Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210421

महोबाः जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, सगे चाचा और चचेरे भाईयों सहित 6 पर केस

Dec 15, 2024 11:22:23
Panchampura, Uttar Pradesh

महोबा में खेत की रखवाली कर रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गोली मारने का आरोप सगे चाचा और चचेरे भाईयों सहित 6 लोगों पर लगा है। जमीनी विवाद में जानलेवा हमले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला संदिग्ध मान रही है। ऐसे में पुलिस हर पहलू से जांच करने की बात कह रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Dec 09, 2025 07:04:19
Srinagar, :मंज़ूर बज़ाज़: क Kashmir में लकड़ी की नक्काशी की खत्म होती कला को बचाते हुए श्रीनगर | फारूक वानी अब्दुल अज़ीज़ बज़ाज़, लाल बाज़ार श्रीनगर के एक जाने-माने लकड़ी की नक्काशी करने वाले कैलिग्राफर हैं, जिन्होंने अखरोट की लकड़ी की नक्काशी की सदियों पुरानी कश्मीरी कला को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज, उनके बेटे, मंज़ूर अहमद बज़ाज़, इस समृद्ध विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, और एक पारंपरिक कला को ज़िंदा रखे हुए हैं जो घाटी में धीरे-धीरे खत्म हो रही है। लकड़ी की नक्काशी हमेशा से कश्मीर की सबसे पसंदीदा कलाओं में से एक रही है, जो दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है। पर्यटक अक्सर यादगार के तौर पर अखरोट के बारीकी से नक्काशी किए हुए लकड़ी की चीजें खरीदते हैं, जबकि स्थानीय लोग उन्हें अपने घरों में सजावट के सामान के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। अपनी खूबसूरती के बावजूद, यह कला ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष कर रही है क्योंकि कम युवा इस हुनर ​​को सीखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब्दुल अज़ीज़ बज़ाज़, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता अपने बेटे को दी, उन्हें इस कला को बचाने के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान मिले। उन्हें स्टेट अवार्ड, कमला देवी अवार्ड, शिल्प गुरु अवार्ड और नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो उन्हें 2014 में तत्कालीन भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने दिया था। मंज़ूर अहमद कहते हैं कि वह इस पारंपरिक कला के माध्यम से कश्मीर की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह कई स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं, और उन्हें लकड़ी की नक्काशी को पेशे के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, "यह कश्मीर की अनोखी पहचान है, और सरकार भी इस कला को बढ़ावा देने में हमारा साथ दे रही है।" मुख्य रूप से अखरोट की लकड़ी के साथ काम करते हुए, मंज़ूर कई तरह की चीज़ें बनाते हैं जैसे हाथी, रथ, और खूबसूरती से नक्काशी किए हुए पक्षी जिनमें गौरैया, चील, बत्तख और मोर शामिल हैं। वह कुरान की आयतों से लिखे हुए लकड़ी के टुकड़े भी बनाते हैं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के लिए महाभारत से प्रेरित डिज़ाइन भी बनाते हैं। हालांकि, मंज़ूर को भविष्य की चिंता है। उन्होंने कहा, "नई पीढ़ी इस क्षेत्र में आने को तैयार नहीं है," और इस अनमोल कश्मीरी कला को ज़िंदा रखने के लिए ज़्यादा जागरूकता और समर्थन की अपील भी कर रहे हैं
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 09, 2025 07:03:56
Jaipur, Rajasthan:बाड़मेर में संविधान शपथ वाली अनोखी शादी राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में हाल ही में एक अनूठी शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर जगदीश वानर और एग्जामसेतू लिमिटेड की डायरेक्टर सौम्या मेघवाल ने भारतीय संविधान को साक्षी मानकर शपथ ली और दहेज रहित विवाह किया। यह शादी बाड़मेर के हवेली रिसोर्ट में आयोजित हुई, जहां दंपति ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के बजाय संविधान की प्रतियां हाथ में लेकर प्रतिज्ञा की। सौम्या ने शपथ में कहा कि वे जगदीश को जीवनसाथी स्वीकार करती हैं और उनके माता-पिता शांति देवी व मेहराराम वानर को अपने माता-पिता मानेंगी। जगदीश के पिता मेहराराम जोधपुर डिस्कॉम में कार्यरत हैं, जबकि सौम्या के पिता दीपाराम मेघवाल जलदाय विभाग में एक्सईएन हैं। यह विवाह दहेज प्रथा के खिलाफ एक मिसाल कायम करता है, जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को चुनौती देता है। वीडियो वायरल होने से बाड़मेर ही नहीं, पूरे राजस्थान में चर्चा हो रही है। ऐसे आयोजन बहुजन समाज में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। दुर्ग सिंह राजपुरोहित बाड़मेर
