Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210425

महोबाः खरेला कस्बा में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से बिल जमा करने का किया अनुरोध

Dec 31, 2024 16:39:38
Kharela, Uttar Pradesh

खरेला कस्बा में आज विद्युत विभाग के कर्मचारीओ ने बकाया बिल वालों के लिए अलाउंस करवा कर जानकारी दी कि जिन लोगों के बिजली का बिल बकाया है। उनसे अनुरोध है कि बिल जमा कर दें।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Nov 25, 2025 08:41:17
Ajmer, Rajasthan:लामाना के जंगलों में पीर बाबा की मजार पर अवसादग्रस्त युवक ने फंदे में ढूंढ़ा चैन, मांगलियावास पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू। पीसांगन उपखंड अंतर्गत मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना स्थित जंगल में बनी पीर बाबा की मजार पर गांव निवासी अवसादग्रस्त युवक ने चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीसांगन मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। जहां पर पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। थानाधिकारी दिनेश चौधरी के मुताबिक उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लामाना में मुख्य सड़क से करीब 4-5 सौ मीटर दूर जंगल में स्थित पीर बाबा की मजार परिसर में गांव निवासी 24 वर्षीय युवक कालूसिंह पुत्र सोहनसिंह उर्फ ढगलूसिंह रावत का शव लटका हुआ है। थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि मामले की सूचना पर उन्होंने हैड कांस्टेबल रामलाल कासनिया, बिट कांस्टेबल मुकेश गौरा, संजय डांगा व मुकेश ओलन को मौके पर भिजवाया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर मृतक के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए पीसांगन मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि मोर्चरी में मृतक कालूसिंह रावत के पिता सोहनसिंह ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र लामाना स्थित फैक्ट्री में रात 9 बजे रोजाना की भांति ड्यूटी पर गया था। जो सवेरे घर नही लौटा। इस पर उन्होंने अपने पुत्र कालूसिंह की तलाश शुरू की इसी दौरान उन्हें अपने पुत्र के पीरबाबा की मजार परिसर में चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। पीड़ित पिता ने बताया कि उसके पुत्र का ससुराल केसरपुरा में है औऱ उसका 6 माह पूर्व ही गौना हुआ था।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Nov 25, 2025 08:40:27
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा में today लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के भाजपा विधायक राज सिंह उपस्थित रहे। स्कूली छात्रों, भाजपा नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने शहर में एकता का संदेश देते हुए रैली निकाली। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और सरदार पटेल के विचारों को याद किया गया। बाइट - राज सिंह, मुख्य अतिथि “सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे देश में एकता का यह अभियान चलाया जा रहा है। हम सब एकजुट होकर यह संकल्प ले रहे हैं कि देश एक है, और नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।”
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 25, 2025 08:38:29
Pakur, Jharkhand:एकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है... पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है...पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 12 मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है...एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले का खुलासा किया...गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के आसनदीपा निवासी रमजान अंसारी, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जमुगाड़िया निवासी अब्दुल सुभान और लतीफ अंसारी के रूप में हुई है...इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर नगर क्षेत्र , लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्रों से कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं... एसपी निधि द्विवेदी ने बताया की पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं... साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है...एसपी ने बताया कि बीते 7 नवंबर 2025 को शहर के अन्नपूर्णा कॉलोनी से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी...मोटरसाइकिल मालिक अमित कुमार ने इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराई थी...इसके अलावा, जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं...इन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था...टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर जांच की...पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया...इनकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के आसनदीपा निवासी रमजान अंसारी, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जमुगाड़िया निवासी अब्दुल सुभान और लतीफ अंसारी के रूप में हुई है...इनकी निशानदेही पर नगर क्षेत्र , लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्रों से कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं...एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रमजान अंसारी का अपराधीक इतिहास रहा है...उसके खिलाफ महेशपुर पाकुड़ नगर थाना और पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना में भी मामले दर्ज हैं...इसी तरह, लतीफ अंसारी का भी आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ नगर थाना में एक मामला दर्ज है...पुलिस तीनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे और जानकारी मिलने की उम्मीद है...एसपी ने जोर देकर कहा कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया है...
