Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj33007

महराजगंजः नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

Jan 22, 2025 17:34:47
Thuthibari, Uttar Pradesh

ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने 970 नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद इंजेक्शन में डायजेपाम और सेरेजेक ब्यूरेनआरफीन शामिल है। आरोपियों की पहचान विवेक उर्फ निरंजन निवासी ठूठीबारी और निकेश कुमार निवासी बरगदवा के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को इंडो नेपाल बॉर्डर के मरचहवा नाका पर सुबह 7 बजे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDhiraj Thakur
Jan 23, 2026 05:02:05
Ranchi, Jharkhand:झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर आदित्य साहू आज प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उनकी प्राथमिकताएं हैं: सूबे में संगठन को मजबूती प्रदान करना, पार्टी को धारदार बनाना, कार्यकर्ताओं में जोश भरना। विरोधी का मानना है कि जो अपने बूथ पर पार्टी को बढ़त नहीं दिला सके, वो राज्य में संगठन को कितना मजबूत कर पाएंगे। झारखंड बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू की संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने पलटवार किया और कहा कि आदित्य साहू की सांगठनिक क्षमता क्या है, कुछ नहीं बोलना है। जिस राज्य में बागडोर मिली है, वहां ऐसा व्यक्ति है जो पूरे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं, हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी झामुमो, जो राजनीतिक प्रतिद्वंदी है। आदित्य साहू कुछ नहीं कर पाएंगे—कोई चुनौती नहीं है। बाइट — मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो। बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बताया कि आदित्य साहू एक जमीनी और साधारण कार्यकर्ता हैं; मंडल से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर सिर्फ बीजेपी में संभव है. आदिवासी और मूलवासी शानदार नेतृत्व है हमारे पास. बीजेपी अब पूरे तरीके से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उतरेगी; आदित्य साहू प्रमंडल स्तर तक जा कर कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा कर अंतिम लड़ाई की तैयारी करेंगे. बाइट — प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा: आदित्य साहू अध्यक्ष बने हैं पर जो आदमी अपने बूथ को नहीं जीता पाया, वो राज्य के सारे बूथों पर चर्चा करेंगे और जितने का दावा करेंगे। मुझे लगता है बीजेपी के लिए सबसे बड़ा मुंगेरीलाल का सपना है; आदित्य साहू लगता है राज्य के बीजेपी के बड़े नेता उनके नीचे दबे हुए हैं। बाइट — कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 23, 2026 05:01:04
Alwar, Rajasthan:अलवर: मस्जिद में अजान के दौरान माइक में आया करंट, इमाम गंभीर घायल अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के नगंला भूरिया गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। मस्जिद में नमाज की अजान देते समय माइक में अचानक करंट आ गया, जिससे इमाम ईसब खान गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही इमाम ईसब खान ने अजान के दौरान माइक पकड़ा, उन्हें तेज करंट का झटका लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े। इस घटना के बाद मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बिजली सप्लाई बंद की और घायल इमाम को प्राथमिक उपचार के लिए नौगांवा अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार करंट लगने से इमाम के शरीर के कुछ हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नौगांवा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में माइक और बिजली के तारों में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्थलों में लगे विद्युत उपकरणों की नियमित जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 23, 2026 05:00:52
