Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबाः दो डंपर की भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल

Dec 22, 2024 16:55:44
Mahoba, Uttar Pradesh

महोबा के शाहपहाड़ी गांव में दो डंफरो में आपस में भिड़ गए। इस हादसे में एक डंपर चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया जिससे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा नाजुुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र राजबाबू के तौर पर हुई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 27, 2025 07:47:27
Chittorgarh, Rajasthan:बेगूं, चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले बेगूं नगर के बड़ोदिया महादेव संन्यास आश्रम परिसर में ब्रह्मलीन स्वामी श्री हरिहरानंद गिरी जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय संत मिथिलेश नागर के मुखारबिंद से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायं चार बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। समारोह में जिले व राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता रही। आश्रम प्रबंधन के अध्यक्ष एवं महंत धर्मानंद गिरी जी महाराज तथा पंडित मदनलाल कांटिया ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 27, 2025 07:46:45
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:लखनऊ में गमला चोरी के बाद कौशांबी में चोरी की नई वारदात में चोरों ने वन विभाग को निशाना बनाया है। यहां पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जालियां चोरी कर ली गई हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे का है, जहाँ वन विभाग द्वारा सड़क किनारे लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा के लिए लोहे की जालियां लगाई गई थीं। लेकिन अज्ञात चोरों ने इन जालियों को उखाड़कर चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात अल सुबह की है। सुबह जब लोग मौके पर पहुंचे तो पेड़ों के चारों ओर लगी सुरक्षा जालियां गायब मिलीं। इस दौरान किसी राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वन विभाग की यह लापरवाही नहीं बल्कि चोरों की बेखौफ हरकत को दर्शाती है। नेशनल हाईवे जैसी व्यस्त सड़क पर इस तरह से लोहे की जालियों की चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। मामले की जानकारी वन विभाग और सैनी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल सवाल यही है कि जब नेशनल हाईवे पर लगे पेड़ भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की संपत्ति कितनी सुरक्षित है।
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Dec 27, 2025 07:46:05
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर कुंडा के राजभवन पहुँचा ₹1.5 करोड़ का 'विजयराज' घोड़ा जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' को महाराष्ट्र के मित्र ने भेंट किया बेशकीमती मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा。 सोशल मीडिया पर जनसत्ता दल के पेज पर जारी किया गया वीडियो और पिक । महाराष्ट्र से प्रतापगढ़ पहुँचे 'विजयराज' का राजसी परंपरा के साथ हुआ भव्य स्वागत और पूजन। केवल शारीरिक बनावट ही नहीं, बल्कि तीन पीढ़ियों के रिकॉर्ड और डीएनए टेस्ट के साथ जारी हुआ है इस खास घोड़े का पासपोर्ट。 अपनी विशेष मजबूती और राजसी चमक के लिए सुर्खियों में बना हुआ है डेढ़ करोड़ की कीमत वाला यह अनमोल घोड़ा。 लग्जरी लाइफस्टाइल और घोड़ों के शौकीन राजा भैया के अस्तबल की शान अब 'विजयराज' के आने से और भी बढ़ गई है। मामला कुंडा के बेती कोठी का。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 27, 2025 07:45:49
Noida, Uttar Pradesh:कुलदीप सेंगर को मिली ज़मानत को CBI ने किस आधार पर SC में चुनौती दी: (Imp points from petition copy.. Zee News accesses petition copy) CBI ने कहा है कि हाई कोर्ट का निष्कर्ष ग़लत है कि एक विधायक पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 5 के तहत 'पब्लिक सर्वेंट' की कैटेगरी में नहीं आता। बच्चे के यौन शोषण के मामले में संरक्षण देने वाले पॉक्सो एक्ट जैसे अहम क़ानून के मर्म को समझने में दिल्ली HC ने भूल की। कोर्ट ने इस कानून के मकसद और भावना को ध्यान में नहीं रखा। CBI के मुताबिक POCSO एक्ट के सेक्शन 5(सी) को ठीक से और समग्र रूप से देखा जाए तो यह बात साफ हो जाती है कि इसमें पब्लिक सर्वेंट का मतलब हर उस शख्स से है, जो अपनी शक्ति, पद, अधिकार या हैसियत (चाहे वह राजनीतिक हो या किसी और तरह की) उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। विधायक (अपराध के वक्त कुलदीप सेंगर का पद) भी संवैधानिक है। इस पद के साथ जहां शक्ति हासिल है, वही जनता का विश्वास भी जुड़ा है। समाज और राज्य के प्रति इस पद की अपनी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में POCSO एक्ट के तहत सेंगर को 'पब्लिक सर्वेंट' न मानना ग़लत है। यदि सेंगर को रिहा किया जाता है तो यह पीड़ित की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा होगा। सेंगर बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है, जिसके पास धन और बाहुबल है। ज़मानत मिलने की सूरत में वह अब भी पीड़ित और उसके परिवार को नुकसान पहुँचा सकता। बच्चों के साथ यौन शोषण जैसे गम्भीर अपराध में सिर्फ जेल में लंबा वक्त गुजराने के चलते कोई ज़मानत का हक़दार नहीं हो जाता। उम्रकैद की सज़ा पाए शख्स की सज़ा निलंबित करने का फैसला तभी दिया जा सकता है, जब कोर्ट पहली नज़र में इस तथ्य को लेकर सन्तुष्ट हो कि आरोपी का उस केस में दोष ही नहीं बनता। कोर्ट ने कुलदीप सेंगर के आपराधिक इतिहास और इस फैसले के चलते लोगों के न्यायिक व्यवस्था में भरोसे पर पड़ने वाले असर को नज़रंदाज़ किया।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 27, 2025 07:45:36