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 25, 2025 08:35:38
Pratapgarh, Rajasthan:जिले में रबी मौसम की बुवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन सहकारी समितियाँ और लेम्प्स में खाद की आपूर्ति न होने से किसान भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। खेत तैयार हैं, बुवाई जारी है, परंतु खाद की किल्लत के कारण किसान मजबूरी में निजी दुकानों से महंगे दामों पर उर्वरक खरीदने को विवश हैं। लगातार जारी कमी ने धरियावद क्षेत्र में किसानों का सब्र तोड़ दिया है और उन्होंने प्रशासन के सामने जोरदार विरोध दर्ज कराया। धरियावद तहसील क्षेत्र में विगत कई दिनों से खाद की कमी से परेशान किसानों का गुस्सा सोमवार को उपखंड कार्यालय पर फूट पड़ा है। सैकड़ों किसान और काश्तकार कार्यालय परिसर में एकत्र हुए और खाद की किल्लत तथा कालाबाजारी के विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल खाद उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। किसानों का कहना था कि रबी सीजन के बीच खेतों में खाद डालना अत्यंत आवश्यक है, लेकिन सरकारी समितियों में उर्वरक उपलब्ध नहीं होने से उन्हें निजी दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल रहे हैं और खाद बैग के साथ अन्य उत्पाद जबरन थमाकर अतिरिक्त पैसा ले रहे हैं, जिससे किसानों का आर्थिक बोझ और बढ़ गया है। धरियावद क्षेत्र में खाद संकट ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। प्रशासन की सख्ती और निरीक्षण से कुछ हद तक राहत की उम्मीद जरूर बनी है, लेकिन जब तक समितियों में पर्याप्त सप्लाई नहीं पहुंचती, तब तक किसानों की परेशानियां दूर होती नजर नहीं आतीं।
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Nov 25, 2025 08:35:19
Ratnagiri, Maharashtra:चिपळूण नगर परिषद निवडणुकीवरून शिवसेनेच्या दोन नेत्यांमध्येच कोल्ड वॉर...भास्कर जाधव विरुद्ध विनायक राऊत यांच्यातलं शीत युद्ध सुरूच नगराध्यक्ष पदाच्या काळात भ्रष्टाचाऱ्याच्या तक्रारी करणारे एक-done नव्हे तर तब्बल 165 तक्रारी अर्ज झालेले नगराध्यक्ष राज्यात केवळ चिपळूण मध्येच झाला..... असा नगराध्यक्ष पुन्हा नको... म्हणून आपण मैदानात : विनायक राऊत भाजप आणि एकनाथ शिंदे यांच्या शिवसेनेच्या नगराध्यक्ष पदाच्या उमेदवारावर टीका टाळत उबाठा गटाचे सचिव विनायक राऊत यांची भास्कर जाधव यांनी पाठिंबा जाहीर केलेल्या राष्ट्रवादी काँग्रेसच्या शरद पवार गटाचे नगराध्यक्ष पदाचे उमेदवार रमेश कदम यांच्यावर टीका. स्वतंत्र लढत असताना उद्धव गटाचे सचिव विनायक राऊत यांची महाविकास आघाडी मधील राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे शरद पवार गटाचे उमेदवार रमेश कदम यांच्यावर टीका. इतरांच्या पालख्या किती दिवस वहायच्या? हा स्थानिक कार्यकर्त्याचा प्रश्न असल्यामुळे स्वतंत्र निवडणूक लढवण्याचा वरिष्ठ स्तरावरून निर्णय. स्थानिक नेते भास्कर जाधव यांच्या नाराजी नाट्य नंतर विनायक राऊत यांचे चिपळूण मध्ये आक्रमक भाषण. रमेश कदम यांच्या नगराध्यक्ष पदाच्या काळात सर्वाधिक तkrari अर्ज भास्कर जाधव यांच्याकडूनच झाले होते... त्याचा दाखला देत विनायक राऊत यांच्याc ने भास्कर जाधव यांचे नाव न घेता रमेश कदम यांच्यावर टीका. निवडणूक काळात शिवसेनेच्या दोन नेत्यांमध्ये जिंकल्यामुळे चिपळूण मधील उद्धव गटात संभ्रमाचे वातावरण. चिपळूण शहरात असूनही भास्कर जाधव यांचा शिवसेनेच्या प्रचार बैठका टाळल्या मुळे वाद चिघळण्याची शक्यता बाईट- भास्कर जाधव, आमदार बाईट- विनायक राऊत, माजी खासदार लोकेशन : चिपळूण
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 25, 2025 08:34:11
Noida, Uttar Pradesh:गौतमबुद्ध नगर-- गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियो के खिलाफ सख्त एक्शन जारी 01 जनवरी 2023 से 24 नवंबर 2025 तक गुण्डा एक्ट में 568 अपराधियों को पुलिस ने जिला बदर किया साथ ही 265 की थाना हाजिरी सुनिश्चित की अपराधियो आर्थिक कमर भी पुलिस कमिश्नरेट ने तोड़ी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 65 मामलों में कुल ₹3 अरब 33 करोड़ 84 लाख 79 हजार 465 की अवैध संपत्ति जब्त की साल 2023 में 280 जिला बदर, 30 थाना हाजिरी और गैंगस्टर एक्ट में ₹81.87 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई साल 2024 में 133 जिला बदर, 146 थाना हाजिरी, गैंगस्टर एक्ट में ₹1 अरब 32 करोड़ 39 लाख की कार्रवाई की गई वही साल 2025 में 155 जिला बदर, 89 थाना हाजिरी; गैंगस्टर एक्ट में ₹1 अरब 19 करोड़ 57 लाख की संपत्ति जब्त की गई पुलिस ने जिला बदर, थाना हाजिरी और अवैध संपत्तियों की कुर्की के जरिए माफियाओं और संगठित अपराधियों पर कसा शिकंजा पुलिस बोली कार्रवाई का मकसद जिले में सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना पुलिस बोली अपराध पर अंकुश के लिए सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 25, 2025 08:33:34
