Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj33007

Maharajganj - हाईटेंशन तार को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

Dec 17, 2024 08:58:02
Thuthibari, Uttar Pradesh

रविवार को कस्बे के ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र के रास्ते हो रहे हाइटेंशन तार शिफ्टिंग के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।कोतवाली पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था कायम करते हुए शिफ्टिंग को तत्काल रुकवा दिया ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग बिगड़ 30 वर्षों से निर्वात रूप से संचालित 11000 वॉल्ट के हाइटटेंशन तार को आबादी वाले क्षेत्र के रास्ते शिफ्टिंग रात के अंधेरे में कराया जा रहा है।सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि हाई टेंशन तार की शिफ्टिंग के लिए विद्यालय द्वारा आवेदन दिया गया था। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Dec 06, 2025 10:01:08
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के इंद्राणा में गांव में बीते दो सप्ताह से तेंदुओं की दहशत बनी हुई है गांव के आसपास तीन से चार तेंदुओं का झुंड देखा जा रहा है जिसके कारण लोग डर के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों की ओर चले जाते हैं वन विभाग ने भी माना है कि इंद्राणा सहित सिहोरा और कटंगी क्षेत्र में लगातार तेंदुओं का मूवमेंट हो रहा है और उनकी संख्या भी बढ़ रही है इंद्राणा गांव के रहने वाली बेड़ी लाल चक्रवर्ती ने बताया कि जब वह शौच के लिए जंगल की ओर गए थे लौटते समय उन्होंने देखा कि तेंदुए ने गाय का शिकार किया था वे भाग कर गांव पहुंचे थे ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी इससे पहले भी तेंदुआ गांव की भीतर हो चुका है कभी यह गांव की छत पर तो कभी मंदिर में भी दिखाई पड़ता है
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 06, 2025 09:51:11
Bagaha, Bihar:इस वक़्त की बड़ी ख़बर चम्पारण के बगहा से आ रही है जहाँ गोरखपुर-बेतिया मुख्य मार्ग NH-727 पर शनिवार को ईंख काश्तकार संघ बिहार प्रदेश के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान हाथों में गन्ना लेकर सड़क पर उतर आए। गन्ना किसानों नें चीनी मिल प्रबंधन समेत सिस्टम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किये। दरअसल उतर प्रदेश की तर्ज़ पर बिहार में भी किसानों ने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी, धान खरीद में तेजी, डीजल की दरों में कमी समेत चीनी मीलों में गन्ना माप तौल में घटतौली से निजात दिलाने कों लेकर धर्म काँटा की स्थापना करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। बताई जा रहा है की बढ़ती महंगाई के बीच नगदी फसलों में ख़ास गन्ना की खेती किसानी में लागत के अनुरूप आमदनी नहीं होने क़ों लेकर 500 रूपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित करने की मांग हो रही है ताकि क़र्ज औऱ मौसमों की मार झेल रहें अन्नदाताओं क़ों राहत मिल सकें। यहीं वज़ह है की प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि गन्ना क्रय केंद्रों पर सरकारी धर्मकांटा नहीं होने से मापतौल में लगातार घटतौली की शिकायतें मिल रही हैं। किसानों का कहना है कि चीनी मिल प्रबंधन मनमानी कर रहा है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं किसान गन्ना आपूर्ति के साथ हीं नगदी भुगतान की भी मांग प्रमुखता से कर रहें हैं ताकि किसान परिवार खुशहाल हो सकें। इधर ईंख काश्तकार संघ बिहार के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन बगहा के एसडीएम गौरव कुमार को सौंपा है। ज्ञापन में गन्ना मूल्य में उचित बढ़ोतरी, धान खरीद में सुगमता के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने और डीजल दरों में कमी की माँग, नगदी भुगतान औऱ कृषि यंत्रों पर आम रैयत को अनुदान देने का अनुरोध किया है। बता दें की चम्पारण में बिहार के किसानों ने चेतावनी दी है कि उनकी माँगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। लिहाजा आज हाथों में गन्ना लेकर सड़कों पर प्रदर्शन के चलते NH-727 पर कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा। बाइट - रामकुमार श्रीवास्तव उर्फ़ छोटे श्रीवास्तव, सचिव, बिहार प्रदेश ईंख काश्तकार संघ बाइट - मदन मोहन दूबे, वरिय काशत्कार बाइट - मुन्ना गुप्ता, गन्ना किसान
