Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

Maharajganj - महिला ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का लगाया आरोप , मामला दर्ज

Jan 16, 2025 09:10:11
Maharajganj, Uttar Pradesh

महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के एक युवक ने उनकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और महिला ने बताया की इसके बाद उन्होंने लड़के को घर में बंद कर दिया। और जैसे ही लड़के के  घरवालों को सूचना मिली वो लड़की के घर आए और अपने बेटे को लेकर चले गए। महिला का कहना है की लड़के के घरवालों ने  धमकी दी की अगर वो थाने में इसकी शिकायत करेंगे तो वो जान से मार देंगे। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Oct 25, 2025 12:36:06
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद की रेलमगरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगभग 429 ग्राम अफीम और 4.51 ग्राम मैफेड्रॉन यानि एमडी की जप्त, कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, दो मौके से हुए फरार, थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई, पुलिस ने मौके से दो कारों को जप्त, फिलहाल पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस की पूछताछ है जारी, रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई, रेलवेगमरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है, कार्रवाई में पुलिस ने करीब 429 ग्राम अफीम और 4.51 ग्राम मैफेड्रॉन (एमडी ड्रग) जप्त की है, बता दें कि थानाधिकारी सोनाली शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मौके से दो कारें भी जप्त की हैं, जिनका इस्तेमाल नशे की तस्करी में किया जाना बताया गया, पकड़े गए आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, ताकि फरार आरोपियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके, थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गई, पुलिस की इस सफलता से इलाके में हड़कंप मच गया है और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है。
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 25, 2025 12:35:50
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में 9 दवाएं अमानक घोषित — खाद्य सुरक्षा एवं दवा आयुक्तालय की जांच में खुलासा। जयपुर की दो फार्मा कंपनियां जांच के घेरे में — सरकारी अस्पतालों में होती थी डिलीवरी। मेसर्स विवेक फार्माकेम (इंडिया) लिमिटेड की दवा फिर फेल — 2020 में भी मिली थी अमानक। सरकारी दवा भंडार में वर्षों से दबदबा रखने वाली जयपुर की कंपनी पर फिर सवाल उठे। 1 से 15 अक्टूबर तक हुई जांच में 9 दवाएं भारतीय औषध संहिता के मानकों पर फेल घटक मात्रा, घुलनशीलता और वजन में पाई गईं गंभीर खामियां — अधिकारियों को बाजार से दवाएं हटाने के निर्देश। देहरादून, हरिद्वार, सोलन, पालघर और जयपुर की कंपनी जाँच के घेरे में। डीएक्सामेथासोन, एल्बेंडाजोल, डॉक्सीसाइक्लिन, कोबाला प्लस जैसी आम दवाएं अमानक घोषित। दवा नियंत्रक ने सभी जिलों को दिए सख्त निर्देश — अन्य बैचों की गुणवत्ता की भी जांच करें। फार्मा कंपनियों पर कार्रवाई की तैयारी — स्वास्थ्य सुरक्षा पर उठे सवाल। यह मामला न सिर्फ दवा निर्माण कंपनियों की लापरवाही को उजागर करता है बल्कि सरकारी खरीद प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 25, 2025 12:35:23
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 25, 2025 12:35:15