Saharanpur, Uttar Pradesh:डिटेंशन सेंटर विवाद व मौलाना अरशद मदनी के बयान पर देवबंदी आलिम कारी इशहाक गौरा की संयत लेकिन साफगोई भरी प्रतिक्रिया। देश में डिटेंशन सेंटर्स बनाने के सरकारी ऐलान और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम समाज में जारी बेचैनी के बीच जमीअत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इसे “मुसलमानों को निशाना बनाने की सुनियोजित साजिश” करार दिया था। अब इस बयान पर देवबंद के मशहूर आलिम-ए-दीन और धर्मगुरु हजरत कारी इशहाक गौरा ने अपनी राय रखी है। कारी इशहाक गौरा ने कहा “हुकूमत है, हुकूमत कुछ भी फैसला ले सकती है। डिटेंशन सेंटर बनाने का जो ऐलान हुआ है, वो कहीं न कहीं मुल्क की सुरक्षा के मद्देनजर ही होगा। हम मजहबी लोग हैं, दीन से वास्ता रखते हैं, सियासी मसलों पर हमारी राय से बेहतर जवाब कोई अच्छा सियासतदान ही दे सकता है।” मौलाना अरशद मदनी के बयान पर पूछे गए सवाल पर कारी साहब ने बेहद अदब और एहतराम के साथ जवाब दिया, “हजरत मौलाना अरशद मदनी साहब दामत बरकातुहुम हमारे उस्ताद हैं। बहुत बुजुर्ग, दुनिया उन्हें मानती है। ता-उम्र मुल्क की खिदमत की है। जो कुछ भी उन्होंने कहा, मौजूदा हालात को गौर से देख-परख कर और सोच-समझकर कहा होगा। उनकी बातें यूँ ही नहीं होतीं, बहुत गहराई और वजन रखती हैं। उनकी नसीहत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।” उन्होंने सरकार से अपील की, “मुसलमानों की बातों पर गौर करना चाहिए। मुसलमान इस मुल्क में सिर्फ मोहब्बत, अमन-चैन और अपना हक चाहता है। उसके हकूक पूरे किए जाएं। उसके विकास पर ध्यान दिया जाए। कोई लीडर मुसलमानों की तरक्की की बात नहीं कर रहा। उन्हें दबाने की कोशिश न हो।” मौजूदा सियासी माहौल पर टिप्पणी करते हुए कारी साहब ने कहा, “एक तरफ कुछ लोग बाबर को खत्म करने की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ कुछ लोग बाबर को जिंदा करने पर राजनीति कर रहे हैं। दोनों तरफ सिर्फ सियासत है। मुसलमान इससे न खुश है, न नाखुश। उसे तो बस अपने हक और तरक्की चाहिए।” यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब देश के कई हिस्सों में डिटेंशन सेंटर्स, CAA-NRC और घुसपैठियों के मसले पर तीखी बहस चल रही है। मौलाना अरशद मदनी ने पिछले दिनों इसे मुसलमानों के खिलाफ बड़ी साजिश बताया था, जबकि कई मुस्लिम संगठन सड़कों पर हैं। देवबंदी परंपरा के वरिष्ठ आलिम कारी इशहाक गौरा का यह बयान जहां सरकार के फैसले को सुरक्षा से जोड़कर संयम बरतता है, वहीं मौलाना मदनी के बयान का पूरा सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज के हक और तरक्की की मजबूत पैरवी भी करता है। Byte :-- कारी इशहाक गौरा, देवबंदी आलिम, मुस्लिम धर्मगुरु
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 25, 2025 08:31:52
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मानगो से पारडीह जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद करने के खिलाफ पश्चिम के विधायक सरयु राय के समर्थक सड़क पर उतरकर जमकर विरोध करते हुए फ्लाईओवर निर्माण के काम को बंद कराया है पिछले दिनों जमशेदपुर के उपयुक्त कारण सत्यार्थी के द्वारा मानगो फ्लाईओवर निर्माण को लेकर मानगो से पारडीह जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद करने के आदेश दिए थे जहां अब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य राजनीतिक का शिकार होता नजर आ रहा है मुख्य मार्ग बंद करने के विरोध में पश्चिम के विधायक सरयु राय के समर्थक सड़क पर उतरकर उपायुक्त के फरमान का विरोध करते हुए निर्माण कार्य को बंद कर कर फिर से मुख्य मार्ग को शुरू करवा दिया है वहीं विरोध के संबंध में मीडिया से बात करते हुए विधायक सरयु राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने कहा कि हम फ्लाईओवर निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं मगर मानगो क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियों के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं जहां हम डिमना रोड के फ्लाईओवर निर्माण का काम को पूरा करने के बाद इस क्षेत्र का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं ताकि लोगों के समक्ष वैकल्पिक व्यवस्था खुली रहे।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 08:26:51
40
comment0
Report
Advertisement
Back to top