Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273162

महराजगंज -चाय की दुकान पर तेंदुए को देख मचा भगदड़, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Nov 22, 2024 07:39:59
Devpur, Uttar Pradesh

चाय की दुकान पर तेंदुए को देखकर मची भगदड़। बिल्ली समझ कर तेंदुए को भगाने गए व्यक्ति पर किया हमला।जंगल से निकलकर आबादी की ओर पहुँच रहे तेंदुए ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल ला दिया है।लाठी डंडे लेकर दौड़ते भागते ,तेंदुए को भगाते दिखे ग्रामीण। मामला नौतनवां के ब्लॉक रतनपुर का है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Dec 05, 2025 10:32:22
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंह नगर स्थित एक कचरा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह कचरा गोदाम स्थानीय निवासी दीपक साव का बताया जा रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। आग लगने की सूचना मिलते ही झरिया से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग कड़ी मेहनत और घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार कचरा गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 05, 2025 10:31:55
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में शादी के मंडप पर हुई विवाद थाना तक पहुंच गयी. फिर क्या दूल्हेको लेकर बारात में आई कार थाने के बाहर खड़ी हो गई और वर - वधु पक्ष के लोग थाने पहुंचकर एक दूसरे की शिकायत करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मुखिया और समाजसेवी संदीप शर्मा ओर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने दोनों पक्ष के लोगों को काफी समझाने का काम किया तब यह मामला शांत हुआ और फिर आज दोपहर वर - वधु की शादी संपन्न हुई. दरअसल यह पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह से जुड़ा हुआ है. यहां कल रात को बाघमारा - गोमो से बारात सिहोडीह आई हुई थी. बारात के स्वागत को लेकर वधू पक्ष के द्वारा सारी तैयारियां की गयी थी. बाराती भी नाचते - गाते मंडप तक पहुंचे और फिर धूमधाम के साथ वर - वधु का जयमाला संपन्न हुआ. जयमाला के बाद जब मंडप में शादी के रश्म अदा किए जाने का वक्त हुआ तो, अचानक लड़के के भाई ओर लड़की के पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर मंडप पर शादी की रश्म रुक गई और मामला थाने तक पहुंच गया. देर रात तक जब यह मामला आपस में नहीं सुलझाया जा सका तो पूर्व मुखिया संदीप शर्मा और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने इस पूरे मामले में हस्तक्षेप किया और फिर आज दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाकर दोनों पक्ष की बातें गंभीरता से सुना गया और फिर दोनों पक्ष के लोगों के बीच में विवाद को सलटाया गया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने अपनी - अपनी गलती स्वीकार की और फिर आज शादी की रश्म पूरी की गयी.
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Dec 05, 2025 10:31:13
Delhi, Delhi:exclusive बातचीत इमरान मसूद वक्फ प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पर बोले सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद। अब जब कानून बन गया है तो कानून के हिसाब से प्रॉपर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा मैंने उनसे जॉइन पार्लियामेंट्री कमिटी में भी कहा था कि जो वामसी पोर्टल पर प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड है उसको रजिस्टर्ड मान लेना चाहिए एक प्रॉपर्टी को रजिस्टर करने में काफी टाइम लगता है मैं समझता हूं 3 महीने भी शायद कम पड़ेंगे जितनी स्पीड के साथ सिर्फ कर्नाटक में काम हुआ है सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी कर्नाटक में रजिस्टर्ड हुई है बंगाल में 12% हुआ उत्तर प्रदेश के अंदर तकरीबन 30 से 40% हुआ है अगर यह कहे तो तकरीबन 60% प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुआ है। हमारी मांगी है कि जितने भी मुतावल्ली या केयरटेकर है प्रॉपर्टी के वह सारे काम छोड़कर इस काम को पहले करवाना चाहिए कल हमारी मंत्री जी से बात हुई थी हमने उनसे आग्रह किया था कि यह व्यावहारिक दिक्कत है कि कानून बन गया और पार्लियामेंट चल रही है तो जी GIO नहीं ला सकते और बिल में आमेंडमेंट करने का लंबा प्रोसेस है इस पर मंत्री जी ने कहा था कि हम जो भी मदद हो सकती है जरूर करेंगे टेक्निकल प्रॉब्लम बहुत ज्यादा आ रही है पार्लियामेंट में भी बोला था मैंने पोर्टल को देखा जाए और प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड करना जरूरी है。
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 05, 2025 10:30:45
