Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273162

महराजगंज -चाय की दुकान पर तेंदुए को देख मचा भगदड़, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Nov 22, 2024 07:39:59
Devpur, Uttar Pradesh

चाय की दुकान पर तेंदुए को देखकर मची भगदड़। बिल्ली समझ कर तेंदुए को भगाने गए व्यक्ति पर किया हमला।जंगल से निकलकर आबादी की ओर पहुँच रहे तेंदुए ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल ला दिया है।लाठी डंडे लेकर दौड़ते भागते ,तेंदुए को भगाते दिखे ग्रामीण। मामला नौतनवां के ब्लॉक रतनपुर का है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Dec 12, 2025 12:03:48
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 12, 2025 12:03:41
Alwar, Rajasthan:सरिस्का में रोमांच बढ़ा: एक महीने में 10 से ज्यादा बार साथ दिखे टाइगर–टाइग्रेस, पर्यटकों ने करीब से देखी धमाकेदार साइटिंग अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में पिछले करीब एक महीने से टाइग्रेस एसटी-9 और टाइगर एसटी-2304 लगातार साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों बाघ कई बार सफारी ट्रैक पर पर्यटकों के बेहद करीब आकर रोमांचक दृश्य बना देते हैं। कभी ये सड़क के बीच में आकर बैठ जाते हैं, तो कभी टूरिस्ट जिप्सियों के बीच से आराम से निकल जाते हैं. गुरुवार शाम को घानका तिराहा क्षेत्र में इन दोनों की फिर शानदार साइटिंग हुई। सफारी ट्रैक पर चलते हुए टाइगर और टाइग्रेस कई जिप्सियों के बीच से गुज़रे और आगे बढ़ते ही जोरदार दहाड़ लगाई, जिसे देखकर पर्यटक उत्साह से झूम उठे। दिल्ली और गुरुग्राम से आए लगभग 30 पर्यटकों की छह जिप्सियों ने इस यादगार पल को नजदीक से देखा और अपने मोबाइल में कैद कर लिया。 लगातार हो रही ऐसी साइटिंग से सरिस्का में सफारी का रोमांच और बढ़ गया है। इससे पहले भी यह बाघ-बाघिन कई बार जंगल में एक साथ देखे जा चुके हैं, यहाँ तक कि अलवर–जयपुर हाइवे पर भी सड़क के बीच में बैठकर लोगों का ध्यान आकर्षित चुके हैं।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Dec 12, 2025 12:02:25
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Dec 12, 2025 12:02:07
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज जिला के विकास को लेकर आज साहिबगंज जिला प्रशासन और मालदा रेल मण्डल के पदाधिकारियो के बीच एक बैठक हुई. जिसमे पूर्व रेलवे मालदा रेल मण्डल के डीआरएम मनीष गुप्ता और साहिबगंज डीसी हेमंत सती के बीच सकारात्मक वार्ता हुई. रेलवे ने साहिबगंज में विकास करने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की तो वही जिला प्रशासन ने जिले के यातायात व्यवस्था में रेलवे से सहयोग की उम्मीद जताई. दोनों अधिकारी सकारात्मक संकेत दिए. अब माना जा रहा हैं कि साहिबगंज की आर ओ बी, रेल अंडर पास के अलावे साहिबगंज से ट्रैन सुविधा में बढ़ोतरी हो सकती हैं. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि यह सरकार साहिबगंज की विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उसी दिशा में आज जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियो के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई और उम्मीद हैं कि 2026 में साहिबगंज को कई सौगात मिलने जा रही हैं. इधर डीआरएम ने East Railway High School का निरीक्षण किया और स्कूल में और अधिक सुविधा बढ़ाने की बात कही हैं. बहरहाल साहिबगंज में हुई इस बैठक ने जिलेवासियो की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. अब देखना होगा कि 2026 नए साल में साहिबगंज को रेलवे की ओर से क्या सौगात मिलती हैं.