Hajipur, Bihar:बिहार में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार धुँआधार चुनाव प्रचार कर रहे है लेकिन वैशाली में महागठबंधन के दो दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिस कारण महागठबंधन के समर्थक और वोटर जहाँ उलझन में है वहीं राजद व कांग्रेस उम्मीदवार अपनी اپنی जीत का दावा कर रहे है।हालांकि अन्य सीटो पर महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधी लड़ाई है और दोनो ही गठबंधन के नेता एक दुसरे पर आरोप प्रत्यरोप कर रहे है लेकिन वैशाली विधानसभा क्षेत्र में राजद व कांग्रेस उम्मीदवार एक दुसरे पर हमलावर है और आमने सामने की लड़ाई लड़ रहे है।राजद उम्मीदवार अजय कुशवाहा जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी संजीव सिंह को प्रवासी पक्षी बता कर बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनाने का दावा कर रहे है वहाँ कांग्रेस उम्मीदवार ई.संजीव खुद को महागठबंधन का असली प्रत्याशी बताते हुए राजद उम्मीदवार के डीएनए पर सवाल उठा रहे है।संजीव कुमार ने बताया कि राजद उम्मीदवार डीएनए में भाजपा और लोजपा का खून है वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से वह इलाके के कोने कोने में घूम रहे है लेकिन पैसे के बल पर टिकट लेकर महागठबंधन के स्वयं भू उम्मीदवार अजय कुशवाहा है जिन्हें पता नहीं है कि महागठबंधन के वोटर और पंचायत स्तर के नेता कौन है और जब तक वह इसे समझेंगे तब तक चुनाव निकल चुका है।इतना ही नहीं राजद उम्मीदवार ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया कि महागठबंधन का मतलब राजद है जिसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि महागठबंधन की नींव कांग्रेस ने 2015 में रखी थी।भले ही बिहार में राजद बड़े भाई की भूमिका में लेकिन महागठबंधन में कांग्रेस ही देश स्तर पर बड़ा भाई है।बहरहाल बिहार में भले हो महागठबंधन एनडीए से सीधी लड़ाई लड़ रही है लेकिन वैशाली में महागठबंधन के दोनो भाई ही एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे है।ऐसे में देखना होगा कि दो की लड़ाई में फायदा किस तीसरे का होता है। बाईट --- इंजीनियर संजीव कुमार सिंह कांग्रेस प्रत्याशी वैशाली विधानसभा बाईट --- अजय कुशवाहा वैशाली विधानसभा राजद प्रत्याशी
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 12:35:05
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 25, 2025 12:34:33
Katihar, Bihar:कटिहार में बकरी द्वारा गेहूं खाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, पाँच से अधिक लोग घायल दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच शुरू कर दी कटिहार नगर थाना क्षेत्र के खानकाह मोहल्ले में एक मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कहासुनी से मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गया।खबर में दोनों पक्षों के लगभग पाँच से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हों। मिली जानकारी के अनुसार, खानकाह मोहल्ले के निवासी मो. जमाल ने अपने घर की छत पर गेहूं सुखाने के लिए रखा था। इसी दौरान पास में रहने वाले मो. सद्दाम की बकरी छत पर चढ़ गई और गेहूं खाने लगी। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। बताया जाता है कि विवाद के दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई, जिससे आसपास के लोग भयभीत हो गए। झगड़े में दोनों पक्षों के मो. जमाल, मो. मुबारक, मो. सद्दाम, रेहाना खातून समेत कई लोग घायल हुए हैं। पहले पक्ष के मो. जमाल और मो. मुबारक ने बताया कि उन्होंने सिर्फ बकरी द्वारा गेहूं खाने की शिकायत की थी, लेकिन सद्दाम और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के मो. सद्दाम और उनकी पत्नी रेहाना खातून का कहना है कि उनकी बकरी ने गलती से गेहूं खा लिया, लेकिन इस मामूली बात पर जमाल पक्ष ने पहले मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर होती रहती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 25, 2025 12:32:03
