महराजगंज पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और तत्परता से काम कर रही है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी बेबुनियाद आरोप लगाती है, जिसे जनता भली-भांति समझती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता का समर्थन मिला है, जो यह साफ करता है कि जनता ने किस पर विश्वास जताया है और किसे नकारा है।