Jaipur, Rajasthan:एंकर-जनता को विकास चाहिए…लेकिन उनके हिस्से का पैसा सरकारी खातों में सो रहा है। सरकार हर विधायक की अनुशंसा से काम करवाने के लिए विधायक कोष में हर साल 5 करोड़ रुपये देती है....ताकि सड़क बने, पानी आए, स्कूल सुधरें.....लेकिन हकीकत ये है कि दो साल में 10 करोड़ मिलने के बावजूद कई विधायक आधा पैसा भी खर्च नहीं कर पाए। किसी ने जनता के लिए पिटारा खोला, तो किसी ने विकास के नाम पर ताले लगा दिए। वीओ-1- प्रदेश की जनता के विकास का पैसा विधायकों की जेब से खिसक ही नहीं रहा। ये वो पैसा है जो विधायक कोष के नाम पर हर साल पांच करोड रूपए सरकार विधायकों को अपने-अपने इलाकों में विकास के लिए देती है। लेकिन विधायकों की विकास रिपोर्ट कार्ड काफी कमजोर नजर आ रही है। अफसोसजनक बात यह है कि विधायक इन पैसों का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे है। विधायक कोष की बड़ी राशि सरकारी खातों में बची पड़ी है। जनता पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। राजस्थान में भजनलाल सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और सरकार अगले महीने अपना तीसरा बजट पेश करने जा रही है। लेकिन अगर राजधानी जयपुर के विधायकों के विकास कार्यों की बात करें तो तस्वीर कुछ और ही नजर आती है। आंकड़े बताते हैं कि जयपुर के कई विधायक अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि का आधा पैसा भी खर्च नहीं कर पाए हैं। (दो साल में विधायकों को मिली विधायक निधि की 10 करोड़ की राशि) विधायक निधि खर्च: सबसे कंजूस कौन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (झोटवाड़ा) –92 लाख (10%) रफीक खान (आदर्श नगर) –1.76 करोड़ (17%) महेन्द्र पाल मीणा (जमवारामगढ़) –2.57 करोड़ (25%) जनता के लिए पिटारा खोलने वाले विधायक (दो साल में 10 करोड़ की राशि में से खर्च) हंसराज पटेल (कोटपूतली) –7.80 करोड़ कालीचरण सराफ (मालवीय नगर) –7.61 करोड़ कुलदीप धनकड (विराटनगर) –7.60 करोड़ सीएम और डिप्टी सीएम ने कितने किए खर्च (दो साल में 10 करोड़ की राशि में से खर्च) सीएम भजनलाल शर्मा (सांगानेर) –5.02 करोड़ डिप्टी सीएम दिया कुमारी –7.21 करोड़ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा –5.87 करोड़ (दो साल में 10 करोड़ की राशि में से किस विधायक ने कितना किया खर्च) विधायक का नाम:::::::::::::::::::::::विधानसभा क्षेत्र::::::::राशि खर्च डॉ. शिखा मील बराला:::::::::::::::::::चौमूं:::::::::::::::::::4.85 करोड अमीन कागजी::::::::::::::::::किशनपोल:::::::::::::::::: 3.33 करोड कैलाश चन्द वर्मा:::::::::::::::::बगरू::::::::::::::::::::::::::::7 करोड गोपाल शर्मा:::::::::::::::सिविल लाइन्‍स::::::::::::::::::::::::::::::5.99 करोड प्रशान्त शर्मा::::::::::::::आमेर::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::7.09 करोड बालमुकुन्दाचार्य::::::::::::::हवामहल::::::::::::::::::::::::::::::::::4.89 करोड मनीष यादव::::::::::::::शाहपुरा::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::6.01 करोड रामावतार बैरवा:::::::::::::::::::::::चाकसू::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::6.38 करोड़ लक्ष्‍मण:::::::::::::::::::::::बस्सी:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::5.06 करोड विद्याधर सिंह:::::::::::::::::::::फुलेरा::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::6.15 करोड वीओ-2- शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों की गलियों में आज भी टूटी सड़कें हैं, सरकारी स्कूलों में कमरे कम हैं, डिस्पेंसरी में मशीनें नहीं हैं। लेकिन विकास के लिए जो पैसा मिलना था, वो सरकारी खातों में पड़ा हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि झोटवाड़ा से लेकर आदर्श नगर तक करोड़ों रुपए बिना इस्तेमाल पड़े हैं। यानि विकास की तस्वीर दो हिस्सों में बंटी नजर आती है। एक तरफ वो इलाके हैं जहां विधायक निधि खुलकर खर्च हो रही है, दूसरी तरफ वो क्षेत्र हैं जहां जनता दो साल से विकास के इंतजार में बैठी है। बहरहाल कुल मिलाकर आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि जहां कुछ विधायक विधायक कोष का इस्तेमाल कर अपने क्षेत्रों में विकास की रफ्तार बढ़ा रहे हैं, वहीं कुछ बड़े नाम ऐसे भी हैं जो दो साल में जनता के हिस्से का पैसा खर्च करने में बेहद पीछे रह गए हैं। सवाल यही है कि जिन क्षेत्रों में निधि खर्च नहीं हुई, वहां विकास की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा......
