Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210425

Mahoba - पुलिस टीम ने वांछित युवक को किया गिरफ्तार

Jan 18, 2025 03:09:26
Kharela, Uttar Pradesh

प्रभारी निरीक्षक थाना खरेला सत्यपाल सिंह द्वारा गठित की गई उप निरीक्षक राम अभिलाष यादव व हमराह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना खरेला में पंजीकृत मुकदमा एससी- एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त दान सिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम चंदौली थाना खरेला को थाना क्षेत्र ग्राम चंदौली से गिरफ्तार किया ,आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 23, 2025 06:39:47
Parsa Jungle, Uttar Pradesh:मजार अब्दुल गनी शाह बाबा और कब्रिस्तान का मामला, दस्तावेज में हेरफेर कर बनाया गया कब्रिस्तान और मजार-ASDM कोर्ट, दस्तावेज से छेड़छाड़ और कूटरचित किया गया है, 1992 के आदेश को निरस्त किया ASDM कोर्ट ने, मजार और कब्रिस्तान अवैध कब्जा कर सरकारी भूमि पर बनाया गया है, DM ने CEO उ.प्र. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को संशोधन के लिए लिखा पत्र, 16.06.92 का आदेश गाटा सख्या 1647/2 रकबा 0.124 मजार कब्रिस्तान निरस्त किया जाता है, मजार और कब्रिस्तान अवैध है सरकारी बंजर भूमि पर बना है-BJP विधायक, BJP विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने मजार और कब्रिस्तान पर बुलडोजर एक्शन की बात कही, ASDM कोर्ट ने तहसीलदार को लापरवाह सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश,
50
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 23, 2025 06:35:58
35
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 23, 2025 06:35:44
Bhilwara, Rajasthan:रायला रायला में युवाओं ने किसान केसरी रामलाल जाट को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण बन्ने पर की आतिशबाजी रायला क्षेत्र में ईरांस चोराये परउत्साह का माहौल तब देखने को मिला जब युवाओं ने किसान केसरी एवं पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट को कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) बनाए जाने पर जोरदार आतिशबाजी कि गई। युवाओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया और जोरदार “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद”, “किसान केसरी ज़िंदाबाद” के नारे लगाए। इस मौके पर रतन लाल जाट, सांवर जाट, महेंद्र जाट, देवकरण जाट, गोपाल कुमावत , राजेंद्र रणवा , ओम प्रकाश जाट , शांतिलाल माली , प्रभु लाल , टीकमचंद , मुकेश जांगिड़ , सुरेश गुर्जर , मोनू माली , गोपाल टेलर ,गणेश जाट सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
70
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 23, 2025 06:35:25
Bagheri Kalan, Rajasthan:राजस्थान में प्रदूषण बढ़ते आंकड़े से एक बार फिर चिंता गहरा दी है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर के रूप में भिवाड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार सुबह भिवाड़ी का प्रदूषण स्तर खतरनाक सीमा पार करते हुए 362 के आंकड़े तक पहुंच गया, जो सामान्य आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है। यह स्थिति न केवल प्रशासन की तैयारियों और दावों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को भी गंभीर जोखिम में डाल रही है। शहर में खुले में जल रहे कचरे के बड़े-बड़े ढेर स्थिति को और भयावह बना रहे हैं। जिसका सीधा असर वायु गुणवत्ता पर पड़ रहा है। एयर पोल्यूशन ने शहर की हवा को इतना खराब बना दिया है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। प्रशासन की ओर से ग्रेप-3 के तहत लागू की जाने वाली रोकथाम की कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएँ प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पा रही हैं। निर्माण गतिविधियों पर रोक, वाहनों की जांच, कचरा जलाने पर प्रतिबंध और प्रदूषणकारी इकाइयों की निगरानी ये सभी महत्वपूर्ण कदम कागज़ों में तो हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्थिति बिखरी हुई नज़र आती है। इसके चलते प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास सटीक परिणाम नहीं दे पा रहे हैं। भिवाड़ी में दमा, सांस की तकलीफ, एलर्जी, आंखों में जलन और दिल से जुड़ी बीमारियों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
16
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 23, 2025 06:35:06
