Back
Maharajganj - दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत
Thuthibari, Uttar Pradesh
महाराजगंज जनपद के निचलौल कोतवाली क्षेत्र के जमुई पंडित गांव के पास आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को निचलौल सीएससी पुलिस के द्वारा उपचार के लिए भेजा गया है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowJul 29, 2025 09:16:47Vidisha, Madhya Pradesh:
वीजा मंडल में हुए पिछले साल विवाद को लेकर इस साल पुलिस अलर्ट मोड पर है आज नाग पंचमी पर होने वाली पूजा को लेकर पुलिस और प्रशासन मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद है.. हिंदू संगठनों ने जहां ताला खोल कर पूजा की मांग की है तो वहीं पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर भीड़ को रोकने की तैयारी कर ली है... फिलहाल ऊपर मंदिर के पास आमजन को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.. 5 बजे धर्मअधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मंदिर पूजा करने पहुंचेंगे.. तो वहीं हिंदू संगठनों के आह्वान के बाद भारी भीड़ भी पूजा करने पहुंचेगी
WT - दीपेश शाह
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 29, 2025 09:16:32Darbhanga, Bihar:
स्लग....जी मीडिया के खबर का हुआ बड़ा असर,SIR को लेकर फर्जी रैयती खतियान,दस्तावेज और उससे भारत की किस तरह नागरिकता बनाए जाने का जी मीडिया ने किया था खुलासा ,देश की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़।DM कौशल कुमार ने दिया आदेश छापेमारी और जांच कर दलालों की करे गिरफ्तारी, एडीएम,एसडीओ ,एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारीयो ने पुलिस बल के साथ की छापेमारी,फर्जी दस्तावेज मामले में की गहन जांच पड़ताल, उपस्थित लोगों से की गहन पूछताछ ,कुछ बंद पड़ी मिली गुमतियां,
अधिकारी ने कहा इन गुमतीयों का कराएंगे सत्यापन, होगी कठोर कानूनी कार्रवाई, सभी दुकाने बंद,दलाल है फरार,
एंकर... दरभंगा में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। जहां SIR को लेकर फर्जी दस्तावेज बनाए जाने के मामला का ज़ी मीडिया ने किया था खुलास,देश मे कैसे घुसपैठिये अपना नागरिकता हासिल करते है सीमांचल सहित बिहार के कोने से कैसे लोग पहुँच बना रहे फर्जी रैयती खतियान, खुलासे के बाद एडीएम अनिल कुमार, एसडीओ राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी दलबल के साथ वहां छापेमारी की। राज परिसर स्थित पुराने बंदोबस्त कार्यालय और पुराने सर्वे आफिस में अधिकारियों ने गहन जांच पड़ताल की। अधिकारियों के पहुँचते ही सभी दलाल अपनी दुकान बंद कर फरार हो गये,वहां गुमतियाँ बंद पड़ी मिली, अधिकारियों ने उपस्थित लोगों की जांच की साथ ही सभी को लहेरियासराय सर्वे आफिस जाने को कहा बन्द पड़े गुमतियों का सत्यापन की बात कही । अगर कुछ गलत मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। इधर जी मीडिया के द्वारा खुलासा के बाद परिसर में चल रहे कई अस्थाई दुकान वहां से गायब हो चुकी है। वहीं दलालों से गुलजार रहने वाला यह परिसर सुना सुना पड़ा हुआ है।
इस बाबत एडीएम अनिल कुमार ने कहा की हम लोगों को कुछ अपुष्ट जानकारी मिली थी कि राज परिसर में जो पुराना बंदोबस्ती कार्यालय हैं उसमें फर्जी डॉक्यूमेंट बनाए जा रहे हैं। एसडीओ ,एसडीपीओ साहब के साथ यहां छापेमारी हुई है।कुछ छुपाया नहीं गया है। कुछ गुमती है जहां पेशकार वगैरह लोग रहते हैं। उसका हम विस्तृत जांच कराएंगे। और अगर कुछ इस तरह का तत्व मिलता है तो उस पर हम लोग कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे।जी न्यूज एवं कुछ अपुष्ट जानकारी मिली थी की यहां फर्जी डॉक्यूमेंट बनाए जा रहे है। फिलहाल कोई ठोस सबूत नहीं मिला है लेकिन हम लोग लगातार यहां पर छापेमारी करते रहेंगे आते रहेंगे। और कुछ भी अगर गलत मिलता है उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगा। यह गुमती वगैरह जो यहां है उसकी भी विस्तृत जांच होगी।
Wt ओपीनिंग
Wt क्लोउजिंग,
बाइट 1.अनिल कुमार,एडीएम
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 29, 2025 09:16:24Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बना रहे पुलिस का मजाक
भीलवाड़ा के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपनी क्रिटविटी के चक्कर में पुलिस का मजाक बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे है। ताजा वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रैफिक पुलिस के हैडकॉस्टेंबल खुद को बाबा टिल्लू बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे आगे झुककर रहना पड़ेगा। दरअसल यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सुजल पाराशर ने अपलोड किया है। इसमें गायत्री आश्रम के नजदीक लगी ट्रैफिक लाइट की जगह दिखाई गई है। इसमें दो पुलिसवाले दिखाए गए हैं जो चालान बना रहे हैं या फिर ट्रैफिक लाइट को गलत तरीके से क्रॉस करने वालों को पकड़ रहे हैं। लेकिन जिस अंदाज में इस वीडियो को एडिट किया है उससे लगता है कि यह वीडियो जागरूक करने के मकसद से नहीं बल्कि पुलिस का मजाक बनाने के लिए बनाया हुआ है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 29, 2025 09:16:14Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित बख़तल पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी.
