Back
अनियंत्रित ट्रेला पलटा, युवक गंभीर घायल
Partawal, Uttar Pradesh
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। टाइल लदा ट्रेला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गया। हादसे में मार्निंग वॉक कर रहे गोरख पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में लाखों रुपये का टाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। पुलिस जांच में जुटी है।
16
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowJul 08, 2025 15:35:25Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में जिंदा लोग घूम रहे बेरोजगार,मृत महिला की आत्मा कर रही काम मनरेगा में काम,मृत महिला के नाम से खुला जॉब कार्ड से हुआ बड़ा खुलासा, जब मामले का हुआ खुलासा तो अधिकारियों साध ली चुप्पी
Anchor - बिहार के लोग रोजगार के लिए जाते हैं दूसरे प्रदेश,लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में मृत महिला के आत्मा को रोजगार मिल गया.ये हैरान करने वाला मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत से सामने आया है.जिसके बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.हालाकि स्थानीय पंचायत सेवक इसको मानवीय भूल बता रहे हैं, लेकिन जो जी मीडिया की टीम मुजफ्फरपुर के डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम से से इस संबंध में सवाल किया तो बयान देने से इंकार किया.
दरअसल ये हैरतअंगेज कारनामा औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत का है,जहां मनरेगा के तहद कार्य हो रहे थे.जिसमे एक मृतक महिला अपनी मौत के बाद भी इस पंचायत में आकर मनरेगा में काम करती है इतना ही नहीं उसका पंचायत सेवक द्वारा हाजरी भी बनाई जाती है और वह मृतक महिला जो मूल रूप से औराई प्रखंड के बसुआ की रहने वाली मनोरमा देवी है.जिसकी मौत कई महीने पूर्व हो चुकी है,लेकिन वह अपने पंचायत में आकर मनरेगा में काम कर रही है,अब मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.लोगो के बीच अब यह चर्चा है की जिंदा लोगो को तो सरकार रोजगार दे नहीं पा रही कम से कम मृत महिला के आत्मा तो काम कर रही है.जब मामले को लेकर औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के पंचायत सेवक मनीष कुमार ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया की मानवीय भूल बस ये हुई है,लेकिन उनका भुगतान नहीं हुआ है अब सबसे बड़ी बात यह है की मामला सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी इसको मानवीय भूल कह रहे हैं,लेकिन अगर मामला सामने नही आता तो क्या अधिकारी इस बात को मानते ये सबसे बड़ा सवाल है,वही जब मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम से इस मुद्दे पर पर सवाल किया गया तो वह बयान देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.
WT - DDC कार्यालय के सामने से
*इनपुट - मणितोष कुमार*
3
Share
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 08, 2025 15:35:18Gumla, Jharkhand:
*गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JJMP के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का सहित दो नक्सली गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद*
गुमला – गुमला पुलिस को उग्रवाद के खिलाफ अभियान में एक अहम सफलता हाथ लगी है। डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तांती के जंगलों से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जे.जे.एम.पी. (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया को उसके सहयोगी छोटू नायक के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से पिस्टल, सिक्सर, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा को सूचना मिली थी कि प्रवीण एक्का अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तांती के जंगल में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान संदिग्धों को देखकर टीम ने घेराबंदी कर प्रवीण एक्का (28 वर्ष) और छोटू नायक (27 वर्ष) को दबोच लिया। दोनों डुमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बरामद सामान
पिस्टल – 01,सिक्सर (देसी कट्टा) – 01,मैगजीन – 01,जिंदा गोली – 05,मोबाइल फोन – 02
