Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273155

छ ; दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया गया पुरस्कृत

Nov 22, 2024 11:22:40
Anand Nagar, Uttar Pradesh

महराजगंज- कोल्हुई क्षेत्र में स्थित केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ में 6 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। ब्लू हाउस के बच्चों का रहा दबदबा, जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त कर ब्लू प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान पर व येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय के निदेशक अजय कुमार रामचंद्रन ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 13, 2025 05:22:29
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन की धरती पर साधना और सनातन की अनेक परंपराएँ जीवंत हैं लेकिन इनमें से एक परंपरा आज भी आश्चर्य और श्रद्धा दोनों का प्रतीक है। हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसे साधु से - संत रामेश्वर दास जी महाराज, स्थानीय आखड़ा परिषद के अध्यक्ष है जिनकी जटा 13 फीट लंबी है और वजन करीब 10 किलो! ये केवल बाल नहीं, बल्कि एक आस्था और तपस्या की प्रतीक जटा है। यह कोई साधारण बाल नहीं — यह सालों की तपस्या का प्रतीक है। 1971 में साधु बने, और तब से आज तक जटा नहीं उतारी। हर लट, हर बाल उनकी साधना की कहानी कहता है। हर आठवें दिन यह जटा धोई जाती है — काली मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से। साधुजी बताते हैं, एक बार धोने में करीब 12 किलो मिट्टी लगती है। ना कोई सलून, ना कोई शैंपू — केवल मिट्टी और भक्ति। हम जटा को मिट्टी से ही धोते हैं। मोटर का पंप चलाते हैं, खुद ही साफ करते हैं। इसे सूखने में तीन-चार दिन लगते हैं… और सिर पर हमेशा 10 किलो का भार रहता है। 13 फीट लंबी यह जटा — अब साधु समाज में सम्मान का प्रतीक बन चुकी है। तिलक, माला, और पंचकेशी वेश इनसे ही साधु की पहचान होती है। साधुजी कहते हैं जटा, झूठ, तिलक और छाप ये साधु की गरिमा हैं। पंचकेशी रखना ही साधु की मर्यादा है। साधुजी के पास बालों की देखभाल کا अपना पारंपरिक विज्ञान भी है वो कहते हैं,अगर आम आदमी भी बाल मजबूत रखना चाहता है, तो आंवला, रीठा और शिकाकाई बराबर लेकर पानी में घोलो, सिर धो लो — बाल कभी नहीं झड़ेंगे。 शैंपू से दूरी, प्रकृति से नजदीकी यही उनका संदेश है। कभी इनकी दाढ़ी भी 12 फीट लंबी हुआ करती थी पर एक हादसे में टूट गई। अब भी वे मुस्कुराते हैं, कहते हैं वो भी तपस्या का ही हिस्सा था。 बालों की यह जटा अब केवल रूप या रिकॉर्ड नहीं यह है आस्था की डोर, जो साधुजी को प्रकृति और परमात्मा से जोड़े रखती है। 13 फीट की जटा, सालों की साधना यही है उज्जैन की अनोखी विरासत, जहाँ साधु की जटा में बसा है भक्ति और विज्ञान दोनों का संगम。 बाइट - संत रामेश्वर दास जी महाराज स्थानीय अखाड़ा परिषद उज्जैन
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 13, 2025 05:22:01
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। नाबालिक के अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में दोषी आरोपी को पोक्सो कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्र ने 20 साल का कठोर कारावास और 59 हजार के जुर्माने से दंडित किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक धर्मवीर सिंह कानावत ने बताया कि 31 जुलाई 2024 को प्रार्थी ने फुलिया कला थाने पर रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि उसके घर पर घोड़ी को ट्रेंड करने के लिए एक व्यक्ति योगेश उर्फ नारायण पुत्र सोहनलाल दमानी निवासी रायपुर आता था, इसलिए वह पूरे परिवार से परिचित था। वह प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को बहला फैसला कर अपहरण कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता की तलाश कर दस्तियाब किया तो पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नारायण ने घोड़ी को ट्रेंड करने का काम किया तब वह 15-20 दिन उनके घर पर ही रहा, इस दौरान इंस्टाग्राम पर उन दोनों की दोस्ती हो गई और फिर वह शादी का झांसा देने लगा। 30 जुलाई 2024 की रात वह उसे बहला फैसला कर गोगुंदा क्षेत्र में ले गया और 17-18 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा परिजनों को सौंप दिया। आरोपी नारायण को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। कोर्ट ने ट्रायल के बाद 29 दस्तावेज व 14 गवाह के आधार पर आरोपी नारायण को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास और 59 हजार के जमाने से दंडित किया है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 13, 2025 05:21:41