Chaka, :Farooq Abdullah Calls for Unity, Youth Inclusion in National Conference Ahead of Local Body Polls National Conference (NC) president Farooq Abdullah on Friday urged party workers to unite and strengthen the organisation ahead of the upcoming Urban Local Bodies (ULB) and Panchayat elections. Speaking at a gathering in Naseem Bagh commemorating the 120th birth anniversary of Sheikh Mohammad Abdullah, Dr. Farooq emphasized the importance of bringing forward young and educated leaders to rejuvenate the party’s grassroots presence. “We are making changes to strengthen the organisation,” he stated, subtly addressing internal criticism without naming individuals. Referring indirectly to remarks made by party MP Aga Syed Ruhullah, he stressed, “Some of our own people are speaking against the party. Everything we have today is because of this party.” He highlighted the challenges faced by the government due to limited powers under the Lieutenant Governor, yet acknowledged ongoing efforts to serve the people. Farooq called upon youth and women to engage more actively in politics, underscoring the necessity of fresh energy and stronger local representation. Reflecting on Sheikh Abdullah’s legacy, he described the day as a reminder of the Sher-e-Kashmir’s lifelong dedication to empowering the voiceless, driven by “service, compassion, and justice.” He urged party members and the public to uphold these ideals, stating, “Leadership means standing by those who suffer or live in despair. Our duty is to give them hope and ensure no child is left behind. Governments may change, but humanity and truth must remain our foundation.” The National Conference leadership’s call for internal solidarity and youth participation marks a strategic push to reinforce the party’s base ahead of crucial local elections, signaling a focus on renewal and inclusive governance in Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 05, 2025 10:21:40
Ayodhya, Uttar Pradesh:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा स्थापना के बाद उमेश यादव का यह पहला अयोध्या दौरा था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन करना उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि मंदिर की भव्यता और वातावरण मन को शांति देने वाला है।उमेश यादव ने कहा कि उन्होंने रामलला से देश और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में ग्रैंड राम मंदिर बनने के बाद शहर का विकास तेज़ी से हो रहा है और यहां आकर आध्यात्मिक अनुभव मिलता है।अपने संक्षिप्त दौरे में उमेश यादव ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा कि रामनगरी में सब कुछ अनुशासित और सुव्यवस्थित दिखाई दे रहा है。
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 05, 2025 10:21:16
Tonk, Rajasthan:टोंक टोंक कलेक्ट्रेट में अनोखा विरोध : अतिक्रमण में केबिन टूटने से आहत शहनाई वादक ने गेट पर बजाई शहनाई, आर्थिक सहयोग की मांग टोंक के जिला कलेक्टरेट परिसर में शुक्रवार को एक फरियादी ने अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया। अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान केबिन तोड़े जाने से आहत शहनाई वादक ने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर शहनाई बजाकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। फरियादी का कहना है कि वह शहनाई बजाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, लेकिन केबिन तोड़े जाने से उसका रोजगार चौपट हो गया है और आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। उसने प्रशासन से आर्थिक सहयोग और पुनर्वास की मांग की। बाद में फरियादी ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 05, 2025 10:20:45
Alwar, Rajasthan:अलवर शिशु अस्पताल में लाइन के दौरान पर्स चोरी, CCTV में चोर की करतूत कैद अलवर के शिशु अस्पताल में इलाज कराने आए एक व्यक्ति की जेब से पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है, जिसमें एक युवक पीड़ित की जेब से पर्स निकलता दिखाई दे रहा है। पीड़ित साहुन खान, निवासी घासोली, अपने 9 वर्षीय बेटे सरफराज—जिसका जयपुर में हृदय रोग का उपचार चल रहा है उसे सुबह करीब 11 बजे इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे थे। पर्ची कटवाने के बाद वे इंजेक्शन की लाइन में खड़े थे। इसी दौरान दो युवक, जिनमें एक सफेद शर्ट पहने हुए था, उनके बिल्कुल पास आकर खड़े हो गए。 इंजेक्शन लगने के बाद जब साहुन खान ने जेब चेक की, तो पर्स गायब मिला। पर्स में करीब 7 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने तुरंत अस्पताल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया। इसके बाद एक डॉक्टर ने उन्हें CCTV फुटेज दिखाया, जिसमें सफेद शर्ट वाला युवक पर्स चोरी करते हुए साफ नजर आया。 पीड़ित ने अस्पताल चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जहां से उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने भेजा गया है। पर्स में रखे आवश्यक दस्तावेजों के खो जाने से पीड़ित खासा परेशान है。 बाइट: साहून खान (पीड़ित)
