Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबाः पुरानी रंजिश के चलते दबंग पिता- पुत्र ने अधेड़ व्यक्ति को बेहरमी से पीटा

Dec 14, 2024 16:30:17
Mahoba, Uttar Pradesh

महोबा के भटेवर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंग पिता-पुत्र ने अधेड़ व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। 50 वर्षीय कुंवर बहादुर ने बताया कि उसे एक मुकदमे में जेल भिजवाया गया था। इसी मामले से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते दबंग पिता -पुत्र ने रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट कर दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Nov 18, 2025 04:38:34
Sri Ganganagar, Rajasthan:शहर के 11, टीके के पास स्थित फाटक 36 पर डबल बॉक्स रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है । उत्तर पश्चिम रेलवे हनुमानगढ़ मंडल की ओर से जारी निर्देशों के तहत निर्माण स्थल पर तेजी से खुदाई का काम चल रहा है । जिनके कारण फाटक को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है । तकनीकी इंजीनियर मोहम्मद आफताब ने बताया है कि 21 और 22 नवंबर की रात को 9 घंटे का रेलवे ब्लॉक स्वीकृत किया गया है इस दौरान रेल यातायात पूर्णता से बंद रहेगा । वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने गंगानगर से आने वाली रोडवेज बसों व वाहनों को भारतमाला बाईपास रोड होकर शहर में प्रवेश किया जाएगा वही विजयनगर से आने वाले वाहनों को हांडा चौक होकर 23 पीएस के पास से शहर में प्रवेश किया जाएगा
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 18, 2025 04:38:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाड़ा में देर रात एक किसान पर सियार ने हमला कर दिया। किसान खेत में सिंचाई के बाद आराम कर रहा था, तभी अचानक हुए हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बच गई। घायल किसान का उपचार चरक अस्पताल में जारी है।राकेश प्रजापत ने बताया कि उनके पिता बालू सिंह रात करीब 3 बजे अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी देकर सो रहे थे। उसी दौरान एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में किसान के मुंह और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद किसान को सियार से छुड़ाया। घटना के बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा जंगली जानवरों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है और प्रशासन से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग भी की है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 18, 2025 04:37:56
Bikaner, Rajasthan:रेत के रण में ‘अजेय वॉरियर-25’ तेज कदम, शांत रणनीति, प्रबल शक्ति और अडिग हौसले के साथ भारत और यूके का संयुक्त युद्धाभ्यास प्रारंभ राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में भारत–यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास “अजेय वॉरियर-25” का आठवाँ संस्करण शुरू हो गया है जहाँ 30 नवंबर 2025 तक चलने वाले इस 14-दिवसीय अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के कुल 240 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत और ब्रिटेन का समान प्रतिनिधित्व है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल निखिल धवन ने बताया कि भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट तथा ब्रिटिश आर्मी की ओर से पहली डिवीजन की चौथी लाइट ब्रिगेड के अंतर्गत द्वितीय बटालियन, रॉयल गोरखा राइफल्स (2 आरजीआर) के सैनिक भाग ले रहे हैं। भारतीय दल का नेतृत्व कर्नल नीरज बेनीवाल तथा ब्रिटिश दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल साइमन डाइसन कर रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम की ओर से लगभग 100 से अधिक सैनिक इस अभ्यास का हिस्सा हैं। संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत आयोजित यह अभ्यास मुख्यतः शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित है। अगले दो सप्ताह के दौरान दोनों सेनाएँ ब्रिगेड स्तर पर संयुक्त मिशन योजना, एकीकृत सामरिक अभ्यास, सिमुलेशन आधारित परिस्थितियाँ और वास्तविक आतंकवाद-रोधी परिदृश्यों पर आधारित कंपनी-स्तरीय फील्ड ट्रेनिंग से गुजरेंगी। अभ्यास का उद्देश्य व्यावहारिक अनुभवों का आदान-प्रदान, सामरिक दक्षता में वृद्धि और जटिल परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करना है। भारतीय दल ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में व्यापक पूर्व-अभ्यास तैयारी की है ताकि उच्चतम स्तर की तत्परता सुनिश्चित की जाए। 2011 में प्रारंभ हुआ यह द्विवार्षिक संयुक्त अभ्यास अब भारत और ब्रिटेन की सेनाओं के बीच सबसे महत्वपूर्ण सैन्य सहभागिताओं में से एक बन चुका है। अजेय वॉरियर-25 प्रोफेशनलिज्म, आपसी सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह अभ्यास दोनों सेनाओं को एक-दूसरे की क्षमता समझने और संयुक्त ऑपरेशनों की दक्षता को नए स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।