Jaspur, Uttarakhand:उत्तराखंड कांग्रेस में हाई कमान के ताज़ा फैसले ने संगठन के भीतर सियासी भूचाल ला दिया है। प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट जारी होते ही असंतोष का सिलसिला शुरू हो गया, और इसका सबसे बड़ा असर काशीपुर में देखने को मिला। यहाँ party के कार्यकर्ताओं ने खुलकर बगावत का बिगुल फूंक दिया है। एक निजी होटल में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने नारेबाज़ी की। दरअसल, काशीपुर महानगर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के ज़्यादातर पार्षदों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मनोज अग्रवाल के नाम पर सहमति जताई थी, लेकिन हाई कमान ने अलका पाल को महानगर अध्यक्ष बना दिया। इससे कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष है। होटल में मीटिंग में कांग्रेसियों ने कहा कि जब पूरा संगठन एक नाम पर एकजुट था, तो दिल्ली से ऐसा फैसला क्यों लिया गया जो जमीन की हकीकत से मेल नहीं खाता। काँग्रेस के नेताओं ने साफ संकेत दिया कि अगर निर्णय पर पुनर्विचार नहीं हुआ, तो इसका खामियाज़ा 2027 में भुगतना पड़ेगा। कई नेताओं ने कहा कि इससे पहले निकाय चुनाव में हाई कमान ने इसी तरह का फैसला कर मुसर्रफ हुसैन को महानगर अध्यक्ष बनाया था, जिसके बाद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है—फिर वही गलत निर्णय, फिर वही असंतोष और फिर वही टूटता हुआ संगठन। मीटिंग में मौजूद कांग्रेसियों ने कहा कि अब वक्त है कि हाई कमान दिल्ली नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ सुने। मनोज अग्रवाल जैसे जमीनी नेता को नज़रअंदाज़ करना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित होगा। बगावत की आग अगर अभी नहीं बुझाई गई, तो 2027 से पहले ही कांग्रेस के अंदर दरारें और गहरी हो सकती हैं। काशीपुर के कांग्रेसियों का कहना है कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी, पर पार्टी ने उनकी आवाज़ अनसुनी कर दी है। इस चिंगारी से आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 13, 2025 05:21:28
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नकटादाना चौराहे के पास राजस्व रिकॉर्ड में जालसाजी कर सरकारी जमीन को निजी दिखाया गया, सिटी मजिस्ट्रेट से नक्शा पास करवाकर इमारत का निर्माण कर लिया। शिकाय पर DM ने ADM व SDM की जांच समिति गठित की। विनियमित क्षेत्र ने जारी किए गए नक्शे को स्थगित कर दिया है। पुलिस को निर्माण रोकने के निर्देश दिए है। प्रारंभिक जांच में नक्शा रोका गया है। वावजूद इसके काम जारी है। इमारत को दूसरी मंजिल तक पहुंचा दिया है और लिंटर डालने की तैयारी है। आरोप है कि यह जमीन विभाजन काल में पाकिस्तान गए लोगों की है जो शत्रु संपत्ति है, जिसे जालसाजी से बेचा गया।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 13, 2025 05:21:02
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 13, 2025 05:20:43
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज उर्फ ‘पप्पू’ हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई आज (13 नवंबर) को होगी। इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर वर्तमान में ललितपुर जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। वादी पक्ष ने मुकदमे की सुनवाई किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस पर 10 और 12 नवंबर को सुनवाई तय हुई थी, लेकिन अब 13 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है। इसी दिन इस बहुचर्चित हत्याकांड की नियमित सुनवाई भी प्रस्तावित है। दोनों मामलों की एक ही दिन सुनवाई होने से लोगों की निगाहें अदालत की कार्यवाही पर टिकी हैं। गौरतलब है कि 4 जनवरी 2022 की रात नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज ‘पप्पू’ की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि सपा में टिकट की दावेदारी को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या की साजिश रची गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी पुत्री जेबा रिजवान, दामाद रमीज नेमत सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूर्व सांसद पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की थी। फिलहाल जेबा रिजवान और रमीज नेमत जमानत पर बाहर हैं, जबकि रिजवान जहीर ललितपुर जेल में बंद हैं। अदालत में आज होने वाली सुनवाई को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। *रेड कोट मे रिजवान का फोटो है *
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 13, 2025 05:20:31
