
महराजगंज: पुलिस भर्ती परीक्षा में असफल युवक ने टावर से कूदने का किया प्रयास
चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा गांव में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास न कर पाने से आहत एक युवक ने टावर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि युवक को परीक्षा में असफल होने के बाद से सामाजिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भारी भीड़ जमा हो गई और युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
महाराजगंज - ऑडिटोरियम निर्माण का हुआ शिलान्यास, 450 की क्षमता का होगा भवन
जिले में 450 क्षमता वाले ऑडिटोरियम का शिलान्यास सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने विधिवत पूजन के साथ किया। 15 करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाला यह ऑडिटोरियम सांस्कृतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा। विधायक ने निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सहयोग की सराहना की। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने इसे जिले के विकास में मील का पत्थर बताया।
महाराजगंज-संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी आग में झुलसे, हालत गंभीर
महराजगंज : निचलौल थानाक्षेत्र के बहरौली ग्रामसभा में संदिग्ध परिस्थितियों में पति - पत्नी आग में झुलस गए। आग की लपटों और चीख पुकार सुनकर पुत्र और आपपास के लोग पहुंचे…दंपत्ति को लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
महराजगंज : मंत्री दानिश अंसारी का सपा पर हमला, कहा- जनता जानती है किस पर भरोसा करना है
महराजगंज पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और तत्परता से काम कर रही है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी बेबुनियाद आरोप लगाती है, जिसे जनता भली-भांति समझती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता का समर्थन मिला है, जो यह साफ करता है कि जनता ने किस पर विश्वास जताया है और किसे नकारा है।
फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी: 12 शिक्षक बर्खास्त, मुकदमा दर्ज
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे हैं। जांच में कई शिक्षकों के दस्तावेज, विशेषकर टेट प्रमाण पत्र, फर्जी पाए गए। सदर कोतवाली में इन शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और वेतन की रिकवरी का भी आदेश जारी हुआ है। बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच अभी जारी है।