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Dec 09, 2025 07:03:29
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 09, 2025 07:02:50
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - बिजयनगर थाना क्षेत्र में अल सुबह बिजयनगर थाना पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई। ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया। जहां से उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। ड्राइवर का अस्पताल में इलाज जारी है। गोली अभी भी ड्राइवर के शरीर में फंसी हुई है। सूचना मिलने पर मसूदा पुलिस उपाध्यक्ष जय सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली गई। बिजयनगर पुलिस ने ड्राइवर के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिजयनगर निवासी संविदा कर्मचारी सीताराम गुर्जर 2 साल से बिजयनगर थाने में गाड़ी नंबर 112 में ड्राइवर के पद पर तैनात है। सुबह 3:45 के करीब वह बिजयनगर थाने के डीओ गोपी राम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहा था। गश्त करने के बाद डीओ को वापस उनके रूम पर छोड़कर थाने जा रहा था। बरेली रोड पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जब उन पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की और गाड़ी रोककर दस्तावेज मांगे थे। दोनों सस्पेक्ट के आसपास नशीला पदार्थ पड़ा हुआ था। इस पर उसके द्वारा डीओ को कॉल कर जानकारी दी गई। जब उसने फोन काट कर वापस पीछे मुड़ा तो एक ने अपनी जेब से बंदूक निकाल और उसके ऊपर चला दी। बाद में दोनों मौके से भाग गए। कुछ ही देर में बिजयनगर थाने के डीओ मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को घायल देख मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। घायल को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश के द्वारा ड्राइवर की छाती पर फायर किया गया। गोली ड्राइवर के शरीर में अटकी हुई है। छाती पर गोली लगने से ड्राइवर का काफी खून भी बह गया है। डॉक्टर के द्वारा अस्पताल में उसका ऑपरेट किया जा रहा है। डॉक्टर की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। बिजयनगर थाना पुलिस ने ड्राइवर के पर्चा बयान पर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मसूदा सीओ जय सिंह के निर्देश पर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। थाना प्रभारी करण सिंह के नेतृत्व में एफएसएल टीम की ओर से मौके पर सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है। बाइट - जयसिंह, पुलिस उपअधीक्षक, मसूदा
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 09, 2025 07:02:36
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 09, 2025 07:00:31
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर में पुलिस के सामने नाबालिक दौड़ा रहा है भारी भरकम क्रेन कानून खामोश, कानून के मुताबिक अगर कोई नाबालिग टू-व्हीलर चलाते पकड़ा जाता है, तो उसके अभिभावक पर ₹25,000 का जुर्माना और 3 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है इसके साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन 1 साल के लिए रद्द हो सकता है। परंतु नगर के मध्य मुकेरी बाजार पुलिस चौकी के ठीक बगल में क्रेन चला रहा यह नाबालिक कानून का पालन करने वालों को न जाने क्यू नजर ही नहीं आ रहा है .... मीरजापुर नगर में इन जल निगम द्वारा सीवर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है इनके इस कार्य में खोदे गए गढ़ो से आम आदमी तो परेशान है ही परंतु नाबालिक द्वारा क्रेन चलाने से स्थानीय लोग भयभीत भी हैं। बता दें कि जहां पर यह कार्य चल रहा है उसी से 10 कम की दर पर पुलिस चौकी भी है जहां 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है। वाहन चेकिंग के दौरान यदि कोई नाबालिक टू व्हीलर चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उनके माता-पिता को बुलाकर धमकाया और चालान किया जाता है कानून यदि कोई नाबालिक गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो सीधे उसका चालान नहीं होता बल्कि उसके माता-पिता या अभिभावक का न सिर्फ चालान होता है बल्कि 3 साल तक के लिए