Back
"जस पाया तस गाया" काव्य संग्रह का विमोचन, हरिशरण ओझा का हुआ सम्मान
Maharajganj, Uttar Pradesh
महराजगंज: प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक और कवि हरिशरण ओझा के पहले काव्य संग्रह "जस पाया तस गाया" का भव्य विमोचन जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोलकाता विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. अमरनाथ शर्मा ने कहा, "कवि भाव का विस्तार करता है, ज्ञान का नहीं।"
उन्होंने आज की कविता में गिरावट की ओर ध्यान दिलाते हुए हरिशरण ओझा की रचनाओं को समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाला बताया।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
धार्मिक स्थल रामदेवरा में मानसून की पहली झमाझम बारिश,
बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले
रामदेवरा, जैसलमेर
पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से लगातार भीषण गर्मी उमस से परेशान हो रहे ग्रामीणों को अंतत गुरुवार की शाम को खुशी का एहसास हुआ..... लगातार बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए इंद्र देवता मेहरबान हुए और कस्बे में 1 घंटे से भी अधिक तक झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ तेज बौछारो के साथ शुरू हुई बरसात से मुख्य सड़क मार्ग सहित निचले इलाकों में बरसाती पानी का जल जमाव हो गया मानसून की पहली बारिश में लोगों ने जमकर नहाने का लुक भी उठाया छोटे बच्चे जवान प्रोढ़ सहित अन्य लोग मानसून की पहली बारिश में नहाते हुए भी दिखे..... बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मानसून की पहली बारिश में नहाने का लुत्फ़ उठाया पोखरण रोड नई बस्ती फलोदी रोड रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर बरसाती पानी का जल जमाव हो गया पिछले एक महीने से भी अधिक समय से लगातार ग्रामीण बारिश का इंतजार कर रहे थे आज मानसून की पहली बारिश में उनके चेहरे खिले-खिले नजर आए......
Shankar Dan
Zee Media
Jaisalmer
9799069952
7014502021
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन | जुलाई की शुरुआत में मौसम मेहरबान बना हुआ है। बुधवार को शहर में 18.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे अब तक कुल बारिश 205 मिमी हो चुकी है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, अधिकतम 29 और न्यूनतम 23 डिग्री रहा।
ptc
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - बड़े दिनों के बाद हुई तेज बारिश से कोरबा का दादर नाला उफान पर,
नाला के उपर बने पूल के उपर से बह रहा पानी,
दादर नाला मे उफान से कोरबा शहर से संपर्क कटा दादरखुर्द का,
4 व्हीलर वाहन चालक जान बूझकर उफान के बीच पूल कर रहे पार,
हो सकता है कभी भी जनहानि...
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में पहली बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी है । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जिला मुख्यालय में बस स्टैंड और अस्पताल के आसपास पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से मुख्य मार्ग पर जल का भराव हो गया है हैरत की बात यह है कि नगर परिषद ने पानी की निकासी के लिए कोई इंतजाम नही किये हैं।बारिश का पानी सड़क पर भर गया है और तालाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है।इसके अलावा भी कई बार्ड में यही हाल हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद को पानी निकासी के इंतजाम करना चाहिये।
wkt
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
Story:- तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री संतोष सुमन का पलटवार,सूर्य कभी पश्चिम से उदय नहीं होता है।
Description:- तेजस्वी यादव के द्वारा विकलांगों को 3000 रुपया पेंशन दिए जाने के ब्यान पर गया सर्किट हाउस में बिहार के आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को बताया कि यह अब कोई बोल दे कि हम पीएम बन जायेंगे तो बिजली मुफ्त कर देंगे।अब तेजस्वी यादव जो बोल रहे है वह होना नहीं है।सूर्य कभी पश्चिम से उदय नहीं होता है।सब जानते है।वह कुछ बोल देते है।बात बनाने के लिए कुछ भी बोल सकता है।काम करके दिखाने की जरूरत है।जब तेजस्वी यादव को 15 महीना का मौका मिला तो यह बताएं कि उन्होंने क्या किया।जनता को भ्रमित करने और जनता का आकर्षण के लिए कोशिश कर रहे है ताकि कुछ वोट उनको मिलें।सलाह देते हुए कहा कि अभी बिहार घूमिए,दर्शन कीजिए,कुछ सीखने का काम कीजिए,जनता का काम कीजिए।आने वाले समय में चेहरा हो सकते है।लेकिन अभी कुछ नहीं है।भ्रामक प्रचार और जनता को बरगलाने से कुछ नहीं होने वाला है।जनता का विश्वास एनडीए पर है।सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हुआ है।बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार की जरूरत है।विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों से जीतेंगे।विपक्ष में तेजस्वी यादव है बोलने का अधिकार है।नहीं बोलेंगे तो जनता उन्हें भुला देगी।जनता के स्मरण में भ्रामक प्रचार कर रहे है करने दीजिए।
राजद के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर थूक चटवाती है,शराब के झूठे मामले में फंसाती है ट्वीट किया था।इस पर उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं की बात है तो यह जगजाहिर है।बिहार के एक एक लोग जानता है कि उसके आका कौन है।जो आका है वह उनकी पार्टी के फंडिंग का सोर्स है।इसलिए कह रहे है कि शराब को शुरू करवाइए।बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।जो पकड़ा थे है उन्हें दंडित किया जा रहा है।तेजस्वी यादव को आकाओं के द्वारा प्रेशर होगा इसलिए इस तरह का भ्रामक प्रचार कर रहे है।
20 साल एनडीए को तो 20 महीना तेजस्वी यादव को दिए जाने के बयान पर कहा कि उनको तो 15 साल रहा है।उसका हिसाब बताएं।15 महीना भी मिला।खुद को सीएम जैसा व्यवहार किए।तो अब 20 महीना क्यों मांग रहे है।उसी 15 महीना का पहले हिसाब तो दें।जिस विभाग में थे उसमें पुल कैसे टूटा यह तो जवाब दें।15 साल के जंगलराज को हम नहीं बोल रहे है यह कोर्ट बोल रहा है।15 साल का हिसाब दे।लोकतंत्र में कोई 20 महीने के लिए थोड़े देती है 5 साल के लिए जनता मौका देती है। अनिल कपूर का फिल्म थोड़े है कि 20 महीना के लिए सीएम मांग रहे है।वह असंवैधानिक बात करते हीं है।
बाइट:- संतोष कुमार सुमन,राष्ट्रीय अध्यक्ष हम पार्टी सह सूचना प्राधौगिक मंत्री बिहार सरकार
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
रेल्वे में ग्रुप सी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी.. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बेरोजार विवाहिता से 14 लाख रूपये से ज्यादा की ठगी. बेरोजगार पति-पत्नी का जिला अस्पताल में कराया फर्जी मेडिकल. पति-पत्नी को फर्जी नियुक्ती पत्र थमा कर ट्रेनिंग पर भेजा भोपाल.. मुंगेली निवासी आरोपी रूपेश साहु ने रेल्वे में रसुख बताकर की ठगी.. पुलिस ने आरोपी रूपेश और उसके साथी को किया गिरफ्तार.. पुरानी बस्ती थाना पुलिस की कार्रवाई..