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 12, 2025 12:01:50
Munger, Bihar:जनता के दरबार में सीधे रूबरू होंगे पुलिस अधीक्षक, थानों में लगेगा जनता दरबार, पुलिस व्यवस्था होगी सुदृढ़. मुंगेर : बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नई पहल की है। गृह विभाग के निर्देश पर अब राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियमित रूप से थानों का निरीक्षण करेंगे और वहीं जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सीधे सुनेंगे। वही मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुख्यालय द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम के तहत सभी एसपी को अपने-अपने जिले के विभिन्न थानों में जाकर जनता से संवाद स्थापित करना है। जिसकी शुरुआत शनिवार को जमालपुर थाना से की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर एसपी के जनता दरबार लगाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि वे सीधे अपनी समस्याएं शीर्ष पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा सकेंगे। थाना क्षेत्र में रहने वाली जनता अपने इलाके की कानून-व्यवस्था, शिकायतों और पुलिसिंग से जुड़ी समस्याओं को बिना किसी बाधा के सीधे पुलिस अधीक्षक के सामने रख सकेगी। मुंगेर जिले में जनता दरबार का कार्यक्रम 13 दिसंबर से शुरू होगा जो जमालपुर थाना शुरू होगी उसके बाद 15 दिसंबर को मुफस्सिल थाना, 17 दिसंबर को तारापुर थाना, 20 दिसंबर को शामपुर थाना, 22 दिसंबर को हेमजापुर थाना, 24 दिसंबर को गंगटा थाना, 27 दिसंबर को सफियासराय थाना तथा 29 दिसंबर को खड़गपुर थाना में जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इन बैठकों में एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता होगी। बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी
0
comment0
Report
SKShubham Koli
Dec 12, 2025 12:01:31
Thane, Maharashtra:मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे करणार मनोरुग्नालयातील वृक्षांची पाहणी.. तपोवन नंतर ठाण्यातील वृक्षतोडीचा मुद्दा चांगला चर्चेत आहे मनसे नेते व ठाणे जिल्हा अध्यक्ष अविनाश जाधव यांनी आज मनोरुग्णालयाला भेट दिली व वृक्षांची पाहणी देखील केली आहे.. मनोरुग्णालय परिसरातील एकही झाड तोडू दिले जाणार नाही हा बिल्डरांचा जागा लाटण्याकरिता षडयंत्र रचले जात आहे तसेच या ठिकाणी उद्यान तयार करावे असे यावेळी अविनाश जाधव म्हणाले आहेत तसेच त्यांनी सर्व पर्यावरण प्रेमींना एकत्रित येत एक लढा उभारण्याचे देखील आव्हान केले आहे तसेच येणारा दिवसात मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे हे देखील मनोरुग्णालयात भेट देऊन वृक्षांची पाहणी करणार असल्याचं त्यांनी सांगितले आहे त्यामुळे आता येणारा काळात ठाण्यातील मनो रुग्णालय परिसरातील वृक्षांचा प्रश्न कशाप्रकारे मार्गी लागतो हे फार महत्त्वाचे असेल.. यथ्या डॉक्टरांना भेटलो ... पर्यायी औषध उपलब्ध आहेत हा लोकं अशी औषधे लिहून जातात जी सरकारी हॉस्पिटलमध्ये नाही ती मेडिकल मध्ये मिळतात हा भ्रष्टाचार आहे ... गरीब जनतेची फसवणूक आहे ... अशा प्रकारचं स्कॅम सरकारी हॉस्पिटलमध्ये चाललय की काय हा प्रश्न आमच्या समोर पडलेला आहे
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 12:00:09
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 12, 2025 11:57:47
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 12, 2025 11:57:04
Sirsa, Haryana:सिरसा। प्राकृतिक खेती के तहत एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सिरसा द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में हुआ कार्यक्रम। जिले भर से एक हजार किसानों ने लिया भाग। कृषि विभाग के द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती बारे किया गया जागरूक। फसल अवशेष नहीं जलाने वाले किसानों को किया गया सम्मानित। प्रदर्शनियों में किसानों ने जानी नई-नई तकनीक कार्यशाला के दौरान अलग-अलग विभाग और किसानों द्वारा लगाई गई थी प्रदर्शनी कृषि विशेषज्ञों ने जायदा से जायदा प्राकृतिक खेती अपनाने का किसानों से किया आह्वान। किसानों ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला से होता है लाभ, नई-नई तकनीक और प्राकृतिक खेती के बारे में मिलता है ज्ञान।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top