महोबाः मेला देखने जा रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, तीन घायल
पनवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रावत पुलिया के पास यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक महोबकंठ में लगा मेला देखने जा रहे थे। घटना रविवार समय 6 बजे की बताई जा रही है। किल्हौआ गांव के 24 वर्षीय रवि कुमार अपने भाई संदीप और दोस्त दृगभान के साथ बाइक पर सवार थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, बिना किसी मदद के घायलों को वहीं छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|