यह घटना करीब 20 दिन पहले की है. लेकिन अब तक पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने नामजद आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इस लापरवाही से नाराज होकर मृतक के परिजन मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. पीड़ित परिवार ने बताया कि एसपी ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. और कहा है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
बाइट___ शशिकांत शर्मा.... मृतक के परिवारजन
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 29, 2025 09:16:03Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- तेज बारिस में जान जोखिम में डालकर ZEE मीडिया की टीम की ग्राउंड रिपोर्ट,,,, हो रही झमाझम बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है अधिक बारिश होने से ग्राम रीछई में बना डेम हुआ ओवरफ्लो और सीधा पानी ग्राम रीछई में जा भरा जिससे करीब 25 घरों के रहवासी बाढ़ प्रभावित हो गए,,, सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला नरसिंहपुर कलेक्टर सहित SDRF की टीम मौके पर पहुँची और सभी ग्रामीण रहिवासियों को करीब 4 से 5 घंटा रेस्क्यू करने के बाद सभी को सुरक्षित जगह पर पहुँचाया
बही प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की लगातार बारिश हो रही पानी वाले क्षेत्र और नदी नालों से लोग दूरी बनाकर रखे अगर ,,पानी बाढ़ से कोई प्रभावित होता है तो प्रशासन को सूचना दे तत्काल प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई
बही लगातार बारिश से चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है
बाइट- महेंद्र नागेंद्र (SDM करेली)
बाइट-बी एल त्यागी ( थाना प्रभारी सुआताला)
बाइट- टी आर चौहान( जिला कमांडर SDRF)
बाइट- प्रीतम चौधरी ( रहवासी)
बाइट- ठाकुर देवेंद्र राज ( सरपंच रीछई)
WT
0
Report
RSRahul shukla
FollowJul 29, 2025 09:15:54Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- उत्तर प्रदेश की अमेठी जिले में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले जाने और धर्म परिवर्तन व निकाह का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने किशोरी के साथ जबरदस्ती भी की। किशोरी किसी तरह वहां से घर लौटी और परिजनों को पूरी घटना बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के भाई ने बताया कि एक महीना पहले गांव के ही हैदर अली उसकी नाबालिग बहन को प्रेम जाल में फंसाकर हैदराबाद ले गया। वहां आरोपी ने बहन को किराये के कमरे में रखा। कुछ दिन बाद उसने मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। परिजनों के अनुसार, आरोपी किशोरी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा और उसके साथ जबरदस्ती करता रहा। 10 जुलाई को जब हैदर अली कमरे में नहीं था, तभी किशोरी किसी तरह वहां से भाग निकली। रास्ते में उसे एक भला व्यक्ति मिला, जिसने उसे घर पहुंचाया। पीड़िता की हालत काफी खराब थी। होश में आने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। सोमवार को पीड़िता के भाई ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने हैदर अली के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं पूरे मामले पर पीपालपुर थाना इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि किशोरी के भाई ने तहरीर दी है तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई है।
बाइट- राजेश पाण्डेय- पीड़ित नाबालिक के पिता
(कृपया फ़ोटो ब्लर कर लीजिए)
बाइट- शैलेंद्र कुमार सिंह - अपर पुलिस अधीक्षक- अमेठी
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 29, 2025 09:15:47Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज में काशीराम आवास की रियलिटी चेक
लोकेशन-2907zup_mghj_reality_check_r