Ajmer, Rajasthan:अजमेर। समाजवादी पार्टी से मायूस यूपी के मशहूर मुस्लिम नेता आज़म खान अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ सूफी हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार मुबारक़ पर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किये। जेल से रिहाई और पार्टी की तरफ से उन्हें स्टार प्रचारक की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार मे उन्होंने शुकराना अदा किया। अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी के बाद आज़म खान ने कहा कि उन्हें रूहानी ताक़त मिली है। मुसीबतें कम हुई है चुनौतियां अभी बरकरार है। उन्हें खूब सताया गया झूठे आरोपो में फंसाया गया,लेकिन बुजुर्गों की दुआ से उन्हें सुकून और इंसाफ मिला। यही वजह हैं कि अजमेरशरीफ सुल्तानुल हिन्द की बरगाह में हाजिरी देने पहुंचे है। समाजवादी पार्टी की तरफ से आज़म खान को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया है। इसी पर जब आज़म खान से सवाल किया गया कि "अब बिहार चुनाव में आपका जलवा देखने को मिलेगा" तो उन्होंने कहा कि "ये अल्लाह बेहतर जानता है" पत्रकारों को सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि " अकेले रहते रहते कानों ने काम करना छोड़ दिया " आज़म खान ने अपने कार्यकर्ताओं और आवाम का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऐसी जनता जिन्हें मेने ना देखा,ना मिला,ना उनका काम किया पर उनकी दुआ से मैं ज़िंदा वापस आया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी अजमेर के किशनगढ़ आये थे और आज़म खान एक दिन बाद ही अजमेर आये है। दरगाह में मौजूद ज़ायरिन ने आज़म खान के साथ खूब सेल्फी भी ली और हाथ भी मिलाया। इस बीच उनके चाहने वालो की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा घेरे में लिया गया। आज़म खान और उनके बेटे अब्दुलाह आज़म को खादिम सैय्यद यामीन हाशमी ने ज़ियारत कराई और दरबार की दस्तारबंदी की। इसी तरह सैय्यद ज़ाहिद हाशमी ने उन्हें दरबार का तबर्रुक भी पेश किया। जबकि सैय्यद खालिद हाशमी ने आस्ताना शरीफ में आज़म खान के परिवार के लिए विशेष दुआ की।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Oct 25, 2025 12:31:41
Mahasamund, Chhattisgarh:महासमुंद शहर के रायपुर रोड स्थित बालाजी होटल में जुआ खेलते 17 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस ने 23 अक्टूबर की रात लगभग 1.30 बजे की थी, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने होटल की तीसरी मंज़िल पर दबिश दी और कई रसूखदार व्यक्तियों को रंगे हाथों ताश के दांव-पेंच लगाते हुए पकड़ा था।। मौके से पुलिस ने ₹7 लाख 64 हजार नगद, 19 मोबाइल फोन, 10 मोटरसायकल और 52 पत्तों का ताश सेट बरामद कियाथा। बता दें कि बालाजी होटल में लंबे समय से होटल की आड़ में जुआ खेलने का सिलसिला जारी था। शिकायतों के बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया और देर रात छापा मारकर सभी को गिरफ्तार किया। सिटी कोतवालीPolice ने बालाजी होटल को आज सील कर दिया है, साथ ही होटल मालिक अजय नायडू के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 25, 2025 12:31:16
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Oct 25, 2025 12:30:58