0
Share
Report
Doghat Rural, Uttar Pradesh:
बागपत पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत ने कावड़ यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम न करने की बात कही है।कावड़ यात्रा के दौरान हाइवे किनारे ढाबों और होटल पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का उन्होंने विरोध किया ।नरेश टिकैत ने कहा की 10 दिन की कावड़ यात्रा के दौरान इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। सभी की रोजी-रोटी का मसला है, जबकि 95% मुसलमान कावड़ बनता है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदुओं का त्यौहार है लेकिन सभी इसे मिलजुल कर मनाए तो अच्छा है। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान ऊंची हाइट के डीजे ,लाइट
0
Share
Report
Ballia, Uttar Pradesh:
Input
Slug- बलिया में अनफिट वाहन स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ कर रहे हैं खिलवाड़, परिवहन विभाग चला रहा है विशेष जांच अभियान
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-03-06-2025
एंकर- जुलाई माह की शुरुआत होने के साथ ही स्कूल खुल चुके हैं और बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल आने जाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। बलिया में भी सड़कों पर ऐसे स्कूली वाहन दिखे जो मानक के विपरीत हैं साथ ही पिकअप और ई रिक्शा के जरिए भी बच्चों को स्कूल तक पहुंचा जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते ऐसे वाहन भी देखे जा रहे हैं जो सीटों की संख्या से कई गुना ज्यादा बच्चों को ढो रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं ।ऐसे में सभी स्कूल वाहनों को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा करने से आपात स्थिति में बच्चों की जिंदगी को बचाया जा सकता है।
वही बलिया के एआरटीओ अरुण कुमार राय 1जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों की जांच का विशेष अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट चेक किया जा रहा है ।वही इस बात की जांच की जा रही है कि बसों के अंदर अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट एड उपलब्ध है या नहीं। ज़ी मीडिया के रियलिटी टेस्ट में परिवहन अधिकारी ने जब एक स्कूल के बसों की जांच शुरू की तो बसों का रजिस्ट्रेशन तो दुरुस्त निकाला लेकिन कई बसों में अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुका था। एआरटीओ का कहना है की 15 दिन के इस सघन चेकिंग अभियान में जिन विद्यालयों के वाहन मानक के विपरीत पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही कहा कि अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा कि वह ऐसे वाहनों से बच्चों को स्कूल ना भेजें जो मानक के विपरीत हैं।
बाईट-राजकुमार सिंह,अभिभावक
बाईट-ए0 के0 पांडेय, अभिभावक
वाक थ्रू- स्कूल बस की जांच करते एआरटीओ के साथ बातचीत
0
Share
Report
Haldwani, Uttarakhand:
Anchor: नैनीताल पुलिस ने एक वायरल वीडियो पर बड़ा संज्ञान लिया है, कुछ युवक शराब पीकर रेलवे फाटक पर हंगामा किया था,बनभूलपुरा पुलिस ने 04 हुड़दंगबाजों को हिरासत में लिया और सबक सिखाया, वाहन सीज हुआ और जुर्माना जमा किया,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक रेलवे फाटक, बनभूलपुरा के पास सार्वजनिक स्थान पर फाटक बंद होने के दौरान शराब पीते हुए आपस में झगड़ा-मारपीट कर रहे थे। इस अव्यवस्थित कृत्य से सार्वजनिक शांति भंग होने की स्थिति उत्पन्न हुई, इस वायरल वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणाद्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान कर 04 युवकों
1. रोहित बिष्ट, निवासी नवाबी रोड, 2. क्षितिज सिंह, निवासी नवाबी रोड, 3. अमित, निवासी बिटोरिया, 4. दिलशाद, निवासी बागजाला, गौलापार को हिरासत में लिया गया, साथ ही मौके पर उपयोग की गई दोनों मोटरसाइकिलें, कब्जे में लेकर सीज किया गया,सभी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर जुर्माना जमा करवाया गया।
0
Share
Report
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद में जन शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई की। इस दौरान फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करते हुए शिकायतों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।
0
Share
Report