पुलिस को कागजात नहीं दिखा सके, हुई विधिवत गिरफ्तारी
दोनों अभियुक्त हथियारों के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। बिना अनुज्ञप्ति के हथियार रखने के संज्ञेय अपराध में दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
*प्रवीण एक्का का आपराधिक इतिहास*
विशुनपुर थाना कांड संख्या – 23/25, दिनांक 24.06.2025
धारा – 25(1-A)/23/25 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
*छापेमारी टीम में शामिल*
ललित मीणा (भा.पु.से.), एसडीपीओ चैनपुर,अनुज कुमार, थाना प्रभारी डुमरी,मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक,मो. जहांगीर, नक्सल शाखा,रविंद्र भारती, सहायक अवर निरीक्षक,आरक्षी नीरज तिवारी एवं डुमरी थाना रिजर्व गार्ड
*एसपी का बयान*
पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा कि, "उग्रवादियों से अपील है कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं, अन्यथा पुलिस की कार्रवाई और तेज़ होगी।
गुमला पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता दर्ज की गई है।
वाइट - हरिश बिन जमा
एसपी गुमला
3
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 08, 2025 15:35:13Gariyaband, Chhattisgarh:
MOUT
गरियाबन्द ब्रेकिंग...छुरा की 'गोल्डन गर्ल' संध्या साहू की संदिग्ध मौत से सनसनी...घर में फंदे से लटकी मिली संध्या, मां ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बची जान...चार गोल्ड समेत छह मेडल जीत चुकी थी संध्या, तमिलनाडु व कोलकाता तक बजाया था डंका...छात्रा की मौत पर डॉक्टर ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम...छुरा के कचना धुरवा कॉलेज में कर रही थी पढ़ाई, खेलो इंडिया समेत कई प्रतियोगिताओं में थी प्रतिभागी...छुरा नगर में शोक की लहर, पुलिस जांच में जुटी।
4
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 08, 2025 15:34:57Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले का नर्मदा पुल बोरास डूब गया है पुल के उपर 4-5 फिट पानी है ,दोनों साइड वाहनों को खड़ा कराया गया है । लगातार हुई बारिश से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है । बही रायसेन जिले का नरसिंहपुर जिले से संपर्क टूट गया है । पुल के दोनों साइड वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है । वाहनों को बेरिकेट लगाकर रोका गया है 4 घंटे से मार्ग बंद है । होमगार्ड एवं पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है । बही निचले इलाकों में डुंडी पिटवा का ग्रामीणों को एलर्ट किया गया है कि पानी मे न जाएं ।
3
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 08, 2025 15:34:49Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर जिले के चचाईं थाना अंतर्गत सोन नदी में नहाने गए 9 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत
स्लग
मौत
एंकर
अनुपपुर | थाना चचाई क्षेत्र स्थित सोन नदी में चचाई कालोनी मस्जिद के पीछे बने पूर्व बांध के पहले सोन नदी में नहाने गए 9 वर्षीय मासूम वासुदेव पिता राजाराम की डूबने से हुई मौत, सुचना मिलने के बाद चचाई पुलिस सहित अनूपपुर एसडीओ सुमित किरकेट्टा, एसडीआरएफ कमांडो रामनरेश भवेदी की टीम मौके पर मौजूद लोगो से बच्चे की डूबने के जानकारी लेते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया जिसमे स्थानीय गोताखोर छोटेलाल साहनी की मदद से चंदघंटो में ही लगभग 2 बजे बच्चों के 100 को खोज निकाला गया जिसे एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर पुलिस को सॉफ्टवेयर परिवार जनों को सपोर्ट कर दिया गया है
वी ओ 01
वही पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि पांच बच्चे जिनकी उम्र लगभग 9/10 साल व उससे कम रही होगी वह नहाने आए थे जिनमें से 9 वर्षीय बालक नहाते समय गहरे पानी में चला गया और बहाव में बह कर नदी में डूब गया। नदी में डूबे बालक का नाम बादल वासुदेव व पिता का नाम राजा राम वासदेव है जो कि ग्राम कैल्होरी के मौहार टोला का रहने वाला था।
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
1
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 15:34:42Narsinghpur, Madhya Pradesh:
Narsinghpur big break...