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 23, 2026 05:00:34
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश पासवान एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात शाहीन सी के निर्देशानुसार कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुनील के. पंवार के सुपरविजन में एसआई मेहराज तंवर (CST टीम प्रभारी) व हाईवे मोबाइल इंचार्ज तेजाराम मय टीम की सूचना पर सेक्टर-9 कुड़ी भगतासनी स्थित मकान संख्या 667 पर दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से सरस, सीर, डेयरी बेस्ट, प्राइड, मधुसूदन, कृष्णा, मिल्क फूड सहित विभिन्न नामी कंपनियों के करीब 120 नकली घी के टीन, कंपनियों के लेबल, पैकिंग सामग्री और मशीनें बरामद कीं। दो गोदामों में भरा यह माल लगभग 25 लाख रुपये का बताया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपी की ब्रेजा कार से करीब एक किलोग्राम अवैध अफीम का दूध भी जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान मोहनलाल (40) निवासी मदेरणा कॉलोनी, कैलाश चांडक (46) निवासी सेक्टर-9 कुड़ी भगतासनी तथा रविराज (32) निवासी बीकमकोर, थाना मतोडा, जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब किया गया। नकली घी की ढुलाई में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार नकली घी कारोबार में मंडी के कई व्यापारियों और अफीम तस्करी में नामी तस्करों के नाम सामने आ रहे हैं। मामले में कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस द्वारा जांच व अग्रिम कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 23, 2026 05:00:15
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में मौसम का बदला मिजाज। देर रात से कभी रुक रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौर जारी। बारिश से आमजन जीवन हुआ प्रभावित। सर्दी में भी हुई बढ़ोतरी। वही बारिश से कई निचले इलाकों में भरा पानी। आमजन को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना। सीकर जिले के नीमकाथाना में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में कभी रुक रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौरा हुआ जो लगातार जारी है बारिश से आमजन जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या देखने को मिली जिससे कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही शादियों के सीजन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सर्दी में बढ़ोतरी हुई है जिससे कि लोग गर्म कपड़ों का अलाव का सारा ले रहे हैं।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 23, 2026 04:52:48
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में बीती रात आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्रकार कॉलोनी के पास कार पार्किंग एरिया में बनी एक चाय की गुमटी से शराब जप्त की है। इस कार्रवाई में आरोपी का नाम दीप सिंह बताया गया है। आबकारी विभाग ने मौके से देशी, विदेशी शराब और बीयर सहित करीब 47 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की है। दरअसल, आबकारी विभाग को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि पत्रकार कॉलोनी और पावर हाउस रोड के तिराहे पर कुछ लोग सड़क किनारे शराब लेकर आते-जाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वहाँ किसी भी प्रकार की शराब दुकान अधिकृत नहीं है। शिकायतों के आधार पर आबकारी टीम ने संदिग्ध इलाके में घेराबंदी की। निगरानी के दौरान यह सामने आया कि कार पार्किंग के बीच स्थित एक छोटी सी गुमटी से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसके बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीप सिंह को मौके से धर दबोचा और गुमटी से अवैध शराब जप्त की। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से डुप्लीकेट चाबियां बनाने का काम करता है। फिलहाल आबकारी विभाग आगे की जांच में जुटा हुआ है।
0
comment0
Report
JPJai Prakash
Jan 23, 2026 04:52:24
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद - स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सूबेदार मेजर सुमेरा राम अधाना की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां पूर्व सैनिक अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, वहीं स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सूबेदार मेजर सुमेरा राम अधाना की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर की गई। स्कूल के प्रबंधक ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आज़ादी और सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वही वक्ताओं ने बताया कि सूबेदार मेजर सुमेरा राम अधाना न केवल एक अनुशासित सैनिक थे, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और भाषणों के माध्यम से वीर जवानों के बलिदान को नमन किया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और सेवा की भावना से प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 04:52:22
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jan 23, 2026 04:51:50
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के खत्री गढ़ी इलाके में 10 साल के बच्चे को गोली लगने की घटना सामने आई है। पेट में गोली लगने से बच्चा घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है; फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों ने गोली चलाने वालों के खिलाफ तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे हुई, जब दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हो गया। उसी दौरान गली में खड़ा 10 वर्षीय बच्चा हर्ष गोली लगने से घायल हो गया जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल बच्चे के पिता दीपक वर्मा ने पुलिस को बताया कि गली में विवाद चल रहा था और अचानक उनका बेटा बाहर खड़ा था तथा घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top