सजा भी हो सकती है और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 1 वर्ष के लिए रद्द किया जा सकता है इतना ही नहीं वाहन चला रहे नाबालिक का लाइसेंस 25 वर्ष की उम्र पूरा करने के बाद बनाया जाता है । स्थानीय लोग भी नाबालिक बच्चे द्वारा भारी भरकम क्रेन चलाएं जाने से भयभीत है कि ना जाने कब कौन सा हादसा हो जाए परंतु ना तो जल निगम के अधिकारी और न ठेकेदार को इस बात की फिक्र है और ना ही चिंता और तो और कानून का पालन करने वाले पुलिस कर्मी भी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी कर रहे हैं कि उन्हें भी 10 कदम दूर क्रेन चल रहा यह नाबालिक नजर नहीं आ रहा है ...... देखना यह है कि कब आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैठे पुलिस कर्मियों की पट्टी खोल है और जल निगम के अधिकारी इस बात का संज्ञान लेते हैं
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 06:57:58
Bada Malhera, Madhya Pradesh:रिपोर्टर -नरेंद्र दीक्षित 9993310029 लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग -मादा रीछ के हमले में चरवाहे की हुई मौत एंकर -बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया ग्राम के पठा हार में भेंसे चराते वक्त चरवाहे पर मादा रीछ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मृतक के भतीजे राधे लाल यादव के मुताबिक उसका पचास वर्षीय अविवाहित चाचा हल्का यादव निवासी पिपरिया सोमवार की सुबह घर से भेंसे लेकर पठा हार में चराने गया था उसी दौरान मुलायम सिंह खोरिया नरवा में अपने बच्चों की सुरक्षा में बैठी मादा रीछ ने उस पर हमला बोल दिया और उसके हाथ चेहरे को छत विछत कर दिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई शाम को घर वापिस ना पहुंचने पर परिजनों द्वारा मृतक की तलाश की गई जिसका शव मुलायम सिंह खोरिया नरवा में मिला सूचना पर था
84
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 09, 2025 06:50:53
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के जदयू के पूर्व विधायक अशोक कुमार चौधरी का निधन हो गया. सकरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक थे. 2015-2020 काँटी, 2020-2025 सकरा से विधायक रहे. उनके बेटे आदित्य कुमार जदयू विधायक हैं. दिवंगत पूर्व विधायक लम्बे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. 4 दिसंबर को बीपी बढ़ा और ब्रेन हेमरेज हुआ, जिससे वह कोमा में चले गये. 8 दिसंबर की रात को मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया. Ashoka चौधरी की पहचान क्षेत्र में गरीबों के मसीहा के रूप में थी; वे गरीबों और जरुरतमंदों को मदद देने के लिए सुर्खियों में रहते थे. उनके निधन की खबर से काँटी और सकरा में शोक की लहर है. पार्थिव शरीर काँटी कोल्हुआ स्थित आवास पर लाया गया जहाँ अंतिम दर्शन के लिए लोग भीड़ में जमा हो गए. उनके अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ काँटी में किया जाएगा.
35
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 09, 2025 06:50:34
Kishanganj, Bihar:किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सखुआडाली पैक्स में बारह सौ (1200 ) नये सदस्यों को नियम के विरुद्ध तरीके से जोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है।वही इसके खिलाफ पैक्स प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज आलम ने किशनगंज जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत दिया है।शिकायतकर्ता पैक्स प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज आलम के बताया कि वर्ष 2021 में पैक्स चुनाव के दौरान कुल 2615 सदस्य व मतदाता थे।उन्होंने ठाकुरगंज बीसीओ अंजय कुमार पर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए बारह सौ (1200) नये सदस्यों को जोड़ दिया। इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने पूरे प्रकरण का जांच का मांग जिला पदाधिकारी से किया है। वही जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि शिकायत मिलते ही उन्होंने मामला को है, जांच के उपरांत जो भी तथ्य का पता चलेगा ,उसके उपरांत ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी। बाइट 1 : मोहम्मद शाहनवाज आलम,पैक्स प्रबंधक,सखुआडाली पंचायत。 बाइट 2 : विशाल राज,जिला पदाधिकारी किशनगंज。
62
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 09, 2025 06:49:06
106
comment0
Report
Advertisement
Back to top