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज जनपद के जिला मुख्यालय स्थित नेहरूनगर वार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में काशीराम योजना के तहत गरीबों के लिए 204 फ्लैट बनाए गए थे। जहां आज सुविधाओं का बेहद अभाव है। कॉलोनी में बने आवास आज जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। इस पूरे आवासीय क्षेत्र में सड़के टूटी हैं नालियां जाम पड़ी है लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है एक तरफ बरसात के समय जहां लोगों के छत टपक रहे हैं वहीं सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव से लोगों का जीना दुर्भर हो जाता है। काशीराम आवास में रह रहे निवासियों का कहना है कि नालियां और पाइप टूटी होने से शौचालय के पानी के दुर्गंध से उनका जीना मुहाल है पूरे कॉलोनी में पानी की सबसे बड़ी समस्या है छतों पर लगे पानी की टंकियां टूटी पड़ी है और पूरे परिसर में लगे हैंडपंप जाम पड़े हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में बने आवास इतने जर्जर जो हो चुके हैं कि आंधी तूफान और भूकंप के दौरान वह लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर आ जाते हैं। 2010 में काशीराम योजना के तहत उन्हें यह फ्लैट अलॉट किए गए थे तभी से आज तक कोई भी अधिकारी या नेता यहां झांकने नहीं आया कि यहां के लोग किस तरह से अपना गुजर बसर कर रहे हैं अधिकारियों और नेताओं से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
वॉक थ्रू ऑन कांशीराम आवास
बाइट- रंजू
बाइट- संतोष कुमार
बाइट- सतीनंदनी
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 29, 2025 09:15:40Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
ज़ी मीडिया की ख़बर का बड़ा असर,,,,,
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के जापरपुरा में सरकारी बिल्डिंग में आई दरारें, बारिश में टपकती छत के नीचे जान जोखिम में डाल कर छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा था, इस खबर को ज़ी मीडिया पर दिखाने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और क्षतिग्रस्त कमरों को सीज किया गया हैं, दरअसल जापरपुरा मोहल्ले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 कमरे ओर एक बरामद बना हुआ है, जिसमे दो कमरों में किचन ओर कार्यालय संचालित हो रहा हैं, एक कमरे सीज कर दिया गया हैं, अब छात्र - छात्राओं खुले आसमान नीचे पेड़ की छांव में बैठ कर पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।
*Twitter ID* -@ Peerumansuri92
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 29, 2025 09:15:37Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सितम जारी है। बीते 24 घंटों में 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश रिपोर्ट की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिला मंडी, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। मंडी के संधोल में बीते 24 घंटों के दौरान 200 मिलीमीटर बारिश रिपोर्ट की गई, जबकि मंडी में 190 मिलीमीटर और पंडोह में 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
VO--- IMD शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 29-30 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। आज और कल जिला चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी से बहुत भारी बारिश लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई से बारिश में कमी आने की संभावना है, लेकिन कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। शिमला, सोलन और सिरमौर में विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है।
बाइट—- संदीप कुमार शर्मा, मौसम वैज्ञानिक, IMD शिमला
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowJul 29, 2025 09:15:16Keonjhar, Odisha:
ସିଲିଗୁଡ଼ି ରେ ଚିକିତ୍ସାଧୀନ ଅବସ୍ତାରେ କାର୍ଯ୍ୟରତ ଯବାନଙ୍କ ମୃତ୍ୟୁ।