अजेया वॉरियर हमेशा से इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने का प्रमुख मंच रहा है, लेकिन 2025 में यह अभ्यास और अधिक उन्नत स्वरूप ले रहा है। दोनों सेनाएँ हाइब्रिड युद्ध, मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस, रैपिड डिप्लॉयमेंट और इंटीग्रेटेड युद्धक रणनीतियों पर प्रशिक्षित होंगी। भारतीय सेना से वे दल भाग ले रहे हैं जो रेगिस्तान, आधुनिक युद्ध और काउंटर-टेरर ऑपरेशंस में विशेषज्ञ हैं। वहीं ब्रिटिश आर्मी से वे लाइट इन्फैंट्री यूनिट्स शामिल होंगी जो तेज प्रतिक्रिया और उच्च गतिशीलता के लिए जानी जाती हैं।संयुक्त रूप से कॉम्बाइंड इंटीग्रेटेड बैटल टीम्स तैयार कर मिशन की योजना से लेकर अंतिम कार्रवाई तक की प्रक्रियाएँ साझा की जाएँगी。
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 18, 2025 04:37:02
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक जागरूक डोगरी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी है। यह कलाकार देश के कोने-कोने सहित विदेशों में भी जम्मू कश्मीर की संस्कृति को बिखेर चुके हैं। जम्मू कश्मीर के लोक नृत्य कलाकार निशु पंडिता ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक जागरक डोगरी नृत्य की प्रस्तुति उनके द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को बारात में नहीं ले जाते थे और उनको रात जागकर कटनी होती थी। इसलिए वह अपने हिसाब से किसी ना किसी का रूप धारण करके मनोरंजन करते थे। और उसी की प्रस्तुति आज उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में दी है。
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 18, 2025 04:36:37
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू यूपी में संगठन और सरकार की बड़ी कवायद होगी शुरू हर महीने साथ बैठेंगे संगठन विधायक मंत्री और अफसर सरकार और संगठन के बीच समन्वय और जमीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया और सहज बनाई जाएगी प्रभारी मंत्री हर महीने अनिवार्य रूप से जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक करेंगे जिसमें जनप्रतिनिधि संगठन और प्रशासन तीनों के चेहरे शामिल होंगे बैठक से पहले मंत्री को संगठन की कोर कमेटी के साथ बैठक कर उसकी अपेक्षाओं और फीडबैक को भी जानना और समझना होगा सरकार और संगठन दोनों के ही उच्च स्तर से मंत्रियों को संवाद और संपर्क को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं इसमें जिला प्रशासनिक समन्वय समिति को सक्रिय किया जाना शामिल है प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता वाली समिति में लोकसभा राज्यसभा के सांसद विधायक एमएलसी जिला पंचायत अध्यक्ष महापौर जिला अध्यक्ष या महानगर अध्यक्ष शामिल है इसके अलावा पुलिस कमिश्नर या जिला कप्तान डीएम समिति का हिस्सा होंगे मंत्रियों से कहा गया है कि हफ्ते में तीन दिन विभागीय कार्य के लिए दें और बाकी दिनों में दौरे व अन्य राजनीतिक कम निपटाएं सूत्रों के अनुसार प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक के पहले संगठन की कोर कमेटी की बैठक जरूर करें इसमें संगठन के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का रहना अनिवार्य होगा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएं इसके अलावा विचार परिवार और सामाजिक क्षेत्र के दो प्रमुख सदस्यों से भी संवाद करना होगा यह विचार विमर्श प्रशासनिक बैठक की जगह से कहीं दूर किया जाएगा मंत्रीयों को कहा गया है कि प्रशासनिक संबंध में समिति की सूचना प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन समय से उपलब्ध करवाएंगे मेरिट के आधार पर विषय की प्राथमिकता तय होगी
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Nov 18, 2025 04:35:45
Godda, Jharkhand:गोड्डा के महागामा विधानसभा के ठाकुरगंगटी प्रखंड स्थित खंधार गांव में कई महिनों से बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, खंधार तालाब के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लेकर पूरा खंधार गांव तक विद्युत तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इस जर्जर लाइन के कारण आए दिन तार टूटकर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक ही दिन में कभी-कभी दो से तीन बार तार टूटकर सड़क पर गिर जाते हैं। इससे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित होती है, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मत का खर्च भी गांव के लोग स्वयं चंदा लगाकर उठाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि समस्या के समाधान में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदलकर स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ से मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 04:35:42
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 04:35:29
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 18, 2025 04:34:48