Beed, Maharashtra:बीड ब्रेकिंग पीडित डॉक्टरच्या वडिलांचा ध Akk्षादायक दावा.. मुलीला भेटायला गेल्यावर धष्ट्रपुष्ट व्यक्ती भेटला तो कोण..! ! तुम्ही मॅडमच्या वडील का?काही लागलं तर मला सांगा. दुर्योधन, दूशासन झाले पण एकही इथे कृष्ण होऊन पावला नाही.. मुलीच्या वडिलांचा संताप.. Ac - पीडित महिला डॉक्टरच्या वडिलांनी धक्कादायक खुलासा केला आहे.. मी भेटायला गेलो त्यावेळी माझ्या अनोळखी असलेला धष्टपुष्ट माणूस भेटला.. तुम्ही मॅडमच्या वडील का?काही लागलं तर मला सांगा. असे मला विचारले होते तेवढ्यात माझ्या मुलीने बघितल. माझ्या हाताला धरून घेतलं बाजूला घेतलं. आणि कोणालाही असं बोलत जाऊ नका असं मुलीने सांगितलं होतं असं पिढी त्याच्या वडिलांनी सांगितलं.. त्यामुळे पीडितेच्या वडिलांना भेटणारा आणि काही लागलं तर सांगा म्हणणारा तो धष्टपुष्ट व्यक्ती कोण प्रश्न उपस्थित होत आहे. पीड़ितेचे वडील काय म्हणालेत पाहूया.. बाईट- पीडीतेचे वडील पुढे बोलताना.. @ दिवाळीला मला सुट्या नाहीत म्हणाली.. नंतर येते म्हणाली..मी एकदा तिच्याकडे भेटायला गेलो होतो जेवण करायला घर नको आपले बांधून त्यांची माणसं नको म्हणले.. माझ्या तर्फे जेवू घालते म्हणाले.. @त्या ठिकाणी माझ्या अनोळखी असलेला धष्टपुष्ट माणूस होता सर तुम्ही मॅडमच्या वडील का म्हटलं हो मग काही लागलं तर मला सांगा.. माझ्या मनात काही नव्हतं तेवढ्यात माझ्या मुलीने बघितल.. माझ्या हाताला धरून घेतलं बाजूला घेतलं..त्यावेळी माझ्या मुलीने मला सांगितलं होतं कोणालाही असं बोलत जाऊ नका.. लोक माझ्यावर दबाव आणायला बघत आहे त्याच्यामुळे बोलत जाऊ नका त्यामुळे मी बोललो नाही.. @ आमचं मागणं एकच आहे जे गुन्हेगार आहे त्यांना फाशीची शिक्षा झाली पाहिजे दुसरं काही मागणं नाही.. @ माझ्या मुलीच्या बाबतीत घडला आहे.. इथून पुढे कुठलाही मुलीवर अत्याचार झाला नाहीपाहिजे यासाठीच्या आरोपींना फाशीची शिक्षा झाली पाहिजे.. @इथून पुढे असं दुष्कृत्य करणाऱ्यांना भीती वाटली पाहिजे त्यामुळे यांना फाशीची शिक्षा झाली पाहिजे.. ही माजी मुख्यमंत्र्याकडे मागणी आहे.. *मुख्यमंत्र्याकडे कळकळीची विनंती आहे माझ्या मुलीवर जो अन्याय झाला आहे हे सगळी लोक निस्ती बघायची भूमिका घेतली दुर्योधन, दूशासन झाले पण एकही इथे कृष्ण होऊन पावला नाही.. इथून पुढे एकदा तरी कृष्ण व्हावा आणि अत्याचार थांबवावा.*
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Oct 25, 2025 12:30:38
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 25, 2025 12:30:21
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड जिले के रतवा गांव में ऐतिहासिक दधीश्वर शिव मंदिर में खजाने की खोज में नंदी की मूर्ति खंडित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मंदिर पुजारी की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मौ थाना इलाके के वियाबान जंगल में पहाड़ियों के बीच 1400 साल पुराना 11वीं शताब्दी पृथ्वीराज काल का दधीश्वर मंदिर पहाड़ी के ऊपर स्थित है, जहां विशाल शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है. रतवा गांव के ही रहने वाले राधा कृष्ण दुबे नित्य प्रति सुबह शाम पूजा करते थे. सुबह उन्होंने मंदिर के दरवाजे खोले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई; मंदिर में विशाल नंदी की प्रतिमा उखड़ी पड़ी थी और पूर्व स्थान के बजाय 10 फुट से ज्यादा गहरा गड्ढा था. यह संकेत है कि खजाना खोजने वाले असमाजिक तत्वों ने नंदी की प्रतिमा को खंडित किया है. पुजारी राधा कृष्ण की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है. पिछले दो महीने पहले भी नंदी को उसके स्थान से हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामले को पहले हल्का समझकर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. अब स्थानीय निवासी नंदी प्रतिमा को पुनः यथास्थान स्थापित कर सोमवार को विधि विधान से जलाभिषेक कर प्रतिष्ठित किया जाएगा.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top