Hamirpur, Himachal Pradesh:महिला ने खुद को जिंदा जलाया... गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कालेज रेफर.. यूपी के हमीरपुर जिले में एक महिला ने सूनसान इलाके में जाकर अपनेआप को जिंदा जला लिया...जिसे जलता देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी...मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर महिला को नजदीकी hospital पहुंचाया है...जहां से गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है... फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पडताल कर रही है... मामला राठ कोतवाली कस्बे के स्यावरी रोड का है...जहां के कांशीराम कालोनी के पास बीती रात एक महिला को जिंदा जलता देख लोगों में हडकंप मच गया... इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर इस महिला को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने महिला को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है....पुलिस ने बताया है कि महिला की पहचान हो गई है....उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है... अभी तक पुलिस पूंछतांछ में महिला ने बताया कि उसने खुद ही अपनेआप पर आग लगाई थी...फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से जांच पडताल कर रही है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 13, 2025 05:20:18
Raebareli, Uttar Pradesh:raebareli के चर्चित जघन्य ऑप्टा काण्ड से जुड़े पापियों पर इस मामले में मुख्य गवाह पर फायरिंग किये जाने का आरोप लगा है। बदमाश बाइक पर सवार थे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के मान्धातापुर गांव का है। यहाँ ऑप्टा काण्ड के मुख्य गवाह कृष्ण कुमार तिवारी चार पहिया वाहन से अपने गांव छिपिया लौट रहे थे। तभी इटौरा बुज़ुर्ग गांव के पास मोड़ पर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने कृष्ण कुमार के वाहन पर फायर झोंक दिया और फरार हो गए। हमले में कृष्ण कुमार और उनके गनर बाल बाल बच गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। घटना के बाद वाहन की फॉरेनसिक जांच भी की गई है। हम बता दें कि वर्ष 2017 में 26 जून को ऊंचाहार थाना इलाके में ही यादवों ने पांच ब्रह्मणों की हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। वर्ष 2017 की इस घटना का सात साल के बाद इसी माह के अंतिम सप्ताह में फैसला आने की उम्मीद है। फैसला आने से पूर्व मुख्य गवाह पर हमले से लोग दबी ज़ुबान तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 13, 2025 05:19:59
Noida, Uttar Pradesh:अलवर लक्ष्मणगढ़ में बंद: रूस में मृत मिले छात्र अजीत चौधरी का शव भारत लाने की मांग तेज अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में गुरुवार को पूरा बाजार बंद रहा। यह बंद कफनवाड़ा गांव निवासी छात्र अजीत सिंह चौधरी का शव भारत लाने और पोस्टमार्टम करवाने की मांग को लेकर किया गया। कस्बे के सभी व्यापारियों और निजी शिक्षण संस्थानों ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया, वहीं आमजन में भी छात्र की मौत को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला。 रूस में पढ़ाई के दौरान रहस्यमय हालात में हुई मौत अजीत चौधरी अक्टूबर 2023 में रूस के ऊफा शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था। 19 अक्टूबर 2025 से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। अगले दिन यानी 20 अक्टूबर को पुलिस को नदी किनारे उसके जूते, कपड़े और मोबाइल फोन मिले थे। इसके बाद परिवार ने ऊफा पुलिस और भारतीय दूतावास से उसकी तलाश की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला。 परिजनों का हत्या का शक, यूनिवर्सिटी ने बताया आत्महत्या कई दिनों की तलाश के बाद 6 नवंबर को ऊफा की व्हाइट रिवर के बांध से अजीत का शव बरामद हुआ। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मौत का कारण आत्महत्या बताया और परिजनों से शव लेने को कहा। हालांकि, परिवार ने इस दावे को खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने मांग की है कि रूस में पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाए और भारत लाने के बाद राजस्थान मेडिकल बोर्ड द्वारा भी दोबारा पोस्टमॉर्टम किया जाए。 प्रशासन के आश्वासनों से नाराज़ ग्रामीण परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय प्रशासन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं। अजीत का शव अभी तक भारत नहीं पहुंचा है, जिससे क्षेत्र में गुस्सा बढ़ता जा रहा है。 आक्रोश में व्यापारियों ने किया समर्थन अजीत की मौत और देरी से शव लाने की प्रक्रिया के विरोध में लक्ष्मणगढ़ के सभी व्यापारी और निजी स्कूलों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कस्बे के लोग अजीत के परिवार के साथ खड़े हैं और जल्द से जल्द शव भारत लाकर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 13, 2025 05:19:35
103
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 13, 2025 05:19:03
45
comment0
Report
Advertisement
Back to top