एंकर नरसिंहपुर जिले के भाजपा तेंदूखेड़ा विधानसभा के विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल का हुआ एक्सीडेंट,,, अयोध्या जाते समय सतना जिले की घटना,,
सिविल लाइंस थाना सतना की घटना,,
तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने विधायक की इनोवा गाड़ी में पीछे से मारी टक्कर,,,
बाल बाल बच्चे इनोवा गाड़ी में सवार विधायक और उनके साथी,,,
भाजपा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल जा रहे थे अयोध्या अपने गुरु नेपाली बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए,,,,,,
2
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 08, 2025 15:34:31Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi
Anchor _________ बेतिया से खबर है जहां महागठबंध ने कल बिहार बंद को लेकर शहर में मशाल जुलूस निकाला है चुनाव आयोग के पुनरीक्षण आदेश के खिलाफ महागठबंधन ने मशाल जुलूस निकाला कल बिहार बंद को लेकर यह जुलूस निकाला गया चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई बेतिया के सोयाबाबू चौक से यह मशाल जुलूस पूरे शहर में निकाला गया महागठबंधन के नेताओं ने बताया की चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है इसके विरोध में कल बेतिया बंद रहेगा चक्का जाम रहेगा सड़क जाम रहेगा ट्रेन नही चलेगी
बाइट__नेता
1
Share
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 08, 2025 15:34:21Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- आपका भाई भी अगर दूसरे पार्टी से चुनाव लड़े तो चिमटे से भी मत छूना वरना बर्बाद हो जाओगे, मोदी योगी जी का बस चलेगा तो चम्मच से खाना खिलाएंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का वीडियो वायरल
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-08-07-2025
एंकर- यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि में पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंच से बोल रहे हैं कि सभी को छोड़ देना लेकिन माननीय मोदी जी और योगी जी को मत छोड़ना। ऐसा पुत्र कभी-कभी धरती पर आता है जिसकी ना कोई जाती है नाही बिरादरी है ।सब कुछ आप ही लोग हैं। आपका भाई भी दूसरे पार्टी से लड़े तो चिमटे की नोक से भी मत छूना ,बर्बाद हो जाओगे। गारंटी से कहता हूं की जाति के चक्कर में मत पड़ना। ऐसा खुशहाल बनाएंगे जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। यह दोनों आपके लिए ही जीते हैं और उनका बस चलेगा तो आपको चम्मच से भोजन कराएंगे।
3
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 08, 2025 15:34:05Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki \Ratlam
रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के राजापुरा में 38 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या के आरोप में दशरथ नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे मृतका के प्रेम संबंध थे। आरोपी को पुलिस ने पैदल मेडिकल के लिए ले जाते हुए जुलूस भी निकाल दिया।
हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा पुलिस ने अब तक नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार महिला अपने प्रेमी से रिश्ता खत्म करना चाहती थी, जिससे नाराज होकर दशरथ ने वारदात को अंजाम दिया।
इधर जयस भील एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इस मामले में केवल एक नहीं बल्कि कई आरोपी शामिल हैं। साथ ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई है।
पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल एक आरोपी दशरथ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।
बाइट – किशोर पाटनवाला, एसडीओपी
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
1
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 08, 2025 15:32:42Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे संगरिया पुलिस ने बाईक चोरी के आरोप मे शाह नवाज उर्फ़ नवाजा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी ने 6 जुलाई को मानकसर गाँव से बाईक चुराई थी,वही सधारण सी बाईक चोरी मे पकड़े गये आरोपी से पूछताछ और जाँच मे बड़े खुलासे हुए है,आरोपी शाह नवाज पर हनुमानगढ़ और बीकानेरजिले के कई थानो मे एनडीपीएस,नकबजनी,चोरी,होटल,पेट्रोल पंप आदि पर लूट के कई मुकदमें दर्ज है,और बीकानेर पुलिस ने शाह नवाज पर 10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था,संगरिया पुलिस की इस कार्रवाई मे ASI रोहताश कुमार तथा साईबर सैल जिला,हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही
8
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 15:32:26Saharanpur, Uttar Pradesh:
date...8.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor...अब सहारनपुर में कूडे़ से बनेगी हर रोज पांच टन गैस,नगर निगम और बीपीसीएल के बीच विधिवत रुप से हुआ अनुबंध
करीब डेढ़ वर्ष बाद सहारनपुर शहर भर से एकत्रित कूडे़ से सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस) बनना शुरु हो जायेगी। इस सम्बंध में नगर निगम और संयंत्र संचालित करने वाली कार्यदायी संस्था बीपीसीएल( भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लि.) के बीच आज एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। नगर निगम की ओर से अपर नगरायुक्त मृत्युंजय व बीपीसीएल की ओर से अनिल कुमार ईडी बायोफ्यूल ने हस्ताक्षर किये। निगम की ओर गवाह के रुप में लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह ने तथा बीपीसीएल की ओर से जीएम सीबीजी शशिप्रकाश व डीजीएम सीबीजी संजय ठाकुर ने भी हस्ताक्षर किये। बताया कि घुन्ना महेश्वरी में भारत की अग्रणी ऊर्जा कंपनी बीपीसीएल के सहयोग से एक सीबीजी संयंत्र की स्थापना के लिए आज एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए हैं। सहारनपुर में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 391 मीट्रिक टन (टीपीडी) ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है। जिसका एक बड़ा हिस्सा बायोडिग्रेडेबल है। इस अपशिष्ट को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने और इसे एक मूल्यवान संसाधन में बदलने के प्रयास में निगम ने बायोगैस उत्पादन के लिए यह अनुबंध किया है। उन्होंने बताया कि निगम ने बीपीसीएल को प्रतिदिन 150 से 180 टीपीडी पृथक जैविक अपशिष्ट की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जतायी है। उन्होंने बताया कि प्लांट की क्षमता 150 टीपीडी है। संयंत्र के चालू हो जाने पर लगभग 150 टीपीडी जैविक अपशिष्ट की आपूर्ति करने पर लगभग 5-8 टन प्रतिदिन सीबीजी तथा 20 टन प्रतिदिन खाद का उत्पादन होगा!बताया कि इस अनुबंध के माध्यम से नगर निगम और बीपीसीएल के बीच सार्वजनिक निजी भागेदारी को औपचारिक रुप दिया गया है। सीबीजी प्लांट को बीपीसीएल द्वारा विकसित और संचालित किया जायेगा। इस प्लांट के स्थापित हो जाने से न केवल कूड़ा निपटान की दिशा में सहारनपुर के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा बल्कि सहारनपुर के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अतिमहत्वपूर्ण होगा।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज के दिन को सहारनपुर के लिए स्वर्णिम दिन बताते हुए कहा कि बीपीसीएल के अधिकारियों के अनुसार यह संयंत्र करीब डेढ़ वर्ष में कार्य करना शुरु कर देगा। शहर में अभी हर रोज जो करीब 391 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है,इस प्लांट के चालू हो जाने से बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन और स्वर्च्छ इंधन उत्पादन होगा। नगर निगम द्वारा ग्राम घुन्ना महेश्वरी में प्लांट के लिए भूमि क्रय कर वहां चारदीवारी और शेड आदि का निर्माण पहले ही कराया जा चुका है। यह अनुबंध पारंपरिक अपशिष्ट निपटान विधियों से चक्रीय अर्थ व्यवस्था दृष्टिकोण की ओर बदलाव का प्रतीक है। जिसमें अपशिष्ट को एक बोझ के रुप में नहीं बल्कि एक संसाधन के रुप में देखा जाता है। नगर निगम ने आज सतत शहरी विकास और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक दूरदर्शी कदम उठाया है। निश्चय ही अन्य निकायों के लिए यह एक अनुकरणीय मॉडल होगा। अनुबंध हस्ताक्षर करने के अवसर पर निगम और बीपीसीएल के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
बाईट अजय सिंह महापौर
बाईट संजय ठाकुर
5
