Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

महाराजगंज- गन्ना लदी ट्राली को पीछे से ठोकर मारी रोडवेज बस, बॉलबाल बचे यात्री

Jan 18, 2025 16:21:47
Baspar Baijauli, Uttar Pradesh
निचलौल- ठूठीबारी मार्ग पर ओड़वलिया चौराहे के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से एक रोडवेज बस ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में बस में सवार तीन लोग घायल हो गए। बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSumit Tharan
Nov 26, 2025 10:42:33
Jhajjar, Haryana:झज्जर डैड हाऊस में आग लगने का मामला:आखिर कई रोज बाद जागा स्वास्थ्य विभाग,टीम के दौरे के बाद शुरू हुआ मरूम्मत का काम डैड হাউस में आग लगने के बाद खुले में हो रहे थे पोस्टमार्टम,मामले से पल्ला झाड़ते नजर आई सीएमओ कहा: मामला संज्ञान में आने के बाद टीम ने किया है दौरा,शुरू हो गया है मरूम्मत का काम आग लगने की वजह से डैड हाऊस का सामान जलकर हुआ था राख,विसरा पैकिंग का भी हुआ था नुकसान एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा झज्जर नागरिक अस्पताल के डैड हाऊस के अंदर तीन रोज पूर्व आग लगने का मामला अब स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बनता नजर आ रहा है। कारण कि डैड हाऊस में आग लगने के बाद जहां विभागीय कम्रचारियों ने डैड हाऊस के बाहर पल्लड़ डालकर खुले में पोस्टमार्टम करना शुरू कर दिया था,वहीं मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद स्वयं सीएमओ बुधवार को इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आई। सीएमओ को कहना था कि मामला उनके संज्ञान में आते हुए वहां पर एक टीम घटना का जायजा लेने के लिए गई थी। वहां पर मुरूम्मत का काम भी शुरू करा दिया गया है। उम्मीद यहीं है कि जल्द ही यहां पर सुधार हो जाएगा और डैड हाऊस पुराने स्वरूप में काम करने लगेगा। बता दें कि नागरिक अस्पताल के शवगृह में बीते शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के बाद हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। शनिवार सुबह जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने शवगृह का गेट खोला था तो अंदर रखा लगभग सारा सामान जलकर राख में तब्दील मिला। आग लगने के बाद से शवगृह पूरी तरह बंद है और पोस्टमार्टम खुले में किए जाने की सूचना है। सूत्र बताते है कि शवगृह परिसर में करीब अाध दर्जन शवों के पोस्टमार्टम खुले में किए गए है। स्थिति यह थी कि स्ट्रेचर को कवर करने के लिए ग्रीन पर्दे तक उपलब्ध नहीं हुए, डॉक्टरों ने प्लास्टिक की पल्ली और गत्ते का इस्तेमाल कर स्ट्रेचर ढका। आग लगने से शवगृह में रखा विसरा पैकिंग का सामान, पैकिंग बॉक्स, प्लास्टिक सामग्री, टाइले, बिजली की वायरिंग, रैक, मेज आदि सारा सामान जल गया। पोस्टमार्टम से जुड़े महत्वपूर्ण उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक आग के बाद से सरकारी डॉक्टरों को शव रखने के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा था। सूत्र यह भी बताते है कि सोमवार देर रात आए एक मामले में मृतक महिला का शव ऑस्कर अस्पताल में रखवाया गया। इससे साफ है कि नागरिक अस्पताल का शवगृह पूरी तरह से उपयोग योग्य स्थिति में नहीं है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आग लगने के बाद डॉक्टरों ने दमकल विभाग तक को सूचना नहीं दी। अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर ही आग की घटना को दबाने का प्रयास किया। अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी। जिस तरह से मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है, उसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। शवगृह में आग लगना गंभीर घटना है और इस तरह की लापरवाही सीधे जनस्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। बाइट: सीएमओ डा.जयमाला। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 26, 2025 10:42:03
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम हरियाणा के डीजीपी को गुरुग्राम के एक थार मालिक ने भेजा नोटिस डीजीपी ने 8 नवंबर को थार और बुलेट मोटरसाइकिल को लेकर दिया था बयान थार मालिक ने डीजीपी से माफ़ी मांगने की मांग की साथ ही थार गाड़ी को लेकर दिया बयान वापिस लेने की मांग की डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था थार चलाने वालिक अपराधी मानसिकता के होते है वकील के जरिए भेजा नोटिस 15 दिन में माफ़ी मांगने की मांग की गुरुग्राम के एक थार मालिक ने हरियाणा DGP ओम प्रकाश सिंह के थार मालिकों पर दिए बयान को अपमानजनक बताया है थार मालिक ने अपने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस पहुंचाया है। नोटिस में बयान वापस लेने और सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। मालिक का आरोप है कि बयान के बाद लोगों ने ताने मारने शुरू कर दिए हैं बाइट, शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 26, 2025 10:41:51
Jhajjar, Haryana:आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं। कहा- दुनिया में सबसे उपर और सबसे अच्छा लोकतंत्र हमारा है। गुप्ता ने कहा- संघीय ढांचे पर हो रहा है हमला। केन्द्र सरकार पर लगाए आरोप; जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं, उन राज्यों की शक्तियों और अधिकारों पर हमला हो रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाकर एक आदमी कई कई जगहों पर वोट डाल रहा है। गुप्ता ने हरियाणा की भाजपा सरकार की जमकर की खिंचाई; कहा- हरियाणा के 22 में से 18 जिलों में नशे ने कर लिया कब्जा; जाति धर्म के नाम पर बांटने का हो रहा है काम। बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर भी गुप्ता ने जताया दुख। कहा- प्रदेश में खिलाड़ियों को संघर्ष के दौर में सरकार का नहीं मिलता साथ। हार्डन एडिटर: बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील गुप्ता ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज देश के संघीय ढांचे पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकारें हैं उन राज्यों की शक्तियों और अधिकारों पर हमला हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि संविधान का सरेआम उल्लंघन करते हुए एक आदमी कई जगहों पर वोट डाल रहा है। सुशील गुप्ता ने बताया कि अगले सैशन से बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। देशभर में बेहतरीन डॉक्टर फिलहाल महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। हरियाणा की नायब सरकार पर भी हमला बोला; कहा प्रदेश के 22 में से 18 जिलों में नशा फैल चुका है। हर शहर में फिरौती मांगी जा रही है; प्रदेश में काम की राजनीति की जगह धर्म और जाति की राजनीति हो रही है। रोहतक और बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ी इंटरनेशनल मेडल जीतकर लाता है तो उसे सुविधाएं दी जाती हैं परंतु संघर्ष के दौर में खिलाड़ी की कोई सुध नहीं ली जाती है।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 26, 2025 10:41:30
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-शहडोल में कॉलेज छात्रों की समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया। 24 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फीस वृद्धि से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक, छात्र कई गंभीर मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कॉलेज परिसर में एबीवीपी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हुए, सभी ने मिलकर 24 प्रमुख समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष 3732 रुपए की फीस को बढ़ाकर 5692 रुपए कर देना बेहद अन्यायपूर्ण है। बढ़ी हुई फीस ने छात्रों और अभिभावकों की आर्थिक चिंता बढ़ा दी है। इसी तरह विद्या वन पर 11 लाख और वाटनिक गार्डन पर 14 लाख की लागत से काम शुरू तो हुआ, लेकिन आज तक पूरा नहीं कराया गया है। अधूरे कामों को लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोनों परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग की है। प्रदर्शन में छात्रों ने यह भी बताया कि गर्ल्स कमांड रूम को कंप्यूटर रूम में बदल दिया गया, जिससे छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसे तत्काल पूर्व स्थिति में बहाल करने की मांग की गई है। एबीवीपी ने कॉलेज परिसर की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उनकी मांग है कि कॉलेज की बाउंड्री वॉल ऊँची की जाए, परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। पेयजल की खराब व्यवस्था भी प्रदर्शन का एक बड़ा कारण रही। छात्रों ने कहा कि कॉलेज में पीने के पानी की सही सुविधा नहीं है, जिसे सुधारना जरूरी है। एबीवीपी ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर 24 बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरने में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए और छात्रहित की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 26, 2025 10:41:11
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा में IAS अधिकारी संतोष वर्मा के कथित विवादित बयान को लेकर बुधवार को बड़ा विरोध देखने को मिला। ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने जिले के एसपी ऑफिस का घेराव कर धरना दिया और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। समाज का आरोप है कि IAS संतोष वर्मा ने सवर्ण समाज की महिलाओं और बेटियों के संबंध में आपत्तिजनक व विवादित टिप्पणी की है, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया। इसी के चलते ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपी अधिकारी पर FIR दर्ज करने, साथ ही बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान समाज के प्रमुख लोगों ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले पदाधिकारियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Nov 26, 2025 10:40:31
Guwahati, Assam:आज असम विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन. असम विधान सभा मैं खास तौर से एंटी पॉलिगामी कानून का बिल पेश हो चुका है और उसी के बाद एआईयूडीएफ के विधायक डॉक्टर हाफिश रफीकुल इस्लाम ने हमसे बातचीत करते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कहा कि असम सरकार एंटी पॉलिगामी कानून का जो बिल पेश किया है उस कानून के तहत असम को ही दो भागों में बांटने का प्रयास है. क्योंकि यह अंतिम पॉलिगामी कानून कुछ इलाकों में लागू होगा और कुछ इलाकों में नहीं जैसे की जनजाति लोग दो-तीन शादी कर सकेंगे और माइनॉरिटी या मुस्लिम लोग नहीं कर सकेंगे यह कहां का कानून है कानून एक ही होना चाहिए ना की जनजातियों के लिए अलग और दूसरे समुदाय के लिए अलग यह सिर्फ मुसलमान को टार्गेट कर एंटी पॉलिगामी कानून बनाया है. वहीं हमने असम सरकार के मिनिस्टर रंजीत दास से बातचीत की उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि पॉलिगामी कानून का जो बिल हमारे सरकार पेश किया है यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि असम में माइनॉरिटी या मुस्लिम लोग जो पढ़े लिखे हैं वह दो शादी नहीं करते हैं जो अनपढ़ है मुसलमान है वह लोग दो-तीन शादी करते हैं और जनसंख्या बढ़ाते हैं इसी को रोक लगाने के लिए हमारे सरकार असम में एंटी पॉलिगामी कानून लाए हैं जो बहुत अच्छी है और असम के सर्वांगीण उन्नयन का कानून होगा पॉलिगामी कानून देखा जाए तो आई यूडीएफ के विधायक ने कहा कि 29 तारीख को एंटी पॉलिगामी कानून पर जो बातचीत होगी उसके बाद एआई यूडीएफ एंटी पॉलिगामी कानून के खिलाफ खुल के बोलेंगे.
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 26, 2025 10:40:15
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top