Bhilwara, Rajasthan:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो दवा कार्यक्रम का किया शुभारम्भ। उप जिला चिकित्सालय जहाजपुर बूथ पर विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा नन्हे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभ आरम्भ किया गया। विधायक ने देश से पोलियो उन्मूलन पर इस अभियान की आवश्यकता पर जानकारी दी। कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथ मीणा ने बताया कि देश से पोलियो उन्मूलन किया जा चुका है, परन्तु हमारे पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के केस मिल रहे है इसलिए इस अभियान को अभी जारी रखा जा रहा है, जिसकी टैग लाइन एक भी बच्चा छूटा पोलियो चक्र टूटा भी ये दर्शाती है कि देश में कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित ना रहे। इस दौरान बीपीएम रामजस मीणा, चिकित्सालय स्टाफ और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नईम अख्तर ने दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत बर करार पर जोर देते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
39
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 23, 2025 06:34:53
Noida, Uttar Pradesh:2027 के विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर से प्रदेश में डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा गरमाने लगा है भाजपा इस मुद्दे को लेकर जहां कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है वहीं कांग्रेस पार्टी भी मुंहतोड़ जवाब देने का दावा कर रही है। पेश है एक रिपोर्ट 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले जिस तरह से डेमोग्राफी चेंज को लेकर कांग्रेस पार्टी सवाल उठा रही है कि प्रदेश में काफी समय से भाजपा की सरकार है आखिर डेमोक्राफी चेंज कैसे हो रहा है डेमोग्राफी चेंज की समस्या को दूर करने के लिए अगर 2027 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो इसे बेहतर किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि डेमोग्राफी चेंज को लेकर सरकार गंभीर नहीं है कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर डेमोग्राफी चेंज को लेकर ठोस कदम उठाया जाएगा। डेमोग्राफी के मसले पर कांग्रेस पार्टी बीजेपी को घेरने का काम कररही है । गणेश गोत्याल प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुंवर जपेंद्र का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है देश में लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही है तब डेमोग्राफी चेंज हुआ आखिर किसकी वजह से हुआ है डेमोग्राफी चेंज अगर हो रहा है तो उसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। अब भाजपा सरकार स्टेमोग्राफी चेंज दुरुस्त करने का काम कर रही है तो कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं हो रहा है । कुंवर जपेंद्र प्रदेश प्रवक्ताभाजपा फिलहाल जिस तरह से डेमोग्राफी चेंज को लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है ऐसे में आने वाले दिनों में कई बड़े एक्शन देखने को मिल सकते हैं मगर डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा होने वाले दिनों में और गरमा सकता है ।
54
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 23, 2025 06:34:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर vishnuमुख्यमंत्री ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ। मुख्यमंत्री आवास पर दवा पिलाकर की अभियान की शुरुआत। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दवा। अभियान में जन्म से पांच वर्ष तक बच्चों को पिलाई जाएगी नि:शुल्क दवा। मुख्यमंत्री ने दो बूंद जिंदगी की पोस्टर का भी विमोचन किया। भारत में 14 साल में पोलियो का एक भी नया केस सामने नहीं आया। भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है। 1 करोड़ 8 लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। प्रदेश में 58 हजार 823 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। अगले दो दिन स्वास्थ्यकार्मिक घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे। 6 हजार 741 ट्रांजिट टीमे और 8 हजार 989 मोबाइल टीम गठित की है
100
comment0
Report
Nov 23, 2025 06:34:21
100
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 23, 2025 06:34:17
Bilaspur, Chhattisgarh: बिलासपुर। शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और अवैध पार्किंग को लेकर यातायात पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गोपाल करियारे खुद सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लेते दिखे। इस दौरान अवैध पार्किंग, फुटपाथ अतिक्रमण और बेसमेंट को व्यापारिक स्थल बनाकर जनता को होने वाली परेशानियों पर कड़ा रुख अपनाया गया सड़क पर बेदर्दी से खड़ी की गई गाड़ियों, दुकान के सामने व्यापारी द्वारा पार्किंग किए जाने और ग्राहकों की गाड़ियां रोड पर लगा देने से लगातार जाम की स्थिति बन रही थी। इस समस्या को देखते हुए एएसपी गोपाल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू करा दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ऐसे वाहन नहीं खड़े किए जाएंगे जो यातायात बाधित करते हैं। जो वाहन रोड किनारे अवैध रूप से खड़े मिले, उन्हें टो कर सीधा थाने भेजा गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुकान के सामने की सड़क को निजी पार्किंग न समझें और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही लगाएं...