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 08, 2025 15:32:17Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को पाने के लिए एक बार फिर यूपी में जोर लगा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारी सभी फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष को पद एवं दायित्वों की शपथ दिलाई, और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के बड़े सरमायादारों के लिए काम कर रही है। रवि प्रकाश ने कहा की पुरानी बीजेपी खत्म हो गई। अब चार लोगों का गैंग बीजेपी चला रहा है, क्योंकि दीनदयाल उपाध्याय व अटल जी की लाइन व सोच से बीजेपी हट गई है। उन्होंने कहा कि बड़े लोगों को कैसा फायदा पहुचाया जाए, उनकी नीति देश में लागू की जा रही है। लेकिन अब कांग्रेस गांव गांव में साइकिल यात्रा व रेलिया निकालेगी और बीजेपी की पोल खोलेगी। साथ ही कहां की भारत सरकार संवैधानिक व्यवस्थाओं को खत्म कर रही है क्योंकि राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने समीक्षा के नाम पर बिहार में लोगों के वोट काटे जा रहे हैं इससे वह लोग वोट नहीं डाल पाएंगे। इसलिए बहुत जल्द कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी।
बाइट-रवि प्रकाश वर्मा/पूर्व सांसद
6
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 08, 2025 15:32:10Roorkee, Uttarakhand:
कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले हरिद्वार के जिलाधिकारी ने कांवड़ रुट पर पड़ने वाले शराब के ठेकों को पर्दे से ढंकने के आदेश दिए हैं...
श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शराब के ठेकों को ढकने का फैसला लिया गया है...हालांकि इस दौरान शराब की दुकानों को पर्दों से छिपा कर चलाया जाएगा
4
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 08, 2025 15:31:27Jaunpur, Uttar Pradesh:
अजय राय का योगी सरकार पर हमला, कहा – यूपी में कानून नहीं, जंगल राज चल रहा है
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। जौनपुर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में अजय राय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। साथ ही आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों का भी खुलासा किया।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन निर्माण के कार्य में जुटी है और बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मज़बूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी और जिन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया जाएगा।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अजय राय ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है, यहां जंगल राज चल रहा है। कभी पैर में गोली मार दी जाती है, तो कभी फर्जी एनकाउंटर कर दिया जाता है।" उन्होंने जौनपुर निवासी मंगेश यादव के मामले का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया कि उसे फर्जी एनकाउंटर में मारा गया और झूठा लुटेरा बताकर उसकी छवि खराब की गई, जबकि उसके घर में तो सीमेंट की छत तक नहीं थी।
अजय राय ने बताया कि बनारस में सुबह-सुबह दो हत्याएं हो गईं, जिससे साफ है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है। उन्होंने गाजियाबाद के मुरादनगर की घटना का भी उल्लेख किया, जहां एक युवक को बदमाशों ने उसके घर पर और फिर थाने के बाहर गोली मार दी, जब उसके पिता थाने में शिकायत दर्ज करा रहे थे।
उन्होंने कहा, "योगी आदित्यनाथ का जंगल राज अब जनता समझ चुकी है। 2027 में जनता उन्हें वापस मठ भेज देगी।"
अजय राय की इस प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
7
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 15:31:19Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन... देवरिया
एंकर.. देवरिया जनपद में आज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित और इनामिया अपराधी चंदन यादव के गांव में मुनादी कराई।
पुलिस ने बाकायदा गांव में डोल बजाकर मुनादी कराई।
गांव के लोग जब इकट्ठे हो गए तो पुलिस ने बताया कि चंदन यादव इनामिया अपराधी है।
जो भी उसकी सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम भी दिया जाएगा।
भलूअनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस दौरान भलुअनी कस्बे और गांव में बाकायदा ढोल बजाकर मुनादी कराई और अपराधी चंदन यादव के घर पर नोटिस भी चस्पा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही ।
वही आपको बता दे इस मुनादी अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को सतर्क करना और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का संदेश देना और जनता का सहयोग प्राप्त करना है ।
5
Share
Report