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 06, 2025 09:50:01
Noida, Uttar Pradesh:Saurabh Bharadwaj Speech आज हर एक भारतीय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को प्यार करता है। लेकिन BJP चाहती है कि देश बाबा साहेब को भूल जाए। मेरा BJP के दलित विधायकों से सवाल है कि जब रेखा गुप्ता सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीरें सरकारी कार्यालयों से हटवाईं तब आपने क्या किया? रेखा गुप्ता ने CM बनते ही सबसे पहले बाबा साहेब की तस्वीरें हटवाईं दिल्ली में जब ArvindKejriwal जी की सरकार थी, तब सभी तस्वीरों और वीडियो में बाबा साहेब की तस्वीर होती थी। आज उनके घर में भी बाबा साहेब और भगत सिंह जी की तस्वीरें लगी हैं। लेकिन रेखा गुप्ता जी के मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास से आने वाली तस्वीरों में बाबा साहेब की फोटो कहीं दिखाई नहीं देती है। यह बताता है कि बीजेपी बाबा साहेब का सम्मान नहीं करती। कुछ दिनों पहले देश के दलित मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंककर मारा गया, सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया गया। लेकिन BJP शासित किसी भी राज्य में ऐसे Trolls पर FIR दर्ज नहीं की गई। इसके साथ ही जूता फेंकने वाले वकील को पुलिस सुरक्षा दी गई। दिल्ली मेंArvindKejriwal जी की सरकार ने School of Excellence का नाम बाबा साहेब के नाम पर रखा। लेकिन बीजेपी सरकार ने इन स्कूलों का नाम CM के नाम पर कर दिया। AAP सरकार के दौरान दलित समाज के छात्रों को कोचिंग और Scholarship देने की योजना का नाम बाबा साहेब के नाम पर था, उसे भी बदल दिया गया。
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 06, 2025 09:49:49
Tonk, Rajasthan:टोंक: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का टोंक दौरा, बाबरी विध्वंस और राम मंदिर पर बड़ा बयान टोंक: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शनिवार को टोंक दौरे के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिए। बाबरी विध्वंस, राम मंदिर निर्माण, मतदाता सूची विवाद और पार्टी राजनीति को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी। “लोगों के दिलों में राम बसे हुए” – मंत्री चौधरी जलदाय मंत्री ने दिया बड़ा बयान “उठने से लेकर आखिरी सांस तक हम राम-राम बोलते हैं। लोगों के दिलों में भगवान राम बसे हुए हैं। आज यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर सामने आया है।” उन्होंने कहा कि सभी लोगों को संविधान की मर्यादा का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मतदाता सूची विवाद पर प्रतिक्रिया दी कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब देते हुए मंत्री चौधरी ने कहा—“कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है। हम किसी का वोट नहीं काट रहे। जिनके नाम दो जगह की मतदाता सूची में दर्ज थे, उनका केवल एक जगह से नाम हटाया जा रहा है।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की छवि जनता में कमजोर हो चुकी है और अब वह भ्रम फैलाकर राजनीति करने में लगी है। जलदाय मंत्री वसुंधरा राजे पर भी बोले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी मंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा: “वसुंधरा राजे सीनियर लीडर हैं। भजनलाल जी और वसुंधरा जी दोनों मिलकर काम कर रहे हैं。” बाइट 01 कन्हैया लाल चौधरी कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top