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 05, 2025 10:19:36
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर मे स्कार्पियो और स्कूल बस मे भीषण टक्कर, 12 लोग घायल, गंगा स्नान के लिए पहलेजा जा रहे थे सब, तभी रॉन्ग साइड में लगी स्कूल बस और स्कॉर्पियो में हो गई टक्कर मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ एक स्कार्पियो और एक स्कूल बस मे भीषण टक्कर हो गई हैं. जिसमे स्कार्पियो सवार एक ही परिवार के 11 लोग और ड्राइवर बुरी तरह जख़्मी हो गये हैं. घटना सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी बाईपास पर हुआ हैं. घटना मे घायल सभी को SKMCH भेज दिया गया हैं, जहां एक दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के कोठिया गाँव निवासी जयराम पांडे घर मे श्राद्धकर्म के बाद पूरे परिवार के साथ पहलेजा गंगा स्नान करने जा रहा थे, तभी मधुबनी फोरलेन पर रॉन्ग साइड में लगी स्कूल बस मे भीषण टक्कर हो गई. बताया जा रहा हैं कि स्कूल बस रोड पर गलत दिशा मे खड़ी थी, जिससे ये हादसा हुआ. स्कार्पियो मे कई बच्चे भी सवार थे, सब घायल हैं. सभी का SKMCH मे इलाज चल रहा है. बाइट - कामेश्वर पांडे, पीड़ित बाइट - नीरज कुमार,परिजन
89
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 05, 2025 10:18:49
Jhunjhunu, Rajasthan:एंकर झुंझुनूं के चूरू बाईपास स्थित मन्नत मोटर गैराज में आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वारदात के मुख्य आरोपी अनिल उर्फ हांडिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और मोडा पहाड़ के खड्डों में महिला के कपड़े पहनकर छुपा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ 9 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पीड़ित नासिर कायमखानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 29 नवंबर की रात को करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के गिरोह ने उसकी वर्कशॉप में घुसकर शीशे तोड़े और पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी। आगजनी में वर्कशॉप, टीन शेड, मशीनें और भीतर खड़ी 18 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। नुकसान करीब 3 करोड़ रुपये आंका गया था। मामले में पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
102
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 05, 2025 10:18:36
Karauli, Rajasthan:करौली के कैलादेवी मे गोपाल सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह सम्पन्न, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- कैला देवी आश्रम परिसर में रविवार को करौली के पूर्व नरेश महाराजा गोपाल सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। पूर्व राज्य परिवार सदस्य व केला देवी मंदिर सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने मूर्ति का विधिवत अनावरण किया । कार्यक्रम में राजपरिवार के सदस्य, संत समाज सहित भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे。 प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज ऋषि प्रकाश जति के सानिध्य में प्रकांड पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। पूर्व राज परिवार के सदस्य और मदन मोहन जी व कैला देवी मंदिर सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्र पाल ने प्रतिमा का अनावरण किया । महाराजा गोपाल सिंह जी को करौली में भगवान मदन मोहन को लाने वाले शासक और महान श्रद्धालु के रूप में जाना जाता है। उनकी इसी अनन्य भक्ति और समाज सेवा की स्मृति में प्रतिमा स्थापित की गई है。 कैला देवी आश्रम में आयोजित इस समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महाराजा गोपाल सिंह जी ने करौली के विकास और धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतिमा अनावरण के मौके पर ध्रुव घटा संत हरिद्रानंद महाराज , अतेवा आश्रम संत मोनी बाबा , करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर , सपोटरा विधायक हंसराज मीणा , भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी , गणमान्य लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे 。 आशीष चतुर्वेदी
108
comment0
Report
Advertisement
Back to top