ଆଙ୍କର- ସିଲିଗୁଡ଼ି ରେ ଚିକିତ୍ସାଧୀନ ଅବସ୍ତାରେ କାର୍ଯ୍ୟରତ ଯବାନଙ୍କ ମୃତ୍ୟୁ ହୋଇଯିବା ପରେ ନିଜ ଗାଁ ରେ ହେଲା ଶବ ସତ୍କାର। ମୃତକ ଯବାନ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ଚମ୍ପୁଆ ଥାନା ଅଧିନସ୍ତ ଧନୁର୍ଜୟପୁର ଗ୍ରାମ ର ବାସିନ୍ଦା ବିଜୟ କୁମାର ପ୍ରଧାନ। ବିଜୟ କୁମାର ପଶ୍ଚିମବଙ୍ଗ ର ସିଲିଗୁଡି ଠାରେ ବିଏସଏଫ ର ଏ.ଏସ.ଆଇ ଫାର୍ମାସିଷ୍ଟ ଭାବରେ କାର୍ଯ୍ୟରତ ଥିଲେ। ବିଜୟ କୁମାର ପ୍ରଧାନ (ବୟସ ୪୧) ପିତା ହରେକୃଷ୍ଣ ପ୍ରଧାନ (ବୟସ ୬୫) ଶାରୀରିକ ଅସୁସ୍ଥତା ଯୋଗୁ ମୃତ୍ୟୁ ହୋଇଥିବା ଜଣାପଡିଛି। ଶାରୀରିକ ଅସୁସ୍ଥତା ପାଇଁ ଡାକ୍ତରଖାନାରେ ଭର୍ତି ହୋଇଥିବା ବେଳେ ଚିକିଶ୍ଚିତ ଅବସ୍ଥାରେ ମୃତ୍ୟୁ ବରଣ କରିଥିଲେ। ପରବର୍ତ୍ତୀ ସମୟରେ ଆଜି ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ମର୍ଯ୍ୟାଦା ସହିତ ଜନ୍ମମାଟିରେ ଶେଷକୃତ ସମ୍ପର୍ଣ ହୋଇଯାଇଛି।
0
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 29, 2025 09:06:49Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा तहसील में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बस स्टैंड, मंडी और बाजार क्षेत्र में आधा दर्जन मासूम बच्चों को इन कुत्तों ने निशाना बना लिया. घायल बच्चों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का इलाज अमरवाड़ा अस्पताल में जारी है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है. बाजार क्षेत्र, मंडी रोड और स्कूलों के पास आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
2
Report
MKMANISH KUMAR
FollowJul 29, 2025 09:06:07Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे महाराष्ट्र के श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तथा एआईसीसी के ऑब्जर्बर हेमंत ओगले ने कहा है कि बिहार में इस बार परिवर्तन की हवा तेज है और नवंबर में आरजेडी के साथ यहां उनकी सरकार बननी तय है।उन्होंने भाषा के आधार पर बिहार के लोगों के साथ दुर्व्यवहार को गलत बताया।वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद से कांग्रेस के लिए 4 सीट की मांग कर उन्होंने महागठबंधन की राजनीति में गर्माहट भी ला दी है।गौरतलब है कि जिले की 6 विधानसभा सीटों में से फिलहाल दो सीट पर पर कांग्रेस का कब्जा है लिहाजा कांग्रेस पार्टी का मनोबल हाइ है और यही वजह है कि 2 अतिरिक्त सीटों की मांग की जाने लगी है ।
बाइट - हेमंत ओगले,कांग्रेस विधायक,महाराष्ट्र।
14
Report
New Delhi, Delhi:
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया तो उधर लोकसभा में सपा के मुखिया अखिलेश यादन सरकार के बयान के बाद अपनी बात रख रहे है
2
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 29, 2025 09:03:41Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार और 11 बाइक भी बरामद की गई है, जो इनके द्वारा झालावाड़ सहित अन्य जगहों से भी चोरी की गई थी।
VO 1_ मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराधों और वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। बीते दिनों झालावाड़ जिले में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरों को चिन्हित किया और मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से कोटा से चुराई हुई एक स्विफ्ट कार तथा झालावाड़ सहित अन्य जगहों से चोरी की कुल 11 बाइक बरामद की गई। वाहनों के चेचिस नंबर के आधार पर उनके असली मालिक की तलाश की जाएगी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य सार्वजनिक स्थान व पार्किग स्थल पर जाकर रेकी करते थे और मौका देखकर मास्टर चाबी से वाहनों को चुरा लेते थे। गिरफ्तार सभी बदमाश लूट तथा नकजानी की वार्ताओं में भी शामिल रहे हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से और गहन पूछताछ कर रही है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
1
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 29, 2025 09:03:19Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
प्रदीप सोनी
चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ फील्ड में
उपखण्ड के स्कूल भवनों का कर रहे निरीक्षण
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रावला चौक पहुंचे SDM
राजकीय माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान संस्था प्रधान को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
विद्यालय भवन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश
जर्जर कमरों में बच्चों को नहीं बैठाने के लिए किया निर्देशित
4
Report