74
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 23, 2025 06:34:02
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम सेन्द्रि में स्थित यह सरकारी स्कूल सामान्य शासकीय विद्यालय जैसा नहीं दिखता। पहली नज़र में ही यह किसी प्रीमियम निजी स्कूल जैसा एहसास कराता है—स्वच्छ परिसर, सुव्यवस्थित कक्षाएं, आधुनिक सुविधाएं और सीखने-सिखाने का नया नजरिया। लेकिन इस स्कूल की असली पहचान इसके रूप-रंग से नहीं, बल्कि उस अनूठे प्रयास से है जो यहां के शिक्षकों ने मिलकर शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए किया है। स्कूल में बना हुआ “मैथ्स पार्क” पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्क में गणितीय अवधारणाओं को खेल, पहेलियों, मॉडल्स और गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यहां बच्चे सिर्फ गणित पढ़ते नहीं, बल्कि उसे जीते हैं, खेलते हैं, समझते हैं और मज़े लेते हैं। जहां आम तौर पर गणित बच्चों के लिए डर का विषय माना जाता है, वहीं सेन्द्रि स्कूल में छात्र उत्साह से कहते हैं—अब गणित हमारा फेवरिट सब्जेक्ट है। हम पढ़ते ही नहीं बल्कि इससे खेलते है इस पूरे पार्क के निर्माण और अन्य विकास कार्यों में लगभग 10 लाख रुपए खर्च हुए। हैरानी की बात यह है कि यह राशि किसी सरकारी योजना से नहीं, बल्कि स्कूल के गणित शिक्षक गोकुल दास, प्राचार्य किरण मिश्रा और शिक्षक एम.डी. साहू ने अपनी जेब से जुटाई। इन तीनों ने तन-मन-धन से जुटकर वह कर दिखाया, जो अक्सर केवल बातें बनकर रह जाता है। उनका एक ही लक्ष्य था—गांव के बच्चों से गणित का डर निकालना और उन्हें बड़े सपने देखने का आत्मविश्वास देना। स्कूल में अब डिजिटल लर्निंग, स्मार्ट क्लास और प्रोजेक्ट बेस्ड पढ़ाई को प्राथमिकता दी जा रही है। अब तक 40 से अधिक बच्चे राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के इस छोटे से स्कूल का यह रिकॉर्ड आज बड़े शहरों के कई नामी स्कूलों के लिए भी प्रेरणा बन चुका है। सेन्द्रि के इस सरकारी स्कूल ने यह साबित कर दिया कि नीयत और कोशिश हो तो सीमाएं कभी आड़े नहीं आतीं। यहां के शिक्षकों की लगन और बच्चों के प्रति समर्पण ने शिक्षा को दान, सेवा और नवाचार का स्वरूप दिया है। इस स्कूल की सफलता केवल एक संस्थान की कहानी नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है— जब शिक्षक आगे बढ़ते हैं, तो पूरा समाज आगे बढ़ता है। यह स्कूल आज ग्रामीण छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय उदाहरण बन गया है।
54
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 23, 2025 06:33:47
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर ब्रेकिंग शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन पास मकान में हुआ धमाका, सुबह सुबह हुए धमाकों के साथ मकान में लगी आग, आग लगने की घटना से मचा हड़कंप, भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित बेटू श्रीवास्तव के मकान में लगी थी आग, परिजनों का कहना की सुबह पानी की रॉड में लगी आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई जिसके बाद सिलेंडर में हुआ था