Sri Ganganagar, Rajasthan:एकर जैतसर के 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति गबन मामले को लेकर खाताधारकों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा। 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति 3 जीबी मिनी बैंक में 1 वर्ष पूर्व हुए गबन मामले को लेकर एक बार पुनः खाताधारकों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा। वही खाताधारकों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर खाताधारकों की मिनी बैंक से दिलवाने की मांग की। खाताधारक सौरभ मोंगा ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति में 8 करोड़ 97 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया था। खाताधारकों ने इस दौरान 90 दिन धरना दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के समक्ष लगाया था। प्रशासन ने उस समय 50% राशि जून माह में और अन्य 50% राशि दिसंबर माह में देने का आश्वासन दिया था। लेकिन खाताधारकों को अभी तक 6,50 प्रतिशत राशि भी मिल पाई है। साढे 93% राशि की मांग को लेकर खाताधारक एक बार पुनः दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा जैतसर के समक्ष धरने पर बैठे हैं। खाताधारकों ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा और राज्य बजट से पूर्व खाताधारकों की राशि दिलवाने की मांग की।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 27, 2025 07:45:23
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 27, 2025 07:45:15
Sikar, Rajasthan:लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने दो साल से फरार सोना तस्करी के मामले में 20 हजार रुपए का इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि 10 नवंबर 2023 को भगवाना राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा महिपाल जो सऊदी अरब में मजदूरी करता था हाल ही में भारत आया हुआ था। 9-10 नवंबर 2023 की रात को लक्ष्मणगढ़ से वापस लौटते समय मानसी पावर हाउस से पहले तीन गाड़ियों में आए करीब 10-15 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया आरोपी ने दिलीप और महिपाल को जबरन अपनी गाड़ियों में डाल लिया और उनकी कार भी साथ ले ली इसके बाद उन्हें फतेहपुर बीहड़ के सुनसान जगह पर ले जाकर महिपाल के साथ मारपीट की जिसमें महिपाल के गंभीर चोट के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिपाल की मौत हो गई। थाना अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि महिपाल का साथी शीशराम निवासी गोड़िया बड़ा को दुबई से भारत आते समय तस्करों द्वारा सोना देकर भेजा गया था भारत पहुंचने के बाद शीशराम गायब हो गया। इस मामले में 11 जनों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में करीब 2 साल से फरार चल रहे निजामुद्दीन उर्फ निजाम निवासी नागौर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 27, 2025 07:40:45
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 27.12.2025 जो फसेगा वही पिटेगा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में किसान नेता राकेश टिकैत ने तिलकधारियों को खुली धमकी देते हुए कहा है कि नाम हिंदू संगठन का ले रहे हैं और अटल चौक पर जाकर मीट खा रहे हैं। एक दिन इनका सुताई अभियान चलेगा जिसके चलते जोनसा भी वहां मीट खा रहा है तिलक लगाकर जो फंस जाएगा वहीं पिटेगा। ये लोग मीट खाकर बीजेपी का नाम बदनाम कर रहे हैं, बीजेपी का आदमी तो मीट खाता नहीं। दरअसल शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदूषण को लेकर फैक्ट्री मालिक और किसानों के बीच में एक वार्ता का आयोजन किया गया था इस दौरान कुछ मीडिया वालों ने जब किसान नेता राकेश टिकैत से नगर के मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर अटल चौक रखने का सवाल किया तो राकेश टिकैत ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि मीनाक्षी कौन था किसी ने नहीं देखा अटल बिहारी वाजपेई को सब जानते हैं वह प्रधानमंत्री रहे हैं। इसी दौरान राकेश टिकैत ने तिलकधारियों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहां कि जिस अटल चौक की बात हो रही है वहां जाकर कुछ लोग नाम हिंदू संगठन का लेते हैं और मीट खाते हैं इनके लिए अब एक दिन सुताई अभियान चलेगा, जोनसा भी तिलक लगाकर वहां मीट खाते फंस जाएगा वही पिटेगा। राकेश टिकैग ने कहा कि मीनाक्षी कौन था। किसी ने मीनाक्षी देखा है कोई , अटल बिहारी वाजपेई को जानते हैं। प्रधानमंत्री रहे हैं। यहां से रख देने दो नाम में क्या दिक्कत हो गई। लेकिन अब यह नहीं होगा। नाम हिंदू ले रहे संगठन का और अटल चौक पर जाकर मीट खा रहे। एक आध दिन में इनका सुताई अभियान भी चलेगा। जोनसा वहां मीट खा रहा। लगा रहा तिलक और वहां पर मीट खा रहा। जो फस जायेगा। वह पीटेगा ही पीटेगा। नाम बीजेपी का बदनाम कर रहे। मीट खा रहे हैं। वहां पर बीजेपी का आदमी तो मीट खाता नहीं। यह तो वहां उस दिन हमारा पूरा विरोध कर रहे थे। हिंदू संगठन के लोग यह ऐसा इलाज करेंगे। अभी उनके चर्च का कल प्रोग्राम था। विदेशों में क्या छवि खराब हो रही। मुसलमान अपने खिलाफ कर दिये।ईसाइ अपने खिलाफ कर दिये। चर्च को आप जला रहे। बाहर जो यूरोप कंट्री थी। हमारे सारी उसमें जो हमारे यहां के भारत के लोग रहते थे। उनकी स्थिति आज क्या है। पड़ोसी देशों से हमारी क्या स्थिति हैं। सबसे बिगाड़ रहे। इन्हें जो हिंदू संगठन और जो हाल बबाल कर रहे। इनका तो वहां पर गिरजाघर में नवाज पड़ रहा। और ये यहां गिरजाघर को जला रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top