Satna, Madhya Pradesh:सतना। मेडिकल नशे की फुटकर बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को जैतवारा पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ एक कार भी जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रास्ते पर अंडरब्रिज के पास दबिश देकर कार क्रमांक एमपी 19 जेडपी 6983 में सवार निकिल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह 28 वर्ष, निवासी चूंद, थाना कोटर, के कब्जे से 104 नशीली कैप्सूल और 12 शीशी सिरप जब्त किया गया। तब पूछताछ में आरोपी ने सिरप और टेबलेट सतेन्द्र पुत्र सुंदरलाल चौधरी 26 वर्ष, निवासी चिल्ला, से हासिल करने का खुलासा किया, जिस पर तुरंत चिल्ला में छापा मारकर आरोपी सतेन्द्र को भी पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 10 शीशी नशीला सिरप बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है। पूछताछ में निकिल और सतेन्द्र ने मेडिकल नशे के मेन सप्लायर समेत आसपास के क्षेत्र में सक्रिय फुटकर विक्रेताओं के नाम भी उगल दिए हैं, जिसकी तलाश भी प्रारम्भ की गई है।
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Nov 18, 2025 04:34:34
Latur, Maharashtra:लातूर ब्रेकिंग न्यूज... स्किप्ट ::- लातूरचा पारा घसरला....तापमान १२ अंशावर... जनजीवन विस्कळित... AC ::- लातूर जिल्ह्यात आठवड्यात थंडीचा कडाका वाढला आहे. त्यामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले आहे. जिल्ह्यात गेल्या काही आठवड्यापूर्वी किमान तापमान सायंकाळी १६ ते १ १६ ते १७ अंश सेल्सिअस एवढे राहत होते. आता यात कमालीची घट झाली असून सध्या १२ अंश सेल्सिअस एवढी नोंद लातूर शहरात झाली आहे. त्यामुळे आबालवृद्धही त्रस्त झाले आहेत. दरम्यान, पुढील काही दिवसात किमान तापमानाची ८ ते ९ अंश सेल्सिअस इतके नोंद होण्याचा अंदाज हवामान तज्ज्ञांनी मांडला आहे. थंडीचा कडाका वाढला असल्याने ग्रामस्थ, शेतकरी सकाळी उशिरा घराबाहेर पडत आहेत. तर सायंकाळीच रस्त्यावर शुकशुकाट दिसत आहे.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 18, 2025 04:34:06
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के करीब 5:15 बजे एक समन्वित कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने अल-फला ग्रुप से जुड़े 25 से ज़्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई ग्रुप से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं, शेल कंपनियों के इस्तेमाल, फर्जी लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, Al-Falah Trust और उससे जुड़े कई संस्थानों की भूमिका खंगाली जा रही है। ग्रुप में वित्त और प्रशासन संभालने वाले अहम लोगों तक भी जांच एजेंसियां पहुंच चुकी हैं। एक ही पते पर 9 शेल कंपनियाँ, कई संदिग्ध पैटर्न उजागर छापों के दौरान अधिकारियों ने ग्रुप से जुड़ी 9 संदिग्ध शेल कंपनियों की गतिविधियों को फोकस में लिया है, जो सभी एक ही पते पर रजिस्टर्ड पाई गईं। शुरुआती जांच में कई ऐसे पैटर्न सामने आए हैं, जो शेल कंपनी संचालन की ओर इशारा करते हैं: घोषित ऑफिस में न कोई स्टाफ, न बिजली-पानी का इस्तेमाल—यानी फिजिकल प्रेज़ेंस नगण्य अलग-अलग कंपनियों में एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल EPFO/ESIC में कोई रिकॉर्ड नहीं, जबकि कागज़ों में बड़ा कारोबार दिखाया गया कई कंपनियों में समान डायरेक्टर और साइनैटरी, KYC रिकॉर्ड भी बेहद कमजोर बैंक खातों से नाम मात्र का वेतन भुगतान, HR रिकॉर्ड लगभग नदारद कंपनियों के गठन की एक जैसी टाइमलाइन और कॉमन कॉन्टैक्ट डीटेल्स जांच एजेंसियों का मानना है कि ये सारे संकेत बताते हैं कि इन कंपनियों का असली उद्देश्य संदिग्ध लेन-देन को छिपाना हो सकता है। UGC और NAAC मान्यता पर भी सवाल इसके साथ ही एजेंसीज ने UGC और NAAC मान्यता को लेकर ग्रुप द्वारा किए गए दावों में भी प्राथमिक स्तर पर कुछ गड़बड़ियाँ पाई हैं। इस पहलू पर संबंधित अधिकारियों से अलग से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि आगे आने वाली जानकारियों के आधार पर ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 04:33:50
Kanpur, Uttar Pradesh:अरौल थाना क्षेत्र में हादसा _dil_्ली से बिहार जा रही डबल डेकर स्लीपर बस कानपुर के आरौल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि बस तेज रफ्तार में डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। कुछ ही सेकंड में बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। टूटे शीशों, बिखरे सामान और घायल यात्रियों की चीखों के बीच रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक चुका था। भीषण दुर्घटना में एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी मिले। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती कई यात्री सीटों में फंसे थे जिन्हें तोड़कर निकाला गया। यात्रियों ने बताया कि हादसे के ठीक पहले चालक को झपकी आती महसूस हुई थी। हादसे के बाद चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बस को हटवाकर जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top