ब्लास्ट, आग से घर गृहस्थी का सामान और घर के सामने खड़ी कार हुई राख, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, स्टेशन के आउटर पर खड़ी थी डीज़ल पेट्रोल से भरी वैगन, सूत्र बताते हैं कि डीजल पेट्रोल चोरी कर घर में स्टॉक करते हैं कई लोग.... इस घटना में बड़ा हादसा टला,पुलिस ने जांच शुरू की जांच 6 महीने पहले भी भिटौनी रेलवे स्टेशन पर डीजल पेट्रोल की बैगन में लगी थी आग सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
46
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 23, 2025 06:33:30
26
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 23, 2025 06:33:08
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सरस और क्राफ्ट मेला लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में एक स्टाल ब्रह्मसरोवर के तट पर लगाया गया है, जिसमें राजस्थान के किशनगढ़ से आए हुए कलाकार दसवीं पास अरविंद "रंग की कलम से पेंटिंग बनाकर" लाए हैं राजस्थान के रहने वाले अरविंद। हालत यह है कि राजस्थान अपनी समृद्ध चित्रकला परंपरा के लिए जाना जाता है, जिसमें फड़ चित्रकला (जिसमें कपड़े पर देवी-देवताओं की कहानियां चित्रित की जाती है), पिछवाई चित्रकला (जो नाथद्वारा शैली की है) और लघु चित्रकला (जो मुगल प्रभाव से विकसित हुई) जैसी शैलियाँ शामिल हैं। यह कपड़े के एक लंबे टुकड़े पर स्थानीय देवी-देवताओं और नायकों की कहानियां चित्रित करती है। पिछवाई चित्रकला: यह राजस्थान की एक बहुत प्रसिद्ध कला है, जिसे नाथद्वारा शैली के नाम से भी जाना जाता है। लघु चित्रकला यह 16वीं से 19वीं शताब्दी में राजस्थान में विकसित हुई एक शैली है, जिसमें धार्मिक और पौराणिक विषयों को दर्शाया जाता है। दसवीं पास अरविंद अपने हाथो की रंग की कलम से पेंटिंग बना कर लाए हैं आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि राजस्थान के रहने वाले अरविंद जिन्होंने पढ़ाई सिर्फ दसवीं तक की है मगर अपनी रंगो की पेंटिंग कागज में ऐसा भरते हैं कि लोग उनकी तमाम पेंटिंग की ओर आकर्षित हो जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025. ब्रह्मसरोवर पर तटों पर लोक कलाकारों का जमावड़ा वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों और भारत के पारंपरिक लोक संगीत ने समां बंधा हुआ है तो वहीं लोग जमकर लुफ्त भी उठा रहे है। अपने पिता से पेंटिंग की कला सिखाने वाले दसवीं पास अरविंद ने बताया कि लगभग 30 से 35 साल पहले चावल के चावल के पेपर से बनी हुई पेंटिंग आज किस तरह अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में लोगों का अपनी ओर आकर्षित कर रही है और तस्वीरों में दिख रहे हैं कि चावल के पेपर के ऊपर किशनगढ़ के राजा की पेंटिंग बनाई हुई है। इसी के अलावा ब्रिटिश काल के समय की पोस्टकार्ड जो आज भी पेंटिंग के जरिए दिखा रहे हैं कि किस तरह से पोस्टकार्ड पर पेंटिंग क्यों हुई है और अलग-अलग पेंटिंग में रंग किस तरह से आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में लोग जमकर देखने के लिए आ रहे हैं। बाईट;- अरविंद, चित्रकार
30
comment0
Report
Advertisement
Back to top