महराजगंज: पुलिस भर्ती परीक्षा में असफल युवक ने टावर से कूदने का किया प्रयास
चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा गांव में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास न कर पाने से आहत एक युवक ने टावर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि युवक को परीक्षा में असफल होने के बाद से सामाजिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भारी भीड़ जमा हो गई और युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
महाराजगंज - ऑडिटोरियम निर्माण का हुआ शिलान्यास, 450 की क्षमता का होगा भवन
जिले में 450 क्षमता वाले ऑडिटोरियम का शिलान्यास सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने विधिवत पूजन के साथ किया। 15 करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाला यह ऑडिटोरियम सांस्कृतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा। विधायक ने निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सहयोग की सराहना की। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने इसे जिले के विकास में मील का पत्थर बताया।
महाराजगंज-संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी आग में झुलसे, हालत गंभीर
महराजगंज : निचलौल थानाक्षेत्र के बहरौली ग्रामसभा में संदिग्ध परिस्थितियों में पति - पत्नी आग में झुलस गए। आग की लपटों और चीख पुकार सुनकर पुत्र और आपपास के लोग पहुंचे…दंपत्ति को लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
महराजगंज : मंत्री दानिश अंसारी का सपा पर हमला, कहा- जनता जानती है किस पर भरोसा करना है
महराजगंज पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और तत्परता से काम कर रही है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी बेबुनियाद आरोप लगाती है, जिसे जनता भली-भांति समझती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता का समर्थन मिला है, जो यह साफ करता है कि जनता ने किस पर विश्वास जताया है और किसे नकारा है।
फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी: 12 शिक्षक बर्खास्त, मुकदमा दर्ज
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे हैं। जांच में कई शिक्षकों के दस्तावेज, विशेषकर टेट प्रमाण पत्र, फर्जी पाए गए। सदर कोतवाली में इन शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और वेतन की रिकवरी का भी आदेश जारी हुआ है। बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच अभी जारी है।
मुसहर बाहुल्य गांवों में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ
महराजगंज : जिलाधिकारी अनुनय झा ने जानकारी दी कि जनपद के 37 मुसहर बाहुल्य ग्रामों में 95% पात्रों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ मिल चुका है। कुल 393 पात्र चिन्हित हुए जिनमें से 340 का आवेदन हो चुका है। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांग पेंशन सहित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों का विशेष अभियान से आवेदन हुआ। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शेष आवेदनों पर भी शीघ्र कार्रवाई होगी। मुसहर समुदाय ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।
महराजगंज: यातायात माह में पुलिस का अभियान, 80 वाहनों का चालान
यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत महराजगंज पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाया, शहर में स्कूल बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 80 वाहनों का चालान कर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। स्कूली बसों में सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की भी जांच की, घुघली क्षेत्र के बजरंगी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने छात्रों से परिजनों को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
डीएपी खाद के लिए किसानों की जद्दोजहद, भीषण कोहरे में उमड़ी भीड़
महराजगंज के सदर विकासखण्ड क्षेत्र के सोनरा में डीएपी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी,तड़के सुबह भीषण कोहरे को चीरते हुए किसान लंबी कतारों में खड़े नजर आए। महिलाओं और पुरुषों को भूखे-प्यासे पूरे दिन खाद के लिए संघर्ष करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए, जो अनुशासन बनाए रखने में जुटे रहे। किसानों ने बताया कि कोहरे और ठंड के बावजूद वे सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, तब जाकर उन्हें डीएपी खाद मिल पाती है।
तेंदुए के हमले से तीन घायल, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम
"साबरमती रिपोर्ट" ने गोधरा के सच को उजागर किया: भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष स्क्रीनिंग
महाराजगंजः घुघली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे में युवती की दर्दनाक मौत
महराजगंज जिले के घुघली रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उत्तरी आउटर सिग्नल के समीप हुई। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब सप्तक्रांति एक्सप्रेस घुघली रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे युवती को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।