खरेला बस स्टैंड पर बन रहे नाले का निर्माण कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो ठेकेदार की जानकारी है और न ही यह स्पष्ट है कि किस विभाग द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है।

Kharela: बस स्टैंड पर बन रहा नाला गुणवत्ता विहीन, भ्रष्टाचार के आरोप
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अमेठी में अवैध कब्जे पर प्रशासन की सख्ती जारी है। बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अब प्रशासन ने ट्रैक्टर चलाकर तालाब की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। तिलोई तहसील के रामपुर पवारा गांव (गाटा संख्या 334) में अवैध रूप से बोई गई गेहूं और सरसों की फसल को प्रशासन ने ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।
डेरापुर-मंगलपुर मार्ग पर परोंख गांव के पास तेज रफ्तार ओमनी कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में कपासी निवासी इंद्रपाल की मौके पर ही जान चली गई जबकि घायल सिकंदरा निवासी असलम को इलाज के लिए डेरापुर भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
महाराजगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय में एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है, जहां लोग अपने वार्ड की समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकते हैं और समाधान पा सकते हैं। फिलहाल, यह सेवा बीएसएनएल नंबर से उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही जियो और एयरटेल पर भी शुरू होगी। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1533 चालू करने का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।
अमेठी के गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र के बरनाटीकर निवासी अशोक कोरी की 12 वर्षीय पुत्री खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि छात्रा की मौत एल्बेंडाजोल दवा खाने से हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर खंड शिक्षाधिकारी और एसीएमओ की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम भी पहुंची। एसीएमओ का कहना है की छात्रा को इंफेक्शन हुआ था,जिसके वजह से छात्रा की जान चली गई।
रुधौली विकासखंड के ग्राम पंचायत देउरा में देर शाम को मुख्य आयोजक प्रभुराम मास्टर ने रविदास जयंती के उपलक्ष में प्रोग्राम आयोजित कर उनके संदेशों को लोगों को बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उमाकांत चौधरी उर्फ बब्बू देश के महान संतों में समाज संत रविदास जी की आरती पढ़कर उनके संदेशों को प्रेषित किया।
बांगरमऊ माघ पूर्णिमा पर सुबह से ही ब्रह्ममुहूर्त में,हजारों श्रद्धालुओं ने नानामऊ घाट पर आस्था की डुबकी लगाई,परियरघाट गंगाघाट और शुक्लागंज के घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।बक्सर घाट पर भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ब्रह्मावर्त गंगा तट पर सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर तीर्थ पुरोहितों को दान-दक्षिणा दी. महादेव मंदिर और जानकी कुंड आश्रम में जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने परिवार की मंगलकामना की।घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।वही घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
कूरेभार क्षेत्र के गदनपुर धूंधूं में स्थित राजू पब्लिक इंटर कॉलेज का 21वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ला (रिंकू) और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओ.पी. चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक नवनीत मिश्र ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के चियासर गंगा घाट पर पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की और आस्था की डुबकी लगाई।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर के रहने वाले एक युवक ने सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने संज्ञान लेकर युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की. शाहाबाद कोतवाली के अब्दुल्लापुर के रहने वाले रवि पुत्र सत्यपाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ अभद्र एवं असम्मान जनक टिप्पणी की थी.पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर रवि को गिरफ्तार किया। रवि द्वारा बताया गया कि उसके 11 वर्षीय भांजे गोलू ने उसके मोबाइल से फेसबुक पर गूगल से डाउनलोड किया गया तमंचा लगाकर पोस्ट डाली थी। बुधवार को सुबह 9:00 बजे प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल ने बताया रवि को गिरफ्तार किया गया है।
हरदोई की सवायजपुर तहसील में मॉडल बायलॉज की बाध्यता के चलते नई कार्यकारी का चुनाव नहीं हो पा रहा है, नामांकन भरने के बावजूद नामांकन पत्रों की जांच नाम वापसी नहीं की जा सकी है. चुनाव प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है, जिससे उम्मीदवारों और मतदाताओं में नाराजगी बढ़ रही है, मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव द्विवेदी ने बताया कि जब तक मॉडल बायलॉज का अनुपालन नहीं हो जाता, तब तक चुनाव कराना संभव नहीं है।