र राजेश निवासी रामगंज, रेलवे रोड़, देव कुमार पुत्र राजवीर निवासी निवासी हरिद्वारी नगर, दीपांशु पुत्र बलवंत आदर्श नगर, हापुड़ बताए. इन मनचलों को देखकर लग रहा है कि यहां थाने में इनकी खातिरदारी भी खाकी ने ठीक-ठाक तरह से की और सीएम योगी का वो मंत्र भी इन्हें अच्छी तरह से समझा दिया, कि अगर बहिन-बेटियों से छेड़छाड़ की, तो बख्शा नहीं जाएगा. तभी यह शौहदे जेल जाने से पहले अपने पैरों पर ठीक से चल भी नहीं पा रहे और हाथ जोड़ते हुए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आगे से वह फिर कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे. सारी बहिनें हमारी बहिनें हैं...! वहीं, इस घटना को लेकर एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि देर रात एक युवती से बाइक सवार युवकों ने अभद्रता करने की कोशिश की थी, जिनमें से पुलिस ने तीन युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है, एक अन्य युवक की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बाइट- रोहित, पीड़ित युवक बाइट- ज्ञानंजय सिंह, एसपी हापुड़
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 19, 2025 09:18:59
Etah, Uttar Pradesh:एटा बिग ब्रेकिंग... Twitter I'D - HarshDwivedi_82 एटा मेडिकल कॉलेज कैंपस में MBBS के सीनियर छात्रों के गुट ने 3rd ईयर के जूनियर छात्र के साथ जमकर की मारपीट, MBBS के 3rd ईयर के पीड़ित छात्र निशांत कुमार ने सीनियर बिंग 4th ईयर के छात्रों गौतम क्षत्रिय,आदित्य राजपूत और आयकल गंगवार पर मारपीट का लगाया आरोप, MBBS के जूनियर विंग के छात्र को सीनियर विंग के छात्रों ने हॉस्टल के सामने की जमकर मारपीट, वही इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, घायल छात्र का एटा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार जारी, मारहरा रोड स्थित एटा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के 2 गुटों में पहले से चला आ रहा है विवाद, पीड़ित छात्र निशांत ने आरोपी छात्रों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, वहीं एटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह ने आरोपियों को हॉस्टल से किया निष्काशित, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का पूरा मामला। बाइट - डॉ. बलवीर सिंह (प्रिंसिपल एटा मेडिकल कॉलेज) रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 19, 2025 09:18:47
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 19, 2025 09:18:36
Noida, Uttar Pradesh:REPORTER- AATMJA- महुआ विधानसभा- महुआ विधानसभा का राजनीतिक इतिहास हमेशा दिलचस्प रहा है। 2020 के चुनाव में यहाँ RJD के मुकेश कुमार रोशन ने जीत दर्ज की थी, और उन्होंने JDU की आशमा परवीन को लगभग 13,687 वोटों से हराया था। इस बार महुआ सीट तेजप्रताप यादव की वजह से ज़्यादा चर्चा में है। दरअसल, पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेजप्रताप यादव के महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच जब हमने महुआ विधानसभा के लोगों से बातचीत की, तो काफ़ी मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आईं। कुछ लोगों का कहना था कि अब किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहिए, महुआ से AIMIM का उम्मीदवार जीत सकता है या फिर कोई निर्दलीय उम्मीदवार। उनका तर्क था कि यहाँ के मौजूदा विधायक ने काम नहीं किया है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि विधायक मुकेश रोशन ने काम किया है। साथ ही कुछ लोग यह भी कहते नज़र आए कि विधायक ने भले ही काम नहीं किया, फिर भी वे राजद को ही वोट देंगे। कुछ लोगों का यह भी कहना था कि इस बार के चुनाव में यहाँ से जेडीयू का उम्मीदवार मज़बूती से चुनाव लड़ेगा। आपको बता दें कि कई लोगों ने यह भी कहा कि तेजप्रताप यादव यहाँ से पहले चुनाव जीत चुके हैं और इस समय चर्चा चल रही है कि वह फिर से इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बिना किसी कड़ी टक्कर के तेजप्रताप यादव इस सीट को जीत सकते हैं। वर्तमान विधायक: मुकेश कुमार रोशन (RJD) Vote: 62,580 मुख्य प्रतिद्वंदी: आशमा परवीन (JDU) Vote : 48,893 मतों का अंतर: करीब 13,687
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 19, 2025 09:18:29
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 09:18:03
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 19, 2025 09:16:47
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोर्ट परिसर से रैली के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे। कहा रैली धरने के रूप में बदल गई। अधिवक्ता अब अगले करीब 48 घंटे तक लगातार वही धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस धरने में भाजपा, कांग्रेस, माकपा सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। तो वहीं कई समाज और सामाजिक संगठन के भी प्रतिनिधि धरने पर वकीलों के साथ धरने बैठे। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियो ने बेंच की मांग को लेकर पूरा समर्थन दिया हे। बाईट- महावीर प्रसाद शर्मा, महासचिव, बार एसोसिएशन
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 19, 2025 09:15:53
Almora, Uttarakhand: Devendra Singh Almora Anchor - अल्मोड़ा जिले में नशे की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सल्ट और भतरौजखान थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करीब 14 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट - देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top