ठूठीबारी कस्बे में बिजली विभाग के हाईटेंशन तार और पोल शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों और एसडीओ के बीच तनाव हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधक की मिलीभगत से गलत तरीके से सर्वे और रिपोर्ट बनाकर हाइटेंशन पोल व तार को नए स्थान आबादी वाले क्षेत्र में जबरन तरीके से शिफ्टिंग कराया जा रहा है। उन्होंने पोल व तार को अंदर ग्राउंड तरीके से शिफ्ट कराने की मांग की,पांच दिन बाद अन्य विकल्प पर बनी सहमति के बाद मामला शांत हुआ।
Maharajganj - पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ, ग्रामीणों से हुई नोंक झोंक
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रविवार को तीन बजे डॉ संतोष के अस्पताल के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पहले पुलिस ने शव को डमी समझकर लगभग 30 मिनट तक उलझी रही। बाद में जब पुलिस ने शव को बाहर निकाला, तब वह वास्तव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव निकला। बताया जा रहा है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना है और नाले में मौजूद कीड़ों ने उसके चेहरे को खा लिया जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो सकी। इस दौरान शव देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
श्रावस्ती जिले में पुलिस ने ऑपरेशन धरपकड़ के तहत 12 घंटे के भीतर 23 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। SP घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर 6 थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सभी वारंटियों को पकड़ा। ये गिरफ्तारियां न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर की गई हैं। गिरफ्तार वारंटियों में मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी और NDPS एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। सभी गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस कल न्यायालय में पेश करेगी।
रविवार को इंदिरा नगर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। डॉक्टर नमिता गुप्ता ने बताया कि इस मेले में 35 मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। सबसे ज्यादा मरीज बुखार के पाए गए। रविवार को शासन द्वारा मुख्यमंत्री मेले का आयोजन किया जाता है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी में स्थानीय वन अधिकारियों ने विभागीय भूमि पर कब्जा करने और गाली-गलौज करने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने गंगा नदी के किनारे स्थित वन विभाग की भूमि को जबरन जोतकर उसमें खड़े पौधों को नष्ट कर दिया। वन विभाग के उप क्षेत्रीय अधिकारी राजीव कुमार और बीट प्रभारी विपिन कुमार ने एक ट्रैक्टर भी कब्जे में लिया है।
रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक भवालपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष (मध्यांचल) सुनील राजवंशी के निवास पर हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव (मध्यांचल)/मंत्री प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह अर्कवंशी ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए। सीतापुर जिलाध्यक्ष कुलदीप रावत को सभी कमेटियां जल्द बनाने के लिए कहा गया। इस दौरान धवरपारा ग्राम पंचायत के प्रधान ब्रजेश पाल ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
धर्म परिवर्तन की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोप है कि मिजोरम के रहने वाले दो युवक ईसाई मशीनरी पर लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अजमत उल्लागंज की है। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रायबरेली जिला कारागार में एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बंदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। "जेल आईडल" नाम से हुए इस कार्यक्रम का आयोजन जेल अधीक्षक अमन सिंह और जेलर हिमांशू रौतेला की उपस्थिति में किया गया।
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडलीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) के परिसर में 21 दिसम्बर, 2024 से 04 जनवरी, 2025 तक किया गया। यह प्रदर्शनी कुल 15 दिनों तक चली। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न प्रांतों के उद्यमियों ने अपने स्टाल लगाए। जनपद गोण्डा के अरगा ब्राण्ड से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया और बिक्री की। प्रदर्शनी ने स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में 25 वर्षीय युवक ने अपने पत्रकार ने जान दे दी। हालांकि, परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और रंजिश का आरोप लगा रहे हैं। युवक की जान जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फैलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रविवार को थाना व कस्बा मूसानगर के निकट भोगनीपुर घाटमपुर मार्ग पर एक ज्वार लदा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। ग्रामीणों के प्रयास से करीब एक घंटे बाद जाम को खोला जा सका।